CSC Dak Mitra Portal 2022 : Registration करें और कमाए ₹20000 प्रति महीने

जन सेवा केंद्र के द्वारा एक नए पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिसका नाम सीएससी डाक मित्र पोर्टल है इस पोर्टल के माध्यम से जन सेवा केंद्र चालक डाक मित्र बनने का मौका प्राप्त कर सकते है देश भर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के CSC Vle अपना रजिस्ट्रेशन कर डाक मित्र के रूप में स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी, डाक पार्सल बुक करने से जुड़े कार्य कर सकते है और वह हर महीने 10000 से 20000 रुपए आसानी से कमा सकते है दोस्तों आज हम आप सभी को CSC Dak Mitra Portal 2022 के बारे में महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसे -सीएससी डाक मित्र पोर्टल क्या है इसका उद्देश्य,लाभ एवं विशेषता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि। आप सभी से निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

CSC Digital Seva Registration

CSC Dak Mitra Portal 2022

देश भर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक जन सेवा केंद्र के माध्यम से विभिन प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर रहे है परन्तु कुछ समय पहले जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी सर द्वारा एक जानकारी प्रदान की गयी है जो उन्होंने अपने ट्वीट के ज़रिये से सभी सीएससी संचालकों को एक नई अपडेट की जानकारी प्रदान की है की जन सेवा केंद्र संचालक अब भारतीय डाक पोस्ट पार्सल, स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे काम की सुविधा अपने क्षेत्र के नागरिको को प्रदान कर सकते है जिसके लिए उन्हें CSC Dak Mitra Portal 2022 पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। लेकिन फ़िलहाल इस नई सविधा का लाभ केवल वह जन सेवा केंद्र के संचालक प्राप्त कर सकते है जो अपने क्षेत्र में सबसे बेहतर और सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

Overview CSC Dak Mitra Portal 2022

पोर्टल का नामCSC Dak Mitra Portal
शुरू किया गयाCSC द्वारा
लाभार्थीजन सेवा केंद्र के संचालक
उद्देश्यग्रामीण इलाकों में स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल से जुड़ी सेवाओं को आसान बनाना और सीएससी संचालक की आय में वृद्धि करना।
वर्ष2022
पोर्टल का लिंकयहाँ क्लिक करे

डाक मित्र के रूप में केंद्र संचालक भी कर सकेंगे कार्य

जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी सर द्वारा एक नई सुविधा के बारे जानकारी प्रदान की गयी है उन्होंने बताया के अब सीएससी सेंटर के संचालक अब ग्राहकों को भारतीय डाक पोस्ट पार्सल, स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे कार्यों की सुविधा भी प्रदान कर सकेंगे। जिसके माध्यम से वह हर महीने 10 से 20 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते है इस नई सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए केंद्र संचालको को CSC Dak Mitra Portal 2022 पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद संचालक ग्राहक से पार्सल प्राप्त कर बताए हुए पते पर भेजने हेतु सीधे तौर पर ले सकेगा। प्राप्त किए पार्सल को भेजने के लिए सम्पूर्ण जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। फिर इसके बाद डाकिया को पार्सल लेने के लिए भेजा जाएगा।

CSC Certificate Download

सीएससी डाक मित्र कमिशन चार्ट

जन सेवा केंद्र संचालक डाक मित्र के तौर पर कार्य करने पर डाकघर द्वारा कमीशन दिया जाएगा। इस कमीशन की सूची हमने आपको नीचे दी है।

Booking AmountTotal Commission to CSC channel (in %age)Total Commission to CSC channel (in Rs.)Vle Commission (80% of CSE Commission Excluding TDS & GST) in Rs.
200153022.8
400156045.6
600159068.4

सीएससी डाक मित्र पोर्टल 2022 का मुख्य उद्देश्य क्या हे

सीएससी डाक मित्र पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण इलाको के नागरिको के लिए स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल की सुविधा को सरल बनाना साथ ही केंद्र संचालको की आय में बढ़ोतरी करना है आम तोर देखा जाता है जिन ग्रामीण इलाको में डाक घर न होने की वजह से नागरिको को स्पीड पोस्ट, इंडिया पोस्ट पार्सल करने में समस्याओ का सामना करना पड़ता है तो अब वह नागरिक अपने जन सेवा केंद्र के ज़रिये इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है और आसानी से स्पीड पोस्ट, इंडिया पोस्ट पार्सल जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते है केंद्र संचालक डाक मित्र बनकर हर महीने महीने 10 से 20 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते है जिससे केंद्र संचालको को बेहतर आय प्राप्त होगी और नागरिको को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

सीएससी डाक मित्र पोर्टल के फायदे एवं गुण

  • जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी सर द्वारा सीएससी डाक मित्र की सेवा को आरम्भ करने की सुचना प्रदान की गयी है
  • CSC Dak Mitra Portal का लाभ जन सेवा केंद्र संचालक और नागरिक दोनों ही प्राप्त कर सकते है।
  • सीएससी केंद्र संचालक अपना रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रुप में काम कर सकते है।
  • डाक मित्र नागरिको को स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी, डाक पार्सल बुक करने से संबंधित सेवाएं प्रदान कर सकेगा।
  • डाक मित्र हर महीने 10000 से 20000 रुपए आसानी से कमा सकते है
  • जिन ग्रामीण इलाको में डाक घर न होने की वजह से नागरिको को स्पीड पोस्ट, इंडिया पोस्ट पार्सल करने में समस्याओ का सामना करना पड़ता है तो अब वह नागरिक अपने जन सेवा केंद्र के ज़रिये इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

सीएससी डाक मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • आपको पहले सीएससी डाक मित्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
सीएससी डाक मित्र पोर्टल
  • अब आपको होम पेज पर कंटिन्यू टू कनेक्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • सलिस्क करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आजाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगइन आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके साइन इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
सीएससी डाक मित्र पोर्टल
  • इसके बाद आपके सामने सीएससी डाक मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप आसानी से डाक मित्र के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Leave a Comment