(पंजीकरण) मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म, एप्लीकेशन स्टेटस

कौशल संवर्धन योजना मध्य प्रदेश | Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana Apply | मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना रजिस्ट्रेशन | Kaushal Samvardhan Yojana MP Form

भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है, यही कारण है कि हमारे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार समय-समय पर बेरोजगारी दरों में किला गिरावट लाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती हैं। ऐसा ही एक कदम मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी उठाया गया है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का शुभारंभ किया है। यदि आप भी Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें| इस लेख में हमने Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 क्या है? इसके लाभ, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि सभी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की है।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023

मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के तहत राज्य के नागरिकों को मुफ्त में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। राज्य के सभी बेरोजगार युवा Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana के तहत आवेदन करने शुल्क कौशल प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत सभी बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल प्रशिक्षण को विकसित करके रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह योजना सभी बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक होगी। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 मध्य प्रदेश कौशल विकास मिशन का एक अभिन्न अंग है। एमपी सरकार ने इस योजना के तहत प्रति वर्ष ढाई लाख युवाओं को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से युवाओं के रोजगार पाने के अवसर में वृद्धि होगी।

Highlights of Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना
वर्ष2023
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के लोग
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्ययुवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://ssdm.mp.gov.in/mpssdegbhome.aspx

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 का बजट

मध्य प्रदेश के युवाओं को Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana के तहत अपने कौशल को विकसित करने का अवसर मिलेगा। इस कौशल के माध्यम से आसानी से अपने रोजगार को प्राप्त कर पाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के लिए 254.78 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 274.35 करोड़ रुपए के राशि भी प्रदान की है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए कौशल विकास मिशन विभाग का गठन भी किया है।

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2023 का उद्देश्य

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना को शुरू करने के पीछे मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं के कौशल को विकसित करके उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करने में मदद करना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार ढूंढने में उनकी सहायता की जाएगी। यह प्रशिक्षण उनके नौकरी ढूंढने को आसान बनाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार यह कौशल प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के मुख्य लाभ एवं विशेषताएं कुछ इस प्रकार है:

  • मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को मुफ्त में कौशल प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना मध्य प्रदेश राज्य के बेरोजगार नागरिकों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी क्योंकि यह उनके लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगी।
  • चुने गए पात्र लाभार्थी इस योजना के तहत 15 दिवस से लेकर 9 माह तक के कौशल प्रशिक्षण की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।
  • मध्य प्रदेश राज्य के युवा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के तहत तकनीकी तथा व्यवसाय कौशल के प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करके कौशल प्रशिक्षण प्राप्त क्र चुके युवा रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
  • मध्य प्रदेश सरकार ने Mukhymantri Kaushal Samvardhan Yojana के लिए कौशल विकास मिशन विभाग का गठन भी किया है।
  • सरकार ने इस योजना के तहत प्रति वर्ष ढाई लाख युवाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से असभ्य बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा एवं वे आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
  • इस योजना के तहत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार तकनीकी एवं व्यवसाय कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

पाठ्यक्रमों की सूची

Mukhymantri Kaushal Samvardhan Yojana के तहत उपलब्ध पाठ्यक्रमों की सूची कुछ इस प्रकार है:

SectorModule
एग्रीकल्चरट्रैक्टर ऑपरेटर (3 माह) माइक्रो इरिगेशन टेक्निशियन (3 माह)
अपैरल मेड अपस एंड होम फर्निशिंगस्विंग मशीन ऑपरेटर (4 माह) सेल्फ एंप्लॉयड टेलर (5 माह)
आटोमोटिवटैक्सी ड्राइवर (6 माह) आटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन (टू एंड थ्री व्हीलर) (6 माह)
कैपिटल गुड्समैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग/ शिल्डिंग मेटल आर्क वेल्डर (6 माह) Fitter- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली (6 माह) Fitter- मैकेनिकल असेंबली (6 माह) सीएनसी ऑपरेटर ट्रेनिंग (5 माह)
कंस्ट्रक्शनअसिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन (3 माह) बार वेंडर एंड स्टील फिक्सर (3 माह) मेसन जनरल  (3 माह)  कंस्ट्रक्शन पेंटर एंड डेकोरेटर (3 माह)
डोमेस्टिक वर्करजनरल हाउस कीपर (2 माह)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयरडीटीएच सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन एंड सर्विस टेक्निशियन (2 माह) फील्ड टेक्निशियन- कंप्यूटिंग एंड पेरिफेरल (दो से तीन माह) सीसीटीवी इंस्टॉलेशन टेक्निशियन (दो से तीन माह)  मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन (दो से तीन माह)  फील्ड टेक्निशियन होम अप्लायंस (दो से तीन माह)
फूड प्रोसेसिंगपिकल मेकिंग टेक्नीशियन (2 माह) जेम, जेली एंड केचप प्रोसेसिंग टेक्निशियन (2 माह) बेकिंग टेक्नीशियन (2 माह)
फर्नीचर एंड फिटिंग्सकारपोरेट वुडन फर्नीचर (3 माह)
ग्रीन जॉब्ससोलर पीवी इंस्टॉलर (सूर्यमित्र) (2 माह  सोलर पीवी इंस्टैलर (इलेक्ट्रिकल) (2 माह)  सोलर पीवी इंस्टलर (सिविल) (2 माह)
आईटी एंड आईटीईएसडॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (3 माह)
प्लंबिंगप्लंबर जनरल (4 माह)
रिटेलरिटेल ट्रेनी एसोसिएट (2 माह) रिटेल सेल्स एसोसिएट (2 माह) डिस्ट्रीब्यूटर सेल्समैन (2 माह)
सिक्योरिटीUnarmed सिक्योरिटी गार्ड (2 माह)
टेलीकॉमटेलीकॉम टावर टेक्निशियन (3 माह) ऑप्टिकल फाइबर टेक्निशियन (4 माह)
टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटीट्रैवल कंसलटेंट (2 माह)
बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (बीएफएसआई)अकाउंट एग्जीक्यूटिव (2 माह) लाइफ इंश्योरेंस एजेंट (3 माह)

Mukhymantri Kaushal Samvardhan Yojana 2023 पात्रता मानदंड

  • केवल मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी ही मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना काला प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 15 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • NSQF पाठ्यक्रमों के लिए, भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2023 के तहत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांगता की स्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र
  • स्कूल कॉलेज से सर्टिफिकेट

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया

वह सभी इच्छुक व्यक्ति जो Mukhymantri Kaushal Samvardhan Yojana 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

ओटीपी के माध्यम से

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज पर आप पंजीकरण फॉर्म देख सकते हैं। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें जैसे आपका नाम आधार नंबर पता आदि सभी जानकारी भरने के बाद ओटीपी मैसेज के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक ओटीपी कोड आएगा पूर्णविराम इस कोड को ओटीपी बॉक्स में भरे।
  • अंत में सबमिट का बटन दबाएं और आपको आपका पंजीकरण आईडी एवं पासवर्ड मिल जाएगा।
  • आप इस पंजीकरण आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं एवं अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का आवेदन करने में सफल हो जाएंगे।

बायोमेट्रिक के माध्यम से

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज पर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म देख सकते हैं जिसमें पूछे गए सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम आधार नंबर पता इत्यादि ध्यान पूर्वक भरे और बायोमेट्रिक के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना यूएसबी बायोमेट्रिक यंत्र डिवाइस के साथ जोड़ना होगा। इसकी लाइट जलने पर अपनी कोई भी उंगली इसके स्केनर के ऊपर रखे।
  • अब आपकी जानकारी आधार सेंटर से प्रदान कर ली जाएगी। अंत में सबमिट का बटन दबाएं और अपनी पंजीकरण आईडी एवं पासवर्ड को कहीं सेव करके रखें।
  • इस पंजीकरण आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से आप पोर्टल पर लॉगिन कर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • इस प्रकार आपके मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के बायोमेट्रिक के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना पाठ्यक्रमों की सूची

NumberSectorModule
1एग्रीकल्चरट्रैक्टर ऑपरेटर (3 माह) माइक्रो इरिगेशन टेक्निशियन (3 माह)
2अपैरल मेड अपस एंड होम फर्निशिंगस्विंग मशीन ऑपरेटर (4 माह) सेल्फ एंप्लॉयड टेलर (5 माह)
3आटोमोटिवटैक्सी ड्राइवर (6 माह) आटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन (टू एंड थ्री व्हीलर) (6 माह)
4कैपिटल गुड्समैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग/ शिल्डिंग मेटल आर्क वेल्डर (6 माह) Fitter- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली (6 माह) Fitter- मैकेनिकल असेंबली (6 माह) सीएनसी ऑपरेटर ट्रेनिंग (5 माह)
5कंस्ट्रक्शनअसिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन (3 माह) बार वेंडर एंड स्टील फिक्सर (3 माह) मेसन जनरल  (3 माह)  कंस्ट्रक्शन पेंटर एंड डेकोरेटर (3 माह)
6डोमेस्टिक वर्करजनरल हाउस कीपर (2 माह)
7इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयरडीटीएच सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन एंड सर्विस टेक्निशियन (2 माह) फील्ड टेक्निशियन- कंप्यूटिंग एंड पेरिफेरल (दो से तीन माह) सीसीटीवी इंस्टॉलेशन टेक्निशियन (दो से तीन माह)  मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन (दो से तीन माह)  फील्ड टेक्निशियन होम अप्लायंस (दो से तीन माह)
8फूड प्रोसेसिंगपिकल मेकिंग टेक्नीशियन (2 माह) जेम, जेली एंड केचप प्रोसेसिंग टेक्निशियन (2 माह) बेकिंग टेक्नीशियन (2 माह)
9फर्नीचर एंड फिटिंग्सकारपोरेट वुडन फर्नीचर (3 माह)
10ग्रीन जॉब्ससोलर पीवी इंस्टॉलर (सूर्यमित्र) (2 माह  सोलर पीवी इंस्टैलर (इलेक्ट्रिकल) (2 माह)  सोलर पीवी इंस्टलर (सिविल) (2 माह)
11आईटी एंड आईटीईएसडॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (3 माह)
12प्लंबिंगप्लंबर जनरल (4 माह)
13रिटेलरिटेल ट्रेनी एसोसिएट (2 माह) रिटेल सेल्स एसोसिएट (2 माह) डिस्ट्रीब्यूटर सेल्समैन (2 माह)
14सिक्योरिटीUnarmed सिक्योरिटी गार्ड (2 माह)
15टेलीकॉमटेलीकॉम टावर टेक्निशियन (3 माह) ऑप्टिकल फाइबर टेक्निशियन (4 माह)
16टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटीट्रैवल कंसलटेंट (2 माह)
17बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (बीएफएसआई)अकाउंट एग्जीक्यूटिव (2 माह) लाइफ इंश्योरेंस एजेंट (3 माह)

यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, MP किसान कल्याण योजना

हम उम्मीद करते हैं की आपको मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment