15th August Speech In Hindi 2023 – स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 पर भाषण

15th August Speech In Hindi 2023:- जैसे के हम सभ जानते है प्रतिवर्ष 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है 15 अगस्त 1947 में हमारे देश को आज़ादी मिली थी। इस बार 15 अगस्त साल 2023 को 76वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अमृतमहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों व अन्य संस्थानों कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे स्पीच, प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि का बंदोबस्त किया जाएगा। स्कूल एवं कॉलेज के बहुत से छात्र ऐसे है जो इसमें भाग लेते है जिसके लिए उन्हें एक स्पीच तैयार करनी पड़ती है जो इच्छुक छात्र 15 अगस्त के प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहा है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 पर छोटा भाषण की जानकारी प्रदान करने जा रहे है इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

15th August Speech In Hindi

15th August Speech In Hindi

  • आदरणीय प्रधानाचार्य जी और मेरे सभी शिक्षकगण यहाँ उपस्थित मेरे प्यारे सहपाठियों
  • आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का दिन है आज के दिन 1947 में हमारा देश भारत आज़ाद हुआ था इसी महोत्सव को मानाने के लिए आज हम एक जगह एकत्रित हुए हैं आज के दिन हमारे देश के आज़ाद हुए 76 वर्ष सम्पूर्ण हो गए है इसके लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज हम आप सभी को स्वतंत्रता दिवस से सम्बन्धी कुछ महत्पूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे है।
  • 15 अगस्त 1947 आज ही के दिन हमारे देश को आज़ादी मिली थी इससे पहले अंग्रेज़ो की हुकूमत चलती थी इसलिए वह भारत के नागरिको पर काफी ज़्यादा अत्याचार किया जाता है फिर जब नागरिक इससे परेशान आकर इसका विरोध किया। तो हालत काफी ख़राब होने लगे। जैसे वक्त बीतता गया देश की आमजन ने स्वतंत्रता की मांग की तो अंग्रेजी हुकूमत और अधिक बदतर हालात पैदा किये। लेकिन हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने हर न मानते हुए आज़ादी के मार्ग पर चलते रहे और शहीद हो गए। इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से आज भारत देश आज़ाद है।

Har Ghar Tiranga Certificate Download 

  • जैसे हमारे देश 1947 में आज़ाद हुआ है उसके बाद देश का संविधान बनाया गया। जिससे अंतर्गत देश में स्वशासन की व्यवस्था तैयार किया गया। जिससे भविष्य में देश परतंत्र न हो सके। इसके साथ ही विभिन कार्य किये जाने लगे और इस आज़ादी की यद् में हर साल स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाने लगा।
  • 15 अगस्त के दिन के देश के प्रधानमंत्री दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हैं और हमारे देश के राष्ट्रपति देश के नाम सम्बोधन जारी करते हैं।  इसी के साथ हर एक सरकारी संस्थानों और शिक्षण संस्थानों में विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। और सभी बढ़चढ़कर इनमे भाग भी लेते हैं जैसे कि – देशभक्ति गीत गायन, नाटक, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन इत्यादि। आज के दिन देश के लिए शहीद देशभक्तों को याद करते हुए हम उन्हें नमन करते हैं क्योंकि उन्होंने पूरे 200 वर्षों की ग़ुलामी के बाद अंग्रेज़ो से देश को आज़ाद कराया है।
  • देश के लिए शहीद हुए देशभक्तो के नाम हम अपने बचपन से सुनते हुए आरहे है जैसे कि – मोहनदास करमचंद गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, मंगल पांडे, मोतीलाल नेहरू, विनायक दामोदर सावरकर आदि। इन सभी देशभक्तो किए प्रयास की में बदौलत आह हम स्वतंत्र भारत में जी रहे है।
  • में तेह दिल से आप सभी का शुक्रिया अदा करता हु आपने मुझे अपना विचार रखने का मौका प्रदान किया है अब आखिर में इन चंद पंक्तियों के साथ अपने भाषण का समापन करता हूँ।
    • दे सलामी इस तिरंगे को,
    • जिस से तेरी शान है।
    • सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
    • जबतक दिल में जान है।

Leave a Comment