Bihar e Labharthi Kyc Online 2024: बिहार ई लाभार्थी पेंशन केवाईसी शुरू हुई, ऐसे करे ई लाभार्थी KYC

Bihar e Labharthi Kyc : जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी लाभार्थियों को हर साल पेंशन का लाभ लेने के लिए e Labharthi eKyc करवाना जरूरी होता है। तो इसलिए वह सभी लाभार्थी जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ ले रहे हैं वह जल्द से जल्द Bihar e Labharthi eKyc करवा ले। क्योंकि इस समय ई लाभार्थी केवाईसी करवाने की प्रक्रिया खुली हुई है। आप e Labharthi eKyc अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या प्रखंड कार्यालय में जाकर ऑनलाइन करवा सकते हैं।

ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन

हमने इस लेख में ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन करवाने की प्रक्रिया बताई है। तो इसलिए आप हमारे इस लेख को जरूर पढ़िए।

Elabharthi Bihar

Bihar e Labharthi Kyc 2024 

बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत अलग-अलग पेंशन योजना जैसे- वृद्ध पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना आदि का लाभ दिया जाता है। बिहार के वे लोग जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े हैं उन्हें इस योजना के तहत पेंशन का लाभ लेने के लिए हर साल Kyc करवाना होता है। हर साल ई-केवाईसी इसलिए करवाना जरूरी होता है ताकि सरकार को यह पता चल सके की इस योजना के तहत लाभ लेने वाला व्यक्ति अभी जीवित है और उसे योजना का लाभ दिया जाए। अगर Bihar e Labharthi eKyc नहीं करवाते हैं तो आपको मृत मान लिया जाएगा और आपको योजना के तहत मिलने वाली पेंशन बंद हो जाएगी। इसलिए आप जल्द से जल्द ई लाभार्थी पेंशन केवाईसी करवा ले।

मुख्य तथ्ये– बिहार लाभार्थी केवाईसी 

लेख का विषयBihar e Labharthi Kyc
योजना का नामसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना  
संबंधित विभागसमाज कल्याण विभाग  
लाभार्थीबिहार के नागरिक  
उद्देश्यसभी योग्य नागरिकों पेंशन प्रदान कर उनका सामाजिक आर्थिक विकास करना
आधिकारिक वेबसाइट  elabharthi.bih.nic.in
ई लाभार्थी पेंशन केवाईसी  करवाने की प्रक्रियाOnline
Bihar e Labharthi Kyc कहा होगीजन सेवा केंद्र या प्रखंड कार्यालय में

Bihar e Labharthi Kyc Online करवाने की फीस

ई लाभार्थी पेंशन योजना के लाभार्थी को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या फिर प्रखंड कार्यालय में जाकर अपना ई केवाईसी  करवाना होगा। जिसके बाद से उन्हें 1 साल तक इस योजना के तहत पेंशन का लाभ मिलता रहेगा।  EKYC करवाने के लिए जन सेवा केंद्र या प्रखंड कार्यालय के संचालक को 50 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। 

बिहार लाभार्थी केवाईसी करवाने के फायद

  • ई लाभार्थी पेंशन के लिए केवाईसी करवाने के बाद ही सभी पेंशनधारि प्रत्येक वर्ष बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन का लाभ उठा सकते हैं
  • ई लाभार्थी पेंशन के लिए जन सेवा केंद्र में जाकर अपना ई केवाईसी करवाने के बाद ही हर साल  प्रत्येक माह लाभार्थी को 400 रूपये की पेंशन मुहैया कराई जाती है।
  • वह पेंशनधारियो जिन्होंने इस वर्ष अभी तक बिहार ई लाभार्थी केवाईसी नहीं करवाई है वह जल्द से जल्द eKyc करवा ले।
  • जिन्होंने इस वर्ष अभी तक e Labharthi Kyc नहीं करवाएंगे, उनको सरकार द्वारा मृत घोषित कर दिया जाएगा और उनकी पेंशन रोक दी जाएगी।

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना बिहार 

Bihar e Labharthi eKyc Online में लगने वाले दस्तावेज

  • लाभार्थी का आधार कार्ड/ लाभार्थी सख्या/ अकाउंट नंबर
  • लाभार्थी की बायो मेट्रिक सत्यापन
  • आधार कार्ड जन्म तिथि
  • मोबाइल नंबर आदि

बिहार ई लाभार्थी केवाईसी (सभी CSC संचालक ऐसे करे ई लाभार्थी KYC)

  • सबसे पहले ई लाभार्थी पोर्टल पर जाएं।  पोर्टल पर जाने के बाद आपको सामने पोर्टल का होम पेज खुलकर आयेगा।
  • इस पेज पर आपको तीन विकल्प दिखाई देगा जैसे 1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login ), e Labharthi Link 2 (For CSC Login) या e Labharthi Link 3 (For CSC Login)। इन तीनो विकल्प में से e Labharthi Link 2 (For CSC Login) विकल्प पर क्लिक करें।
Bihar e Labharthi Kyc Online
  • अब विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जिसपर Login With Digital Sewa Connect लिखा हुआ दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।
Bihar e Labharthi Kyc
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर मांगी जाने वाली जानकारी को दर्ज करे और पोर्टल मे लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इसके बाद आपको Bio Metric For E Labharti Pension का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ओर नया पेज खुल जायेगा। यहां एक फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें और सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी पूरी जानकारी खुलकर आ जायेगी।
Bihar e Labharthi Pension Ekyc
  • अब सबसे नीचे ही Authenticate Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें।
  • इस तरह आपका E Labharati KYC पूरा हो जायेगा। इसकी रसीद आपको मिल जायेगी जिसे आप प्रिंट करके सुरक्षित करके रख सकते है।

Bihar e Labharthi Pension Kyc Status ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले e लाभार्थी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर Payment Report के ऑप्शन पर क्लिक कर Check Beneficiary/Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपको अगले पेज पर Financial Years का चयन कर लाभार्थी का आधार कार्ड संख्या/लाभार्थी संख्या/लाभार्थी खाता नंबर में से किसी एक का चयन कर नंबर दर्ज करे।
  • फिर Search के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लाभार्थी की सभी जानकारी आ जाएगी जिसमें आपको लाभार्थी की पेमेंट की स्थिति और पासबुक भी दिखाई देगी।
  • इस पेज पर आपको एक विकल्प मिलेगा जहां लिखा होगा कि लाभार्थी का जीवन प्रमाणीकरण की स्थिति यदि यह लिखा होगा कि लाभार्थी का जीवन प्रमाण पर सत्यापित हो गया है यानी कि लाभार्थी का ई केवाईसी किया जा चुका है।
  • इस तरह से आप Bihar e Labharthi Pension kyc Status Online चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment