(रजिस्ट्रेशन) किसान रेल योजना 2023: Kisan Rail Yojana ऑनलाइन बुकिंग, ट्रैन लिस्ट

Kisan Rail Yojana :- किसान रेल की शुरआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा इस साल फरवरी में पेश किये गए बजट अभिभाषण में की गयी थी। इस योजना के तहत किसानो की जल्दी ख़राब होने वाली फसलों/सब्जियों के मालवाहन के लिए किसान रेल चलायी जाएँगी। इस सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) Kisan Rail Yojana के द्वारा शीत भंडारण के साथ-साथ किसानो को फसलों के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी।

प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना

किसान रेल योजना (Kisan Rail Scheme) भारत सरकार की एक नई पहल है जिसके माध्यम से रेलवे किसानों के लिए 7 अगस्त 2020 से चला रही है। भारतीय रेलवे द्वारा फल और सब्जियों के माल वाहन के लिए ये नई रेलगाडियाँ चलायी जा रही है। किसान रेल योजना के अनुसार सबसे पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलायी जाएगी। इस योजना की घोषणा फरवरी में पेश होने वाले बजट में ही कर दी गई थी।

Kisan Rail Yojana 2023

इस Kisan Rail Yojana 2023 के अनुसार जो सब्जी, फल या अन्य कृषि उत्पाद जल्द ही ख़राब हो जाते हैं तो उनको गंतव्य स्थान अथवा मंडियों तक पहुँचाया जायेगा। इस योजना को पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) के ज़रिये चलाया जा रहा है, साथ ही योजना के अनुसार शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की भी अच्छी व्यवस्था भी की जाएगी।

Kisan Rail Yojana

इस Kisan Rail Yojana के अनुसार चलने वाली पहली रेल द्वारा महाराष्ट्र में देवलाली से बिहार में दानापुर के बीच में 32 घंटे में लगभग 1519 किलोमीटर का सफर तय किया जायेगा। किसान रेल योजना अथवा Kisan Rail Scheme के माध्यम से भारत में किसानों की आय को दोगुना करने के क्षेत्र में एक नया प्रयास किये जा मराहे हैं। सामान की ढुलाई की व्यसथा समन्वय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा की जाएगी।

भारतीय रेलवे का किसानो को तोहफा किसान रेल

किसानो को रहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने नई ट्रैन की शुरुआत करके सरकार ने किसानों को एक तोहफा दिया है। भारतीय रेल 7 अगस्त से अपनी पहली किसान रेल सेवा शुरू की जा रही है।भारतीय रेलवे द्वारा गुरुवार को कहा गया है कि ऐसी पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलायी जाएगी। इस किसान रेल द्वारा उत्पादों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया जायेगा।

भारतीय रेल ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच आज देश की पहली “किसान रेल” का शुभारंभ किया गया।

यह ट्रेन दूध, फल,सब्जी जैसी जल्दी खराब हो जाने वाली चीजों को बाजार तक जल्दी पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। twitter.com/railminindia?lang=ca

Ministry of Railways @RailMinIndia 19h Ago 

रेल मंत्रालय द्वारा एक वक्तव्य में कहा गया है कि इस साल के बजट में जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों के लिए बेहतर आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के वास्ते किसान रेल योजना चलाने की घोषणा की गई है। रेल मंत्रालय द्वारा 7 अगस्त को दिन में 11 बजे देवलाली से दानापुर के लिए चलायी जाएगी। इस किसान रेल को साप्ताहिक आधार पर चलाया जायेगा।

Highlights of Kisan Rail Yojana

योजना का नामकिसान रेल योजना
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के खेतिहर किसान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यसब्जी, फल या अन्य कृषि उत्पादो का परिवहन
लाभजल्दी ख़राब होने वाली फसलों के परिवहन के लिए ट्रेन
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट—————

महाराष्ट्र से बिहार के बीच दौड़ेगी पहली किसान रेल सेवा

किसान रेल योजना की शुरुआत महाराष्ट्र से बिहार के बीच (देवलाली रेलवे स्टेशन  (Devlali Railway Station) से बिहार स्थित दानापुर रेलवे स्टेशन (Danapur Railway Station) तक) किये जाने की तैयारी है। रेलवे के द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज दिनांक 7 अगस्त को पहली किसान रेल देवलाली से चलकर दानापुर पहुंचेगी। इस दोनों स्टेशनो के बीच किसान रेल के द्वारा 1519 किमी का सफर करीब 32 घंटे में तय किया जायेगा।

किसान रेल सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 तक किसानो की आय को दोगुना करने की तरफ एक और कदम है। रेल मत्रालय और कृषि मंत्रालय ने मिलकर काम करते हुए किसानों की उपज को सीधे बाजार में पहुंचाने के लिए किसान रेल योजना की शुरुआत की है। कृषि मंत्री द्वारा इस योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया की इसके नतीजे के अनुसार आने वाले दिनों में अन्य राज्यों के लिए भी किसान ट्रेनें चलाई जाएंगी।

किसान रेल का रूट

इस योजना के अनुसार पहली किसान रेल रूट पर पड़ने वाले चार राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार को इस किसान रेल का फायदा होगा। पहली किसान रेल का रूट कुछ इस प्रकार है-

देवलाली > नासिक रोड > मनमाड > जलगांव > भुसावल > बुरहानपुर > खंडवा > इटारसी > जबलपुर > सतना > कटनी > मानिकपुर > प्रयागराज > पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर > बक्सर > दानापुर

किसान रेल का प्रति टन किराया

किसान भाइयो को किसान रेल योजना 2023 का लाभ लेने के लिए फल ,सब्जियों ,दूध आदि सभी वस्तुओ को मंडी तक पहुंचाने के लिए प्रति टन के हिसाब से किराया चुकाना होगा। यहा हम आपको कुछ रुट के लिए जारी की गए किराय के विवरण की जानकारी साझा कर रहे हैं –

  • नासिक रोड/देवलाली से दानापुर 4001 रुपए प्रति टन
  • मनमाड से दानापुर 3849 रुपए प्रति टन
  • जलगांव से दानापुर 3513 रुपए प्रति टन
  • भुसावल से दानापुर 3459 रुपए प्रति टन
  • बुरहानपुर से दानापुर 3323 रुपए प्रति टन
  • खंडवा से दानापुर 3148 रुपए प्रति टन

वित्त मंत्री द्वारा शुरू की गई किसान रेल योजना के लाभ

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी किसान रेल योजना (Kisan Rail Yojana)  के माध्यम से किसानो को जल्दी ख़राब होने वाली फसलो के परिवहन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों तक ट्रेने चलायी जाएँगी। इस  योजना के अनुसार परिवहन की अनउपलब्धता के कारण किसानों को जो नुकसान झेलना पड़ता था, अब किसानों उससे छुट्टी मिल जाएगी।

देश के किसान समुदाय की सेवा के क्रम में किसान रेल मल्टी कमोडिटीज, मल्टी कंसाइनर्स और मल्टी कंसाइनीज के तहत ढुलाई की जाएगी। किसान रेल अपने रूट पर पड़ने वाले स्टॉपेज के साथ मूल स्थान से गंतव्य तक जोड़ी में चलायी जाएगी। किसानों और व्यापारियों को किसान रेल रूट पर पड़ने वाले सभी स्टॉपेज से लोडिंग, अनलोडिंग की अनुमति होगी।

किसान रेल बुकिंग की प्रक्रिया

वह सभी इच्छुक किसान जो इस किसान रेल योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। इस समय Kisan Rail की बुकिंग के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गयी है। अभी किसी भी विभाग के द्वारा इस योजना के सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गयी है। वित्त मंत्री द्वारा घोषणा के बाद अभी इस योजना की रुपरेखा पर काम किया जा रहा है।

किसी भी मंत्रालय अथवा विभाग के द्वारा किसान रेल योजना 2023 का लाभ लेने के लिए बुकिंग की प्रकिया की शुरुआत किये जाने पर हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा देंगे। आपसे अनुरोध है की आप केंद्र तथा विभिन्न राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी योजनाओ की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रही । इस योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते है।

किसान रेल योजना 2021 ऑनलाइन बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

वह सभी लाभार्थी किसान भाई जो केंद्र सरकार की पहल Kisan Rail Yojana 2023 का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। अभी इस योजना के तहत बुकिंग की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध नहीं है। अभी किसी भी विभाग और मत्रालय के द्वारा रेल योजना के आवेदन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। किसान रेल योजना के बुकिंग और ट्रैन लिस्ट के जारी किये जाने के बाद हम आपको अपने लेख के माध्यम से अवगत करा देंगे। इस योजना से जुडी अपडेटेड जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।

Leave a Comment