Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है फायदे, नुकसान क्या है सभी जानकारी देखें

Chat GPT Kya Hai :- इंटरनेट टेक्नोलॉजी दिन प्रीतिदिन बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से इसने नागरिको के जीवन में एक एहम जगह बनाली है क्योंकि  दिनभर में विभिन तरह के कार्य ऑनलाइन किये जा रहे है जिससे नागरिको के कार्य आसान होगए है ऐसे में इंटरनेट की दुनिया में विभिन तरह के बड़े बड़े अविष्कार हो रहे है जो नागरिको के उपयोग के लिए बनाए जा रहे है कुछ समय पहले यानि 30 नवंबर 2022 को ChatGPT को लांच किया गया है जिसके माध्यम से यह आपके सवाल का जवाब लिखकर देता है इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है इससे सम्बन्धी विभिन तरह के सवाल नागरिको के मन में चल रहे है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Chat GPT Kya Hai से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपके बहुत लाभकारी साबित होने वाली है इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को नीचे तक अवश्य पढ़े।

PM Kisan CSC Login Link

Chat GPT Kya Hai

ChatGTP की फुल फॉर्म अंग्रेजी में Generative Pre-Trained Transformer है यह एक भाषा मॉडल है जो अर्टिफिकल इंटेलिजेंस के द्वारा 30 नवंबर 2022 को निर्माण किया गया है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक प्रकार का चैट बोट है चाट GTP गूगल सर्च इंजन की ही तरह एक सर्च इंजन है जिसके माध्यम से आप सरलता से शब्दों के प्रारूप में बात कर सकते है जो आप हर सवाल का जवाब आसानी से प्रदान करेगा। इसपर अभी केवल इनटरनॅशनली अंग्रेजी भाषा ही उपलब्ध है जानकारी के मुताबित पता चला है की जल्द ही इस पर हर भाषाओ में उपलब्ध कराया जाएगा। Chat GPT Kya Hai आप लिख कर कुछ भी मालूम कर सकते है जिसका जवाब आपको लिखित में प्राप्त होगा। अभी तक इसपर लगभग 20 लाख तक यूजर उपयोग करने लगे है।

Chat GPT Key Highlight

आर्टिकल का नामChat GPT 
लॉन्च किया गया30 नवंबर 2022 को 
विकसित किया गयाआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा 
फुल फॉर्म Generative Pre-Trained Transformer
लाभपूछा गया किसी भी सवाल का उत्तर रियल टाइम में प्राप्त किया जा सकता है
ChatGPT के सीईओSam Altman 
भाषा अंग्रेजी
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://chat.openai.com/ 

Service Plus Portal 2023

ChatGPT कार्य किस तरह से करता है

Chat GPT Kya Hai के कार्य करने का तरीका ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में जानकारी उपलब्ध की गई है चैट जीपीटी को विकसित करने के लिए डेवेलपर्स ने आम जनता के हिसाब से डाटा को तैयार किया गया है यानि के जो आप सवाल मालूम करते है तो यह आपको तैयार किये गए डाटा में से प्रशन का जवाब ढूंढ कर देता है साथी अच्छी बात तो यह है कि आपको यहां पर यह बताने का ऑप्शन भी मिलता है कि आप इसके द्वारा बताए गए जवाब से संतुष्ट है या नहीं। आपके द्वारा दिए गए जवाब के हिसाब से यह अपने डाटा को लगातार अपडेट करता रहता है।

Chat GPT की विशेषताएं जानिए

  • चैट जीपीटी से सवाल पूछे जाने पर आपको एक आर्टिकल के रूप में जवाब देता है।
  • इसका उपयोग आर्टिकल लिखने के लिए किया जा सकता है।
  • चैट जीपीटी की सहायता से निबंध, बायोग्राफी, एप्लीकेशन आदि लिखकर तैयार कर सकते हैं।
  • इसकी सहायता से आप रियल टाइम में अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है।
  • ChatGPT का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
  • आने वाले समय में लोग अलग-अलग भाषाओं में इसका उपयोग कर सकेंगे।

चैट जीपीटी के फायदे क्या है

  • जब कोई यूजर इसपर अपना सवाल मालूम करता है तो यह उसका जवाब विस्तारपूर्वक प्रदान करता है जिससे यूजर को आसानी से समाज आ सके।
  • जब हम गूगल पर कोई सवाल पूछते है तो यह आपको विभिन तरह की वेबसाइट को दिखता है लेकिन चैट जीपीटी पर मालूम किया गया सवाल सीधे आपको जवाब देता है।
  • यदि आपने जीपीटी कुछ भी सर्च किया है और आप उस जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप इसकी जानकारी भी चैट जीपीटी को दे सकते है जिससे वह आपको फिरसे रिजल्ट दिखता है और उसके द्वारा लगातार रिजल्ट को अपडेट किया जाता रहता है।
  • ChatGPT का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

Chat GPT के नुकसान

  • यूजर अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा में चैट जीपीटी पर सर्च कर सकते है क्योंकि यह अभी इंग्लिश भाषा समाज पा रहा है जो लोग अंग्रेजी भाषा जानते हैं उनके लिए ही यह उपयोगी साबित होगा।
  • यूजर आने वाले समय में ChatGPT अन्य भाषा में  कर सकते है।
  • ऐसे बहुत से सवाल है जिसका सटीक जवाब आपको चैट जीपीटी नहीं दे सकता है।
  • चैट जीपीटी ट्रेनिंग साल 2022 में पूर्ण हो गई थी इसलिए मार्च 2022 के बाद ही अधिकांश घटनाओं की जानकारी शायद आपको नही मिल सकेगी।
  • जब तक यह रिसर्च पीरियड में है तब तक यूजर इसे निशुल्क उपयोग कर सकते है लेकिन रिसर्च पीरियड पूर्ण होने के बाद यूजर को इसके उपयोग करने के पैसे देने होंगे। कितने पैसे देता पढ़ सकते है इसकी जानकारी नहीं दी है।

क्या चैट जीपीटी Google को पीछे छोड़ देगा

दोस्तों चैट जीपीटी को गूगल ख़तम करने के लिए आरम्भ नहीं किया गया है दोनों का कार्य अलग है और दोनों की पूर्ति भी एक दूसरे से अलग है यह ChatGPT एक शक्तिशाली भाषा मॉडल है जो AI द्वारा निर्मित किया गया है आप Google और ChatGPT का उपयोग अलग-अलग उद्देश्य और उद्योगों के लिए किया जाता है अगर आप सामान्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप गूगल की सहायता से आसानी से प्राप्त कर सकते है लेकिन चैट जीपीटी का उपयोग चैट बोट और आभासी सहायकों के लिए किया जाता है चैट जीपीटी के माध्यम से यूजर सिर्फ अपने सवाल के उतने जवाब प्राप्त कर सकता है जितने के लिए उसे ट्रैन किया है लेकिन अगर आप बात करे गूगल की तो आप को यह अनेक प्रकार के अलग अलग वेबपेज उपलब्ध करता है आपको गूगल पर विभिन्न प्रकार की जानकारी, ऑडियो, वीडियो, फोटो तथा शब्द से प्राप्त हो जाती है।

Chat GPT को उपयोग करने की प्रक्रिया

  • यूजर को पहले अपने मोबाइल में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करना है।
  • इसके बाद यूजर को वेब ब्राउज़र में Chat.openai.com की वेबसाइट पर जाना है।
Chat GPT Kya Hai
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको होम पेज पर लॉगिन और साइन इन के दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • आपको साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना है।
Chat GPT Kya Hai
  • क्लिक करने के अड़ आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर ईमेल आईडी, गूगल अकाउंट एवं माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का उपयोग करके अकाउंट कबाना लेना है।
  • अब आपको आईडी का को दर्ज करके कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • अब आपको ओटीपी नंबर दर्ज कर वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका अकाउंट चैट जीपीटी पर बन जाएगा।
  • इस तरह से आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है।

Leave a Comment