पीएम प्रणाम (PM PRANAM) योजना पंजीकरण फॉर्म | पात्रता एवं लाभ जाने

PM Pranam Yojana :- भारत सरकार द्वारा देश भर के किसानो के कल्याण के लिए समय-समय विभिन प्रकार की योजना का संचालन कर किसानो की समस्या को दूर करना है इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा किसानो को खेती में उपयोग होने वाले रसायनिक उर्वरकों (Chemical Fertilizers) पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए योजना का शुभारम्भ किया गया था जिसके माध्यम से किसानो को खाद खरदने पर अनुदान प्रदान किया जाता है लेकिन किसानो द्वारा अधिक मात्रा में खाद का उपयोग करने से केंद्र सरकार के सामने समस्या खड़ी हो गयी है जिसकी वजह से केंद्र सरकार पर अनुदान का बोज बहुत बढ़ गया है इस कठिन समस्या पर धियान केंद्रित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पीएम प्रणाम योजना को शुरू किया जा रहा है इस योजना के माध्यम से अनुदान के बढ़ते हुए बोज को कम करना है तो आइए हमारे साथ जानते है PM PRANAM Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारियां। जो आपके बहुत लाभकारी साबित होने वाली है।

PM Kisan CSC Login

PM PRANAM Yojana 2023

केंद्र सरकार द्वारा किसानो को केमिकल फर्टिलाइजर खरीदने पर सब्सिडी उपलब्ध कराने के लिए योजना का संचालन किया गया था लेकिन किसानो द्वारा फसलों में अधिक मात्रा में खाद का उपयोग किया गया जिसके वजह से अनुदान का बोज अधिक बढ़ गया है इस समस्या को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम प्रणाम योजना को शुरू किया गया है क्योंकि सरकार पर 2022-23 में अनुदान का बोझ 2.25 लाख करोड़ रुपए होने की आशंका है जो पिछले वर्ष के हिसाब से देखा जाए तो 39% अधिक है खाद विभाग द्वारा चलाई जारही योजनाओ के माध्यम से मौजूदा उर्वरक सब्सिडी की बचत से फण्ड  किया जाएगा। अनुदान बचत का 50% पैसे बचाने वाले राज्यों को सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

पीएम प्रणाम योजना

राज्य सरकार द्वारा इस अनुदान धनराशि का 70% उपयोग गांव, ब्लॉक, और जिला स्तर पर बकाया खाद उत्पादन इकाइयों को तकनीक अपनाने के लिए और वैकल्पिक रूप से संपत्ति निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और बकाया 30% अनुदान की धनराशि का उपयोग उन किसानों, पंचायतों, किसान उत्पादक संगठनों और स्वयं सहायता समूह को इनाम प्रदान कर प्रोत्साहित करने के लिए जाएगा जो खाद के उपयोग कम करने लिए किसानो को जागूक करने काम में शामिल होंगे।

Overview PM PRANAM Yojana 2023

प्रस्तावित योजना का नामपीएम प्रणाम योजना
शुरू की जा रही हैकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यकेंद्र सरकार के ऊपर बढ़ते हुए रसायनिक उर्वरकों के सब्सिडी बोझ को कम करना
लाभार्थीकेंद्र सरकार और देश के किसान भाई
संबंधित विभागउर्वरक विभाग
साल2023
ऑफिसियल वेबसाइटअभी लांच नहीं की गई

पीएम प्रणाम योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

केंद्र सरकार द्वारा पीएम प्रणाम योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य खाद अनुदान के बढ़ते बोज को कम करना है क्योंकि हर साल किसानो द्वारा अधिक मात्रा में खाद का उपयोग बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से सब्सिडी का भार अधिक होता जारहा है अगर आकड़ो को देखा जाए तो सरकार ने केंद्रीय बजट 2021-22 में केमिकल फर्टिलाइजर अनुदान के रूप में 79530 करोड़ रुपए आल्लोट किए थे परन्तु बदलाओ के अनुमान के हिसाब से 1.40 लाख करोड़ रुपए हो गए हैं पिछले वर्ष 2023 में सब्सिडी प्रदान करने का बजट 1.62 लाख करोड़ रुपए छू गया है |

सरकार द्वारा इस वर्ष 2022-23 में 1.05 लाख करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है लेकिन उर्वरक मंत्री जी द्वारा यह जानकारी प्रदान की गयी है इस वर्ष यह अकड़ा 2.25 लाख करोड़ रुपए को पार कर सकता है क्योंकि हमारे देश के किसान भाई हर साल खाद का उपयोग अधिक मात्रा में कर रहे है इसलिए बढ़ते हुए सब्सिडी बोज को देख सरकार द्वारा PM PRANAM Yojana को शुरू करने का विचार किया है जिससे बढ़ते खाद सब्सिडी के बोज को कम किया जा सके।

सब्सिडी का बोझ होगा कम

इस योजना के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी के बोझ को थोड़ा कम करना है। इसके लिए स्थायी कृषि तकनीक को बढ़ावा देते हुए रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने के ऊपर काम किया जा रहा है। इसके तहत पिछले वर्ष के 1.62 लाख करोड़ रुपये से 2022-2023 में 39% बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रुपये की आशंका जातई जा रही है।

PM PRANAM Yojana का कार्यान्वयन

  • केंद्र सरकार द्वारा पीएम प्रणाम योजना के संचालन के लिए कोई बजट अलग से अलॉट नहीं किया जाएगा खाद विभाग की संचालित योजनाओ के माध्यम से खाद अनुदान की बचत से फण्ड किया जियाग।
  • केंद्र सरकार द्वारा अनुदान बचत का 50% पैसे बचाने वाले राज्यों को सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा इस अनुदान धनराशि का 70% उपयोग गांव, ब्लॉक, और जिला स्तर पर बकाया खाद उत्पादन इकाइयों को तकनीक अपनाने के लिए और वैकल्पिक रूप से संपत्ति निर्माण के लिए उपयोग किया जाएगा।
  • बकाया 30% अनुदान की धनराशि का उपयोग उन किसानों, पंचायतों, किसान उत्पादक संगठनों और स्वयं सहायता समूह को इनाम प्रदान कर प्रोत्साहित करने के लिए जाएगा जो खाद के उपयोग को कम करने लिए किसानो को जागूक करने काम में शामिल होंगे।

पीएम प्रणाम योजना के फायदे एवं गुण जाने

  • PM PRANAM Yojana का सम्पूर्ण लाभ केंद्र सरकार एवं किसानो को प्राप्त होगा।
  • इस योजना के संचालन से रसायनिक उर्वरकों पर बढ़ती हुई सब्सिडी के बोझ को कम किया जा सकेगा।
  • सरकार पर 2022-23 में अनुदान का बोझ 2.25 लाख करोड़ रुपए होने की आशंका है जो पिछले वर्ष के हिसाब से देखा जाए तो 39% अधिक है
  • देश के किसान भाई हर साल खाद का उपयोग अधिक मात्रा में कर रहे है इसलिए बढ़ते हुए सब्सिडी बोज को देख सरकार द्वारा PM PRANAM Yojana को शुरू करने का विचार किया है
  • इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को गांव, ब्लॉक, जिला स्तर पर वैकल्पिक उर्वरकों और वैकल्पिक उर्वरक उत्पादन इकाइयों को तकनीकी अपनानी से संबंधित संपत्ति निर्माण के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • पीएम प्रणाम योजना के संचालन के लिए मौजूदा खाद विभाग की संचालित योजनाओ के माध्यम से खाद अनुदान की बचत से फण्ड किया जियाग।
  • रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना को शुरू करने का विचार केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों द्वारा किया गया है उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों को 7 सितंबर को आयोजित हुए रबी अभियान के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रस्तावित योजना के बारे में जानकारी साझा की है।

Leave a Comment