Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2023 | मुद्रा लोन का आवेदन फॉर्म कैसे भरें

Mudra Loan Form Kaise Bhare 2023:- केंद्र सरकार द्वारा छोटे और माध्यम व्यापारियों की पेसो की जरूरतो को पूरा करने तथा उन्हें स्वंरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए (PMMY) पीएम मुद्रा लोन योजना का फॉर्म कैसे भरे (Mudra loan form In Hindi) की शुरुआत 2015 में की गयी थी। इस स्कीम के माध्यम से वह व्यक्ति अथवा विद्यार्थी जो अपना स्टार्टअप या छोटा बिज़नेस शुरू करना चाहते है वह प्रधानमंत्री Mudra योजना के तहत 10 लाख तक का बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते है।

मुद्रा लोन के प्रकार (Types of Mudra Loan)

सरकार द्वारा छोटे ,माध्यम व सीमांत व्यापारियों की जरूरतो की ध्यान में रखते हुए तीन प्रकार के Mudra Loan प्रदान किये जाते है।

  • Shishu Loan : इसके अंतर्गत बैंक 50,000/ – रुपये तक की राशि शिशु ऋण {Loan} के रूप में प्रदान करता है।
  • Kishor Loan : किशोर ऋण के अंतर्गत बैंक द्वारा 50,000 / – रुपये के ऊपर और 5 लाख रूपए तक के लोन दिए जाते है।
  • Tarun Loan : तरुण ऋण के तहत 5 लाख रुपये से ऊपर और 20 लाख रुपये तक के loan दिए जाते है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

Key Point Of Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के लोग
उद्देश्यलोन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mudra.org.in/

मुद्रा लोन किसे मिलेगा (Eligibility Criteria for SBi E-Mudra Loan)

छोटे व्यापारी ,संस्था अथवा फार्म जो अपने किसी प्रकार के Business  को शुरू अथवा बढ़ाना चाहते है वह E-Mudra Loan के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही विद्यार्थी जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते है वह {Mudra Loan Scheme} के तहत आवेदन कर सकता है।

इसके अतिरिक्त ई-मुद्रा लोन स्कीम के आवेदन के लिए आवेदक द्वारा निम्न मानकों को पूरा करना अनिवार्य है।

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी हो
  • आवेदक की आयु 8 वर्ष से 65 वर्ष होनी अनिवार्य है
  • स्टेट बैंक में Account होना अनिवार्य है
  • बैंक खाते से आधार का लिंक होना अनिवार्य है
  • आवेदक बैंक का Defaulter न हो

ई मुद्रा लोन योजना ब्याज दरें {E-Mudra Loan Scheme Interest Rates}

Mudra Loan स्कीम के तहत ब्याज दरें विभिन्न बैंको की कार्यप्रणाली के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकती है। सामान्यतः बैंक मुद्रा लोन स्कीम में 12% का Annual Interest Rate चार्ज करते है पर यदि सरकार द्वारा आवेदक को उसके Business Risk के आधार पर कैपिटल सब्सिडी प्राप्त होती है तब इस सब्सिडी को  Mudra Loan से लिंक किया जा सकता है। इसमें एक बड़ी बात यह की सामान्यतः Mudra Scheme में सरकार की तरफ से कोई भी सब्सिडी नहीं दी जाती।

मुद्रा योजना के अंतर्गत 2015-2019 तक दिए गए लोन

SBI E Mudra Loan

SBI E-Mudra Loan प्राप्त करने की प्रक्रिया {How to Apply For SBI e-mudra Loan}

SBI E-Mudra Loan के लिए आवेदन की कोई निश्चित प्रकिया नहीं है। आपको सबसे पहले अपने आस-पास के बैंको में मुद्रा लोन की प्राप्ति की प्रकिया तथा Interest Rate से सम्बंधित जानकारी जुटा लेनी चाहिए। इसके आलावा आप लोन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज से जुडी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

मुद्रा लोन योजना में ऋण प्राप्ति का प्रोसेस तथा Mudra Yojana में आवेदन का प्रक्रम इस प्रकार है –

स्टेप 1 :- मुद्रा लोन के सम्बन्ध में जानकारी जुटाना तथा बैंक का चुनाव करना

{PMMY} Mudra loan Granting Banks and Institutions

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 27 पब्लिक सेक्टर बैंक लोन  है
  • निजी क्षेत्र के 17 बैंक भी SBI मुद्रा लोन प्रदान करते है
  • 4 सहकारी , 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको द्वारा
  • इसके आलावा 36 माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं द्वारा
  • 25 गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा

स्टेप 2 :- सभी आवश्यक दस्तावेजों का चयन तथा एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना

आपकी वित्तीय जरूरतो को देखते हुए सामान्यतः बैंको द्वारा निम्नलिखित दस्तावेजों की मांग की जाती है।

  • पिछले दो वर्षो की Balance Sheet ,Income Tax Returns इसके आलावा बैंक आपसे भावी व्यवसाय के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते है। इसके द्वारा बैंक यह सुनिश्चित करता है की आप ब्याज (Interest) की रकम अदा करने में सक्षम है या नहीं।
  • इसके साथ ही बैंक द्वारा आपके भावी Business से जुड़े Risk ,Project Report, Future Income Estimates द्वारा यह समझता है की बैंक द्वारा दिए गए Loan का उपयोग किस प्रकार  किया जायेगा।

Required Documents for Mudra Loan {PMMY}

मुद्रा लोन के आवेदन के लिए आपको सामान्यतः Loan की राशी, Business Nature, Bank Rules आदि के आधार पर Documents की आवश्यकता पड़ती है। सीएक अतिरिक्त बैंक 50,000 रूपये से अधिक के लोन पर Balance Sheet और Income Tax Return  आदि की जानकारी भी मांग सकते है।

इसके साथ आपको (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) मुद्रा लोन के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों को भी साथ ले जाना होगा।

  • पहचान प्रमाण (Identity Proof) :- इसमें आप Voter’s ID card ,Driving Licence ,PAN Card तथा Aadhar card का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • आरक्षित वर्ग के लिए SC/ST/OBC प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण (Residence Proof) :- इसमें आप Telephone Bill ,Electricity Bill अथवा Property tax receipt का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • Business Plan or Project की जानकारी
  • आवेदक का बैंक का डिफॉल्टेर अथवा दिवालिया नहीं होना चाहिए
  • balance Sheet दो साल या उससे अधिक के Business Loan के लिए

स्टेप 3 :- Download Mudra Loan Application Form From

अब आपको अपने सम्बंधित बैंक से Mudra Loan के लिए Application Form प्राप्त करना होगा ,आप ऑनलाइन भी इसे Download कर सकते है।

स्टेप 4 :- मुद्रा लोन प्रोसेसिंग (Loan Processing)

  • Proper Documents के साथ Application Form Submit करने पर बैंक Authority आपके डाक्यूमेंट्स की जाँच करेगी।
  • बैंक द्वारा आपसे कुछ और दस्तावेजों की मांग भी की जा सकती है।
  • इसके बाद बैंक को Mudra Loan के लिए पूरी तरह संतुष्ट होने के लिए दस्तावेजों की जाँच में कुछ समय लग सकता है जो बैंक की कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है।
  • Loan Processing के सफल होने पर बैंक आपको चेक प्रदान करेगा जिसे आवेदक के बैंक खाते में जमा कराना होगा।
  • यह सुनिश्चित करने के लिए की बैंक द्वारा दी गई Loan की राशि उसी बिज़नेस या उसी उद्देश्य के लिए ही खर्च हो जिसके लिए लोन दिया गया हैं बैंक आपको सभी भगतन जैसे :- यदि अगर आवेदक ने अपने प्रोजेक्ट मे कोई बड़ी Machinery या Equipment खरीदनी है तो वह चेक के माध्यम से हो।

मुद्रा लोन किसे नहीं मिलेगा (Rejection of Mudra Application)

कुछ ऐसी परिस्थिति है जिसमें बैंक आपकी Loan एप्लीकेशन रिजेक्ट कर आपको लोन देने से मना कर सकता है। संभावित परिस्थितियों का विवरण इस प्रकार है –

  • आवेदक द्वारा मुद्रा लोन एप्लीकेशन में Proper Document न दिए जाये।
  • यदि बैंक को आपके प्रोजेक्ट में भविष्य में बेहतर संभावनाए दिखाई न दे।
  • आवेदक द्वारा पहले ही कोई Business loan लिया हुआ हो।
  • आवेदक डिफॉल्टेर अथवा दिवालिया हो।
  • आवेदक Mudra Loan की आवश्यक योग्यताओ को पूरा न कर पा रहा हो।

SBI Mudra Loan के लिए ऐसे करें आवेदन

  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको में Proceed for e-Mudra के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर उसके बाद आपके समाने एक होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर ऑथेंटिक वेरिफिकेशन के माध्यम से SBI Mudra Loan के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
  • ऋण स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस करना होगा।

3 thoughts on “Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2023 | मुद्रा लोन का आवेदन फॉर्म कैसे भरें”

Leave a Comment