Indira Gandhi Free Smartphone ekyc |इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना में e KYC करें

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC :- इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत राजस्थान सरक़ार द्वारा शुरू की गई है जिसके माध्यम से राज्य की महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किये जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 10 अगस्त 2023 से फ्री स्मार्टफोन प्रदान करने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है जिसके लिए कैंप की स्थापना की जाएगी। इन स्मार्टफोन के साथ महिलाओं को सिम कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। जिसके के तहत लाभ्यर्थी Jan Aadhar eWallet App करके इस योजना से पैसे को प्राप्त कर सकेगी। तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको eKYC करने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। ताकि आप आसानी से ई केवाईसी कर सकेंगे।

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलओं के लिए इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से महिलाओ को निशुल्क मोबाइल प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा लाभ्यर्थी को 6125 रूपए मोबाइल के लिए और सिम कार्ड रिचार्ज के लिए अलग से 675 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। यह धनरशि लाभ्यर्थी को जन आधार eWallet App में भेजा जाएगा। जिसके लिए लाभ्यर्थी महिला को jan aadhar eWallet App बनाना पड़ेगा। साथ ही उसकी ekyc भी करनी पड़ेगी। जिसके बाद आप आसानी से 6800 की धनराशि का लाभ प्राप्त उठा सकेंगे। इस निशुल्क मोबाइल को प्राप्त कर महिलाएं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकेंगी ,साथ ही समय रहते उसका लाभ ले सकेंगी।

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना लिस्ट

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC Highlight

योजना नामIndira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC
अप्प नामजन आधार ई वॉलेट अप्प
लाभफ्री मोबाइल 6800 रूपए की राशी
पात्रताeKYC
दस्तावेजआधार कार्ड, जनआधार कार्ड , मोबाइल नंबर,
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://department.rajasthan.gov.in/home/dptHome/1268

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना

राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना e kyc के लाभ जानिए

  • जैसे ही लाभ्यर्थी ekyc करलेता है तो उसे ई वॉलेट में पैसा भेज दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सरकारी डिजिटल App की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • लाभ्यर्थी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर व रिचार्ज व बुकिंग जैसे ऑनलाइन सर्विस का लाभ ले सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से 6125 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • मोबाइल में रिचार्ज के लिए अलग से 675 रूपए प्रदान किये जाएंगे।

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना e KYC के लिएज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • जनआधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • pan Card 
  • jan aadhar eWallet App

स्मार्ट फ़ोन योजना ईकेवाईसी पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का नागरिक होना ज़रूरी है।
  • जिसके पास स्मार्ट फ़ोन है वह जन आधार वॉलेट ऍप डाउनलोड कर App में अकाउंट बनाकर ekyc कर सकता है।

Indira Gandhi Smart Phone Yojana ekyc कैसे करे

  • ekyc करने के लिए आपको पहले जन आधार ई वॉलेट ऍप को डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद आपको ऍप में अपना अकाउंट बनाना है।
  • फिर आपको ऍप में अपग्रेड एंड ई केवाईसी  के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपने जन आधार कार्ड आधार और मोबाइल नंबर से ई केवाईसी को पूर्ण करना है।
  • फिर आपको ई केवाईसी कम्पलीट दिखाई देगा।
  • इस तरह से आप आसानी से ई केवाईसी को कर सकते है।

राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना e kyc के फायदे 

  • आवेदक को सबसे पहले ekyc करने के पश्चात eWallet में पैसे भेजे जायंगे
  • लाभार्थियों को पहचान करके सही लाभार्थियों के लाभ ट्रांसफर करना
  • सरकारी डिजिटल अप्प की सुविधा उपलब्ध कराना
  • ऑनलाइन mony Trasfar सुविधा उपलब्ध कराना व रिचार्ज व बुकिंग जैसे ऑनलाइन सर्विस
  • मोबाइल के लिए 6125 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करना

Leave a Comment