बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023: आवेदन फॉर्म, लाभार्थी सूची, स्थिति की जांच

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023:- बिहार सरकार द्वारा सूखे की मार झेल रहे किसानो को राहत देते हुए बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानो को अपने निजी नलकूप लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की शुरुआत बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों को लाभ पहुंचने के लिए की जा रही है, जिससे बिहार में सूखे की वजह से फसल के नुकसान होने से किसानो की आय में कमी आती है। इस योजना के अनुसार   328 रूपये प्रति मीटर की दर से 70 मीटर की गहराई के लिए और 15 हजार रूपये 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रूपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023

इस बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के माध्यम से राज्य के किसान लोग अपने खेतो में आसानी से खेती कर सकेंगे। राज्य के वे इच्छुक लाभार्थी जो बिहार राज्य सरकार द्वारा अपने खेतो में नलकूप लगवाने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अनुसार जिन किसानों के पास 40 डिसमिल से अधिक जमीन है राज्य सरकार द्वारा उन किसानों को 15 से 35 हज़ार रूपये तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी और इसके अतिरिक्त पंप के लिए 10000 रुपए अलग से सरकार द्वारा दिए जायेंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य के किसान अपने खेतो को समय पर पानी से सींच कर सूखे से बचा सकेंगे।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना प्रमुख तथ्य

योजना का नामबिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
आरम्भ की गईबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यनलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना
लाभसिंचाई के लिए नलकूप की व्यवस्था
श्रेणीबिहार सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटminorirrigation.bihar.gov.in/bsnny/Default.aspx

Purpose of Bihar Centenary Private Tube-Well Scheme

हम जानते हैं कि कभी-कभी समय पर बारिश ना होने पर या कम बारिश होने के कारण खेतो की सिंचाई नहीं हो पाती है, जिसका सबसे ज्यादा असर फसलों पर पड़ता है। जब किसानों की फसलों को सिंचाई नहीं मिल पाती है तो फसल की पैदावार उचित तरीके से नहीं हो पाती है। इसी समस्या को देखते हुए बिहार राज्य सरकार ने बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की शुरुआत की है। इस बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2022 का उद्देश्य यह है कि निजी नलकूप द्वारा किसानों के खेतो को सही समय पर पानी देकर सींचा जा सके, जिसके लिए किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी प्रावधान किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेतो को आसानी से सिंचाई प्रदान कर सकते हैं, जिसके तहत किसानो का विकास निश्चित रूप से होने लगेगा।

शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 के लाभ

  • केवल बिहार के स्थायी निवासी किसान ही Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023 का लाभ ले सकते हैं।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से किसानो को खेतो में सिचाई करने के लिए अपना निजी नलकूप लगाने के लिए  सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2022 बिहार राज्य के सभी प्रखंडों में लागू किये जाने का प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना के अनुसार शैलों नलकूप के बोरिंग के लिए अधिकतम 15 हजार तक अनुदान 100 रुपया प्रति फीट की दर से दिया जायेगा और मध्यम गहराई के लिए नलकूप बोरिंग के लिए अधिकतम 35 हजार अनुदान धनराशि 182 रुपए प्रति फीट की दर से प्रदान की जाएगी।
  • वे आवेदक जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023 के अंतर्गत जल्द-से-जल्द आवेदन करें।

Bihar Centenary Private Tube-Well Scheme पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • वे आवेदक जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उनको बिहार राज्य का मूल-निवासी होना आवश्यक है।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान के पास अपने नाम से 40 डिसमिल भूमि होना अनिवार्य है।
  • अनुसूचित जनजाति के 1 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति के न्यूनतम 16 प्रतिशत  कृषकों का प्रत्येक जिले में चयन किया जायेगा और अनुसूचित जनजाति के अनुपलब्ध होने पर यह 1 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत में जोड़कर 17 प्रतिशत होगा जिसके लिए इनके अनुदान के लेखा की अलग व्यवस्था रखी जायेगी।
  • इस योजना के माध्यम से बिहार के लघु, सीमांत कृषकों को प्राथमिकता दी जाने का प्रावधान किया गया है।
  • कृषक के पास न्यूनतम 0.40 एकड़ (40 डीसमिल) कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है और एक कृषक को एक ही बोरिंग एवं सेट के लिए अनुदान अनुमान्य होगा।

बिहार निजी नलकूप योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पत्र / शपथ – पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • कृषि योग्य भूमि के कागज़ात
  • भू – धरकता प्रमाण पत्र / अदयतन रसीद
  • प्लांट पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं है इसका प्रमाणपत्र
  • किसी अन्य संस्था से सबंधित नलकूप के लिए वित्तीय सहायता नहीं लेने का घोषणा

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।   

  • सबसे पहले आपको लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
Shatabdi Niji Nalkup Yojana Form
  • इस फॉर्म में आपको आपसे पूछी गयी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण जैसे- नाम, पता, खेतो से जुड़ी जानकारी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके और सभी आवश्यक दस्तावेजों को उपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपका बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के अंतर्गत आवेदन सफल हो जायेगा।

शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 आवेदन की  स्थिति की जांच कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “निजी नलकूप योजना” के सेक्शन से “आवेदन की स्थिति” के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
शताब्दी निजी नलकूप योजना आवेदन स्थिति
  • इस फॉर्म में आपको आपसे पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- आवेदन संख्या दर्ज करके “Search” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के अंतर्गत आवेदन की स्थिति सफल हो जाएगी।

पावती रसीद प्रिंट करने की प्रकिया

  • सबसे पहले आपको लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “निजी नलकूप योजना” के सेक्शन से “पावती रसीद प्रिंट करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
शताब्दी निजी नलकूप योजना पावती रसीद
  • इस फॉर्म में आपको आपसे पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर आदि  दर्ज करके “Search” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना पावती रसीद खुल जाएगी और  फिर आप पावती रसीद को प्रिंट कर लेना है।

Leave a Comment