कृषक समाधान योजना 2023: MP Krishak Samadhan Yojana रजिस्ट्रेशन फॉर्म

MP Krishak Samadhan Yojana Apply Online, मध्य प्रदेश कृषक समाधान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता एवं लाभ जाने

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानो की सहायता करने के लिए विभिन तरह के निरंतर प्रयास किये जाते है जिसके अंतर्गत विभिन तरह की योजना एवं अभियान का संचालन किया जाता है ताकि राज्य के किसानो की आये में वृद्धि करने के साथ उनके जीवन स्तर में सुधार किया जा सके। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के लिए एमपी कृषक समाधान योजना को शुरू किया जा रहा है इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानो को अगले वित्तीय वर्ष से ब्याज रहित ऋण प्रदान करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवरज सिंह जी द्वारा MP Krishak Samadhan Yojana का एलान मार्च में पेश होने वाले बजट में की जाएगी। राज्य के जो इच्छुक किसान इस योजना से सम्बन्धी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है वह इस लेक को अंत तक अवश्य पढ़े। इस लेख में उपलब्ध जानकारी आपके लाभकारी साबित होने वाली है।

MP Krishak Samadhan Yojana

MP Krishak Samadhan Yojana 2023

2018 के समय जब राज्य में कोंग्रेस सरकार का कार्यकाल चल रहा था उस समय सरकार ने राज्य के किसानो के लोन को माफ़ करने के लिए किसान ऋण माफ़ी योजना शुरू की थी जिसके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किसानो के 2 लाख रुपए तक का लोन माफ़ करने का प्रावधान था जिसमे पहले चरण में किसानो के 50,000 और ₹200000 तक के कालातीत ऋण को माफ किया था और दूसरे चरण में 100000 रुपए का लोन माफ़ करने का प्रावधान था। लेकिन फिर सरकार बदलने से योजना को बंद कर दिया था जिसकी वजह से बहुत से किसान डिफाल्टर घोषित होगये थे नई सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किसानो के बियाज़ माफ़ करने का एलान किया था लेकिन योजना को शुरू नहीं किया था लेकिन सरकार ने MP Krishak Samadhan Yojana को शुरू करने जा रही है जिससे सभी डिफाल्टर किसानो को बिनाब्याज के ऋण प्रदान करेगी।

MP Krishak Samadhan Yojana Highlights

योजना का नामMP Krishak Samadhan Yojana
किसने घोषणा कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
कब लागू होगीमार्च 2023
कहां शुरू होगीमध्य प्रदेश में
किसके लिए शुरू होगीकिसानों के लिए
उद्देश्यडिफाल्टर किसानों की सहायता करना
लाभब्याज रहित ऋण प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द ही

वह किसान जो ऋण माफी योजना से वंचित रहे उन भी किया जाएगा शामिल

राज्य सरकार द्वारा ऋण माफी योजना तक़रीबन 481840 वह किसान है जिनका लोन माफ़ नहीं किया था और लोन न चुकाने की वजह से डिफाल्टर साबित कर दिया गया था लेकिन अब नई योजना के माध्यम से इन्हे लाभ दिया जाएगा। जिसमें 32594 छतरपुर जिला, 26431 मंदसौर, 20871 दमोह, 19005 जबलपुर, 19800 सीहोर, 17492 सिवनी, 16727 पन्ना, 15888 रीवा, 14845 विदिशा, 14875 गुना, 14693 शिवपुरी, 14156 खंडवा, 12987 बालाघाट, 12647 रतलाम, 12308 बैतूल, 11699 टीकमगढ़, 10308 बैतूल, 8407 ग्वालियर, 5998 और 2 407 भोपाल जिले के किसान शामिल हैं।

MP Krishak Samadhan Yojana का उद्देश्य क्या है

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू करने जा रही एमपी कृषक समाधान योजना का उद्देश्य डफॉल्टेर हुए किसानो का लोन माफ़ करना है जिसकी वजह से किसानो  स्तिथि में सुधार आएगा और वह बेहतर तरह से खेती कर सकेंगे। MP Krishak Samadhan Yojana के माध्यम से किसान अभ प्राप्त कर डिफाल्टर साबित हुए समस्या से छुटकारा पा सकेंगे। क्योंकि पहली वाली योजना का लाभ न मिलने के कारण साबित हुए डिफाल्टर की वजह से उन्हें ऋण राशि मिल पा रही थी और ना ही खाद बीज। इस समस्या को देखते हुए इस योजना का संचालन करने जा रही है मध्य प्रदेश सरकार ताकि किसानो की स्तिथि में सुधार किया जा सके।

मध्य प्रदेश समाधान योजना के लाभ व विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के लिए एमपी कृषक समाधान योजना को शुरू किया जा रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानो को अगले वित्तीय वर्ष से ब्याज रहित ऋण प्रदान करेगी।
  • राज्य के चार लाख से ज़्यादा किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • राज्य सरकार ने MP Krishak Samadhan Yojana को शुरू करने जा रही है जिससे सभी डिफाल्टर किसानो को बिना ब्याज के ऋण प्रदान करेगी।
  • इस योजना के तहत सभी किसानों को सहकारी समितियों से ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा।
  • राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवरज सिंह जी द्वारा इस योजना का एलान मार्च में पेश होने वाले बजट में की जाएगी।
  • इस योजना को लागू करने के लिए सरकार द्वारा 1000 करोड रुपए के व्यय का अनुमान है।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी सहकारी केंद्रीय बैंकों से डिफाल्टर किसानों की सूची मांगी गई है।
  • सभी बैंकों को साधारण ब्याज की दर से शासन द्वारा ब्याज अनुदान देगा ताकि उनका नुकसान ना हो।
  • इस यजना के संचालन के संचालन से किसानो की अर्थी स्तिथि में सुधार आएगा जिससे वह एक बेहतर जीवन यापन का सकेंगे।

MP Krishak Samadhan Yojana के पात्रता मानदंड

किसान मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना ज़रूरी है सरकार द्वारा इस योजना की पात्रता सम्बन्धी जानकारी को सावर्जनिक नहीं किया गया है जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया जाएगा और पत्र से सम्बन्धी जानकारी सावर्जनिक की जाएगी तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से अगवत करेंगे।

MP कृषक समाधान योजना की आवेदन प्रक्रिया

राज्य के जो इच्छुक किसान इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर लाभ उठाना चाहते है उनकी जानकारी के लिए राज्य सरकार द्वारा अभी इस योजना को शुरू नहीं किया गया है जैसे ही योजना को शुरू किया जाएगा और आवेदन से सम्बन्धी जानकारी साझा की जाएगी। तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से अगवत करेंगे। इसलिए आपसे अनुरोध करते है कृप्या इस लेख के साथ अवश्य जुड़े रहे।

Leave a Comment