Ruk Jana Nahi Yojana 2023 | मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं आवेदन फॉर्म

MP Board Ruk Jana Nahi :- मध्य प्रदेश राज्य स्वतंत्र विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल (MPSOS) द्वारा प्रत्येक वर्ष दो बार प्रथम ब्लॉक में नवंबर-दिसम्बर तथा द्वितीय ब्लॉक में मई-जून के बीच “रुक जाना नहीं” दसवीं व बारहवीं परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आप विद्यालय शिक्षा बोर्ड (MPSOS MPOnline) की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in से अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको रुक जाना नहीं 12th रिजल्ट (बारहवीं परिणाम) डाउनलोड करने की प्रक्रिया तथा डाउनलोड लिंक उपलब्ध कराएँगे। कोई भी विद्यार्थी अथवा उम्मीदवार अपना रुक जाना नहीं 12th रिजल्ट दिए गए लिंक पर क्लिक करके तथा रोल नंबर / ओएस रोल नंबर दर्ज कर प्राप्त कर सकता है। हम उम्मीद करते हैं की आपका रिजल्ट अच्छा आये।

Madhya Pradesh Balram Talab Yojana

विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा उन छात्रों के लिए जो हर रोज स्कूल नहीं जा सकते रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके तहत शिक्षा बोर्ड स्वतंत्र रूप से वर्ष में दो बारे 10th तथा 12th कक्षा के लिए परीक्षाओ का आयोजन करता है। इसके आलावा विद्यार्थियों को प्रदेश में स्थापित अध्ययन केन्द्रो के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

रुक जाना नहीं 10th तथा 12th परीक्षाओं का आयोजन दो सेशन में किया जाता है। पहले सेशन की परीक्षाएं नवंबर-दिसम्बर में तथा दूसरे सेशन की परीक्षाएं मई-जून में संपन्न कराई जाती है। प्रत्येक छात्र को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए लगातार 9 अवसर दिए जाते हैं। विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा रुक जाना नहीं रिजल्ट/परिणाम MPSOS MPOnline की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

Key Of Highlights MP Board Ruk jana Nahi Yojana 2023

आर्टिकल का नामएमपी बोर्ड रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2023 10वीं/12वीं पार्ट 2
साल2023
राज्य का नाममध्य प्रदेश
कक्षा10वीं/12वीं
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीराज्य के कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र
आधिकारिक वेबसाइट लिंकmpsos.nic.in

रुक जाना नहीं योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?

यदि आप अपना रुक जाना नहीं 12th परीक्षा परिणाम जानना चाहते है तो आपको अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी। मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं परीक्षा परिणाम जानने के प्रमुख चरण इस प्रकार हैं:-

पहला चरण: – सबसे पहले आपको MPSOS MPOnline आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए यहाँ क्लिक करे

MP Board Ruk Jana Nahi

दूसरा चरण: – वेबसाइट के होमपेज पर आपको Result सेक्शन पर क्लिक करना होगा

तीसरा चरण: – अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको रुक जाना नहीं एग्जाम 12th रिजल्ट पर क्लिक करना होगा

MP Board Ruk Jana Nahi

चौथा चरण: – आगे वेबसाइट के होमपेज पर आपको Exam Category में अपनी कक्षा का चयन करना होगा यहाँ आप 12th का चुनाव करे

MP Board Ruk Jana Nahi

पांचवा चरण: – इसके बाद आपको अपना रोल नंबर / ओएस रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करना होगा

अब आपके सामने आपका रुक जाना नहीं परीक्षा रिजल्ट खुलकर आ जायेगा। आप इस रिजल्ट  डाउनलोड अथवा प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं (Time Table) समय सारणी देखे

हम आशा करते है की आपको रुक जाना नहीं परीक्षा में सफलता प्राप्त हो परन्तु यदि आप इस बार सफल नहीं हो पाए तो आप आगामी महीनो में होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते है। यहाँ हम आपको आगामी परीक्षा हेतु समय सरणी उपलब्ध करा रहे है।

पहला चरण: – यदि आप रुक जाना नहीं 12th की परीक्षा के लिए समय सरणी देखना चाहते है तो आपको MPSOS आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए यहाँ क्लिक करे

दूसरा चरण: – वेबसाइट के होमपेज पर आपको Time Table सेक्शन पर क्लिक करना होगा

तीसरा चरण: – इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आप “Ruk Jana Nahi” Exam Time Table Class 12th पर क्लिक कर दे। इसके साथ ही आप यहाँ से Open School तथा Madarsa Board की समय सरणी भी देख सकते है

रुक जाना नहीं रिजल्ट

अब आपके सामने म.प्र स्कूल राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी रुक जाना नहीं (पहले अथवा दूसरे अवसर हेतु) समय सरणी का विवरण खुल जायेगा। आप इस विवरण को डाउनलोड तथा प्रिंट भी निकल सकते हैं।

हेल्पलाइन डेस्क

आप रुक जाना नहीं परीक्षा परिणाम तथा समय सारणी से सम्बंधित अन्य जानकारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल के माध्यम से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर – 0755-2671066, 0755-2552106
  • ईमेल आईडी – www.mpsos.nic.in

Leave a Comment