लाल किला टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करें: Lal Qila Delhi Online Ticket Booking In Hindi

Lal Qila Online Ticket Booking: आज हम आपको अपने इस पोस्ट में लाल किला का टिकट ऑनलाइन बुक करना सिखाएंगे। ताकि आप कभी दिल्ली में स्थित लाल किला घूमने जाए, तो आप अपना टिकट ऑनलाइन बुक कर सके। क्योंकि लाल किले पर ऑफलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। यदि आप ऑनलाइन ही अपना टिकट बुक कर लेगे तो आप लंबी लंबी लाइनों में खड़े होने से बच जाएंगे। तो आईए जानते हैं कि आप किस तरह लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

Lal Qila Online Ticket Booking

TAFCOP Portal, आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें

Lal Qila Online Ticket Booking 2024

भारत में लाल किला एक ऐतिहासिक किला है। इसे मुगल शासक  शाहजहां ने बनवाया था। यह 1638 से 1648 के बीच दस सालों में बना था। लाल किला अपनी विशाल दीवारों के लिए प्रसिद्ध है। इसी वजह से देश-विदेश के लोग इसे देखने आते हैं। अगर आप भी लाल किला देखने जा रहे हैं, तो आपको लाल किला देखने के लिए टिकट लेना पड़ेगा। आप लाल किले का टिकट ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से ले सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन टिकट बुक लेंगे, तो आपको लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा जिससे आपका काफी समय बर्बाद होगा।  इसलिए आप ऑनलाइन ही टिकट बुक करें। लाल किले का टिकट ऑनलाइन बुक करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं। तो आईए जानते हैं कि Lal Qila Online Ticket Booking 2024 कैसे करें?

लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग 2024 – सम्पूर्ण जानकारी

पोस्ट का नाम  Lal Qila Online Ticket Booking
स्थित  नई दिल्ली
घूमने का समय  मंगलवार से रविवार (9AM – 5PM)
टिकट मूल्यलाल किला परिसर 35 रुपए लाल किला परिसर+म्यूजियम 55 रुपए
बुक करने की प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://asi.payumoney.com/

लाल किला के अंदर क्या– क्या है?

लाल किले में दो मुख्य प्रवेश द्वार हैं – लाहौरी गेट और दिल्ली गेट। लाहौरी गेट किले का मुख्य प्रवेश द्वार है, जबकि दिल्ली गेट इमारत के दक्षिणी छोर पर सार्वजनिक प्रवेश द्वार है। लाल किले के अंदर कई स्मारक  हैं। आपको दिल्ली लाल किले के अंदर निम्नलिखित स्मारक देखने को मिलेंगे

  • मोती मस्जिद
  • हयात बख्श बाग
  • छत्ता चौक
  • मुमताज महल
  • रंग महल
  • खास महल
  • दीवान-ए-आम
  • दीवान-ए-खास
  • हीरा महल
  • प्रिंसेस क्वार्टर
  • टी हाउस
  • नौबत खाना
  • नहर-ए-बिहिश्तो
  • हमाम
  • बाओली

दिल्ली लाल किला घूमने के लिए टिकट का मूल्य

विवरणलाल किला परिसर टिकट मूल्यलाल किला परिसर+टिकट मूल्य म्यूजियम
भारतीय नागरिक35  रुपए  56  रुपए
विदेशी नागरिक550  रुपए  870 रुपए
SAARC देशों के नागरिक35 रुपए  56  रुपए
BIMSTEC(बिम्स्टेक) देशों के नागरिक  35  रुपए56 रुपए

लाल किला घूमने का समय

  • खुलने का समयः सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
  • अवकाशः सोमवार

Lal Qila Online Ticket Booking करने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर कार्ड

लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें?

यदि आप नई दिल्ली में स्थित लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो नीचे दी गए स्टेप को फॉलो करके Lal Qila Online Ticket Booking कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको City के सेक्शन में Delhi के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आब आपको Monument (स्मारक) के सेक्शन में Red Fort के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपके सामने लाल किला घूमने की तारीख का चयन करने के लिए कैलेंडर खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको घूमने की तारीख और टाइम को दर्ज करना है।
  • फिर आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें?
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। यहां आपको अपनी Nationality का चयन करना है।
  • जिसके बाद आपको अपना नाम और किसी एक आईडी का चयन करना है।
  • चयन करने के बाद आपको आईडी नंबर दर्ज करना है।
  • जिसके बाद आपको I am not a robot  के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने टोटल पेमेंट की जानकारी आ जाएगी।
  • अब आपको टिकट का भुगतान करने के लिए Proceed To Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Lal Qila Online Ticket Booking
  • आप टिकट भुगतान डेबिट कार्ड, वॉलेट,इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई आदि ऑप्शन में से किसी एक के माध्यम से कर सकते हो।
  • सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आपको टिकट बुकिंग का कंफर्मेशन आ जाएगा।
  • अब आप इसकी पीडीएफ फाइल अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • उपरोक्त दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप Lal Qila Online Ticket Booking 2024 कर सकते हैं।

Leave a Comment