One District One Product 2023: उत्तरप्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना

एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश | odopup.in Portal | One District One Product 2022 | एक जिला एक उत्पाद योजना आवेदन

हम सभी नागरिक जानते है की हमारे देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा नागरिको को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कई अन्य तरह की योजनाए आरम्भ की जाती है, इसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने 24 जनवरी 2018 को राज्य के जिलों में One District One Product योजना को आरम्भ किया था, और इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह बताया है की पारंपरिक शिल्प और लघु उद्यमों को संरक्षित करके अधिकतम रोजगार सृजन करना है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों का अपना उत्पाद होगा |

जिसके माध्यम से उस जिले की पहचान की जाएगी। ये व्यवसाय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) श्रेणी में विभाजित हैं। यह एक जिला एक उत्पाद योजना राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में मददगार साबित हुई है, तो दोस्तों यदि आप One District One Product Yojana से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा, क्योकि हमने अपने इस आर्टिकल में One District One Product 2022 से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की है।

Table of Contents

एक जिला एक उत्पाद योजना 2022

उत्तर प्रदेश सरकार ने One District One Product 2022 की शुरुआत की है। यह योजना पूरे राज्य में 25 लाख बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करेगी। तदनुसार, यूपी सरकार आगामी 5 वर्षों में स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को 25000 / – रुपये प्रदान करेगी। यूपी सरकार ने इस योजना को 24 जनवरी 2018 को लॉन्च किया था। उम्मीद है कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम राज्य की जीडीपी को 2 प्रतिशत तक बढ़ा देगी। सरकार विभिन्न राज्यों में काम कर रहे कई उद्योगों के सहयोग से इस योजना को लागू करेगी। इसके अलावा, प्रत्येक जिले को एक जिला – एक उत्थान योजना के तहत एक उत्पाद सौंपा जाएगा। 

वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट न्यू अपडेट

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 3 दिसंबर 2020 को लोन मेले का आयोजन किया गया जिसमे जिले के नागरिकों को कई सारी सरकारी योजनाओं के अंतर्गत  एमएलए तेजेंद्र निर्मल तथा डीएम जसजीत कौर ने लोन वितरित किए। इसके साथ ही वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थियों को  ओडीओपी टूल किट प्रदान की गई थी, जो लगभग 38 लाख रुपए की थी। कुल मिलाकर 9 लाभार्थियों को  28.75 लाख रुपए का लोन तथा  4 लाभार्थियों को 21 लाख रुपए का लोन  वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के अंतर्गत लोन मेले में प्रदान किया गया।

Highlights of One District One Product Scheme

योजना का नामOne District One Product
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
आरम्भ की तिथि24 जनवरी 2018
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यछोटे और मध्यम उद्योगों का विकास
लाभसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटodopup.in/hi

17 राज्यों में 54 इनक्यूबेशन केंद्र खोले जाएंगे

35 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के 707 में जिलों को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के द्वारा एक जिला एक उत्पाद के लिए अनुमोदित कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा 17 राज्यों में 50 से अधिक इनक्यूबेशन केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। यह 17 राज्यों में कर्नाटका, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरला, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, ओडिशा एवं उत्तराखंड अदि को शामिल किया गया है। सरकार के द्वारा इन राज्यों में 54 कॉमन इनक्यूबेशन सेंटर खोले जायेंगे। इन इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से नए उदयमी को विभिन प्रकार की सहयता प्रदान की जाएगी।

एक जिला एक उत्पाद योजना का उद्देश्य

यूपी सरकार का One District One Product योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय शिल्पों का संरक्षण और विकास करके पारंपरिक कला को बढ़ावा देना है। उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है की इस योजना के द्वारा स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि होगी, जिसके परिणामस्वरूप रोजगार के लिए प्रवासन में गिरावट आएगी। इस योजना के द्वारा पैकेजिंग, ब्रांडिंग के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को कलात्मक तरीके से बदलकर उनकी गुणवत्ता में सुधार लाया जायेगा  एक जिला एक उत्पाद योजना से स्थानीय कौशल भी विकसित होगा और साथ ही इन उत्पादों की बिक्री आउटलेट के माध्यम से पर्यटन के साथ जोड़कर की जाएगी तांकि अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके। केवल इतना ही नहीं ये योजना आर्थिक अंतर और क्षेत्रीय असंतुलन के मुद्दों को भी हल  सहायक सिद्ध होगी। यदि यह योजना राज्य स्तर पर सफल रही तो इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लागु करने के लिए भी कार्य किया जायेगा।

