Rajasthan Jan Aadhaar Card 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं स्टेटस

Rajasthan Jan Aadhaar Card राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राज्य में प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से Rajasthan Jan Aadhaar Card की शुरुआत की गयी है। इस योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद राज्य के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा इस पहचान पत्र का इस्तेमाल करकर योजनाओ का लाभ लिया जा सजेगा। इस कार्ड की घोषणा सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में पहली वर्षगांठ पर गई थी।

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 1 अप्रैल 2020 से पुरे प्रदेश में लागु की जा चुकी है। यह योजना राजस्थान की भामाशाह कार्ड योजना की जगह लेगी जिसे 11 दिसंबर 2019 को हुई कैबिनेट मीटिंग में गहलोत सरकार ने बंद करने का निर्णय लिया है। इस लेख में हम आपको जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) पंजीकरण तथा अन्य तथ्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

Table of Contents

Rajasthan Jan Aadhaar Card 2024

अशोक गहलोत सरकार द्वारा  2021 में की गई बजट घोषणा की अनुपालना में लोक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान जन आधार कार्ड योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के माध्यम से बेहतर तरीके से जन कल्याणकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। इस योजना में प्रत्येक परिवार का डाटा तैयार करके एक डाटा बेस बनाया जायेगा। इस डेटा बेस के अनुसार राज्य में प्रत्येक परिवार को एक नंबर एक कार्ड ,एक पहचान प्रदान किया जायेगा। इसके बाद राज्य सरकार के द्वारा किसी भी योजना के लागु किये जाने की स्थिति में आपके द्वारा उस योजना का लाभ लेना काफी आसान हो जायेगा। इस जन आधार कार्ड में प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या उपलब्ध कराई जाएगी।

Rajasthan Jan Aadhaar Card

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

Highlights of Jan Aadhar Card Yojana

योजना का नामराजस्थान जन आधार कार्ड
आरम्भ की गईराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के लोग
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यसभी तक सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ पहुँचाना
श्रेणीराजस्थान सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटjanaadhaar.rajasthan.gov.in/content/raj/janaadhaar/en/home.html

राजस्थान जनाधार कार्ड क्या है?

इस जन आधार कार्ड योजना के अनुसार सिर्फ कार्ड के रंग का ही बदलाव नहीं होगा, बल्कि इस योजना के स्वरुप में भी कुछ अहम् बदलाव करने की तयारी की जा रही है। हम जानते हैं कि सामाजिक सुरक्षा की सभी व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ, स्वास्थ्य बीमा और सरकार की 56 योजनाओ का लाभ भामाशाह कार्ड के ज़रिये दिया जा रहा है, जिससे राजस्थान के नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा। राजस्थान सरकार द्वारा सभी सुविधाओं के साथ राजस्थान जन आधार कार्ड योजना को शुरू किया जा रहा है। राजस्थान में वर्तमान समय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार सरकार द्वारा पिछली सरकार ने जो भी छोटी-बड़ी योजनाओ को शुरू किया था, उन सभी योजनाओं में बदलाव किये गए हैं, जिससे वर्तमान सरकार के माध्यम से सभी योजनाओं को कई बेहतर बनाया जा सके।

मुख्यमंत्री जनाधार कार्ड योजना 2024

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनाधार कार्ड योजना शुरू की गयी है जिसके तहत, राज्य के प्रत्येक परिवार को सभी सूचनाओं का एक डेटाबेस तैयार करके, एक नंबर एक कार्ड,  एक पहचान प्रदान किया जाता है। इस मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड में परिवार और सदस्यों की पहचान, पते और दस्तावेज की जानकारी दी जाएगी। राजस्थान के लोगों को इस  जनाधार कार्ड के द्वारा सरकारी योजनाओं, ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। नामांकन के बाद, प्रत्येक परिवार को एक जन आधार कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसमे 10 अंकों की पारिवारिक पहचान संख्या होगी।

राजस्थान जनाधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • बेरोजगारी भत्ता
  • ईपीडीएस
  • राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  • रोजगार श्रिजन योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
  • मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम

राजस्थान जनाधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं

  • मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण
  • शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण
  • सिंगल साइन ऑन
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन
  • E-mitra
  • E-mitra प्लस
  • ई वाल्ट
  • एंड to एंड एग्जाम सलूशन
  • डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम

Rajasthan Jan Aadhaar Card Panjikaran

राजस्थान जन आधार पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। राज्य के सभी लोग जो राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, इस पोर्टल पर जा सकते हैं और हमारी दी गई प्रक्रिया का पालन करके आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान जन आधार कार्ड अप्रैल 2020 से मान्य होगा। केवल 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिक ही राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जन आधार कार्ड लाभार्थियों का आंकड़ा

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को लाभ पहुँचाने के लिए कुछ लाभार्थियों का आंकड़ा निम्न सारणी में दिया गया है-

JAN AADHAAR ENROLLMENT 
FamilyMembers 
1,77,48,4766,62,91,597
JAN AADHAAR TRANSACTIONS 
TransactionAmount
84,72,03,2133,51,85,47,13,930

Rajasthan Jan Aadhar Yojana 2024 प्रमुख तथ्य

  • प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या सहित जन आधार कार्ड जारी किया जायेगा, इसके साथ ही भविष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आवश्यकताओं के मद्देनजर व्यक्तिगत जन आधार कार्ड भी जारी किया जायेगा।
  • योजना के प्रावधानो के अनुसार परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जायेगा। परिवार में महिला के न होने की स्थिति में 21 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष को मुखिया माना जायेगा।
  • सभी परिवारों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि के स्थान पर “एक राज्य, एक कार्ड” के अनुसार एकबारीय नि:शुल्क राजस्थान जनाधार कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। यह कार्ड अन्य सभी कार्डो की जगह काम करेगा।
  • प्रत्येक स्थाई निवासी/परिवार ई मित्र (CSC Center) अथवा जन आधार पोर्टल के माध्यम से सीधे अपना पंजीकरण करा सकेगा। इसके साथ ही वह समय- समय पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को अघतन करा सकेगा।
  • राजस्थान जन-आधार योजना 2019-20 में पंजीयन एवं कार्ड वितरण की प्रक्रिया का विवरण मुख्य शासन सचिव द्वारा जारी किया गया है।

राजस्‍थान अनुप्रति योजना

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना का उद्देश्य

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों को  “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” प्रदान कर सरकारी योजनाओ के किर्यान्वयन में पारदर्शिता लाना है।
  • जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवारों का डेटाबेस तैयार कर सभी तक योजनाओ व सेवाओं का लाभ निर्धारित किया जा सकता है।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा तथा ई-कॉमर्स सेवाओं का विस्तार किया जा सकेगा। इसके साथ ही सभी आमजन सेवाओं का लाभ अपने घर के करीब ले पाएंगे।
  • यह कार्ड प्रत्येक परिवार में घर की महिला को मुखिया मानते हुए जारी किया जायेगा जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
  • इस कार्ड के माध्यम से डेटाबेस का उपयोग कर सरकारी योजनाओ के लिए परिवारों की पात्रता निर्धारण आसान हो जायेगा।
  • ई -मित्र तंत्र का विनियमन द्वारा नियंत्रण व प्रभावी संचालन आसान हो जायेगा, साथ ही महिला सशक्तिकरण व वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।

Jan Aadhar Card के लाभ

  • राजस्थान जनाधार कार्ड योजना के माध्यम से सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता आएगी।
  • इस योजना के आरम्भ होने से राजस्थान राज्य में भ्रष्टाचार को कम करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
  • राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के माध्यम से सही लाभार्थी का चयन करना बहुत आसान हो जाएगा।
  • राज्य के 18 वर्ष की आयु या उससे अधिक आयु वाले नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

राजस्थान जनाधार कार्ड पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • यदि आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है, तो उसको राजस्थान का मूल-निवासी होना आवश्यक है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस नए जन आधार कार्ड को शुरू करने के लिए 17-18 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का कहना है कि इस नए कार्ड के माध्यम से पहले से ज्यादा योजनाओं को जोड़ा जा सकेगा।
  • भामाशाह कार्ड में एक चिप का प्रयोग किया गया था, लेकिन इस जनाधार कार्ड में क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है।
  • इस क्यूआर कोड को स्कैन करने बाद कार्ड धारक का पूरा बायो डाटा कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगा।
  • भामाशाह कार्ड में एक नंबर होता है, जिस पर कार्ड धारक के परिवार का रिकॉड रहता है, लेकिन इस नए कार्ड के आधार पर  शामिल परिवारों के सदस्यों को अलग अलग नंबर वितरित किये जायेगे।
  • जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया गया है, जिससे हर व्यक्ति का अलग बॉयोडेटा तैयार किया जा सकता है। इस एक जनाधार कार्ड के ज़रिये राजस्थान के लोग कई प्रकार के लाभ उठा पाएंगे।

अपना खाता राजस्थान

आवश्यक दस्तावेज

परिवार की मुखिया का पहचान पत्र आधार कार्ड राशन कार्ड
आयु प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर आवास का प्रमाण

राजस्थान जन आधार कार्ड 2024 ऑनलाइन आवेदन, पंजीयन प्रक्रिया

वह सभी लोग जो पहले से ही जन आधार कार्ड के तहत पन्जिक्रत है उन्हें नए पंजीकरण कराने की आवशयकता नहीं है। सभी पंजीकृत लोगो को उनके मोबाइल नंबर पर 10 अंको का जन आधार परिवार पहचान नंबर एसएमएस या वॉइस कॉल के माध्यम से भेज दिया जायेगा। वह सभी जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया वह नगर निकाय ,पंचायतराज और ई मित्र के माध्यम जन आधार कार्ड पंजीकरण की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑनलाइन मोड में दिए गए आसान से चरणों के द्वारा जन आधार कार्ड योजना 2024 के तहत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
Rajasthan Jan Aadhaar Card
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Jan Aadhaar Enrollment” लिंक पर क्लिक करना होगा, आप दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी वेबपेज पर जा सकते है।
Rajasthan Jan Aadhaar Card
  • अब आपके सामने आपकी कंप्यूटर, मोबाइल स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, यहाँ आपको अपनी कुछ जानकारी उपलब्ध करानी होगी, जैसा की:-
    • मुखिया का नाम
    • आधार कार्ड
    • मोबाइल नंबर
    • परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयु प्रमाण
Rajasthan Jan Aadhaar Card
  • इसके बाद आप अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारी की जाँच कर सबमिट पर क्लिक कर दे
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन जन आधार कार्ड पंजीकरण पूरा हो जायेगा। जन आधार कार्ड पंजीकरण के पूरा होने पर आप पावती संख्या के द्वारा अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है।

जन आधार कार्ड आवेदन स्थिति की जांच

आप जन आधार कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन के समय प्राप्त पावर्ती संख्या के माध्यम से आवेदन स्थिति की जांच कर सकते है, इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले आपको जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
Rajasthan Jan Aadhaar Card
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त पार्वती संख्या को दर्ज करना होगा, इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

आप जन आधार सेवा केंद्र अथवा ई-मित्र केन्द्रो के माध्यम से भी जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए पार्टी इकाई द्वारा जल्द ही एक पोर्टल लांच किया जायेगा। इसके साथ ही पोर्टल पर व्यक्तिगत जानकारियों को अघतन अथवा बदलाव के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे।

एसएसओ लॉगइन की प्रक्रिया

एसएसओ लॉगइन करने के लिए आपको नीचे  दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “एसएसओ लॉगइन” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
Rajasthan Jan Aadhaar Card
  • इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म में आपको अपनी एसएसओ आईडी तथा पासवर्ड भरना होगा।
  • अंत में कैप्चा कोड बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करे और लॉगिन का बटन दबाये।  इस प्रकार आपके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जन आधार रजिस्ट्रेशन पासवर्ड भूलने पर क्या करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी यदि अपने द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन की संख्या को भूल गए है, तो वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके रजिस्ट्रेशन की संख्या प्राप्त कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको जन आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Jan Aadhaar Enrollment के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको “Citizen Forgot Registration” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
Rajasthan Jan Aadhaar Card
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके “खोजे” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जायेगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज कर देने के बाद आपके सामने पूरी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी। इस प्रकार आप रजिस्ट्रेशन नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Acknowledgement Receipt डाउनलोड करे?

  • सबसे पहले आपको जनाधार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Jan Aadhaar Enrollment” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको “Acknowledgement Receipt” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
Rajasthan Jan Aadhaar Card
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- रसीद संख्या, रजिस्ट्रेशन संख्या, आधार संख्या आदि में से कोई एक संख्या दर्ज करके “खोजे” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने Acknowledgement Receipt खुल जाएगी, जिसको आप डाउनलोड कर सकते है।
  • इस प्रकार आप Acknowledgement Receipt डाउनलोड कर सकते हैं।

जन आधार मोबाइल ऐप को डाउनलोड कैसे करे?

आप दिए गए आसन से चरणों को फॉलो करके जन आधार मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना है। इसके बाद आपके सामने गूगल प्ले स्टोर का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको सर्च बार में “Jan Adhaar App” दर्ज कर देना है। इसके बाद आपके सामने जन आधार मोबाइल ऐप प्रदर्शित हो जाएगी।
Rajasthan Jan Aadhaar Card
  • अब आपको जन आधार मोबाइल ऐप पर क्लिक कर देना है।इसके बाद आपके सामने Install का बटन प्रदर्शित हो जायेगा। अब आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल में जन आधार मोबाइल ऐप डाउनलोड हो जायेगा।
  • जन आधार मोबाइल ऐप डाउनलोड होने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते हैं।
  • लॉगिन करने के लिए आपको ऐप ओपन करना है। इसके बाद आपके समाने “SSO Login” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको ID और Password के माध्यम से लॉगिन कर देना है। इसके बाद आपको फॉर्म ऍप के होम पेज पर जाना है।
  • अब अपनी जन आधार आईडी जानने के लिए आपको “Get Jan Adhaar ID” के विकल्प पर क्लिक  कर देना है। इसके बाद आपके सामने आईडी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इसी प्रकार आप “Get Jan Adhaar status” के विकल्प पर क्लिक करके स्टेटस भी देख सकते हैं।
  • अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अंतिम विकल्प “Get E Card” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद जन आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

एसएमएस भेजने के माध्यम से जन-आधार नंबर प्राप्त करना

एसएमएस भेजने के माध्यम से राजस्थान के निवासी जन-आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं। जन आधार नंबर को A जन-आधार नामांकन आईडी अथवा आधार संख्या अथवा मोबाइल नंबर का उपयोग करके पहले से ही पारिवारिक प्रोफ़ाइल में पंजीकृत किया जा सकता है।

राजस्थान के निवासियों को नीचे दिए दिए गए प्रारूप में 7065051222 पर एसएमएस भेजना होगा-

  • JAN <space> JID <space> <15 अक्षर जन आधार नामांकन आईडी>
  • JAN <space> JID <space> <12 अंकों का UID नंबर>
  • JAN <space> JID <space> <10 अंकों का मोबाइल नंबर>

जन आधार कार्ड आईडी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  •  वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Know your Jan Aadhar ID” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण निम्न प्रकार दर्ज करना है जैसे-
    • एसएसओ आईडी
    • पासवर्ड
    • कैप्चा कोड
  • उपर्युक्त जानकारी दर्ज करने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने जन आधार कार्ड आईडी प्रदर्शित हो जाएगी।

डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  •  वेबसाइट के होमपेज पर आपको “अपलोड डॉक्यूमेंट” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
Jan Aadhaar Card Yojana
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- रसीद संख्या दर्ज कर देना है। इसके बाद आपके सामने फिर से फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज करके अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है।

सिटीजन एनरोलमेंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  •  वेबसाइट के होमपेज पर आपको “सिटीजन एनरोलमेंट” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
राजस्थान जनाधार कार्ड
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करके खोजें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप सिटीजन एनरोलमेंट कर सकते हैं।

नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर खोजने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  •  वेबसाइट के होमपेज पर आपको “नियरेस्ट एनरोलमेंट सेंटर” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
राजस्थान जनाधार कार्ड
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- रजिले, मुनिसिपलिटी, वार्ड, पिन कोड आदि का चयन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने नियरेस्ट एनरोलमेंट सेंटर से सम्बंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको नोटिफिकेशंस/सर्कुलर/लेटेस्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको लेटर के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
राजस्थान जनाधार कार्ड
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, इसके बाद इस पेज पर सभी लेटर की सूची होगी।
  • इसके बाद आपको अपनी आवश्यकतानुसार लिंक पर क्लिक कर देना है, अब सामने लेटर खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है, और लेटर डाउनलोड हो जाएगा।

इनरोलमेंट फॉर्म डाउनलोड

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको डाउनलोड के टैब पर क्लिक कर इसके बाद आपको एनरोलमेंट फॉर्म के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको राजस्थान जन आधार इनरोलमेंट फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
राजस्थान जनाधार कार्ड
  • इसके बाद आपके सामने एनरोलमेंट फॉर्म खुलकर आ जाएगा, अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Brochure डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको डाउनलोड के टैब पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको Brochure के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
राजस्थान जनाधार कार्ड
  • अब आपको राजस्थान जन आधार योजना के लिंक पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल खुल कर आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस तरह आप Brochure डाउनलोड कर सकते है।

जन आधार हैंडबुक डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जन आधार हैंडबुक के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने हैंडबुक पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इस तरह आप जन आधार हैंड बुक डाउनलोड कर सकते है।

डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले यहां दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने अब एक होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको अपलोड डॉक्यूमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
राजस्थान जनाधार कार्ड
  • आपको अब अपनी रशीद संख्या दर्ज करनी होगी।
  • एक नया फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आपको अब डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।

नजदीकी Jan Aadhaar Card एनरोलमेंट सेंटर खोजने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले जन आधार, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको नियरेस्ट एनरोलमेंट सेंटर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
राजस्थान जनाधार कार्ड
  • आपके सामने अब एक नया पेज खुल जायेगा।
  • जिसमे आपको आपको अपनी जिले, मुनिसिपलिटी, वार्ड, पिन कोड आदि का चयन करना होगा।
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

नोडल एजेंसी ऐड्रेस

“IT Building, Yojana Bhawan Premises, Tilak Marg, C-Scheme, Jaipur Rajasthan India-302005”

Contact Us

इस लेख में आपको राजस्थान जन आधार कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारियां दी गयी हैं। अगर आप अभी भी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तब आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान प्ताप्त कर सकते हैं।

  • Helpline Number- 0141-2921336/2921397, 18001806127
  • Email Id- helpdesk.janaadhar@rajasthan.gov.in

यह भी पढ़ेई मित्र राजस्थान: emitra.rajasthan.gov.in, लॉगिन ऑनलाइन पंजीकरण

हम उम्मीद करते हैं की आपको जन आधार कार्ड योजना पंजीकरण और डाउनलोड करने से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment