Bandhkam Kamgar Yojana 2024: बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Bandhkam Kamgar Yojana 2024:- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों की सहायता करने के महत्व से विभिन तरह के निरंतर प्रयास किये जाते है जिसके अंतर्गत विभिन तरह की योजना का संचालन किया जाता है ऐसे में महारष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों के लिए महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से श्रमिकों आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसकी कुल धनराशि 2000 से 5000 रुपए है जिससे वह अपने खर्च पूर्ण कर सकेंगे। राज्य के जो श्रमिक इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ उठाना चाहते है वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। क्योकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ उठाने में लाभकारी साबित होने वाली है।

Maharashtra Ration Card List 

Bandhkam Kamgar Yojana 2024

महाराष्ट्र सरकार के महाराष्ट्र इमारत व बांधकाम कामगार कल्याण मंडल राज्य के श्रमिकों के लिए बांधकाम कामगार योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से राज्य के श्रमिकों आर्थिक सहायता के तहत 2000 से 5000 रूपए तक की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा श्रमिक MAHABOCW Portal के माध्यम से अन्य सुविधा का लाभ भी प्राप्त कर सकते है इस Bandhkam Kamgar Yojana को अन्य नामो से भी जाना जाता है जैसे-मजदूर सहायता योजना, महाराष्ट्र निर्माण श्रमिक योजना और महाराष्ट्र कोरोना सहायता योजना साथ ही बांधकाम कामगार योजना आदि। राज्य के जो इच्छुक श्रमिक इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। बिना रजिस्ट्रेशन किये श्रमिक योजना का लाभ उठाने में असमर्थ रहेंगे।

महाराष्ट्र निर्माण श्रमिक योजना का उद्देश्य क्या है

राज्य सरकार द्वारा महारष्ट्र बांधकाम कामगार योजना को शुरू करने का उद्देश्य जो श्रमिक कोरोना महामारी से प्रभावित हुए है उन्हें 2000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे श्रमिक नागरिक इस धन राशि का उपयोग कर अपना एवं अपने परिवार का ज़रूरतमंद खर्च कर सके। राज्य के जो इच्छुक श्रमिक इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। बिना रजिस्ट्रेशन किये श्रमिक योजना का लाभ उठाने में असमर्थ रहेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा होने से श्रमिकों के समय की बचत होगी साथ में उनके धन की भी बचत होगी।

Bandhkam Kamgar Yojana Highlight

योजना का नामबांधकाम कामगार योजना
शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
पोर्टल का नामMAHABOCW
विभागमहाराष्ट्र इमारत व बांधकाम कामगार कल्याण मंडल
लाभार्थीमहाराष्ट्र के निर्माण श्रमिक
उद्देश्यश्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ2000 से 5000 रूपए
राज्यमहाराष्ट्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mahabocw.in/

बांधकाम कामगार योजना का लाभ लेने श्रमिकों के कार्यों की सूची

  • इमारतें
  • सड़कें
  • रेलवे
  • ट्रामवेज
  • हवाई क्षेत्र
  • सिंचाई
  • रेडियो
  • जलाशय
  • जलकुंड
  • सुरंगें
  • पुल
  • पुलिया
  • जल निकासी
  • टेलीविजन
  • टेलीफ़ोन
  • टेलीग्राफ और विदेशी संचार
  • बांध नहरें
  • तटबंध और नौवहन कार्य
  • बाढ़ नियंत्रण कार्य (तूफान जल निकासी कार्य सहित)
  • पीढ़ी
  • बिजली का पारेषण और वितरण
  • वाटर वर्क्स (पानी के वितरण के लिए चैनल सहित)
  • तेल और गैस प्रतिष्ठान
  • विद्युत लाइनें
  • तार रहित
  • एक्वाडक्ट्स
  • पाइपलाइन
  • टावर्स
  • वायरिंग, वितरण, टेंशनिंग आदि सहित विद्युत कार्य
  • सौर पैनल आदि जैसे ऊर्जा कुशल उपकरणों की स्थापना
  • खाना पकाने जैसे स्थानों में उपयोग के लिए मॉड्यूलर इकाइयों की स्थापना
  • सीमेंट कंक्रीट सामग्री आदि की तैयारी और स्थापना
  • जल शीतलक मीनार
  • ट्रांसमिशन टावर्स और ऐसे अन्य कार्य
  • पत्थर को काटना, तोड़ना और पत्थर को बारीक पीसना
  • अग्निशामक यंत्रों की स्थापना और मरम्मत
  • एयर कंडीशनिंग उपकरण की स्थापना और मरम्मत
  • स्वचालित लिफ्टों आदि की स्थापना
  • सुरक्षा दरवाजे और उपकरणों की स्थापना
  • टाइलों या टाइलों को काटना और पॉलिश करना
  • पेंट, वार्निश आदि के साथ बढ़ईगीरी
  • गटर और नलसाजी कार्य
  • लोहे या धातु की ग्रिल, खिड़कियां, दरवाजों की तैयारी और स्थापना
  • सिंचाई के बुनियादी ढांचे का निर्माण
  • बढ़ईगीरी, आभासी छत, प्रकाश व्यवस्था, प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित आंतरिक कार्य (सजावटी सहित)
  • कांच काटना, कांच को पलस्तर करना और कांच के पैनल लगाना
  • कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत नहीं आने वाली ईंटों, छतों आदि को तैयार करना
  • स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स आदि सहित खेल या मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण
  • सूचना पैनल, सड़क फर्नीचर, यात्री आश्रयों या बस स्टेशनों,सिग्नल सिस्टम का निर्माण
  • रोटरी का निर्माण
  • फव्वारे की स्थापना
  • सार्वजनिक पार्कों, फुटपाथों, सुरम्य इलाकों आदि का निर्माण तैयार करना

Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana

Bandhkam Kamgar Yojana के लाभ

  • राज्य के श्रमिक इस पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के श्रमिकों आर्थिक सहायता के तहत 2000 से 5000 रूपए तक की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • जो आर्थिक सहायता इस योजना के तहत भेजी जाएगी वह बैंक खाते में वितरित की जाएगी।
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होने की वजह से श्रमिकों सरकारी कार्यालय जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी मजदूर नागरिक घर बैठे लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस धनराशि का उपयोग कर श्रमिक अपनी ज़रूरतों को पूर्ण कर सकेंगे।
  • आर्थिक सहायता प्राप्त कर श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा।

Construction Workers Portal Key Features

  • Construction Worker: Registration
  • Construction Worker: Apply Online for Claim
  • Construction Worker Online Renewal
  • Update Your Construction Worker Registration
  • Construction Worker: Profile Login
  • CESS payee/collector: Login to proceed

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार कल्याण योजना पात्रता

  • आवेदक को महाराष्ट राज्य का स्थायी निवासी होना ज़रूरी है
  • निर्माण श्रमिक ही इस योजना का लभ उठा सकता है।
  • उमीदवार श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सिर्फ वही श्रमिक योग्य माने जाएंगे जो पिछले 12 महीनों में से 90 दिन कार्य किया हो
  • उमीदवार श्रमिक को महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल में पंजीकृत होना आवश्यक होगा

ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • 90 दिन का वर्किंग सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MAHABOCW Portal Online Registration

  • आवेदक को पहले महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याण मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana
  • अब आपको इस होम पेज पर वर्कर के विकल्प पर क्लिक कर वर्कर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस नए पर आपको मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana
  • सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको तुमची पात्रता तपासा के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फर्म खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको मांगे गए सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
  • आखिर में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

MAHABOCW Portal Login

  • आवेदक को पहले महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याण मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे आप क्लिक कर देते है आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस लॉगिन पेज पर ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

Mahabocw dashboard देखने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब होम पेज पर आपको dashboard के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शंस खुल कर आएंगे।
    • registered worker
    • migrant worker
  • अपने अनुसार किसी भी एक ऑप्शन को चुन ले।

बंधकाम कामगार योजना 2024 के लिए हेल्पलाइन नंबर

टोल-फ्री नंबर: 1800-8892-816 या (002) – 2657-2361
ईमेल: bocwwboardmaha@gmail.com
प्रधान कार्यालय का पता: महाराष्ट्र बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड, 5वीं मंजिल एमएमटीसी हाउस, प्लॉट सी-22, ई-ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा, मुंबई – 400051, महाराष्ट्र।

Leave a Comment