One District One Product 2022 प्रमुख विशेषताऐं

  • राज्य में छोटे गांव का नाम भी उनके काम के कारण एक जिला एक उत्पाद योजना योजना के माध्यम से देश में प्रसिद्ध होगा और इस योजना से युवाओं को भी आकर्षित किया जाएगा, जो बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।
  • उत्तर प्रदेश में, इस योजना से जिलों के छोटे, मध्यम और पारंपरिक उद्योगों का विकास होगा।
  • इस योजना के तहत, नई तकनीक का उपयोग उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा और कारीगरों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे उत्पाद बाजार में अन्य उत्पादों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें।
  • वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम 2022 में, प्रत्येक जिले के लिए उत्पाद का चयन उनकी की परंपरा और उपलब्धता के आधार पर किया गया है, जैसे कि आगरा चमड़ा उत्पाद के लिए और  कांच की चुडियो के लिए फिरोजाबाद और इलाहाबाद अमरूद के लिए आदि।
  • इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में विशिष्ट पारंपरिक उपज औद्योगिक केंद्रों की स्थापना करके राज्य के संबंधित जिलों का पर्याय बन चुके पारंपरिक उद्योगों का विस्तार करना है।

ODOP Uttar Pradesh के लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत, लगभग 25 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और साथ ही राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
  • सभी छोटे स्थानीय व्यापारियों, शिल्पकारों, बुनकरों और उद्यमियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य  के 75 जनपदों के कारीगरों, बुनकरों और उद्यमियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
  • सभी उत्पादों को यूपी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्लान के सफल कार्यान्वयन के बाद, एक अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिल जाएगी और ये उत्पाद ब्रांड और यूपी की पहचान बन जाएंगे।
  • यह योजना लघु, मध्यम और नियमित उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
  • इस योजना के तहत,अनुदान की व्यवस्था,  आसान ऋण की उपलब्धता, सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना, आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और विपणन सुविधाएं आदि से संबंधित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जो राज्य में आधिकारिक रोजगार और आर्थिक प्रगति के लिए काम करेगा।

एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत आने वाले जिले और उत्पाद

जिले का नामउत्पाद का नामजिले का नामउत्पाद का नाम  
आगराचमड़ा उत्पादहापुड़होम फर्निशिंग
अमरोहावाद्य यंत्र (ढोलक)हाथरसहैंडलूम
अलीगढ़ताले एवं हार्डवेयरहमीरपुरहींग
औरेयादूध प्रसंस्करण (देसी घी)जालौनजूते
आजमगढ़काली मिट्टी की कलाकृतियाँजौनपुरहस्तनिर्मित कागज कला
आंबेडकर नगरवस्त्र उत्पादझांसीऊनी कालीन (दरी)
अयोध्यागुड़कौशाम्बीसॉफ्ट ट्वॉयज
अमेठीमूँज उत्पादकन्नौजखाद्य प्रसंस्करण (केला)
बदायूज़री जरदोज़ी उत्पादकुशीनगरइत्र
बागपतहोम फर्नीशिंगकानपुर देहातकेला फाइबर उत्पाद
बहराइचगेहूँ डंठल (हस्तकला) उत्पादकानपुर नगरएल्युमिनियम बर्तन
बरेलीज़री-ज़रदोज़ीकासगंजचमड़ा उत्पाद
बलियाबिंदी उत्पादलखीमपुरखीरीज़री-जरदोज़ी
बस्तीकाष्ठ कलाललितपुरजनजातीय शिल्प
बलरामपुरखाद्य प्रसंस्करण (दाल)लखनऊज़री सिल्क साड़ी
भदोहीकालीन (दरी)महाराजगंजचिकनकारी एवं ज़री ज़रदोज़ी
बांदाशज़र पत्थर शिल्पमेरठफर्नीचर
बिजनौरकाष्ठ कलामहोबाखेल की सामग्री
बाराबंकीवस्त्र उत्पादमिर्ज़ापुरगौरा पत्थर
बुलंदशहरसिरेमिक उत्पादमैनपुरीकालीन
चंदौलीज़री-ज़रदोज़ीमुरादाबादतारकशी कला
चित्रकूटलकड़ी के खिलौनेमथुराधातु शिल्प
देवरियासजावट के सामानमुज़फ्फर नगरसैनिटरी फिटिंग
इटावावस्त्र उद्योगमऊगुड़
एटाघुंघरू, घंटी एवं पीतल उत्पादपीलीभीतवस्त्र उत्पाद
फरुखाबादवस्त्र छपाईप्रतापगढ़बांसुरी
फतेहपुरबेटशीट एवं आयरन फैब्रीकेशन वर्क्सप्रयागराजखाद्य प्रसंस्करण (आंवला)
फ़िरोज़ाबादकांच के उत्पादरायबरेलीकाष्ठ कला
गौतमबुद्ध नगररेडीमेड गार्मेंटरामपुरपैचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, जरी पैचवर्क
गाज़ीपुरजूट वॉल हैंगिंगसंत कबीर नगरब्रासवेयर
गाज़ियाबादअभियांत्रिकी सामग्रीशाहजहांपुरज़री-ज़रदोज़ी
गोंडाखाद्य प्रसंस्करण (दाल)शामलीलौहकला
गोरखपुरटेराकोटासहारनपुरलकड़ी पर नक्काशी
श्रावस्तीजनजातीय शिल्पसोनभद्रकालीन
संभलहस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)सुल्तानपुरमूँज उत्पाद
सिद्धार्थनगरकाला नमक चावलउन्नावज़री-जरदोज़ी
सीतापुरदरीवाराणसीबनारसी रेशम साड़ी

ऐमेज़ॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?

ऐमेज़ॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म  भरने के लिए निचे दी गयी चरण दर चरण प्रक्रिया का पालन करे

  • सबसे पहले आपको वन नेशन वन प्रोडक्टकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “क्रेता एवं विक्रेता प्लेटफार्म” के विकल्प पर क्लिक करना है। अब ड्राप डाउन लिस्ट में से ऐमेज़ॉन के विकल्प पर जाये और फिर विक्रेता का विकल्प दबाएं। 
One District One Product
  • इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा। अब इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें जैसे जैसे कि नाम, कांटेक्ट नंबर, बिजनेस नेम, बिजनेस ऐड्रेस, सिटी, स्टेट, पिन कोड आदि। 
  • अंत में सबमिट का बटन दबाएं और आपका आवेदन दर्ज हो जायेगा।

एक जिला एक उत्पाद योजना लाभ राशि योजना आवेदन प्रक्रिया

एक जिला एक उत्पाद योजना लाभ राशि योजना के ऑनलाइन  आवेदन के लिए आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको वन नेशन वन प्रोडक्टकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “ऑनलाइन आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना है। अब ड्राप डाउन लिस्ट में से ओडीओपी लाभ राशि योजना  का विकल्प दबाएं। 
One District One Product
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना का विकल्प ढूंढे।
  • अब इस योजना के आवेदन करें का बटन दबाएं और उसके बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आवेदन फॉर्म आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा, इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरें और फिर सबमिट का बटन दबाएं। 
  • पंजीकरण के बाद आप ओ डी ओ पी लाभ राशि योजना के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

एक जिला एक उत्पाद योजना ट्रेनिंग तथा टूलकिट योजना आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको वन नेशन वन प्रोडक्टकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “ऑनलाइन आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करना है। अब ड्राप डाउन लिस्ट में से ODOP ट्रेनिंग एंड टूलकिट स्कीम  का विकल्प दबाएं। 
One District One Product
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर एक जनपद एक उत्पाद परीक्षण एवं टूलकिट योजना योजना का विकल्प ढूंढे।
  • अब इस योजना के आवेदन करें का बटन दबाएं और उसके बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब आवेदन फॉर्म आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा, इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरें और फिर सबमिट का बटन दबाएं। 
  • पंजीकरण के बाद आप ODOP लाभ राशि योजना के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी जानकारी ध्यान से भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

एग्जीबिशन एवं फेयर से संबंधित जानकारी लेने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एग्जिबिशन एंड फेयर के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित विकल्प खुल कर आ जाएंगे।
  • अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको इस पेज पर एग्जिबिशन एवं फेयर से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

टेंडर डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले आपको वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको टेंडर्स के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
टेंडर
  • अब आपको इस पेज पर सभी टेंडर की सूची दिखाई देगी, आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार टेंडर के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में एक फाइल खुल कर आ जाएगी, अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक करने के बाद, टेंडर से संबंधित सभी जानकारी आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।

सभी महत्वपूर्ण डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे।
  • अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में आपके द्वारा चिन्हित किए गए विकल्प के अनुसार एक फाइल खुल कर आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है, और सभी फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

फीडबैक देने की प्रक्रिया  

  • सबसे पहले आपको वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको फीडबैक के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
फीडबैक
  • अब आपको इस पेज पर फीडबैक फॉर्म दिखाई देगा, इसके बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देना है।
    • नाम
    • ईमेल आईडी
    • पोस्टल ऐड्रेस
    • कंट्री
    • स्टेट
    • सिटी
    • फोन नंबर
    • कमेंट/सजेशन
    • कैप्चा कोड
  • आपके द्वारा सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Helpline Number

  • अधिक जानकारी के लिए या वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट 2021 से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
  • Helpline number: 18001800888

यह भी पढ़े – पीएम किसान सम्मान निधि सुधार कैसे करें? | PM Kisan Correction 2021, Update

हम उम्मीद करते हैं की आपको एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तरप्रदेश से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment