छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना 2023: Balwadi Scheme ऑनलाइन आवेदन | पात्रता एवं लाभ

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के शिक्षा क्षेत्र में बढ़ोतरी करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है जिसके अंतर्गत अनेक प्रकार की योजनाओं को शुरू किया जाता है इसी दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा और एक महत्पूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग की नई शिक्षा निति के हिसाब से बच्चो को खेल खेल में सीखने और समझने की क्षमता को विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना को शुरू किया गया है राज्य के 5 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चो को इस योजना में माध्यम से सिखाया जाएगा है जिसके अंतर्गत बच्चो के लिए बालवाड़ियो को शुरू किया जाएगा। जिनमे बच्चो को सिखने समझने की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। जिससे बच्चे आसानी से खेलते खेलते सिख जाए। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में 6536 आंगनबाड़ी केंद्र में 5173 को बालवाड़ी में तब्दील कर किया जा चूका है वर्तमान समय में  5173 बालवाड़ियो साथ इस योजना का शुभआरम्भ किया गया है दोस्तों Chhattisgarh Balwadi Yojana के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना 2023

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी टीचर डे के अवसर पर राज्य के 5 से 6 साल तक के बच्चों के लिए “जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी” की थीम के साथ छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का शुभारम्भ किया गया है इस योजना के माध्यम से राज्य के पांच से छः वर्ष के लिए बालवाड़ी को शुरू किया जाएगा। बालवाड़ी योजना के माध्यम से बच्चे सीखने के लिए प्रोत्साहित होंगे साथ ही उन्हें स्कूल के माहौल के लिए तैयार किया जा जाएगा। सभी बालवाड़ी में बच्चों के लिए आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा संबद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक की भी नियुक्त किया जाएगा। इन सहायको को प्रीति माह 500 रुपए अतिरिक्त सैलरी भी प्रदान की जाएगी। CG Balwadi Scheme के ज़रिये बच्चो के दिमाग का विकास खेल खेल के माध्यम से किया जाएगा। जिससे रोचक एवं खुशहाल माहौल बना रहे और बच्चे आसानी से सिख सके।

Chhattisgarh Balwadi Yojana

CG Balwadi Yojana 2023 Overview

योजना का नामछत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना
किसके द्वारा शुरू की गईमुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा
संबंधित विभागस्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़
लाभार्थीराज्य के 5 से 6 साल तक के बच्चे
उद्देश्यखेल खेल में बच्चों को सिखने एवं समझने की क्षमता में विकास करना
शुरू करने की तारीख5 सितंबर सन् 2022
साल2023
राज्यछत्तीसगढ़

शैक्षणिक सेशन 2022-23 में 5173 बालवाड़ियो के ज़रिये से 68054 बच्चे को लाभ प्रदान किया जाएगा

राज्य के 5 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चो को खेल खेल में सिखने एवं समझने की क्षमता में विकास करने के लिए छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना को शुरू किया गया है बच्चो को रोचक तरीके से पढ़ने के लिए बलवाडियो को शुरू किया जाएगा। Chhattisgarh Balwadi Yojana शैक्षणिक सेशन 2022-23 में राज्य के 68054 को लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा सभी बालवाड़ी में बच्चो अनुकूल फर्नीचर, खेल सामग्री और रंग रोगन के लिए 1 लाख रुपए की  मंज़ूरी प्रदान कर दी गई है बालवाड़ी शुरू करने के लिए बच्चों की सामग्री बाल वाटिका तैयार की गयी है बालवाड़ी को स्कूल परिसर में भोजन अवकाश के 2 घंटे पहले शुरू किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में 6536 आंगनबाड़ी केंद्र में 5173 को बालवाड़ी में तब्दील कर किया जा चुका है जिनके माध्यम से राज्य के 5 साल से 6 साल तक के 323,624 छात्रों में से 68054 छात्रों को इसी वर्ष 2022-23 लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार की Chhattisgarh Balwadi Yojana बच्चो के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी जिससे बच्चो का बेहतर तरीके से विकास किया जा सकेगा।

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बालवाड़ी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य 5 से 6 वर्ष के बच्चो को सीखने एवं समझने की क्षमता का विकास खेल खेल में करना है साथ ही स्कूल के माहौल के लिए भी तैयार किया जाएगा। बच्चो को रोचक तरीके से पढ़ने के लिए बालवाड़ियो को शुरू किया जाएगा। सभी बालवाड़ी में बच्चों के लिए आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा संबद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक की भी नियुक्त किया जाएगा। इन सहायको को प्रीति माह 500 रुपए अतिरिक्त सैलरी भी प्रदान की जाएगी। जिससे बच्चो को खेल खेल में अक्षरो एवं संख्या का ज्ञान करवा सके। CG Balwadi Scheme के ज़रिये बच्चो के दिमाग का विकास खेल खेल के माध्यम से किया जाएगा। वैज्ञानिकों के अनुसार मनुष्य के दिमाग का 85 फीसद विकास बाल्यावस्था में ही हो जाता है इसलिए राज्य सरकार की यह योजना बच्चो के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी जिससे बच्चो का बेहतर तरीके से विकास किया जा सकेगा।

बालवाड़ी योजना छत्तीसगढ़ 2023 के फायदे एवं गुण

  • छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी टीचर डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का शुभारम्भ किया गया है
  • बालवाड़ी योजना का संचालन “जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी” की थीम के साथ किया गया है। 
  • इस योजना का लाभ राज्य के  5 से 6 साल तक के बच्चों को प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के ज़रिये बच्चो के लिए बालवाड़ियो को शुरू किया जाएगा। जिनमे बच्चो को सिखने समझने की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। जिससे बच्चे आसानी से खेलते खेलते सिख जाए।
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में 6536 आंगनबाड़ी केंद्र में 5173 को बालवाड़ी में तब्दील कर किया जा चूका है वर्तमान समय में  5173 बालवाड़ियो साथ इस योजना का शुभआरम्भ किया गया है
  • बालवाड़ी में बच्चों के लिए आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा संबद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक की भी नियुक्त किया जाएगा। इन सहायको को प्रीति माह 500 रुपए अतिरिक्त सैलरी भी प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा सभी बालवाड़ी में बच्चो अनुकूल फर्नीचर, खेल सामग्री और रंग रोगन के लिए 1 लाख रुपए की मंज़ूरी प्रदान कर दी गई है
  • राज्य के 5 साल से 6 साल तक के 323,624 छात्रों में से 68054 छात्रों को इसी वर्ष 2022-23 लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार मनुष्य के दिमाग का 85 फीसद विकास बाल्यावस्था में ही हो जाता है इस बात को धियान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है।
  • Chhattisgarh Balwadi Yojana को बच्चो को खेल-खेल में मानसिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक विकास कराने के लिए बनायीं गई है।
  • बालवाड़ी योजना के माध्यम से 5 से 6 साल के बच्चे के के दिमाग का विकास खेल खेल के माध्यम से किया जाएगा। जिससे रोचक एवं खुशहाल माहौल बना रहे और बच्चे आसानी से सिख सके।
  • राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना के ज़रिये से प्रारंभिक शिक्षा को ओर ज़्यादा मजबूत कर दिया गया है जो बच्चों की शिक्षा की बेहतर तरीके से नींव रखेगी।

Leave a Comment