मेरी फसल मेरा ब्यौरा: fasal.haryana.gov.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Meri Fasal Mera Byora)

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल हरियाणा | Haryana Meri Fasal Mera Byora Form | मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी | Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन के सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्रदान करने जा रहे है। हरयाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 5 जुलाई 2019 को Haryana Meri Fasal Mera Byora Portal को शुरु किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान फसल से सम्बन्धी विवरण अपलोड करके विभिन प्रकार सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है। हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लाभ ,पात्रता , तथा विशेषताओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े

Table of Contents

Meri Fasal Mera Byora Portal

भारत तेज़ी से पूर्ण डिजिटलीकरण की और आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कृषि व किसान कल्याण विभाग के सहयोग से फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज कराने की कवायद शुरू की है। इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा नाम से एक पोर्टल की शुरुआत भी की गयी है। इस पोर्टल की सहायता से हरियाणा के किसान भाई अपनी जमीन और फसल के विवरण रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे। वह सभी किसान जो Meri Fasal Mera Byora Portal 2021 पर अपना फसल सम्बन्धी विवरण दर्ज करेंगे उन्हें सीधे तौर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए इस पोर्टल को एक अनूठे प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

मेरा पानी मेरी विरासत योजन को जोड़ा मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के साथ

बीते वर्ष राज्य सरकार द्वारा राज्य के गिरते जल स्तर को संभालने और वैकल्पिक फसलों की ओर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना आरम्भ किया गया था। मेरा पानी मेरी विरासत योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह बताया है की पानी की बचत करना और राज्य के जल स्तर को ऊपर उठाना है। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की जगह वैकल्पिक फसल की खेती करने वाले किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी और यह वित्तीय सहायता किसानों के बैंक खाते में ₹7000 प्रति एकड़ की दर से प्रदान की जाती है। पिछले वर्ष 96000 एकड़ भूमि पर किसानों ने उन फसलों के लिए खेती की थी जो कम पानी का उपयोग करती हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा मेरा फसल मेरा ब्योरा योजना की  सफलता को ध्यान में रखते हुए हरियाणा राज्य सरकार के माध्यम से अभी तक मेरा पानी मेरी विरासत योजना को मेरा फसल मेरा ब्योरा योजना से जोड़ने का फैसला लिया गया है, ताकि राज्य के किसानों को इसका लाभ आसानी प्रदान किया जा सके और वह सभी अपने जीवन में सुधार ला सके।

कोरोना संक्रमण: – जानिए केंद्र सरकार ने राहत पैकेज में आपके लिए क्या घोषणाएं की हैं

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना नई अपडेट

हरियाणा सरकार द्वारा 15 अप्रैल 2021 से गेहूं की खरीद पर और 15 अप्रैल 2021 से सरसों की फसल की खरीद पर शुरू किया जा रहा है। इस योजना का विस्तार करते हुए, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने गेहूं की फसल के लिए 2000 मंडियों और सरसों की फसल की खरीद के लिए 140 मंडियों को नियुक्त किया है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिदिन डेढ़ लाख मीट्रिक टन गेहूँ क्रय करने का प्रस्ताव मेरी फसल विवरण दर्ज कर गेहूँ एवं सरसों की खरीद हेतु पारित किया गया है। अब तक हरियाणा के केवल 60% किसानों द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की गई है। वहीं, 40% किसानों द्वारा फसलों की ई-उपार्जन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ई-उपार्जन कूपन खरीदने के लिए पंजीकरण किया गया है।

मेरा फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर गेहूं, सरसों, दाल, सूरजमुखी, चना और जौ बेचने के इच्छुक किसानों के लिए सरकार के माध्यम से आवेदन शुरू किया गया है। वे सभी किसान जो पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करा पाए थे, वे जल्द से जल्द पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लें। यदि किसानों द्वारा समय पर पंजीकरण नहीं कराया गया तो किसान अपनी फसल सरकारी मंडियों में नहीं बेच पाएंगे। मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अब तक 7.80 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। रबी विपणन सीजन 2021-22 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो गया है। रबी विपणन सीजन के पहले दो दिनों में 3574 किसान 2.5 लाख क्विंटल गेहूं बेचने मंडी पहुंचे। यह गेहूं सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदा गया था।

अनुदान प्राप्त करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य

वह सभी किसान जो हरियाणा राज्य से संबंधित है राज्य सरकार की योजना के तहत कृषि उपकरणों पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आप मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। ऐसा ना करने पर अब वह 11 जनवरी 2021 से हरियाणा सरकार की योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं ले पाएंगे जिसकी पुष्टि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा की गई है। वे किसान जिन्होंने वर्ष 2020 21 मई कृषि यंत्रों और मशीनों के लिए भौतिक सत्यापन करवाया है परंतु अभी तक अपनी फसल का पंजीकरण नहीं किया है उन्हें जल्द से जल्द मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू की जा रही है इसलिए जल्द से जल्द पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं और उसके बाद अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज कार्यालय में जाकर जमा करवा दें। दस्तावेज जमा ना कराने की स्थिति में भी आप का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा और कोई भी दावा  स्वीकार नहीं होगा।

  • इस अवसर पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की  रावलवास खुर्द शाखा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वह कार्यक्रम जिसमें केवाईसी, यूपीएसी, नेट बैंकिंग आदि के विभिन्न प्रकार के ऋणों के बारे में बताया गया।
  • इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि के बारे में भी बताया गया।
  • ताकि लोगों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को सभी प्रकार की योजनाओं का विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

कॉल सेंटर की स्थापना

इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले किसानो के लिए एक ऑनलाइन हेल्प कॉल सेंटर की भी व्यवस्था की गयी है। इस कॉल सेंटर की स्थापना के बाद किसान भाई किसी भी प्रकार की परेशानी की स्थिति में अपनी समस्या का जल्द समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत एक ई खरीद सॉफ्टवेयर स्थापित किया जायेगा जिसमे भुगतान मॉड्यूल भी ई खरीद का ही हिस्सा होगा। कोई भुगतान किया जाएगा तो किसानों को एसएमएस के माध्यम से भुगतान की सूचना भेजी जाएगी। इसके साथ ही भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी तथा अन्य किसी प्रकार की परेशानी की स्थिति में किसान भाई खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा स्थापित किये गए कॉल सेंटर से भुगतान तथा अन्य सम्बंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा प्रमुख विवरण

योजना का नाममेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
आरम्भ तिथि5 जुलाई 2019
लाभार्थीहरियाणा के किसान
लाभफसल के उचित मूल्य की प्राप्ति
उद्देश्यकिसानो को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाना
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाए
आधिकारिक वेबसाइटwww.fasalhry.in/

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा नयी घोषणा

हरियाणा सरकार के द्वारा Meri Fasal Mera Byora Haryana के तहत बाहर के किसानो के लिए धान की खरीद हेतु मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण की शुरुआत कर दी है। अब दूसरे राज्यों के किसान भाई भी मेरी फसल मेरा बिप्र पोर्टल पर अपनी फसल को बेच सकेंगे। राज्य सरकार के द्वारा पंजीकरण की तिथियों में बदलाव किए गए हैं अब किसानो के लिए पंजीकरण की तिथि को बढ़ा दिया गया है। कोई भी किसान चाहे वह राज्य का हो या दूसरे राज्य का वह पंजीकरण कराकर लाभ ले सकता है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा न्यू अपडेट

बताते चले की हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि की घोषणा कर दी गयी है। अब किसान भाई 7 सितम्बर 2020 तक ही मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2021 के तहत आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। वह सभी जॉनहोने अभी तक किसा पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है वह ऑनलाइन मोड में Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अभी तक राज्य के किसानो के द्वारा 35 ,16 ,663. 44 एकड़ ज़मीन का पंजीकरण कराया गया है।

गेंहू एवं सरसों खरीद के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पंजीकरण

इस वर्ष हरियाणा सरकार द्वारा 15 अप्रैल 2020 से सरसों की खरीद तथा 20 अप्रैल 2020 से गेहूं की खरीद आरंभ की जा रही है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी गयी की राज्य सरकार द्वारा मंडियों में खरीद के लिए व्यापक प्रबंध किये गए हैं। गेंहू एवं सरसो की खरीद के लिए सरकार द्वारा 140 मंडियां (सरसों खरीद हेतु) तथा 2000 मंडियां, उप मंडी निर्धारत की हैं। हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिदिन 1.5 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद का प्रस्ताव पेश किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल 2020 को सायं 5:00 से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को पुनः किसान पंजीयन के लिए खोल दिया गया है। अभी तक केवल 60% किसानों द्वारा ही पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया है जबकि 40% किसानो के द्वारा फसल ई-खरीद की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए  ई-खरीद कूपन प्राप्त करने हेतु पंजीकरण नहीं कराया गया है।

Meri Fasal Mera Byora

Meri Fasal Mera Byora Portal 2021

यह पोर्टल कृषि और किसान कल्याण विभाग को एक साथ लाया है। इसके साथ ही यह राजस्व, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग को भी एक साथ जोड़ता है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर किसानों को वास्तविक समय पर बुवाई, कटाई के मौसम और मंडी से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। Meri Fasal Mera Byora Portal 2021 के माध्यम से, किसान अपनी फसल का विवरण ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।

COVID 19 कोरोना संक्रमण का प्रभाव

उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गयी जानकारी  के अनुसार इस बार कोरोना वायरस की आपदा के चलते फसल खरीद की प्रक्रिया माह जून 2021 तक चलेगी। हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र सरकार के दिशा-निर्दशों के अनुसार ही फसलों की खरीद की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। इसके साथ ही केंद सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार ही राज्य सरकार किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कार्य और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभागों को भी इस मंच पर लाया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से किसानो के द्वारा वास्तविक समय के आधार पर फसलों के बुवाई, कटाई के मौसम और मंडी से संबंधित जानकारी (Information related to sowing, harvesting season and market of crops on real time basis) प्राप्त की जा सकती है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा वर्ष 2021 हेतु किसान पंजीकरण

हरियाणा राज्य सरकार के माध्यम से दिनांक 7 अप्रैल 2020 को सायं 5:00 से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को पुनः पंजीकरण के लिए शुरू कर दिया गया है। इस योजना के अनुसार मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अब-तक राज्य के केवल 60 प्रतिषत किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जबकि 40 प्रतिशत किसान ऐसे भी हैं, जिनके माध्यम से फसल ई-खरीद कूपन पाने के लिए पंजीकरण नहीं कराया गया। उप-मुख्यमंत्री के माध्यम से यह भी बताया गया है कि इस बार कोरोना वायरस की आपदा के चलते फसल खरीद की प्रक्रिया माह जून 2021 तक चलायी जाएगी तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे किसानों की आर्थिक परिस्थिति को भी सुधारा जा सकेगा और उनकी आय में भी वृद्धि की जा सकेगी।

Meri Fasal Mera Byora Registration

हरियाणा राज्य के जो इच्छुक आवेदक मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत किसान पंजीकरण, फसल का पंजीकरण और खेत का विवरण दर्ज करवाने के लिए पंजीकरण करना चाहते है, तो वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। इस ऑनलाइन पोर्टल के होने से किसानों को पंजीकरण कराने के लिए किसी दफ्तर जाने के आवश्यक नहीं होगी। हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत उगाई जाने वाली फसलों की जानकारी प्राप्त करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को प्रदान किया जायेगा। हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों की बेहतरी सुनिश्चित की जाती है। इस ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये किसान हरियाणा सरकार की कई योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकते हैं।

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण

कृषि और किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल की उपस्थिति में हरियाणा सरकार द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमे हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के पंजीकरण को जल्द ही शुरू करने की घोषणा की गई है। इस बैठक का आयोजन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया जिसमे रबी खरीफ सीजन के दौरान फसलों की खरीद के लिए की जा रही व्यवस्था पर चर्चा की गई थी। सभी फसल से संबंधित विभागों और खरीद एजेंसियों को सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं मंडियों में अपनी फसल बेचने आए किसानो को अपनी फसल बेचने में किसी भी समस्या का सामना न  करना पड़े। बैठक में यह निर्धारित किया गया कि सरकार 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं, 1975 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदेगी, सरकार आठ लाख मीट्रिक टन सरसों 4650 रूपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदेगी, सरकार 11 हजार मीट्रिक टन चना 5100 रूपए प्रति क्विंटल के एमएसपी पर और 17 हजार मीट्रिक टन सूरजमुखी 5885 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर खरीदेगी। इस बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि 389 मंडियों की स्थापना खास तौर पर गेहूं की खरीद के लिए की जाएगी, 71 मंडियाँ सरसों के लिए, 11 मंडियाँ चने के लिए और 8 मंडियाँ सूरजमुखी के लिए बनाई जाएँगी।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा प्रमुख तथ्य

कृषि विभाग द्वारा शुरू किये गए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानो को दी जाने वाली सुविधाओं का विवरण इस प्रकार है:-

  • सभी पंजीकृत किसानो की फसल को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जायेगा।
  • कृषि विभाग सभी किसानों को 5रु प्रति खेवट की दर से भुगतान करेगी।
  • इसके साथ ही Meri Fasal Mera Byora पोर्टल पर सभी पंजीकृत किसानो को 10 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • गांव व कस्बों में सभी किसान कॉमन सर्विस सेंटर्स के द्वारा ऑनलाइन फसल विवरण दर्ज करेंगे।
  • हरियाणा के सभी पंजीकृत किसानो को प्रोत्साहन राशि का ई-भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जायेगा।
  • किसान कल्याण के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना से किसान सीधे लाभान्वित होंगे।

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा किसानो के फसल पंजीकरण तथा निम्न उद्देश्यों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत की गई है।

  • इससे कृषि विभाग को किसानो द्वारा बोई गयी फसलों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
  • सभी किसानो को खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों सब्सिडी पर उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • हरियाणा सरकार यह सुनिश्चित करेगी की सभी किसानो की फसलों को पूर्व निर्धारित समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जाए।
  • पंजीकृत किसानों को प्राकृतिक आपदा के समय जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी।
  • किसानो को फसलों की बुवाई तथा कटाई का सही समय की जानकारी प्रदान की जाएगी।

Benefits of Meri Fasal Mera Byora Haryana Portal

  • सभी किसानों को एक ही पोर्टल पर फसल सुरक्षा, मंडी भाव, प्राकृतिक आपदाओं के समय सहायता आदि लाभ प्राप्त हो सकेंगे।
  • समयानुसार बोई जाने वाली फसलों की जानकारी प्रदान करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को देने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय फसल ई-सूचना नामक वैब पोर्टल लॉन्च किया है।
  • आप अपने निकट के सीएससी सेंटर पर जाकर फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करा सकते है।
  • किसानों के लिए सहायता राशि सीधे बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी।
  • हरियाणा के राजस्व विभाग ने भूमि रिकार्ड डाटा को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के साथ एकीकृत कर दिया है।
  • इस पोर्टल के द्वारा किसानों की फसलों की खरीद प्रक्रिया आसान होगी साथ ही वह न्यूनतम समर्यन मूल्यों पर अपनी फसलों को बेच पाएंगे।
  • इसके अलावा पटवारी द्वारा जमाबंदी सम्बन्धी सूचना भी साझा की जाएँगी।

किसान पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा किसान पंजीकरण करने के लिए आधार कार्ड संख्या 12 अंक का होना आवशयक।
  • इस पोर्टल के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर की संख्या 10 अंक तक  होनी चाहिए।
  • फसल की सम्बन्धित जानकारी इस पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस द्वारा भेजी जाएगी।
  • किसान निम्नलिखित दस्तावेज पंजीकरण करने के समय अपने पास रखें-
  • आधार कार्ड
  • जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी /फारद की कॉपी से अपना मुरब्बा संख्या खसरा संख्या देख कर भरें
  • फसल के नाम /किस्में /बुआई का समय
  • बैंक की पासबुक की कॉपी

Meri Fasal Mera Byora पात्रता मानदंड (दस्तावेज)

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आपका निम्न पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • यदि आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करता है तो उसको हरियाणा का मूल-निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ज़मीन के कागज़ात
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको हरियाणा के “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको हाईलाइट हो रहे पंजीकरण (क्लिक करे) पर क्लिक कर देना है।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • अब आपके सामने कुछ चरण दिए जायेंगे पहले चरण में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको निर्धारित स्थान में दर्ज करना होगा।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • अब आप आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत हो जाएंगे, आपको एक स्थाई पंजीकरण संख्या दी जाएगी। अब आप “जारी रखे” बटन पर क्लिक कर दे।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • इसके बाद अंतिम चरण में किसान को अपनी सभी पूछी गई जानकारी तथा फसल सम्बन्धी विवरण उपलब्ध कराकर सबमिट पर क्लिक करना है।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा

इस प्रकार आपका ऑनलाइन मोड में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मंडी सचिव लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मंडी सचिव लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
Meri Fasal Mera Byora
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- जिला तथा मंडी केंद्र का चयन करके मोबाइल संख्या दर्ज कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “दर्ज करें” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर सकते हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा आवेदन फॉर्म को प्रिंट कैसे करे ?

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट-आउट ले सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको हरियाणा के “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “पंजीकरण करे” का बटन दिखाई देगा। आपको इस बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने का नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको दाई और दिए गए मेन्यू बार में Print Form का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Meri Fasal Mera Byora Print Form
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको पूछी गए विवरण जैसे: – अपना नाम (अंग्रेजी में), मोबाइल नंबर तथा बैंक खाता संख्या को भरकर “प्रिंट करे” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, यहाँ से आप इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट-आउट ले सकते हैं। 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पंजीकरण फॉर्म को प्रिंट करे

  • सबसे पहले आपको इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “प्रिंट करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
Meri Fasal Mera Byora Print Application Form
  • इस पेज पर आपको दिए गए स्थान में अपना अपना नाम (अंग्रेज़ी में), मोबाइल नंबर और बैंक खाता संख्या को दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों के विवरण को भरने के बाद आप दिए गए “प्रिंट” के बटन पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आप आसानी से आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर पाएंगे।

मंडी में फसल लाने का अनुमादित सप्ताह कैसे चुने?

Meri Fasal Mera Byora
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी का विवरण जैसे- मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि दर्ज करके “जारी रखे” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद मंडी में फसल लाने का अनुमादित सप्ताह आपके सामने आ जायेगा यह से आप अपना आवश्यकता के अनुसार सप्ताह चुन सकते है।

सीमांत किसान पंजीकरण (धान के लिए)

Haryana Farmers Registration
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- मोबाइल नंबर,  कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “जारी रखे” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

मंडी वार गेट पास सूची कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “मंडी वार गेट पास सूची ” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
Fasal byora Gate Pass List
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी का विवरण जैसे- District, Crop, Mandi, MM/PC/SY, Date आदि का चयन करके “View List” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने मंडी वार गेट पास सूची प्रदर्शित हो जाएगी।

बैंक का विवरण कैसे बदले?

  • सबसे पहले आपको मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “बैंक का विवरण बदले” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- मोबाइल नंबर,  कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “जारी रखे” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप अपने बैंक का विवरण बदल सकते हैं।

गेट पास की तिथि कैसे बदलें?

  • सबसे पहले आपको मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “गेट पास की तिथि बदलें” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- मोबाइल नंबर,  कैप्चा कोड आदि दर्ज कर देना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “जारी रखे” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप अपने गेट पास की तिथि बदल सकते हैं।

Meri Fasal Mera Byora Helpline Number

हमारी वेबसाइट माध्यम से आपको Meri Fasal Mera Byora Portal से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि इसके बाद भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। आप निम्न हेल्पलाइन नंबर तथा ई मेल आईडी के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं-

  • Helpline Number – 18001802060
  • Toll-Free Number – 18001802117
  • ईमेल ID  – hsamb.helpdesk@gmail.com

यह भी पढ़ेहरियाणा महिला समृद्धि योजना: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण फॉर्म

हम उम्मीद करते हैं की आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

पूछे गए प्रमुख प्रश्नो के उत्तर

Meri Fasal Mera Byora पोर्टल क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल जिसपर पंजीकरण से किसान फसलों के बुवाई, कटाई का समय तथा शासन द्वारा दी जाने वाली मदद प्राप्त कर सकते है।  सभी पंजीकृत किसानो की फसलों को सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत किसने की थी?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 जुलाई 2019 को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत की थी।

इस पोर्टल की शुरुआत का उद्देश्य क्या है?

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य किसानो की फसलों की सही कीमत दिलाना तथा किसानो को फसलों की उपज में वृद्धि के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।

Leave a Comment