मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मध्यप्रदेश 2021 | Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana MP Online | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन कैसे करे?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत युवाओ को स्वयं के उद्योग-व्यवसाय शुरू करने तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार युवाओ को स्वयं के उद्योग शुरू करने के लिए सहायता राशि प्रदान करती है। इस Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana को 2014 में शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार युवाओ को अपने खुद के स्टार्टअप के लिए सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध कराती है। इस योजना को प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है। समाज के सामान्य, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ ले सकते है। इस लेख में हम आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Table of Contents

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, जिसे युवा स्वरोजगार योजना के नाम से भी जाना जाता है के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को स्वयं के रोजगार उपलब्ध करने के लिए सब्सिडी पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार MSME योजना के तहत युवाओ को ऋण गारंटी प्रदान करती है। वे सभी इच्छुक लाभार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक है, वे इस योजना के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत अपना स्वयं के रोजगार की चाह रखने वाले युवाओ को इस योजना के तहत ऋण के रूप में 50 हजार से 1,00,000 एक लाख तक की राशि प्रदान की जाएगी। राज्य के 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के सभी सामान्य, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के युवाओ के द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। यहाँ इस लेख में हम आपको इस योजना के लाभ लेने के लिए चरणों की जानकारी प्रदान करेंगे।

15 जून से पहले करें ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा को बढ़ावा देने सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सरकार के द्वारा विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन भी किया जाता है। अब सरकार के द्वारा राज्य के छोटे एवं मझोले उद्योगों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान किया जायेगा। इसके लिए जिला के इच्छुक नागरिक प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपको बता दे की सरकार के द्वारा यह ऋण एक जनपद एक उत्पाद को प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आवेदन

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लाभार्थियों को मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी और प्रशिक्षण प्रदान करके मध्य प्रदेश राज्य के नागरिको को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करेगी। यदि राज्य का कोई भी नागरागिक योजना के अंतर्गत आवेदन करना  चाहते है तो उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है, क्युकी योजना के अंतर्गत घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी है।

Overview of MP Yuva Swarozgar Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
शुरू की गयी          1 अगस्त 2014
लाभार्थीप्रदेश के युवा नौजवान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऋण राशि             50 हजार से 10 लाख
उद्देश्यगरीब व्यक्तियों तक रोजगार की आसान पहुंच बनाना
श्रेणीमध्यप्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटmsme.mponline.gov.in/

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का उद्देश्य

हम जानते हैं कि हमारे देश में बहुत से ऐसे नागरिक हैं जो बेरोजगार घूम रहे हैं, बेरोजगार होने के कारण उनका जीवन-यापन सही तरीके से नहीं चल पा रहा है। देश में फैले कोरोना वायरस के कारण लोगों के लिए रोजगार में भी कमी आयी है। इसी समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MP Yuva Swarozgar Yojana) की शुरुआत की है। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य यह है कि मध्य प्रदेश राज्य में जितने भी गरीब वर्ग के लोग जीवन-यापन करते हैं, और वे  खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तो राज्य सरकार द्वारा ऐसे लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से राज्य के लोगों को रोजगार भी मिल जायेगा, और राज्य में बेरोजगारी का स्तर भी काम हो जायेगा।

MP Yuva Swarozgar ऋण पर ब्याज राशि

मध्य प्रदेश सरकार 20,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक  के उद्योग के लिए ऋण उपलब्ध कराएगी। बैंको द्वारा दिये गये ऋण पर सामान्य जाति के लिए कुल प्रस्तावित ऋण का 15% शासन द्वारा दिया जायेगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 30% ऋण राशि शासन द्वारा देय होगी।

मध्य प्रदेश स्वरोजगार योजना की वित्तीय सहायता राशि

  • इस Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana के माध्यम से लाभार्थियों को 25 प्रतिशत तक का ही भुगतान किया जायेगा।
  • उम्मीदवार के उद्योग शुरू करने के लिए 50 हजार से 10 लाख के बीच अनुमानित लागत होनी अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों से 5 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से ब्याज लिया जायेगा।
  • सरकार के द्वारा 50 हजार की लागत पर 20 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में इस योजना के अनुसार प्रदान किया जायेगा।

Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2022 का कार्यान्वयन

मध्यप्रदेश के नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 शुरू की है। लघु और मध्यम उद्योग विभाग को योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी नामित किया गया है, जो की सांसद मुख्मंत्री स्वरोजगार योजना का सही संचालन सुनिश्चित करेगी। संचालन में आने वाली किसी भी समस्या के हल करने की जिम्मेदारी नोडल एजेंसी की ही होगी और साथ ही इस योजना का बजट भी वही निर्धारित करेंगे। राज्य के सभी वर्गों के लोग सांसद मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़े प्रमुख तथ्य

  • पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों  के युवाओ को ऋण पर 30% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • सामान्य वर्ग के युवाओं को कुल ऋण पर 15% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • परियोजना की लागत पर दिए गए ऋण पर 5 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला जायेगा।
  • मध्य प्रदेश सरकार स्वरोजगार योजना के तहत आपको सात साल के लिए गारंटी शुल्क का भुगतान वर्तमान दर पर करेगी।
  • आवेदक जो भी रोजगार शुरू करना चाहता है उसकी अनुमानित लागत 20,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक होनी चाहिए।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभ 

