UP BC Sakhi Yojana 2023: Registration (Sakhi Yojana) UP बैंकिंग सखी

UP BC Sakhi Yojana Online Registration, बैंकिंग सखी ऐप डाउनलोड | UP बैंकिंग सखी ऑनलाइन पंजीकरण, उद्देश्य व विशषताए

UP BC Sakhi Yojana के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान  किये जायेंगे। इस योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार  ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का फैसला किया गया है। अब ग्रामीण लोगो को बैंक में जाने की आवशयकता नहीं होगी क्योंकि सखी द्वारा ही घर पर पैसा डिलीवर कर दिया जायेगा। राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने जा रही है।

बीसी सखी योजना ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा तैनाती की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा BC Sakhi Yojana के तहत ग्रामीण इलाको में बैंकिंग सुविधाओं को पहचाने के लिए महिलाओं की नियुक्ति का फैसला लिया है। इस योजना के तहत पहले चरण में 56,875 महिला अभ्यर्थयों का चयन किया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों का 15 दिसंबर 2020 से प्रशिक्षण शुरू कर दिया जायेगा। महिला अभ्यर्थयों के प्रशिक्षण के बाद पुलिस सत्यापन के बाद तैनाती कार्यस्थल पर कर दी है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द प्रशिक्षित करके उन्हें कार्यस्थल पर तैनात किया जायेगा।

  • इस BC Sakhi Yojana के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओ को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह जी के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक अभ्यर्थी को चुना गया है जिसे प्रशिक्षित किये जाने के बाद तैनात कर दिया जायेगा। 
  • इसके लिए का परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, यह परीक्षा आईआईबीएफ द्वारा ऑनलाइन ऑनलाइन मोड में संपन्न कराई जाएगी। यदि अभ्यर्थी परीक्षा पास नहीं कर पता तब उसका नाम वेटिंग लिस्ट में में डाल  दिया जायेगा। सर्टिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी का पुलिस वेरिफिकेशन होगा फिर कार्यस्थल पर तैनाती की जाएगी।

बीसी सखी योजना 640 ग्राम पंचायतों में तैनाती

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के ग्रामीण नागरिको को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए Sakhi Yojana को शुरु किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को बैंक से संबंधित सुविधाओं को ग्रामीण नागरिक को घर तक पहुंचाया जाएगी। सरकार के द्वारा यह काम बीसी शाखी द्वारा किया जायेगा। प्रथम चरण में इस योजना के अंतर्गत 682 में से 640 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी योजना को शुरु किया जा रहा है। इसके बाद नागरिक को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में महिलाओ को बीसी सखी के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा। जो नागरिकों को बैंक से संबंधित सुविधा प्रदान की जाएगी

BC सखी योजना जनवरी अपडेट

ग्रामीणों को बैंक से संबंधित काम के लिए ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा। सरकारी पेंशन हो या कोई अन्य काम, BC सखी योजना के तहत बीसी सखी उनकी मदद गांव में ही करेंगे। पहले चरण में जिले की 640 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की तैनाती की जा रही है, उनका प्रशिक्षण चरण शुरू हो चुका है। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर चलने और ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा सुलभ कराने के लिए, सरकार ने प्रत्येक गाँव में व्यवसाय संवाददाता सखी कार्यक्रम शुरू किया है।

कार्यक्रम के अनुसार, प्रत्येक गांव में एक महिला को बीसी सखी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जो ग्रामीणों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं में मदद करेगा। BC सखी योजना के तहत, बीसी सखी को पहले चरण में कुल 682 ग्राम पंचायतों में से 640 ग्राम पंचायतों में तैनात किया जाना है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उन्हें छह दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें परीक्षा से भी गुजरना होगा। जिसके बाद आपको प्रमाण पत्र मिल जाएगा और फिर यह गांव में काम करेगा। प्रशिक्षण के लिए 30-30 महिलाओं का एक बैच बनाया गया है और निम्न प्रकार प्रशिक्षण के लाभ प्रदान किये जायेंगे-

  • हाईटेक ट्रेनिंग: महिलाओं को कंप्यूटर बैंकिंग से जुड़े अन्य सॉफ्टवेयर भी पेश किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें फोन, फोन पर गूगल आदि में एटीएम चलाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
  • मिलेगा 4000 मानदेय: महिलाओं को बीसी सखी के काम के लिए 4000 रुपये प्रति माह मानदेय के रूप में दिए जाएंगे। इसके साथ ही, उनका काम अच्छा होने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी और समूह से जुड़ी महिलाओं को अन्य वजीफे भी दिए जाएंगे।
  • आत्मनिर्भर बनेगी महिलाएं: इस संबंध में सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि बीसी सखी योजना से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं में मदद मिलेगी।

UP Banking Sakhi Yojana

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अनुसार UP बैंकिंग सखी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब डिजिटल मोड के माध्यम से लोगों के घर पर बैंकिंग सेवाएं और पैसे का लेनदेन किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं की सुविधा प्राप्त हो जाएगी और महिलाओं को एक बेहतर रोजगार का अवसर प्राप्त हो जायेगा।

BC Sakhi Yojana

BC सखी योजना (UP Banking Sakhi Yojana) के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा पैसे कमाने में सहायता प्राप्त हो जाएगी। इन महिलाओ को (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी) को 6 महीने तक 4 हजार रुपये की धनराशि प्रति माह सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी और बैंक से भी महिलाओ को  लेनदेन पर कमिशन मिलेगा, जिससे कि  उनकी हर महीने आय निश्चित हो जाएगी।

बेकिंग सखी की भर्ती प्रारम्भ

प्रदेश में बेकिंग सखी की भर्तियां शुरू हो गयी हैं, उत्तर प्रदेश राजकीय आजीविका मिशन के तहत चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से शुरू किया गया है। ग्राम्य विकास के प्रमुख सचिव मनोक कुमार सिंह ने बताया की रूरल सेल्स इम्प्लॉयमेंट के द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। बताते चले की परीक्षा में पास होने के बाद हर सखी को प्रतिमाह 4000रूपये दिए जायेंगे। 

BC सखी योजना न्यू अपडेट

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी UP Banking Sakhi Yojana महिलाओं के लिए बहुत ज्यादा कारगर साबित हुई है, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 58000 महिलाओं को रोजगार प्रदान करने का प्रावधान किया गया था। इस योजना के अंतर्गत जो महिलाएं आवेदन करना चाहती हैं तो वे 17 अगस्त 2020 तक इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं और इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 17 अगस्त 2020 कर दी गयी है। इस योजना के माध्यम से कई महिलाएं अपने घर के लिए बहुत बड़ा योगदान दे रही हैं, जिससे घर के सदस्यों का पालन-पोषण सही ढंग  हो रहा है। ऐसी योजनाओ के कारण महिलाएं नौकरी के क्षेत्र में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहीं हैं, जिससे वे अपने आप को विकसित कर पा रही हैं।

बीसी सखी योजना मोबाइल ऐप

सखी ऐप का उद्घाटन 16 अगस्त, 2020 को स्मृति ईरानी, कपड़ा और महिला और बाल विकास मंत्री द्वारा अमेठी जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है। इस अवसर पर, 151 आंगनवाड़ी केंद्रों को अमेठी जिले में उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से, आप बीसी सखी योजना के तहत कवर की गई सभी सुविधाये आंगनवाड़ी द्वारा प्राप्त कर पाएंगे। इन आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों में परिवर्तित करने का कार्य बोस्टन परामर्श समूह द्वारा किया गया है।

बीसी सखी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सैलरी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीसी सखी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिलाओं को सैलरी देने का भी प्रावधान किया गया है। इस योजना के अनुसार शुरुआत के 6 महीने तक ₹4000 प्रतिमाह वेतन के रूप में दिए जायेंगे। काम करने के लिए बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए ₹50000 भी अलग से दिए जायेंगे और अन्य बैंक कार्यों के लिए अलग से कमिशन भी प्रदान किया जायेगा। शुरुआती 6 महीने पुरे होने के बाद उस कमिशन के माध्यम से ही कमाई की जाएगी।

