Bihar Board JEE NEET Free Coaching 2024: Online Apply Form

Bihar Board JEE NEET Free Coaching: बिहार के कक्षा 10वीं की वार्षिक माध्यमिक 2024 परीक्षा में बैठने वाले उन छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, जो इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहते हैं लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति के कारण तैयारी करने में असक्षम है। तो हम आपको बता दे कि अब आप इंजीनियरिंग (JEE Main) और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए फ्री में कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि बिहार सरकार   Bihar Board Free NEET JEE Coaching को शुरू किया है। इसका लाभ बिहार के बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएससी सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को मिलेगा। जो भी इच्छुक उम्मीदवार बिहार फ्री जेईई नीट कोचिंग 2024 में एडमिशन लेना चाहते हैं वह coaching.biharboardonline.com पर अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

Bihar Board Free NEET JEE Coaching

अगर आप भी BSEB Free NEET JEE Coaching का लाभ उठाना चाहते हैं, तो फिर आप हमारा यह आर्टिकल नीचे तक जरूर पढ़ें। हमारे इस आर्टिकल में आपको इस फ्री कोचिंग से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएगी।

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना

Bihar Board JEE NEET Free Coaching 2024

बिहार सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली Bihar Board JEE NEET Free Coaching का लाभ लेना चाह रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बिहार बोर्ड ने JEE, NEET की फ्री कोचिंग के लिए छात्रों को आवेदन जमा करने का अवसर दिया है। इसका लाभ बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएससी के सभी बोर्ड के छात्र छात्राओं को मिलेगा। राज्य के वह छात्र जो JEE Main, JEE Advanced और NEET की तैयारी करना चाहते हैं तो वह BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निशुल्क कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत केवल मैट्रिक अपीयरिंग के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो छात्र छात्राएं इस इंजीनियरिंग, मेडिकल फ्री कोचिंग योजना का हिस्सा बनेंगे उन छात्रों को 2 साल तक हर महीने 1000 रुपए की छात्रवृत्ति भी दी जाएगा।

बिहार जेईई नीट फ्री कोचिंग 2024- सम्पूर्ण  जानकारी

आर्टिकल का विषयBihar Board NEET JEE Free Coaching
राज्यबिहार  
संबंधित विभागबिहार विद्यालय परीक्षा समिति  
उद्देश्यIIT JEE/NEET के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि10 मार्च
आधिकारिक वेबसाइट  https://coaching.biharboardonline.com

बिहार जेईई नीट फ्री कोचिंग 2024 का उद्देश्य

बिहार सरकार का अपने राज्य के गरीब मेधावी छात्राओं को JEE और NEET की तैयारी करने के लिए बिहार फ्री जेईई नीट कोचिंग को शुरू किया गया है।  वह छात्र जो पैसों की कमी के कारण जईई और नीट की तैयारी नहीं कर पाते थे। अब वह इस फ्री कोचिंग योजना के द्वारा आसानी से JEE और ‌NEET की तैयारी कर सकेंगे। साथ ही बिहार सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग के साथ-साथ छात्रों को हर महीने छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मेधावी छात्रों को बिना पैसों की चिंता किए JEE और NEET की तैयारी करवाना है। ताकि वह भी अपने भविष्य को  उज्जवल बना सके

Vacant Seats Details of Bihar Board JEE NEET Free Coaching 2024

छात्राओं हेतुप्रमंडल का नाम प्रत्येक प्रमंडलीय जिला जिला विषयवार रिक्त सीटों का विवरण मेडिकल  / NEET हेतु 50 सीटेंइंजीनियरिंग / JEE  हेतु 50 सीटें
छात्रप्रमंडल का नाम प्रत्येक प्रमंडलीय जिला जिला विषयवार रिक्त सीटों का विवरण मेडिकल / NEET हेतु 50 सीटेंइंजीनियरिंग / JEE हेतु 50 सीटें
रिक्त कुल सीटों की संख्या200 सीटें

Bihar Board JEE NEET Free Coaching– हेतु सभी 9 प्रमंडलों का विवरण?

