पतंजलि स्टोर कैसे खोलें? डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Patanjali Store Kaise Khole :- इस लेख में हम आपको Patanjali Store Kaise Khole खोलने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे । पतंजलि स्टोर कैसे खोलें, पतंजलि डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने आदि सवालो के जवाब आपको इस लेख में प्रदान किये जायेंगे। पतंजलि कंपनी रिटेल आउटलेट की मदद से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अपने उत्पादों को अफॉर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध कराती है जिसके कारण इसकी लोकप्रियता में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। हमारा देश एक मूल्य संवेदनशील देश है जहा आम जनता कम कीमत में प्योर व क्वालिटी प्रोडक्ट खरीदने का प्रयास करती है। पतंजलि के उत्पादों में उपभोग्ताओ को अफॉर्डेबल प्राइस पर प्यूरिटी और क्वालिटी दोनों मिलती है जिसके कारण पतंजलि प्रोडक्ट्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और नए-नए Patanjali Store खुल रहे है। आप भी अपने क्षेत्र में बाबा रामदेव के पतंजलि रिटेल आउटलेट के लिए आवेदन कर सकते है।

Patanjali Store Kaise Khole

पतंजलि आयुर्वेद एक उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन करने वाली कंपनी है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की शुरुआत 2006 में बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ की थी। इस कंपनी का उद्देश्य नवीनतम तकनीक और प्राचीन ज्ञान के साथ आयुर्वेद के अनुरूप समन्वय स्थापित करना था। धीरे-धीरे कंपनी ने अनेको उत्पादों को बनाना शुरू कर दिया। अफोर्डेबल प्राइस पर प्यूरिटी और क्वालिटी के कारण जल्द ही कंपनी के उत्पाद काफी प्रसिद्ध हो गए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पतंजलि के उत्पादों की मांग तेज़ी से बढ़ी है जिससे Patanjali Store खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है।

झटपट बिजली कनेक्शन योजना

पतंजलि आयुर्वेद क्या है?

जैसे की हम जानते है की पतंजलि स्टोर एक प्रकार का आयुर्वेदिक कंपनी है। इस पतंजलि का निर्माण योग गुरु श्री रामदेव जी ने आचार्य जी के साथ मिलकर 2006 में किया गया था। भारत में आयुर्वेद के उपयोग को अपनाकर तेज़ी से आयुर्वेद का प्रचार तथा आयुर्वेद को भारत के इतिहास में दोहराया जा रहा है। इसी के साथ भारत के प्रत्येक नागरिक के पास इस आयुर्वेद को प्रदान करने का काम किया जा रहा है। पतंजलि आयुर्वेद कंपनी का हेड क्वार्टर भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है। आपको बता दे की पतंजलि स्टोर भारत के प्रत्येक शहरों में ओपन किये जा चुके है। पतंजलि के प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेचा जा रहा है।

पतंजलि स्टोर खोलने का खर्च कितना है?

आप सभी जानते है की प्रत्येक व्यापार को चलाने के लिए इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है इसी ही पूंजी का नाम दिया गया है। यहा हम आपको Patanjali Shop खोलने के लिए पूंजी की जानकारी देंगे।

  • प्रत्येक व्यापार,व्यवसाय को आरम्भ करने के लिए इन्वेस्मेंट की आवश्यकता होती है जिसे व्यवसाय की पूंजी कहते है।
  • बिज़नेस की भाषा में पूंजी को कुंजी कहा जाता है क्योकि इसके माध्यम से ही व्यापार को सही प्रकार से चलाया जा सकता है।
  • अगर आप पतांजलि की डीलरशिप लेने चाहते है तो आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।
  • पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको कम से कम 04 से 05 लाख रूपए पूंजी के रूप में लगानी होगी।

पतंजलि स्टोर में क्या-क्या प्रोडक्ट होते हैं?

आपको बता दे की आयुर्वैदिक पतंजलि स्टोर के प्रोडक्ट को चार भागो में बाटा गया है।

  • होम केयर प्रोडक्ट– इस भाग में पतंजलि कंपनी काफी होम्योपैथिक प्रोडक्ट है जैसे – डिटर्जेंट पाउडर, अगरबत्ती आदि शामिल किया गया है।
  • नेचुरल फूड प्रोडक्ट– इस भाग में भी आयुर्वैदिक पतंजलि प्रोडक्ट शामिल है जैसे – चावल, दाल, बादाम, मुरब्बा, आटा बिस्कुट आदि शामिल है।
  • नेचुरल बेवरेज प्रोडक्ट– पतंजलि प्रोडक्ट में काफी प्रोडक्ट शामिल है जैसे – एप्पल जूस, मैंगो जूस, गुलाब शरबत, जलजीरा आदि प्रोडक्ट शामिल है।
  • नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्ट– इस भाग में भी पतंजलि के काफी प्रोडक्ट शामिल है जैसे – हर्बल फेस वाश, फेस स्क्रब, बॉडी लोशन, बॉडी शॉप आदि

Patanjali Store का उद्देश्य

जैसे की हम सब जानते है की Patanjali Store Kaise Khole से मिलने वाले प्रोडक्ट बहुत ही भरोसेमंद एवं लाभ दायक होते है। यही कारण है की पतंजलि के प्रोडक्ट भारत में ही नहीं बल्कि बहार विदेश में भी इसके प्रोडक्ट बिक रहे है। पतंजलि के प्रोडक्ट अच्छे एवं भरोसेमंद होने के कारण ही यह भारत में दिन प्रतिदिन इनकी मांग होती जा रही है। अगर आप पतंजलि का स्टोर खोलने की सोच रहे हो तो आपका यह स्टोर काफी अच्छा खासा चलेगा। जिसके माध्यम से आपको एक अच्छा लाभ प्राप्त होगा। बेरोज़गार नागरिको के लिए पतंजलि स्टोर एक बहुत अच्छा विकल्प है। और वह अपना किसी प्रकार का कोई व्यसाय खोलना चाहते है। तो वह नागरिक इस स्टोर के माध्यम से अपनी आर्थिक तंगी में सुधार ला सकते है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्टोर लोकेशन की 5 से 6 फोटो
  • आवेदक स्वयं पासपोर्ट आकार का फोटो 5
  • कोई अन्य पहचान प्रमाण
  • बिक्री पंजीकरण की प्रति
  • मेगा स्टोर का ओनरशिप या रेंट डीड।

पतंजलि स्टोर आवेदन, पतंजलि का फ्रैंचाइज़ी/डीलरशिप कैसे ले?

यदि आप अपने क्षेत्र में पतंजलि स्टोर खोलना चाहते हो तो आप दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको पतंजलि आयुर्वेद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
Patanjali Store Kaise Khole
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको डाउनलोड सेक्शन में Patanjali Store लिंक पर क्लिक करना होगा।

Download >> Patanjali Store

  • अब आपके सामने पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आपको सभी प्रोसीजर पुरे करते हुए आवेदन फॉर्म को भरना होगा
Patanjali Franchise Registration
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पतंजलि स्टोर के लिए स्थान, इन्वेस्टमेंट, स्टोर का एरिया आदि जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
  • इसके बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी, सब सही पाए जाने पर आपको पतंजलि स्टोर डीलरशिप,फ्रैंचाइज़ी प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रकार आप दिए गए आसान से चरणों का पालन कर पतंजलि स्टोर डीलरशिप, फ्रैंचाइज़ी ले सकते है। इससे सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमसे कमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते हैं।

Contact Us

  • प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से पतंजलि स्टोर कैसे खोले से सम्बंधित जानकारी प्रदान की है। यदि आप इस योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर संपर्क करना होगा।
  • आपको सबसे पहले पतंजलि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको कांटेक्ट उस का विकल्प दिखाई देगा इसपर क्लिक करेंगे।
पतंजलि स्टोर कैसे खोले
  • अब आपके सामने पतंजलि स्टोर से सम्बंधित जानकारी आ जाएगी।

गूगल मैप के द्वारा नजदीकी Patanjali Store की लोकेशन जाने

City nameStore location
Patanjali Store Lucknowलोकेशन देखे
Patanjali Store in Meerut लोकेशन देखे
Patanjali Store in Greater Noida लोकेशन देखे
Patanjali Store in Noida लोकेशन देखे
Patanjali Store in Moradabad लोकेशन देखे
Patanjali Store in Gaur City लोकेशन देखे
Patanjali Store Indirapuram लोकेशन देखे
Patanjali Store Kamla Nagar Agra लोकेशन देखे
Patanjali Store in Agra लोकेशन देखे
Patanjali Store in Kanpur लोकेशन देखे
Patanjali Store in Barelliy लोकेशन देखे


पतंजलि फ्रैंचाइज़ी में मार्जिन मनी कितनी है?

पतंजलि के प्रोडक्ट को बेचने पर मार्जिन से सम्बन्धित जानकारी और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आप Patanjali Ayurved Ltd के टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 180 4108 संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कार्यालय के पते पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पतंजलि आयुर्वेद कांटेक्ट नंबर

यदि आप पतंजलि स्टोर खोलना अथवा पतंजलि स्टोर डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हो तो आप इन टोल फ्री नंबरो की सहायता से अपने सवालो के जवाब पूछ  सकते है।

पतंजलि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-4108

इसके साथ ही पतंजलि आयुर्वेद कंपनी (Patanjali Ayurveda Company) के बारे में अपने सवालो के जवाब दिए गए पते पर भी प्राप्त कर सकते है।

पतंजलि के उत्पादों को बेचने पर मार्जिन से सम्बन्धित जानकारी एवं अन्य समस्याओ के समाधान के लिए आप पतंजलि के हेल्पलाइन नंबर 1800 180 4108 संपर्क कर सकते है। इसके साथ ही आप पतंजलि के कार्यालय पर भी इस सम्बन्ध में अपडेट ले सकते हैं।

कार्यालय पता (Office Address)- पतंजलि योगपीठ हर्बल पार्क, विलेज पदार्था, लक्सर रोड – हरिद्वार (उत्तराखंड)

  • पिन कोड (Pin Code) – 249402
  • फोन नंबर (Phone Number) – 01334- 240008

7 thoughts on “पतंजलि स्टोर कैसे खोलें? डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

  1. मुझे पतांजलि का स्टोर खोलना है, उसकी जानकारी प्रधान करे।

    Reply
  2. पतंजलि आयुर्वेद का फ्रैंचाइज़ी स्टोर कैसे खोलें

    Reply

Leave a Comment