बीसी सखी योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक बैंकिग सेवाओं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीसी सखी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत लोगो को घर-घर बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त करने का अवसर दिया जायेगा। इसके साथ ही BC सखी योजना के माध्यम से महिलाओ को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

Highlights of Sakhi Yojana Uttar Pradesh

योजना का नामBC सखी योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
आरम्भ की तिथि2023
लाभार्थीराज्य की महिलाएं
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यबैंकिंग को सरल बनाना
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटजल्द ही

यूपी बैंकिंग सखी योजना 58 हजार महिलाओं का चयन

हम जानते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण पुरे देश में फैला हुआ है, जिसके कारण पुरे देश में लॉक-डाउन की स्थिति बानी हुई है। ऐसी स्थिति में लॉकडाउन  को बार-बार बढ़ाना पर रहा है, जिसकी वजह से लोग कही जा नहीं पा रहे हैं। इस लॉक-डाउन की स्थिति में लोगो को सबसे ज्यादा ज़रूरत बैंक जाने की होती है, परन्तु ऐसी स्थिति में वे बैंक भी नहीं जा पा रहे हैं।

अब लोगो को कही भी या पैसे की आवश्यकता के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि अब लोगो को घर बैठे बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत जिन महिलाओंरोजगार प्रदान किया जा रहा है, वे घर-घर जाकर लोगो को बैंक से जुडी सुविधा जैसे- पेसो का लेन-देन आदि प्रदान की जाएगी, जिससे कि लोगो को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

BC Sakhi Scheme

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया की आने वाले 1 साल में 500 और आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों में बदला जायेगा। बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप के द्वारा सभी आँगनवाड़ी केन्द्रो को सखी ऐप के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएँगी। अमेठी जिले में 1 हजार 943 आंगनवाड़ी केंद्र है जिसमें से पहले चरण में 151 आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र में विकसित किया गया है। इसमें से जगदीशपुर में 30, तोलाई ब्लॉक 30, बहादुरपुर ब्लाक में 12, भेदुआ में 11, सिंहपुर ब्लाक में 11, अमेठी बाजार शुक्ल में 10, गौरीगंज में 10, मुसाफिरखाना में 10, शाहगढ़ के हैर ब्लॉक में 10, तथा भादर ब्लॉक ब्लॉक में 06 आंगनवाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र में विकसित किया गया है।

BC सखी योजना का कार्यन्वयन

आप सभी जानते है की कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में लोगो के लिए घर से निकलकर बैंकिंग कार्यो के लिए बाहर जाना एक चुनौती सी बन गया है। कई बार बैंकिंग कार्य के महत्वपूर्ण होने की स्थिति में हमें बैंको में जाना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान और बैंकिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए UP BC Sakhi Yojana की शुरुआत की गयी है। 

BC सखी योजना (BC Sakhi Yojana) को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने लगभग 35,938 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 218.49 करोड़ की धनराशि प्रदान की है। इस राशि 22 मई 2020 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जारी की गई है। इस निधि से उन गैर-सरकारी संगठनों में काम करने वाली महिलाओं को मदद मिलेगी जो मास्क बनाने, प्लेटें बनाने, सिलाई, क्राफ्टिंग, मसाले बना रही हैं।

UP बैंकिंग सखी के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।
  • उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम के माध्यम से लगभग 58 हज़ार महिलाओ को रोजगार प्रदान किया जायेगा।
  • सरकार द्वारा  इस योजना के अनुसार चुनी गयी महिलाओ को नौकरी मिलेगी और अगले 6 महीने तक प्रतिमाह 4000 रूपये की वित्तीय सहायता सैलरी के रूप में दी जाएगी।
  • डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा 50000  रूपये की सहायता धनराशि प्रत्येक बैंक सखी को दी जाएगी।
  • बैंक उन्हें निश्चित गारंटी मासिक आय निश्चित करने के लिए डिजिटल मोड के माध्यम से किए गए प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन प्रदान करेंगे।
  • इस  BC Sakhi Yojana के अनुसार इन महिलाओं की जिम्मेदारी  गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक बनाना है। यही नहीं, घर बैठे ग्रामीणों के बैंक से जुड़े जरूरी काम भी निपटाएंगी।
  • एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को तैयार करने में राज्य सरकार का कुल 74 हजार रुपये का खर्च आएगा। छह महीने का प्रोत्साहन राशि इसलिए दिया जाएगा कि जिससे कि  महिलाएं आर्थिक दिक्कतों के कारण इस काम को ना छोड़ सकें।
  • अपने दरवाजे पर लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करने के लिए सभी महिलाओ को आवेदन करना आवश्यक होगा।

बीसी सखी योजना का कार्य

  • स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से लोगो तक घर-घर जाकर जन-धन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँगी।
  • लोगों को घर-घर जाकर लोन मुहैया करने के लिए जानकारी प्रदान की जाएगी की वे कैसे लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • वे लोग जिन्होंने बैंक से लोन लिया है, तो इस योजना के अंतर्गत कार्य कर रही महिलाओं द्वारा लोन रिकवर कराया जायेगा।
  • बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर पैसे जमा व निकासी करवाना है।

यूपी बीसी सखी योजना का कार्य

  • जनधन सेवाएं
  • लोगो को लोन मुहैया कराना
  • लोन रिकवरी कराना
  • बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर -घर जाकर जमा व् निकासी करवाना है।
  • स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना है।

UP Banking पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना आवश्यक है।
  • यदि महिला ने 10वीं कक्षा पास की है, तो वह इस योजना के पात्र होगी।
  • महिलाओं का बैंक सेवाओं को समझना बहुत आवश्यक है।
  • वे महिलाएं जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर रही हैं, वे पैसो का लेन-देंन करने में सक्षम होनी चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद नियुक्त होने पर महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम के अंतर्गत उन महिलाओं को नियुक्त किया जायेगा, जो बैंकिंग के काम-काज को समझ सके और पढ़-लिख सके।

BC सखी योजना Mobile App के माध्यम से आवेदन कैसे करे?

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के Google Play Store पर जाना है। इसके बाद आपके सामने सर्च बार खुल जायेगा।
  • अब आपको सर्च बार में “BC Sakhi App” को सर्च करना है।  इसके बाद आपके  सामने BC Sakhi App प्रदर्शित हो जाएगी, फिर इस App को डाउनलोड कर लेना है।
BC Sakhi
  • ऍप डाउनलोड करने के बाद ऍप को ओपन करना देना है। इसके बाद आपके सामने बीसी सखी ऐप का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज  पर आपको अपना फोन नंबर दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है।
UP BC Sakhi Yojana
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 नंबर का ओटीपी आ जायेगा आपको ओटीपी दर्ज करके “Next” बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको “बेसिक प्रोफाइल” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज करके “सेव और सब्मिट” पर क्लिक कर देना है।
Uttar Pradesh Sakhi Yojana 2020
  • इसी तरह आपको सारे भाग में दी हुयी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करते जाएँ और साथ ही यदि आप सब्मिट के बटन पर क्लिक नहीं करते है तो आप अगले भाग में नहीं जा पाएंगे। इसके बाद आपको आपने आवश्यक दस्तावेज  अपलोड कर देना है।
  • आपको यहाँ कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे, सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न सरल होंगे जोकि हिंदी व्याकरण, गणित, अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।
  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने पर ऍप के मेसेज पर आपको सूचना मिल जाएगी। चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें ऍप के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।

Contact Helpline

इस लेख में आपको बीसी सखी योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया जा चूका है, अगर आप अभी भी किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तब दिए गए हेल्पलाइन नंबर 8005380270 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े – उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2020 (UPSDM) ऑनलाइन आवेदन

हम उम्मीद करते हैं की आपको BC सखी योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment