Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana – झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना शुरू हुई

Jharkhand Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana :- दोस्तों वृक्ष हमारे जीवन में क्या महत्व रखते है यह तो हम सभी भली – भांति रूप से जानते है। लेकिन जैसा कि हम सभी देख रहे है बढ़ते समय में लगातार पेड़ो को काटा जा रहा है जिसके कारण पर्यावरण अशुद्ध हो रहा है। इसी परेशानी को नज़र में रखते हुए झारखंड सरकार द्वारा शहरी इलाकों में निवास करने वाले नागरिकों को पौधारोपण के लिए एक नई योजना को जारी किया जा रहा है। इस योजना का नाम पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक को एक पौधा लगाने पर 5 यूनिट निशुल्क बिजली प्रदान की जाएगी। अगर आप भी झारखंड राज्य के नागरिक है और इस योजना के माध्यम से पौधारोपण करके मुफ़्त बिजली की सुविधा प्राप्त करना चाहते है। तो इसमें हमारा यह लेख आपके लिए अधिक मददगार साबित होने वाला है चूँकि आज हम आपको बताएंगे की आप किस तरह से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है कृपया लेख को पूरा ज़रूर पढ़े |

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2023-24

Abua Awas Yojana 2024 Jharkhand

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2024

यहाँ हम आपको बता देते है कि झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2024 को आरंभ करने की बात एक वर्ष पूर्व वन महोत्सव के चलते हुए की गई थी। जिसके पश्चात् अब इस योजना को प्रदेश सरकार के तहत जारी करने की स्वीकृति दे दी गई है। इस योजना के माध्यम से एक लाभार्थी को कम से कम 5 पौधे लगाने होंगे जिसके आधार अपर उसको 25 यूनिट मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ केवल झारखंड के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग ही प्राप्त कर सकते है इन पौधो का निर्माण आवासीय स्थानों पर किया जाएगा। इस योजना के लागू होने से राज्य में पर्यावरण शुद्ध रहेगा एवं हरियाणी को बढ़ावा मिलेगा।

झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम  पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना
शुरू की गई  झारखंड सरकार द्वारा
संबंधित विभाग  वन विभाग, नगर निकाय और और बिजली विभाग
लाभार्थी  राज्य के शहरी क्षेत्र के नागरिक
उद्देश्यपौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त बिजली प्रदान करना
प्रति वृक्ष  5 यूनिट मुफ्त बिजली
राज्यझारखंड  
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन  

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana 2024 का उद्देश्य

झारखंड सरकार द्वारा Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य शहरी इलाकों के नागरिकों को पौधारोपण करने हेतु प्रेरित करना है जिसके बाद शहरी क्षेत्र हरा-भरा रहेगा एवं पर्यावरण में भी शुद्धता आएगी। राज्य सरकार में माध्यम से इस योजना को सम्पूर्ण राज्य में संचालित किया जाएगा इस योजना के तहत आवेदक को प्रति पौधा लगाने पर 5 यूनिट बिजली फ्री की सुविधा प्रदान की जाएगी। पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2024 के माध्यम से अपने आवासीय परिसर के अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े भूभाग पर भी लगाया जाएगा। जाना है।

पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana को आरंभ किया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक को एक पौधा लगाने पर 5 यूनिट निशुल्क बिजली प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी को कम से कम 5 पेड़ लगाकर प्रतिमाह 25 यूनिट तक की फ्री बिजली का लाभ मुहैया कराया जाएगा।
  • वन विभाग द्वारा पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना को लेकर अधिसूचना दे दी गई है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को फलदार और बड़े छायादार वृक्ष लगाने होंगे।
  • पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना का लाभ केवल झारखंड के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग ही प्राप्त कर सकते है।

Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को झारखंड राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक को पेड़ अपने आवासीय परिसर के अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े रैयती भूभाग पर लगाना होगा।
  • राज्य के शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता इस योजना का लाभ प्राप्त करने पात्र होंगे।

पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

झारखंड फसल राहत योजना 

झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम अपने नगर परिषद या नगर पंचायत कार्यालय में जाना होगा।
  • आवेदक को वहां जाकर इस योजना से संबंधित आवेदन करके के लिए फॉर्म की प्राप्ति करनी होगी।
  • अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही ढंग से दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपको मांगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • अब जहां से आपने इस फॉर्म की प्राप्ति की है वही जाकर इस फॉर्म को जमा करना होगा।
  • इसके बाद जो भी पेड़ आपके द्वारा लगाए जाएंगे उनकी गणना करके और पेड़ो की लंबाई चौड़ाई मापने के बाद आपको इस योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।
  • इस प्रक्रियानुसार आप सरलता से Ped Lagao Free Bijli Pao Yojana के तहत आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment