(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन @ Dbtagriculture.in

Bihar Kisan Registration :- बिहार सरकार द्वारा किसानो को राज्य स्तर पर लागु होने वाली योजनाओ का लाभ पहुंचाने के लिए बिहार किसान रजिस्ट्रेशन DBT Agricuture की आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की गयी है। भारतवर्ष एक कृषि प्रधान देश है जिसकी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। भारत की 65% आबादी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर आक्षित है। भारत के प्रत्येक राज्य में किसानो को ध्यान में रखकर योजनाओ की शुरुआत की जाती है, परन्तु जानकारी के आभाव में किसानो को इन योजनाओ का लाभ नहीं मिल पाता। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत की गई है। अगर आप बिहार के निवासी है तो आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर कृषि सम्बन्धी योजनाओ का लाभ ले सकते हैं।

Bihar Kisan Registration DBT Agriculture Portal

इस योजना में पंजीकृत किसान सभी सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे DBT के माध्यम से अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकेंगे। बिहार किसान पंजीकरण के बाद पंजीकृत किसानो को सभी किसान हितग्राही योजनाओ की समय पर जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इसी के साथ आप Bihar Farmers Online Registration 2023के द्वारा डीजल अनुदान, बीज अनुदान, सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए जारी की गयी सब्सिडी आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। यदि आप बिहार के स्थायी निवासी है तो आप बिहार किसान पंजीकरण 2023 के माध्यम से किसानो के हित में जारी की जाने वाली योजनाओ का लाभ ले सकते हैं। बिहार कृषि विभाग का प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा किसानो का DBT पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाए। यहाँ इस लेख में हम आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन प्रकिया, पात्रता मानदंड तथा आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Bihar Kisan Registration

बिहार बेरोजगारी भत्ता

Highlights of Bihar Kisan Registration

नामकिसान रजिस्ट्रेशन बिहार DBT Agriculture
आरम्भ की गईबिहार सरकार द्वारा
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के किसान
पंजीकरण की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यविभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना
श्रेणीबिहार सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in/

किसान को प्रदान की जाने वाली योजनाओ की सूची

इस योजना के तहत पंजीकरण किसानो को DBT एग्रीकल्चर पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की योजनाओ की जानकारी और लाभ प्रदान किया जायेगा। यहाँ हम आपको पोर्टल पारर उपलब्ध सरकारी योजनाओ की सूची दी गयी है।

  • कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  • जल जीवन हरियाली
  • कृषि यांत्रिकरण योजना
  • डीजल अनुदान योजना
  • बीज अनुदान योजना
  • जैविक खेती अनुदान योजना
  • कृषि इनपुट रबी योजना
  • प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के तहत आने वाले जिलों के नाम

  • औरंगाबाद
  • भागलपुर
  • बक्सर
  • गया
  • जहानाबाद
  • मुजफ्फरपुर
  • पटना
  • वेस्ट चंपारण
  • वैशाली
  • समस्तीपुर आदि

बिहार किसान योजना के आंकड़े

आप पीएम किसान योजना के साथ-साथ राज्य के चल रही अन्य योजनाओ की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप 12 अक्टूबर 2019 तक के आंकड़ों की जांच को पूरा कर सकते हैं। इसकी सूची नीचे दी गयी है आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और लाभ उठाये।

विवरणसांख्यिकी (पंजीकृत किसानों की संख्या)आवेदन की स्थिति
पंजीकृत किसान1,63,10,913खुली है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना1,16,17,394खुली है
बीज सब्सिडी पंजीकरण14,08,855खुली है
सूखा प्रभावित ब्लॉकों के लिए इनपुट सब्सिडी1629782बंद है
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना18,408खुली है
डीजल सब्सिडी (खरीफ)11,64,938बंद है
कृषि यंत्रीकरण योजना239438खुली है
डीजल सब्सिडी (रबी)2292535बंद है
जैविक खेती की सब्सिडी22721बंद है

DBT Agriculture किसान पंजीकरण पात्रता

प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा किसान पंजीकरण के माध्यम से विभिन्न कृषि योजनाओ का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किये है जिनका विवरण इस प्रकार है: –

  • बिहार के स्थायी निवासी किसान ही इस योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
  • केवल बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही आवेदन स्वीकार किये जा सकते हैं।
  • किसान का बैंक खाता मोबाइल और आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को अपने बैंक खाते की जानकारी तथा आईएफएससी (IFSC) कोड की जानकारी होनी चाहिए।

महिला एवं किशोरी सम्मान योजना

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन किस स्थिति में अस्वीकार किया जा सकता है?

वह सभी किसान भाई जो Bihar Kisan Registration की प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं, उनका रजिस्ट्रेशन निम्न परिस्थितियों में अस्वीकार किया जा सकता है।

  • किसी भी आवेदक का नाम हिंदी में लिखा होने पर आवेदन अविकार कर दिया जायगा। 
  • आवेदक का नाम उसके द्वारा दी गयी बैंक विवरण दे मेल न खाने पर आवेदन अस्वीकार कर दिया जायेगा। 
  • बैंक खाते के आधार कार्ड से लिंक न होने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। 
  • बैंक खाते की जानकरी में बैंक शाखा का आईएफएससी कोड गलत पाए जाने पर भी आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। 
  • गांव का नाम गलत गलत दिए जाने की स्थिति में भी आवेदन अस्वीकार्य होगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | Farmer Registration Bihar Procedure

अगर आप किसान रजिस्ट्रेशन बिहार के लिए सभी पात्रता मानदंडो को पूरा करते हैं तब आप आवश्यक दस्तावेज होने की स्थिति में दिए गए चरणों के द्वारा Kisan Registration Bihar ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा।
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “पंजीकरण/Registration” का विकल्प होगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद तीन अन्य विकल्प दिए जायेंगे, यहा आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा दूसरे या तीसरे विकल्प का चयन किये जाने की स्थिति में आपको अपनी उंगलियों और आँखों के परितारिका को स्केन करना होगा।
  • हम आपको सलाह देते है की आप असुविधा से बचने के लिए पहले विकल्प का चयन करे। आप बायोमेट्रिक के ऑप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पेज खुल जायेगा।
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन
  • इस पेज पर आपको अपना नाम और आधार कार्ड नंबर भरकर Authentication के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दिए गए स्थान में भरकर Valid OTP पर क्लिक कर देना है।
Kisan Panjiyan OTP Verification
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको तीन विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से आपको पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसके बाद आपको फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर आदि को भर देना है।
Bihar Kisan Registration Form
  • अब आपको अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपको एक पावर्ती नंबर दिया जायेगा जिसे आप नोट करके भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख ले।

1 thought on “(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन @ Dbtagriculture.in”

  1. आपका बहुत बहुत आभार
    श्रीमान मैंने बिहार dbt agricultur portal से रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन मेरा कोई record नहीं मिल पा रहा है कृपया मेरी मदद करें
    धन्यवाद
    आपका विश्वासपात्र
    विवेकानंद झा
    आधार संख्या
    442161798650
    खाता संख्या
    31091283560
    Ifsc
    Sbin0000174
    ग्राम रघुनाथपुर बेला
    पंचायत रूपनारायण पुर बेला
    पोस्ट चक हजी
    जिला समस्तीपुर
    प्रखंड समस्तीपुर
    राज्य बिहार
    पिन 848115
    फोन नंबर 8238865530

    Reply

Leave a Comment