भावांतर भुगतान योजना 2023: Bhavantar Bhugtan Yojana ऑनलाइन आवेदन

Bhavantar Bhugtan Yojana MP Online | भावांतर भुगतान योजना ऑनलाइन आवेदन | MP Bhavantar Bhugtan Yojana Application Form | मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा किसानो को लाभ पहचाने के लिए भावांतर भुगतान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा सभी पंजीकृत किसानो को मंडियों में फसलों के बिक्री मूल्य तथा लाभकारी मूल्य के बीच के अंतर की राशि का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जायेगा। वह सभी किसान भाई जो अपनी खरीफ की फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य (MSP) से कम में बेच रहे हैं उन्हें इस नुकसान के लिए भावांतर भुगतान योजना Bhavantar Bhugtan Yojana के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा। 

MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2023 Registration

MP भावांतर भुगतान योजना के तहत वह सभी किसान भाई जो अपनी सोयाबीन और मक्का की फसलों को लेकर बाजार में पहुंच रहे हैं उन्हें इस योजना के तहत लाभ पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानो को दी जा रही बिक्री मूल्य (मंडियों में) और लाभकारी मूल्य के बीच अंतर के भुगतान की राशि का लाभ लेने के लिए ई-उपार्जन वेबसाइट पर आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। ई-उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 5 वर्षो में कुल 118.57 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए निशुल्क पंजीक्रत हुए,जिनमे से 64.35 लाख किसानो से 2415.62 लाख एम्. टी. अनाज खरीदा गया, जिसका रु. 69111 करोड़ का भुगतान किया गया। एमपी भावांतर भुगतान योजना 2023 के तहत लाभार्थी किसानो को लाभ की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

भावांतर भुगतान योजना के तहत शामिल फसलें और समर्थन मूल्य सूची

ई-उपार्जन के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष के लिए मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना में निम्न फसलों को शामिल किया गया है।

  • खरीफ की फसलों मे समर्थन मूल्य मे आने वाली फसलें  :-  धान, उड़द, तुअर और मूंग
  • खरीफ की फसलों मे भावांतर योजना मे शामिल फसलें :-  मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, तिल और रामतिल
  • इसके साथ ही कपास, मुंग, तिल, सोयाबीन, गेंहू, बाजरा, चावल, मक्का, उड़द तथा तुर दाल समेत 13 फसलों के लिए शुरू की गयी है।
  • इसके साथ ही फसलों के समर्थन मूल्य की जानकारी आपको नीचे तालिके के माध्यम से विस्तार से प्रदान की जा रही है। 

मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण योजना

खरीफ फसल 2019-20 समर्थन मूल्य सूची

सोयाबीन – 3,399 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
मक्का – 1,700 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
धान – 1750 रुपए प्रति क्विंटल
धान ग्रेड ए – 1770 रुपए प्रति क्विंटल
ज्वार हाईब्रिड – 2430 रुपए प्रति क्विंटल
ज्वार मालडंडी – 2450 रुपए प्रति क्विंटल
बाजरा – 1950 रुपए प्रति क्विंटल
अरहर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
कपास मध्यम रेसा – 5150 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
कपास लंबा रेसा – 5450 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
तुअर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
उड़द – 5,600 रुपए प्रति क्विंटल
मूँग- 6,975 रुपए प्रति क्विंटल
मूँगफली – 4,890 रुपए प्रति क्विंटल
तिल – 5,675 रुपए प्रति क्विंटल
रामतिल – 5,877 रुपए प्रति क्विंटल

रबी की फसल 2021 के समर्थन मूल्य सूची

रबी फसल 2019-20 समर्थन मूल्य सूची
लहसुन – 3200 रुपए प्रति क्विंटल (अनुमानित)
चना – 4,400 रुपए प्रति क्विंटल
मसूर – 4,250 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों – 4,000 रुपए प्रति क्विंटल
प्याज – 8 रुपए प्रति किलो (अनुमानित)
तुअर मॉडल रेट = 3860 रु/ कुंतल (1 से 30 अप्रैल 2018 के लिए )
गेहूं का समर्थन मूल्य = 2000 रुपए/ क्विंटल

एमपी भावांतर भुगतान योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के सभी किसानो को प्रदान किया जायेगा |
  • भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों के बैंक खाते में बिक्री मूल्य ( मंडियों में ) और लाभकारी मूल्य के बीच के अंतर का भुगतान किसानों को करेगी, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार का घाटा न उठाना पड़े।
  • सरकार द्वारा प्रदान की गयी इस आर्थिक सहायता को प्राप्त करके राज्य के किसान, अगले मौसम में आसानी से फसलों की बुआई कर सकेंगे, जो किसानो की आय वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा|
  • वे सभी किसान जो न्यूनतम समर्थन मूल्यों (MSP) के नीचे कृषि उत्पादन बेचकर नुकसान झेलत रहे है को, इस योजना के तहत, सरकार द्वारा पूरी कीमत घाटे (भाव + अंतर) दी जाएगी|

Madhya Pradesh Bhavantar Bhugtan Yojana 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2019 में अक्टूबर माह में फसलों के गिरते मूल्य को बनाये रखने के लिए Madhya Pradesh Bhavantar Bhugtan Yojana की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानो को मंडी में बिक्री सकत की स्थिति में अपनी फसलों को कम कीमत पर बेचने वाले किसानो को लाभ प्रदान किया जाता था। इस वर्ष भी टिड्डी (Locust) के कारण फसलों के बर्बाद होने तथा किसानो की वित्तीय स्थिति के सही न होने की स्थिति में किसानो को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति में किसानो के सामने फसलों की बिक्री में गिरावट का संकट बना हुआ है। ऐसे में इस योजना के माध्यम से किसानो को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

भावांतर भुगतान योजना के तहत पात्रता मानदंड

वह सभी इच्छुक किसान भाई जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।

  • केवल मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी व्यक्ति ही प्रदेश सरकार की इस योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास समग्र आईडी अथवा आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • इसके साथ ही केवल प्रदेश के किसान भाइयो के द्वारा ही इस योजना का लाभ लिया का सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खेत के कागज़ात
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

भावांतर भुगतान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको ई उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “खरीफ 2019-20” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको खरीफ उपार्जन वर्ष 2019-20 हेतु किसान पंजीयन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको सभी पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करके सभी दस्तावेजों को निर्धारत स्थान पर अपलोड कर देना है।
भावांतर भुगतान योजना
  • अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच के पश्चात् आप दिए गए “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार आपका भावांतर भुगतान योजना के लिए ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

यह भी पढ़े – रोजगार सेतु योजना 2021 रजिस्ट्रेशन: MP Rojgar Setu Yojana आवेदन

हम उम्मीद करते हैं की आपको भावांतर भुगतान योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

1 thought on “भावांतर भुगतान योजना 2023: Bhavantar Bhugtan Yojana ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment