राजस्थान के किसानों के लिए वहां की सरकार एक नई स्कीम लेकर आई है। जिसका नाम Farm Pond Yojana Rajasthan है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को खेतों में तालाब ( Farm Pond) बनाने पर1 लाख 35 हजार रुपये तक का अनुदान दे रही है। क्योंकि खेती करने के लिए पानी बहुत जरूरी है। लेकिन राजस्थान में गिरते भु-जल स्तर के कारण किसानों को पानी की काफी कमी हो रही है जिसके कारण उन्हें खेती करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यदि आप भी फार्म पोंड योजना राजस्थान 2024 का लाभ उठाकर अपने खेत में तालाब बनवाना चाहते हैं। तो आपको इस योजना में अपना आवेदन करना होगा। आवेदन करने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में नीचे मिल जाएगी। जिसकी सहायता से आप आसानी से इस योजना में आवेदन करके अपने खेत में तालाब बनवा सकेंगे।
Table of Contents
फार्म पोंड योजना राजस्थान 2024
राजस्थान सरकार द्वारा फार्म पोंड योजना राजस्थान के जरिए किसानों को बारिश के पानी को बचाने के लिए फॉर्म पोंड के निर्माण के लिए अनुदान दे रही है। फार्म पोंड में सिंचाई के लिए बारिश के पानी को संचय किया जाता है। बंजर पड़ी भूमि को खेती लायक बनाने के लिए इसका अहम उपयोग है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान खुद ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं और ई मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। Farm Pond Yojana Rajasthan किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। क्योंकि इसके जरिए कम से कम 400 घन मीटर और अधिकतम 1200 घन मीटर आकार का खेत तालाब बनाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है, जो की बहुत बड़ी बात है।
मुख्य तथ्य फार्म पोंड योजना राजस्थान 2024
योजना का नाम | फार्म पोंड योजना राजस्थान |
शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
सबंधित विभाग | कृषि विभाग राजस्थान |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
लाभ | किसानों को तालाब निर्माण पर अनुदान देना |
सब्सिडी | 1 लाख 35 हजार रुपए तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |
फार्म पोंड योजना राजस्थान में कितनी मिलेगी सब्सिडी
- राजस्थान कृषि विभाग के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सीमांत किसानों को इकाई लागत का 70% या अधिकतम 73,500 रुपये कच्चे Farm Pond पर और 90% या 1 लाख 35 हजार रुपये प्लास्टिक लाइनिंग Farm Pond पर अनुदान दिया जायेगा।
- वही सामान्य श्रेणी के किसानों को लागत का 60% या अधिकतम 63,000 रुपये कच्चे Farm Pond पर और 80 प्रतिशत या 1 लाख 20 हजार रुपये प्लास्टिक लाइनिंग Farm Pond पर जो भी कम हो अनुदान राशि दी जाएगी. न्यूनतम 400 घनमीटर क्षमता की Farm Pond पर ही अनुदान दिया जायेगा।
Farm Pond Yojana Rajasthan का उद्देश्य
राजस्थान में गिरते भूजल स्थल के कारण खेती किसानी पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण किसानों को खेती की सिंचाई करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन परेशानियों को दूर करने के लिए Farm Pond Yojana Rajastha को शुरू किया गया है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण को प्रोत्साहन देकर किसानों को फार्म पोंड (तालाब) बनवाने के लिए अनुदान प्रदान करना है। ताकि किसान पैसों की चिंता किए बिना फार्म पोंड बनवा सके। फार्म पोंड बनाने से सिंचाई के लिए बारिश के पानी को एकत्रित किया जा सकेगा। इस एकत्रित पानी को किसान अपनी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकेंगे।
फार्म पोंड योजना राजस्थान के द्वारा राज्य के किसानों को पानी की समस्या के कारण खेती में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सकेगा। जिससे किसानों को बहुत राहत मिलेगी। इस योजना के द्वारा किसानों के सिंचाई के लिए खर्च होने वाले पैसे भी बच सकेंगे।
Farm Pond Yojana Rajasthan 2024 के लाभ एवं विशेषताएं
- राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को जल संरक्षण हेतु प्रोत्साहन देने Farm Pond Yojana Rajasthan को शुरू किया गया है। क्योंकि राजस्थान में भूजल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है।
- किसान भाइयों को इस योजना के तहत को खेत तालाब बनवाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है।
- राज्य के छोटे और सीमांत किसानों एवं सामान्य वर्ग के किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
- इस योजना के तहत 400 घन मीटर से 1200 घन मीटर वाले कच्चे फार्म पोंड या प्लास्टिक लाइनिंग फार्म बनवाने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए तक का अनुदान जा रहा है।
- किसान भाई इस योजना के तहत Farm Pond बनवाकर बारिश के पानी को एकत्रित कर सकेंगे और जरुरत पढ़ने पर इस पानी का उपयोग कर सकेंगे।
- राजस्थान कृषि विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
- फार्म पोंड निर्मित होने से फासले हरी भरी होगी और साथ ही जल संरक्षण हो सकेगा।
- किसान भाई तालाब के पास जालीदार तारों से तारबंदी करवा सकते हैं ताकि बच्चों, बुजुर्गों या पशुओं को भी तालाब में गिरने से बचाए जा सकेगा।
- खेत तलाई निर्माण के लिए राज्य के किसान ऑनलाइन किसान साथी पोर्टल पर घर बैठे अपना आवेदन कर सकते हैं।
Farm Pond Yojana Rajasthan के लिए पात्रता
- आवेदक को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- राज्ये के सभी वर्ग के किसान के किसान इस योजना में आवेदन करने के पात्र है।
- फार्म पोंड पर अनुदान के लिए किसानों के पास न्यूनतम 0.3 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
- वहीं संयुक्त खातेदारी की स्थिति में एक स्थान पर न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना चाहिए।
- लीज एग्रीमेंट वाले किसान भी इस योजना के लिए पात्र होंगे परन्तु वह उस जमीन पर कम से कम 7 साल से खेती कर रहे हो।
- किसान के पास कितनी सिंचित एवं असिंचित जमीन है इसका शपथ पत्र देना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- लघु एवं सीमांत किसान का प्रमाण
- खेत की जमाबंदी
- प्रमाणित नक्शा ट्रेश
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Farm Pond Yojana Rajasthan 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आप राज किसान साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आप किसान के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद कृषि विभाग के सेक्शन में खेत तलाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद खेत तलाई से संबंधित नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस पेज पर जनाधार आईडी का उपयोग कर लॉगिन करें
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने फार्म पोंड योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरे।
- उसके बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके कैप्चा कोड दर्ज कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- इस प्रकार आप फार्म पोंड योजना राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन पाएंगे।