PMAY List 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना सूची (ग्रामीण, शहरी), राज्यवार सूची देखें

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 31 मार्च 2022 तक सभी को आवास की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत की गयी है। इस योजना की शुरुआत सभी बेघरों के अपने घर के सपने को साकार करने के उद्देश्य से की गयी है। वह सभी नागरिक जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 (PMAY) के लिए आवेदन किया हुआ है वह सभी आवास योजना नयी सूची PMAY List 2019-20 की जाँच कर सकते हैं। यहाँ इस लेख मे हम आपको शहरी एवं Gramin आवास योजना स्टेटस देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। आप इस लेख में आवास आवेदन की स्थिति (PMAY Status) की जाँच के चरणों को जानेंगे

PMAY List 2023

PMAY List 2023 को पहले ही pmaymis.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा चूका है। इस न्यू लिस्ट में वर्ष 2020-21 के तहत चुने गए आवेदकों के नाम शामिल किये गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में निम्न दो घटको को शामिल किया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए स्वीकृत आवेदनों की सूची के अलावा, लाभार्थियों के लिए एक PMAY सूची भी महत्वपूर्ण है। इस सूची के माध्यम से बताया जाता है की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसे लाभार्थी माना जा सकता है। विभिन्न आय समूहों के साथ PMAY List 2019-20 को नीचे दिया गया है।

  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति
  • महिलाएं (जाति की परवाह किए बिना)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या ईडब्ल्यूएस से संबंधित परिवार (वार्षिक आय 3 लाख रु)
  • निम्न आय वर्ग या LIG से संबंधित परिवार (वार्षिक आय 6 लाख रु )
  • मध्यम-आय वर्ग या MIG l और ll से संबंधित परिवार (MIG l की आय 12 लाख रुपये तक और MIG ll के लिए, 18 लाख रुपये तक)
PMAY List

PMAY List 2023 प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों की सूची देखें

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर चुके है तो आप ऑनलाइन मोड में पीएम आवास योजना लिस्ट (PMAY List) की जाँच कर सकते है। PM Awas Yojana नई सूची देखने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा। यहाँ हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी सूची में नाम देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

PMAY Urban List: प्रधानमंत्री आवास शहरी सूची

  • सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय (प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Stakeholders” सेक्शन में “Beneficiary List” विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको अपना Aadhar Card नंबर दर्ज करके “Show” बटन पर क्लिक कर देना है।

PMAY Gramin List: प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण सूची

  • सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय (प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PMAY List
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Stakeholders” सेक्शन में “IAY/PMAYG Beneficiary List” विकल्प पर क्लिक कर देना है।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण सूची
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको दिए गए स्थान में PMAY-Gramin रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आप दिए गए “Submit” के बटन पर क्लिक कर दे। आपकी कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर ग्रामीण आवास योजना PMAY Gramin List 2023 खुल जाएगी।

PMAY List 2023

यदि आप पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन कर चुके है तथा आवेदन की स्थिति की जाँच करने के इच्छुक है तो आप मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स द्वारा संचालित आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in/ के माध्यम से अपने आवेदन पत्र की स्थिति देख सकते है। आप शहरी व ग्रामीण आवास योजना स्टेटस अलग-अलग जाँच सकते है। आधिकारिक वेबसाइट पर आपको शहरी व ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन स्टेटस की जाँच के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।आप मोबाइल अथवा आवेदन संख्या/क्रमांक के द्वारा शहरी/ग्रामीण आवेदन स्थिति देख सकते है। PMAY Shehri ,Gramin आवास योजना स्टेटस देखने के लिए प्रमुख चरणों का विवरण निचे दिया गया है।

PMAY शहरी ग्रामीण आवास योजना स्टेटस

आप दिए गए चरणों के उपयोग द्वारा प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना स्टेटस की जाँच कर सकते हैं।

यहाँ हम आपको शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना स्टेटस की जांच के लिए अलग-अलग चरण-दर-चरण जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री शहरी {Urban} आवास योजना स्टेटस

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले PMAY द्वारा अधिकृत आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PMAY Urban Status
  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्टेटस की जांच के लिए आपको अपने पिता के नाम ,असेसमेंट आईडी अथवा मोबाइल नंबर में से एक विकल्प को चुनना होगा।
Check PMAY Urban Status
  • पिता के नाम विकल्प का चयन करने पर आपको एक नए पेज पर राज्य का नाम, जिला, शहर का नाम, स्वयं का नाम, अपने पिता का नाम, अपना स्थाई पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
  • इसके बाद आप सभी सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराकर “Submit” के बटन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपके आवेदन की वर्त्तमान स्थिति आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर प्रस्तुत हो जायेगी और आप इसमें अपना नाम आसानी से देख सकेंगे।
  • दूसरी और असेसमेंट आइडी विकल्प का चयन करने पर आपको अपनी आइडी और स्थाई पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसके माध्यम से आप आवेदन की अभी की स्थिति से अवगत हो सकते है।
PMAY Shehri Status

प्रधानमंत्री ग्रामीण {Gramin} आवास योजना स्टेटस

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले PMAY द्वारा अधिकृत आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PMAY Gramin Status
  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्टेटस की जांच के लिए आपको अपने अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद PMAY ग्रामीण आवेदन की वर्त्तमान स्थिति आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर प्रस्तुत हो जायेगी और आप इसमें अपना नाम आसानी से देख सकेंगे।
Download New Gramin Awas Yojana List
  • इसके साथ ही आप Advanced Search के लिंक पर क्लिक करके अन्य तरीको जैसे – नाम के द्वारा या अन्य जानकारी द्वारा आवेदन की स्तिथि की जाँच कर सकते है।
  • इस नए ऑप्शन में आपको राज्य ,राशन कार्ड श्रेणी ,जिले आदि की जानकारी के माध्यम से आवास योजना स्थिति की जाँच कर सकते है।

SECC Family Member Details कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Stakeholders के सेक्शन में ड्राप-डाउन मेन्यू से SECC Family Member Details के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
SECC Family Member Details
  • इस विकल्प का चयन किये जाने की स्थिति में आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको अपने राज्य के चयन के बाद PMAY ID को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको “Get Family Member Details” के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आप आसानी से SECC Family Member Details देख सकते हैं।

भुगतान की स्थिति (FTO Tracking) की जांच कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Awaassoft का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प से ड्राप-डाउन मेन्यू से FTO Tracking का चयन कर लेना है।
FTO Tracking
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको FTO Paasword या PFMS ID दर्ज करके कॅप्टचा कोड को भरते हुए “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है।

Awasplus Family Member Details

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Stakeholders का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प से ड्राप-डाउन मेन्यू से Awasplus Family Member Details का चयन कर लेना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
Awasplus Family Member Details
  • इस पेज पर आपको अपना राज्य का चयन करना है एवं अपनी आवाज प्लस आईडी दर्ज करनी है
  • इसके बाद आपको गेट फैमिली मेंबर डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको दाई और दिखाई दे रहे Google Play के विकल्प पर क्लिक कर देना है। आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक किये जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
Download Awaas Mobile App
  • इस पेज पर आपको चित्र में दिखाए गए रिजल्ट के अनुसार Install बटन पर क्लिक करके  Awas App इनस्टॉल कर सकते हैं।

PMAY List 2023 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची

राज्य का नामMoRD का लक्ष्यपूर्ण स्वीकृतट्रांसफर निधिस्वीकृत %पूर्ण %
कुल25,759,444.0018,126,139.0023,924,609.00242,753.9092.8870.37
अरुणाचल प्रदेश41,596.004,250.0034,529.0021.4283.0110.22
असम1,581,833.00535,682.001,249,020.008,651.6878.9633.86
बिहार3,883,611.002,458,372.003,643,362.0034,839.1693.8163.3
छत्तीसगढ1,097,150.00824,975.001,096,478.0010,614.3199.9475.19
गोवा1,707.001312432.314.247.67
गुजरात449,167.00348,814.00433,120.004,272.9896.4377.66
हरियाणा30,789.0020,805.0025,821.00312.2383.8667.57
हिमाचल प्रदेश15,483.009,576.0014,730.00166.0495.1461.85
जम्मू और कश्मीर201,633.0085,894.00194,861.001,518.8996.6442.6
झारखंड1,603,268.001,154,003.001,584,185.0017,747.4898.8171.98
केरल42,212.0019,953.0034,296.00301.1181.2547.27
मध्य प्रदेश3,038,116.002,478,216.003,475,658.0033,922.39114.481.57
महाराष्ट्र1,505,983.00804,887.001,178,232.0010,638.7878.2453.45
मणिपुर46,166.0014,905.0032,170.00244.7169.6832.29
मेघालय81,677.0028,768.0061,531.00534.2275.3335.22
मिजोरम20,518.005,514.0013,532.0080.6765.9526.87
नगालैंड25,074.004,239.0022,273.0076.4988.8316.91
उड़ीसा2,695,837.001,689,816.001,838,331.0021,888.8468.1962.68
पंजाब41,117.0023,154.0036,5000.00310.7588.7756.31
राजस्थान1,733,959.001,273,734.001,726,417.0017,126.1299.5773.46
सिक्किम1,409.001,070.001,361.0014.2696.5975.94
तमिलनाडु817,439.00344,436.00745,295.004,811.4591.1742.14
त्रिपुरा237,317.0047,298.00206,898.002,001.6387.1819.93
उत्तर प्रदेश2,615,951.002,556,170.002,610,566.0031,164.1999.7997.71
उत्तराखंड29,138.0016,674.0028,160.00313.0396.6457.22
पश्चिम बंगाल3,488,456.003,266,485.003,467,798.0041,062.2399.4193.64
अण्डमान और निकोबार1,337.001,106.001,355.0011.17101.3582.72
दादरा और नगर हवेली6,763.002,065.005,627.0090.3283.230.53
दमन और दीव6813470.1669.1219.12
लक्षद्वीप5344530.610083.02
पुदुचेरी00
आंध्र प्रदेश256,270.0046,707.0067,567.0026.3718.23
कर्नाटक166,355.0056,955.0092,687.0055.7234.24
तेलंगाना00
लद्दाख1,992.001,428.001,906.0014.2995.6871.69
कुल25,759,444.0018,126,139.0023,924,609.00242,753.9092.8870.37

Contact Information

National Housing Board (NHB)- 1800-11-33-77 , 1800-11-3388

Housing and Urban Development Corporation (HUDCO)- 1800-11-6163

हम उम्मीद करते हैं की आपको PMAY Status (शहरी एवं ग्रामीण) से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

2 thoughts on “PMAY List 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना सूची (ग्रामीण, शहरी), राज्यवार सूची देखें”

  1. My name is K Venkata Subbaiah Aadhaar no.219479895786 cell no.xxxxx4752 Sbi account no.31728111160 ifsc code SBIN0005406. AND PROVIDE US YSR housing and Kiran credit card facility.

    Reply

Leave a Comment