कुसुम योजना 2023: PM Kusum Yojana Online Registration

Kusum Yojana 2023 :- देश की वित् मंत्री श्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वर्ष 2023 का बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री कृषि ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम योजना) के विस्तार की घोषणा की है। केंद्र सरकार के द्वारा कुसुम योजना की शुरुआत बिजली और नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से किसानो को सौर ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा के प्रयोग से आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गयी है। इस योजना के द्वारा केंद्र सरकार देश में किसानो को Kusum Yojana 2023 के विस्तार के पश्चात् 20 लाख नए सोलर पंप प्रदान करने में मदद मुहैया कराने का काम करेगी। इसके लिए सरकार द्वारा 3 करोड़ से अधिक डीजल और पेट्रोल पंपों को सौर और अक्षय ऊर्जा से संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Kusum Yojana 2023

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 17.5 लाख डीज़ल पम्पो और 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्पस को आगे आने वाले 10 वर्षो तक सोलर पम्प में परिवर्तन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजस्थान के नागरिको के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी है। प्रदेश में सोलर पम्प लगवाने एवं इनको आगे का बढ़ावा देने के लिए प्रारंभिक बजट 50 हजार करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बजट 2020 -21 में राज्य के 20 लाख किसानो को सोलर पम्प लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

PM Swamitva Yojana 2023

Highlights of Rajasthan Kusum Yojana

योजना का नामकुसुम योजना
आरम्भ की गईवित्तमंत्री श्री निर्मला सीतारमण के द्वारा
लाभार्थीकिसान
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यकिसानो को सोलर पंप उपलब्ध कराना
लाभकिफायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx

Kusum Yojana के लाभार्थी

  • किसान
  • किसानों का समूह
  • सहकारी समितियां
  • पंचायत
  • किसान उत्पादक संगठन
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन

कुसुम योजना के कॉम्पोनेंट्स

  • सौर पंप वितरण: इस योजना के प्रथम स्टेप्स के दौरान केंद्र सरकार के विभागों के साथ मिलकर बिजली विभाग, सौर ऊर्जा संचालित पंप के सफल वितरण कर दिया जाएगा।
  • सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण: इस योजना का निर्माण कर दिया जाएगा जबकि पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन करने की क्षमता रखते हैं।
  • ट्यूबवेल की स्थापना: सरकार द्वारा ट्यूबवेल की स्थापना की जाएगी जो कुछ निश्चित मात्रा में बिजली उत्पादन करेंगे।
  • वर्तमान पंपों का आधुनिकरण: वर्तमान पंपों का आधुनिकरण भी कर दिया जाएगा कथा पुराने पंपों को नए सौर पंपो से बदल दिया जाएगा।

कुसुम योजना से जुड़ी मुख्य बातें

केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुसुम योजना के विस्तार के साथ कुछ नए विचार तथा बदलावों पर सहमति जताई है। केंद्रीय बजट 2020-21 में पीएम कुसुम योजना में किये गए बदलावों का विवरण इस प्रकार है: –

Kusum Yojana
  • अब किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए सिर्फ 10% राशि का ही भुगतान करना होगा।
  • यह सभी प्लांट बंजर अथवा कृषि हेतु अनुपयुक्त भूमि पर लगाए जायेंगे।
  • इसके साथ ही किसान बैंक से कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने में 30% राशि बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
  • केंद्र सरकार नए प्रस्ताव के बाद कुसुम योजना के तहत लगने वाले सोलर पंप पर कुल लागत का 60% रकम देगी।
  • सभी लाभार्थी किसानो को पंप की लागत की 60% सब्सिडी बैंक खाते के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री कृषि ऊर्जा सुरक्षा (कुसुम योजना) का उद्देश्य

  • कुसुम योजना किसानों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी। इसके साथ ही सोलर पैनल से बनने वाली अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में सप्लाई से वह अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस योजना में किसानों की खेती हेतु अनुपयुक्त बंजर भूमि का प्रयोग किया जायेगा, जिससे उनकी वह भूमि भी इस्तेमाल में आ सकेगी।
  • किसान सोलर पैनल के लिए लगने वाली सोलर पैनल के अन्य फसलों का उत्पादन कर सकेंगे।
  • इस योजना के तहत वितरण कंपनियां किसानो की भूमि पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए भूमि मालिक को प्रति यूनिट 30 पैसे का भुगतान करेगी।
  • इस प्रकार किसान को मासिक रूप से लगभग 6600 रुपये की आय प्राप्त होगी। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2023 तक किसानो की आय को दोगुना करने के सपने को सच करने का काम करेगी।

पीएम सौर ऊर्जा कुसुम योजना की विशेषताएं

  • केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी पीएम कुसुम योजना के माध्यम से किसानो की आय में वृद्धि होगी साथ ही वह सौर ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा के प्रयोग से आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
  • किसान इन सोलर पैनल के द्वारा बनने वाली अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति ग्रिड को कर सकेंगे जिसे उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।
  • इस परियोजना में किसान को कुल लागत का 10% ही खर्च करना होगा। इसके आलावा 30% राशि बैंक द्वारा ऋण के माध्यम से तथा 60% राशि केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
  • किसान अपनी बंजर अथवा कृषि एक लिए अनुप्युक्त भूमि का इस्तेमाल सोलर पैनल के लिए कर सकेंगे।
  • केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा से चलने वाले 17.5 लाख सिंचाई पंपों को लगाने का लक्ष्य रखा है, जिससे गरीब किसानो की सिंचाई सम्बन्धी परिशानिया ख़त्म हो जाएँगी।

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2023 पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किसी भी प्रकार की पात्रता निर्धारित नहीं की गयी है। भारत में किसी भी राज्य का किसान इस योजना का लाभ लेकर सौर अथवा अक्षय ऊर्जा से संचालित सोलर पम्पों के द्वारा अपनी आय को बढ़ा सकते।

पीएम कृषि ऊर्जा सुरक्षा आवेदन आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र

सोलर पंप पर 90% सब्सिडी ऑफर

PM Kusum Yojana में सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक पर किसानो को सरकार की तरफ की सब्सिडी मुहैया कराई जा रही है।

  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार 30-30 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करेंगे।
  • 30 प्रतिशत तक ऋण की सुविधा बैंकों द्वारा दी जाएगी।

कुसुम योजना के घटक

कुसुम योजना के चार घटक हैं।

  • सोलर पंप वितरण: कुसुम योजना के पहले चरण के दौरान, बिजली विभाग, केंद्र सरकार के विभागों के साथ, सफलतापूर्वक सौर ऊर्जा संचालित पंप वितरित करेगा।
  • सौर ऊर्जा संयंत्रों का निर्माण: पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन करने की क्षमता रखने वाले सौर ऊर्जा कारखानों का निर्माण किया जाएगा।
  • ट्यूबवेल की स्थापना: सरकार द्वारा ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे जो एक निश्चित मात्रा में बिजली का उत्पादन करेंगे।
  • मौजूदा पंपों का आधुनिकीकरण: मौजूदा पंपों का आधुनिकीकरण तथा पुराने पंपों को नए सौर पंपों से बदल दिया जाएगा।

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया

यदि आप प्रधानमंत्री कृषि ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम योजना) के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Online Registration” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर ,मोबाइल आदि को दर्ज कर देना है।
Kusum Yojana Registration
  • अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित स्थान पर अपलोड करना होगा। किसानो को यहाँ अपना आधार नंबर और राष्ट्रीयकृत बैंक खाता की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • अपने द्वारा आवेदन प्रपत्र में दर्ज सभी विवरणों की जांच कर सबमिट पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा।
  • सभी प्रक्रिया के समाप्त होने पर विभाग द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को सोलर पंप सेट की 10% लागत जमा करने के लिए निर्देशित किया जायेगा।
  •  यदि सब्सिडी राशि निर्देशित कर दी जाती है तो 90 से 120 दिनों के भीतर आपके खेत/भूमि पर सोलर पंप सेट चालू हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले उत्तर प्रदेश कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको प्रोग्राम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको इसके बाद सोलर एनर्जी प्रोग्राम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब कुसुम योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपसे इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको अपने आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • आप अब पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • अब आप इस प्रकार से उत्तर प्रदेश कुसुम योजना के अंतर्गत पंजीकरण कर पाएंगे।

Leave a Comment