रुक जाना नहीं 10वीं/दसवीं रिजल्ट (MPSOS MPOnline) MP BOARD RUK JANA NAHI RESULT

मध्य प्रदेश राज्य स्वतंत्र विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल (MPSOS) द्वारा प्रत्येक वर्ष दो बार “रुक जाना नहीं” दसवीं व बारहवीं परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसके परिणाम दिसम्बर-जनवरी माह में घोषित किये जाते हैं। आप विद्यालय शिक्षा बोर्ड (MPSOS MPOnline) की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in से अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको रुक जाना नहीं 10वीं/दसवीं रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया तथा डाउनलोड लिंक उपलब्ध कराएँगे। कोई भी विद्यार्थी अथवा उम्मीदवार अपना रुक जाना नहीं 10वी रिजल्ट परीक्षा परिणाम दिए गए लिंक पर क्लिक करके तथा रोल नंबर / ओएस रोल नंबर दर्ज कर प्राप्त कर सकता है। हम उम्मीद करते हैं की आपका रिजल्ट अच्छा आये।

विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा उन छात्रों के लिए जो हर रोज स्कूल नहीं जा सकते रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके तहत शिक्षा बोर्ड स्वतंत्र रूप से वर्ष में दो बारे 10वीं तथा 12वी के लिए परीक्षाओ का आयोजन करता है। इसके आलावा विद्यार्थियों को प्रदेश में स्थापित अध्ययन केन्द्रो के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

रुक जाना नहीं 10वीं तथा 12वी परीक्षाओं का आयोजन दो सेशन में किया जाता है। पहले सेशन की परीक्षाएं जून में तथा दूसरे सेशन की परीक्षाएं दिसंबर में संपन्न कराई जाती है। प्रत्येक छात्र को परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के लिए लगातार 9 अवसर दिए जाते हैं। विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा रुक जाना नहीं रिजल्ट/परिणाम MPSOS MPOnline की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

यह भी पढ़े:- रुक जाना नहीं 12वी रिजल्ट

रुक जाना नहीं 10वीं/दसवीं रिजल्ट ऑनलाइन देखें

यदि आप अपना रुक जाना नहीं परीक्षा परिणाम जानना चाहते है तो आपको अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी। मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं परीक्षा परिणाम जानने के प्रमुख चरण इस प्रकार हैं:-

पहला चरण: – सबसे पहले आपको MPSOS MPOnline आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए यहाँ क्लिक करे

MPSOS

दूसरा चरण: – वेबसाइट के होमपेज पर आपको Result सेक्शन पर क्लिक करना होगा

MPSOS

तीसरा चरण: – अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको रुक जाना नहीं एग्जाम 10वी परिणाम पर क्लिक करना होगा

MPSOS

चौथा चरण: – आगे वेबसाइट के होमपेज पर आपको Exam Category में अपनी कक्षा का चयन करना होगा यहाँ आप 10TH का चुनाव करे

MPSOS

पांचवा चरण: – इसके बाद आपको अपना रोल नंबर / ओएस रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करना होगा

अब आपके सामने आपका रुक जाना नहीं परीक्षा रिजल्ट खुलकर आ जायेगा। आप इस रिजल्ट  डाउनलोड अथवा प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं (Time Table) समय सारणी देखे

हम आशा करते है की आपका रुक जाना नहीं परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण का आये परन्तु यदि आप इस बार सफल नहीं हो पाए तो आप आगामी महीनो में होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते है। यहाँ हम आपको आगामी परीक्षा हेतु समय सरणी उपलब्ध करा रहे है।

पहला चरण: – यदि आप रुक जाना नहीं 10वी परीक्षा के लिए समय सरणी देखना चाहते है तो आपको MPSOS आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए यहाँ क्लिक करे

दूसरा चरण: – वेबसाइट के होमपेज पर आपको Time Table सेक्शन पर क्लिक करना होगा

MPSOS

तीसरा चरण: – इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आप “Ruk Jana Nahi” Exam Dec. 2019 Time Table Class 10th पर क्लिक कर दे। इसके साथ ही आप यहाँ से Open School तथा Madarsa Board की समय सरणी भी देख सकते है

अब आपके सामने म.प्र स्कूल राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी रुक जाना नहीं (पहले अथवा दूसरे अवसर हेतु) समय सरणी का विवरण खुल जायेगा। आप इस विवरण को डाउनलोड तथा प्रिंट भी निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ेSSSM ID कैसे बनाएं पूरी जानकारी

इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकारी योजनाओं तथा रुक जाना नहीं परीक्षा परिणाम से सम्बंधित अन्य जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट WWW.INDIASCHEME.COM से जुड़े रहे। आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

पूछे गए प्रमुख प्रश्नो के उत्तर

रुक जाना नहीं योजना क्या है?

रुक जाना नहीं योजना की शुरुआत 2016 में मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा 10वी व 12वी कक्षा में फ़ैल हो चुके छात्रों के लिए की गई थी। इस योजना में छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए लगातार 9 अवसर दिए जाते हैं। मध्य प्रदेश का कोई भी छात्र इस योजना के अंतर्गत वर्ष में दो बार परीक्षा दे सकता है।

मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे देखे?

आप विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट (MPSOS MPOnline) के द्वारा अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए सभी चरण उपरोक्त लेख में दिए गए है अतः आप इस लेख को पूरा पढ़े।

म.प्र रुक जाना नहीं 10वी तथा 12वी परीक्षा के लिए कितने अवसर दिए जाते हैं?

विद्यालय शिक्षा बोर्ड (MPSOS) प्रोग्राम के तहत सभी असफल छात्रों को 10वी तथा 12वी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए लगातार 9 अवसर प्रदान किये जाते है।

Leave a Comment