जिला का नामपूरा पता
पटनाराजकीय बालक उच्च माध्यमिक , लाल बहादुर शास्त्री नगर, पटना – 800023
मुजफ्फरपुरबी.बी.कॉलेजिऐट, मोतीझील, मुजफ्फरपुर – 842001
छपराविश्वेवर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक, श्री नन्दन पथ, छपरा – 841301
दरभंगाजिला स्कूल ( नाका नंबर – 06 के समीप ) लहेरिया सराय, दरभंगा – 846003
सहरसाजिला स्कूल, समाहरणालय  रोड ( सदर अस्पताल के पूरब ) , सहरसा – 852201
पूर्णियांजिला स्कूल, नियर भट्टा बाजार, पूर्णियां – 854301
भागलपुरजगलाल उच्च विद्यालय, कम्पनीबाग, पोस्ट – भागलपुर सिटी, भागलपुर – 812002
मुंगेरजिला स्कूल, छोटी केलावाड़ी, मुंगेर – 811201
गयाहरिदास सेमिनरी + 2 स्कूल, सरकारी बस स्टैंड के समीप, थाना – सिविल लेन, पीस्ट – जी.पी.ओ, गया – 823001

बिहार फ्री लैपटॉप योजना

Bihar Board JEE NEET Free Coaching 2024 के लाभ

  • इस योजना के द्वारा गरीब मेधावी स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग  व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे
  • बिहार फ्री जेईई नीट कोचिंग के अन्तर्गत चयनित छात्र – छात्राओं  को समिति हर महिने ₹ 1,000 रुपया की छात्रवृत्ति भी देगी।
  • साथ ही चयनित विद्यार्थियो कों  JEE / NEET के शिक्षण हेतु  ” नि-शुल्क पाठ्य सामग्री ” प्रदान की जायेगी।
  • नामांकित विद्यार्थियो के लिए प्रत्येक माह के पाक्षिक रुप से  2 बार OMR Test Or CBT Test की व्यवस्था भी की जायेगी।
  • बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस फ्री कोचिंग के जरिए राज्य के आर्थिक रूप से गरीब छात्र अपने उज्जवल भविष्य  का निर्माण कर पाएंगे

बिहार जेईई, नीट फ्री कोचिंग के लिए पात्रता मानदंड

  • बिहार के मूल निवासी ही इस फ्री कोचिंग में आवेदन करने के पात्र है।
  • बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी ही आवेदन करने कर सकते है।
  • राज्ये के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, EWS, पिछड़े वर्ग से संबंधित छात्र छात्राएं आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले विद्यार्थी जो 11वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध विद्यालयों/महाविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक है वही इसके लिए पात्र होंगे।

ज़रूरी दस्तावेज

छात्र-छात्राओं के पास BSEB Free NEET JEE Coaching के तहत आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए निम्नलिखित दस्तावेज होना  चाहिये।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेने का प्रमाण
  • शपथ पत्र
  • बैंक खाता की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Board Free NEET JEE Coaching 2024 में आवेदन कैसे करें?

बिहार राज्य के वह छात्र जो सरकार की ओर से जेईई या नीट के लिए शुरू की गई निशुल्क कोचिंग का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वह नीचे हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए NEET JEE Student Apply का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको दिए गए दिशा निर्देश को पढ़कर चेक बॉक्स पर क्लिक कर देना है और आवेदन के लिए आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन हेतु आपको नए पेज पर BSEB Unique ID या Roll Code तथा Roll Number दर्ज करना है।
  • फिर आपको Click here to Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने Admission Form खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करके मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • आखिर में आपको आवेदन शुल्क जमा करने के लिए Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क 100 रुपए का देना होगा। जो आप निम्न मध्यम जैसे- डेबिट कार्ड के माध्यम से, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको रसीद प्राप्त होगी जिसे आपको अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रखनी है।
  • इस तरहां आप ऊपर दि गई प्रक्रिया को अपनाकर BSEB Free NEET JEE Coaching के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Post Matric Scholarship

Leave a Comment