  • यह योजना राज्य के नागरिकों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
  • इस योजना के तहत सरकार इच्छित लाभार्थीओ को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण प्रदान करेगी।
  • मध्यप्रदेश के नागरिक मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से स्वरोजगार की ओर आकर्षित होंगे।
  • यह योजना राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और राज्य की बेरोजगारी दर घटाने के लिए सहायक सिद्ध होगी।
  • 1 अगस्त 2014 को शुरू की गई इस एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत, सभी वर्ग के नागरिक  आवेदन कर सकते हैं।
  • यह योजना  राज्य के नागरिको को 7 वर्षों के लिए ऋण प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग देगी।

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022 पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • वे आवेदक जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी।
  • मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी ही स्वरोजगार योजना के आवेदन के लिए पात्र है।
  • बैंक डिफॉल्टेर अथवा दिवालिया घोषित हो चूका व्यक्ति आवेदन के लिए पात्र नहीं है।
  • केवल मध्यमवर्गीय उद्योग के लिए ही बैंक से ऋण की प्राप्ति की जा सकती है।

MP Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2022 आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परियोजना पत्र
  • जो भूमि आपने किराये पर ली हो उसका समझौता पत्र
  • मशीन उपकरण आदि का मूल्यकरण

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

एमपी मुख्यमंत्री योजना के लिए यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी जिला कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर लेना है। अब आपसे फॉर्म में पूछी गयी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है और सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर देना है। इसके बाद आवेदन फॉर्म को दस्तावेज के साथ जिला कार्यालय में अधिकारी के पास जमा कर देना है। आवेदन फॉर्म को कार्यालय में जमा कर देने के बाद यदि आपसे आवेदन में कोई त्रुटि हुयी होगी, तो आपको इसके लिए सूचित कर दिया जायेगा। त्रुटि में सुधार करने के लिए आपको कार्यालय बुलाया जायेगा, जिससे की आवेदन फॉर्म में सुधार किया जा सके। इसके बाद आवेदन की पूर्ण जांच की जाएगी और आगे संस्था में आवेदन पत्र को भेज दिया जायेगा।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अपने सम्बंधित विभाग का चयन कर लेना है। इसके बाद आपके सामने पंजीकरण पेज खुल जायेगा।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आवेदन
  • पंजीकरण फॉर्म में आपसे पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज करके “Sign Up Now” के बटन पर क्लिक कर देना है। आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा।
Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana
  • अब आपको लॉगिन सेक्शन में User ID और Password का उपयोग करके लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी व्यक्तिगत जानकारी विवरण दर्ज करके और सभी आवश्यक दस्तावजों को अपलोड करके “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपका मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन सफल हो जायेगा। आवेदन पत्र को जमा करने के बाद, उसका प्रिंट-आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।

पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें 

एमपी युवा स्वरोजगार योजना के पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन  करें 

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री शासन स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत “आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको सभी विभागों की सूचि दिखाई देगी, जिस विभाग के अंतर्गत आपने आवेदन किया है उस विभाग का चयन करें। 
पोर्टल पर लॉगिन
  • अब आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के दूसरी तरफ लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा। 
  • इस फॉर्म में दिए गए बॉक्स में अपना स्कीम का नाम, मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड भरें और सबमिट का बटन दबाएं। 
  • सबमिट का बटन दबाते ही आप पोर्टल पर लॉगिन जो जायेगे।

एप्लीकेशन ट्रेक कैसे करें 

आप एमपी युवा स्वरोजगार योजना के पोर्टल पर जमा की गयी एप्लीकेशन को ट्रैक भी कर सकते है। इसकी प्रक्रिया नीचे दी गयी है।  

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री शासन स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत “आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको सभी विभागों की सूचि दिखाई देगी, जिस विभाग के अंतर्गत आपने आवेदन किया है उस विभाग का चयन करें। 
  • अब आपको स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के नीचे एप्लीकेशन ट्रैक फॉर्म दिखाई देगा। 
एप्लीकेशन ट्रेक
  • इस फॉर्म में दिए गए बॉक्स में अपना एप्लीकेशन नंबर भरें और गो का बटन दबाएं। 
  • गो का बटन दबाते ही एप्लीकेशन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।

आईएफएस कोड सर्च कैसे करें 

एमपी युवा स्वरोजगार योजना के पोर्टल पर आईएफएस कोड सर्च करने  दिए गए चरण देखे  

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री शासन स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत “आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पृष्ठ पर, आपको सभी विभागों की एक सूची दिखाई देगी, उस विभाग का चयन करें जिसके तहत आपने आवेदन किया है।
  • अब आपको स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म और एप्लिकेशन ट्रैक फॉर्म के तहत एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में दिए गए बॉक्स में अपना IFS कोड भरें और खोज बटन दबाएं।
  • जैसे ही आप सर्च बटन दबाएंगे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर जानकारी खुल जाएगी।

यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

हम उम्मीद करते हैं की आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment