नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) : सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Open NPS Account

National Pension Scheme | नेशनल पेंशन स्कीम ऑनलाइन आवेदन | Open NPS Account | National Pension Scheme Application Form

नेशनल पेंशन स्कीम भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन योजना है जो के व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद के जीवन में आ रही समस्याओं के समाधान के रूप में प्रदान की गई है। National Pension Scheme को शुरू करने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य यही है कि प्रत्येक व्यक्ति जो किसी प्राइवेट संस्थानों में काम करता है, एक निश्चित आयु के बाद वह काम करने में सक्षम नहीं होता ऐसे समय में वह बिना किसी रोजगार के अपनी आर्थिक समस्याओं का समाधान कर सके। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति आवेदन कर एक निश्चित राशि पेंशन फंड में जमा करवाने पर अपनी रिटायरमेंट की आयु पूरी करने के बाद इस पेंशन योजना का लाभ ले सकता है। आज हम यहां आपको अपने इस लेख में नेशनल पेंशन स्कीम 2022 से संबंधित सभी तथ्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे जैसे कि नेशनल पेंशन स्कीम क्या है? इसका उद्देश्य लाभ पात्रता मानदंड आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि । तो यदि आप भी प्राइवेट कर्मचारी हैं और NPS 2022 से संबंधित सभी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Table of Contents

National Pension Scheme 2022

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई National Pension Scheme एक सरकारी निवेश की स्कीम है। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2004 में की गई थी परंतु तब यह योजना केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए ही शुरू की गई थी। इसके बाद वर्ष 2009 में इस योजना में एक परिवर्तन लाया गया और इसे देश के सभी नागरिकों के लिए खोल दिया गया चाहे वह किसी भी केटेगरी से संबंधित हो।

National Pension Scheme

नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए देश के नागरिक को अपने कामकाजी जीवन में कुछ राशि का योगदान अपने पेंशन खाते में करना होगा और इसके बाद इस योगदान के द्वारा वह अपनी रिटायरमेंट के बाद इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इतना ही नहीं व्यक्ति इस पेंशन खाते में अपनी रिटायरमेंट से पहले भी कुछ राशि निकाल सकते हैं और शेष राशि को अपनी रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

NPS में निवेश का प्लान कुछ इस तरह है जिसमें नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को कुछ राशि जमा करानी पड़ती है। वह व्यक्ति जो NPS 2021 के तहत रजिस्टर होता है वह अपने रिटायरमेंट पर कुल राशि का 60% निकाल सकता है और शेष बची हुई 40% राशि उसे पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यू अपडेट

अब तक नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पंजीकृत होने के लिए सरकारी कर्मचारियों को भौतिक विधि का प्रयोग करना पड़ता था। इसमें केंद्र रिकॉर्ड कंपनी एजेंसी या फिर सरकार के नोडल कार्यालय द्वारा अपनाए गए ऑनलाइन मॉड्यूल का पालन करके पंजीकरण किया जाता था। परंतु अब नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत पेंशन फंड नियामक और विकास पढ़ीकरण ने ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है। अब कोई भी कर्मचारी अपना ऑनलाइन NPS अकाउंट खोल सकता है जिसे e-NPS का नाम दिया गया है। e-NPS को होस्ट करने की जिम्मेदारी सीआरए को दी जाएगी। अब कोई भी व्यक्ति सीआरए के तहत अपना पंजीकरण कर सकता है और एनपीएस के अंतर्गत अपना योगदान भी दे सकता है।

E-NPS पंजीकरण

कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पंजीकरण करवाकर अपना पीआरएएन नंबर जनरेट कर सकता है। यदि आपका एनपीएस अकाउंट पहले से ही खुला हुआ है तो अब आप e-nps के माध्यम से भी अपना योगदान दे सकते हैं और अपना टायर 2 अकाउंट खुलवा सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले व्यक्ति आधार ऑफलाइन ईकेवाईसी के माध्यम से या पैन कार्ड या बैंक अकाउंट के माध्यम से भी पंजीकरण करवा सकते हैं। ई-एनपीएस के माध्यम से ऑनलाइन योगदान के कुछ मुख्य लाभ है।

  • जैसा कि आप जानते हैं यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है इसलिए इसमें अकाउंट ओपनिंग पर होने वाले खर्च से आपका बचाव होगा।
  • पोर्टल की इस ऑनलाइन सुविधा के द्वारा नोडल अधिकारियों का काम आसान हो जाएगा।
  • अब नामांकन की प्रक्रिया भी पेपर लेस हो जाएगी।
  • कर्मचारियों के अपना फॉर्म खुद भरने से फॉर्म भरने में होने वाले गलती की संभावना कम हो जाएगी।
  • अब क्योंकि नेशनल पेंशन स्कीम के लिए अकाउंट खोलने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग अपना एनपीएस अकाउंट खुलवा सकेंगे।

Highlights of the National Pension Scheme

नामनेशनल पेंशन स्कीम (NPS)
आरम्भ की गईभारत सरकार के द्वारा
वर्ष2022
लाभार्थीभारत के नागरिक
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभरिटायर कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रदान करना
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.npscra.nsdl.co.in/

NPS का उद्देश्य

नेशनल पेंशन स्कीम शुरू करने के पीछे सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य यह था कि योजना का लाभ लेने वाले सभी निवेशक रिटायरमेंट के बाद एक पेंशन की राशि प्राप्त कर सके। यह पेंशन की राशि प्राप्त करके सभी रिटायर व्यक्ति आत्मनिर्भरता से जीवन व्यतीत कर सकेंगे और उनकी आर्थिक परेशानियों में भी कमी आएगी। इस योजना के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिए आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार निवेश कर सकते हैं एवं रिटायरमेंट के बाद आपको आपके निवेश के हिसाब से ही पेंशन प्रदान की जाएगी। कुल 2 तरह के खाते NPS के तहत खुलवाए जा सकते हैं। जिन्हें टायर वन और टायर टू कहा जाता है। आम शब्दों में कहें तो रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहने के लिए National Pension Scheme 2021 सरकार द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है।

PFRDA आरंभ करेंगी नेशनल पेंशन E-KYC सर्विसेज

नेशनल पेंशन स्कीम मुख्य रूप से संगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। अटल पेंशन योजना तथा NPS फंड नियामक तथा विकास प्राधिकरण की दो मुख्य योजनाएं हैं। इन दोनों योजनाओं के पीछे का उद्देश्य असंगठित तथा संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने National Pension Scheme तथा अटल पेंशन योजना के ग्राहकों के लिए ईकेवाईसी की सुविधा आरंभ करने का निर्णय लिया है।

  • राजस्व विभाग में यह सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है। एनपीएस खाता खोलने की प्रक्रिया ऑनलाइन ईकेवाईसी के माध्यम से और आसान हो जाएगी। इसके साथ ही योजना के लाभार्थियों को योजना के तहत आवेदन करने या प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। क्योंकि ईकेवाईसी प्रक्रिया की शुरुआत से ही आवेदन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो जाएगी। इसलिए घर बैठे वे इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
  • यह प्रक्रिया समय और पैसा दोनों बचाएगी और इसके साथ ही प्रणाली में पारदर्शिता लाने में भी सहायक होगी। पहले नागरिकों को कागजी कार्यवाही की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था परंतु अब वे इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करेंगे एवं लंबी का अगली कार्यवाही की प्रक्रिया से भी बच सकेंगे।
  • पीएफआरडीए ने ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण, पेपरलेस ऑनबोर्डिंग, ईसाइन आधारित प्रमाणीकरण, वीडियो ग्राहक पहचान को सुगम बनाने के लिए दुरुस्त ऑनबोर्डिंग, ऑनलाइन निकास उपकरण, सरकारी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए ऑनलाइन नामांकन आदि जैसी सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। एनएसडीएल ई गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को केंद्रीय रिकॉर्ड रखने वाली एजेंसी बना दिया गया है और यह ग्लोबल आधार यूजर एजेंसी के रूप में कार्य करेगी।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली खाता खोले | Open NPS Account

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रक्रिया के माध्यम से नेशनल पेंशन स्कीम में अपना खाता खोल सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया नीचे दी गई है।

ऑनलाइन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो टायरों में विभाजित की गई है जो इस प्रकार है।

टायर 1

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
नेशनल पेंशन स्कीम
नेशनल पेंशन स्कीम
  • यहां आपको नेशनल पेंशन सिस्टम के लिंक पर क्लिक कर देना है और उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक को दबाना होगा।
NPS Registration
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे जैसे एप्लीकेशन टाइप, स्टेटस आफ एप्लीकेंट, रजिस्टर विद, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि और अकाउंट टाइप में टायर वन ओन्ली।
  • सभी जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू का बटन दबाएं। अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर कंप्लीट पेंडिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां भरें जैसे एक्नॉलेजमेंट नंबर, एक्नॉलेजमेंट डेट, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल एड्रेस, आदि।
  • अंत में सभी जानकारी भरकर सबमिट का बटन दबाएं और आपके सामने एक ईसाइन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे और सबमिट का बटन दबाएं। इस प्रकार आपके नेशनल पेंशन स्कीम के लिए टायर 1 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

टायर 1 & 2

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ओपन युवर एनपीएस अकाउंट / कंट्रीब्यूट ऑनलाइन” के लिंक पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको नेशनल पेंशन सिस्टम का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें और उसके बाद रजिस्ट्रेशन का बटन दबाएं।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे एप्लीकेशन टाइप, स्टेटस आफ एप्लीकेंट, रजिस्टर विद, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि और अकाउंट टाइप में टायर वन और टायर टू आदि भरे।
  • अंत में कंटिन्यू का बटन दबाएं और आपके सामने कंपलीट पेंडिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में बाकी के बचे हुए सभी आवश्यक जानकारियां जैसे एक्नॉलेजमेंट नंबर, एक्नॉलेजमेंट डेट, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल एड्रेस, आदि दर्ज करें और सम्मिट का बटन दबाएं।
  • अब आपके सामने ईसाइन फॉर्म होगा जिसमें आपको सभी आवश्यक जानकारियां भरनी होगी।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट का बटन दबाएं और आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऑफलाइन प्रक्रिया

आप नेशनल पेंशन स्कीम के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए चरणों को ध्यान पूर्वक देखें।

NPS Form PDF
  • इस फॉर्म में पूछी गए सभी जानकारी साफ एवं स्पष्ट शब्दों में भरे। सभी जानकारी भरने के बाद इस फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करें।
  • अब इस संपूर्ण फॉर्म को पीओपी पॉइंट ऑफ प्रोसेस में सबमिट करें। इस फॉर्म के साथ आपको ईकेवाईसी के डाक्यूमेंट्स भी जमा करवाने होंगे।
  • फॉर्म जमा होने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से आप अपना एप्लीकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
  • आवेदन के समय आपको अपनी पहली कंट्रीब्यूशन राशि जमा करवानी होगी और आपको इसके लिए एक इंस्ट्रक्शन स्लिप जमा करनी होगी जिसमें आपकी पेमेंट डीटेल्स होंगी।

D-Remit VID Generation करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “नेशनल पेंशन सिस्टम ” के विकल्प पर क्लिक कर होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको D-Remit VID Generation के विकल्प पर क्लिक करना होगा, और आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
D-Remit VID Generation
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा और साथ ही कैप्चा कोड भी डालना होगा।
  • इसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक करने के बाद D-Remit VID Generation से सम्बन्धित जानकारी सामने होगी ।

एनुअल ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट देखने की प्रक्रिया

एनुअल ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना PRAN नंबर और कैप्चा कोड भर देना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। और सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद एनुअल ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट से सम्बन्धित जानकारी आपकी ईमेल आईडी पर आपको मिल जाएगी ।

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “लॉगइन” का विकल्प दिखाई देगा, अब आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार का चयन कर देना है। आपके द्वारा चयन करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • अब आपको लॉगइन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी, जैसे यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि।
  • इसके बाद आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप लोग इन के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएगे।

NSP App डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store, यदि एप्पल का फ़ोन है तो Apple App Store पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन में NPS By NSDL दर्ज कर के सर्च करना होगा अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, और पेज में सूची खुलकर आएगी।
  • इसके बाद आपको इस सूची में सबसे ऊपर वाले NPS App के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद  आपके सामने install का विकल्प दिखाई देगा और आपको install के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप NPS App डाउनलोड कर सकते है ।

अपनी नजदीकी POP-SP ढूंढने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको फाइंड योर नियरेस्ट POP-SP के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना है। राज्य का चयन करने के बाद अब आपको अपने जिले का चयन करना है।
  •  आपके द्वारा चयन करने के बाद आपको POP-SP से संबंधित जानकारी आपके डिवाइस पर मिल जाएगी।

एन्युटी कैलकुलेट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Annuity केलकुलेटर” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
एन्युटी कैलकुलेट करने की प्रक्रिया
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी, जैसे आप की डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैप्चा कोड और Annuity फ्रिकवेंसी आदि |
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। और आपकी Annuity कैलकुलेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

PRAN Card Status देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Track PRAN Card Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
PRAN Card Status
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको मांगी गई सभी मेहत्त्पूर्ण जानकारी को भरना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक  कर देना है।
  • इसके बाद PRAN Card Status से सम्बन्धित जानकारी आपने सामने होगी ।

PRAN Application Status देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “PRAN एप्लीकेशन स्टेटस” के लिंक पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
PRAN Application Status
  • इस फॉर्म में आपको अपने अनुसार कैटेगरी का चयन करना है। और पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा ।
  •  आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप PRAN Application Status देखे सकते है |

रजिस्ट्रेशन और कंट्रीब्यूशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन और कंट्रीब्यूशन स्टेटस
  •  इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको रिसिप्ट नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के आपको आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन और कंट्रीब्यूशन स्टेटस से सम्बन्धित जानकारी आपके डिवाइस की स्क्रीन पर होगी।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सब्सक्राइबर कॉर्नर के टैब पर क्लिक कर देना है। इसके बाद  लॉज ग्रीवेंस/इंक्वायरी के लिंक पर कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, आपको इस पेज में अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • आपके द्वारा चयन करने के बाद आपके सामने “शिकायत दर्ज करने” का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।और अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  •  इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

शिकायत स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “सब्सक्राइबर कॉर्नर के टैब” पर क्लिक करना होगा। अब आपको लॉज ग्रीवेंस/इंक्वायरी के विकल्प पर करना होगा।
  • इसके बाद आपको ट्रैक योर ग्रीवेंस/इंक्वायरी में जाना है। और अब आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।
  • आपके द्वारा चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रिफरेंस नंबर भरना है ।
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो शिकायत स्थिति से संबंधिति जानकारी आपके डिवाइस पर होगी।

Contact Details

कांटेक्ट डिटेल्स देखने के लिए आप नीचे दी गयी चरण दर चरण  प्रक्रिया का पालन करे।

  • सबसे पहले आपको नेशनल पेंशन सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Contact Us” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
Contact Us
  • इस पेज पर आप कांटेक्ट डिटेल्स की विस्तारपूर्वक जानकारी  देख सकते है।

Helpline Details

यहाँ हमने आपको नेशनल पेंशन स्कीम से सम्बंधित विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी है। यदि आपको अभी भी पोर्टल से सम्बंधित किसी समस्या का सामना करना  पड़ रहा है या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिया गए संपर्क सूत्र पर संपर्क करके सहायता ले सकते है।

हेल्पलाइन नंबर: 1800110069

यह भी पढ़े – वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2021 ऑनलाइन फॉर्म, LIC Varishtha Pension Bima लोन

हम उम्मीद करते हैं की आपको राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment