राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2024: Employment Card, योजनाओ की सूची

Rajasthan Jan Soochna Portal को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 13 सितम्बर 2019 को बिरला सभागार में आयोजित समारोह में नागरिको को सम्बोधित करते हुए लॉन्च किया गया था। इस पोर्टल की सहायता से राजस्थान के नागरिक प्रदेश में चल रही योजनाओ की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान जन सूचना पोर्टल को सभी जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी एक ही वेब पोर्टल के जरिये उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी नवाचार योजना के तहत तैयार हुई वेबसाइट पर प्रदेश में किसी भी विभाग के द्वारा लागु की जाने वाली योजना की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Rajasthan Free Mobile Yojana List 

Table of Contents

Rajasthan Jan Soochna Portal 202

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर दी गई सभी जानकारी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यह पोर्टल सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस पोर्टल के शुभारंभ से पहले, लोगों को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 (2) के अनुसार एक पत्र देना पड़ता था और फिर 120 दिनों के भीतर सूचना को अद्यतन करना होता था। लेकिन अब राज्य के लोग घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल पर 117 विभागों की लगभग 339 योजनाओ को शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा लगभग 724 योजनाओं की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है

Rajasthan Jan Soochna Portal

Rajasthan Jan Suchna Portal 2024

इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से, वार्ड / पंचायत में लागू सभी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। यह सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4 (2) को लागू करता है। अब लोगों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए कही जाना नहीं होगा, अब राज्य के लोग राजस्थान सरकार ने Rajasthan Jan Soochna Portal के माध्यम से सभी संचालित योजनाओं और सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इस पोर्टल के लॉन्च से सरकार के काम में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

Highlights of Jan Soochna Portal

योजना का नामRajasthan Jan Soochna Portal
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री अशोक गहलोत
आरम्भ तिथि             13 सितम्बर 2019
लाभार्थीराज्य के लोग
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यनागरिकों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाना
लाभप्रदेश के नागरिक
श्रेणीराजस्थान सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटjansoochna.rajasthan.gov.in/

राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2024 का उद्देश्य

इस पोर्टल की शुरुआत से पहले नागरिको की किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई बार नागरिको को सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती थी तथा इससे समय तथा धन का भी दुरूपयोग होता है। इन्ही सब समस्याओ को देखते हुए राजस्थान जन सूचना पोर्टल को शुरू किया है जिसके द्वारा आमजन को सरकारी योजनाओ और सेवाओं से जुड़ी सूचनाएं व्यापक स्तर पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराई जाएगी। आप सभी तरह की योजनायें, कार्यक्रम, अभियान से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए राजस्थान सरकार के आधिकारिक rajasthan.gov.in पोर्टल पर जा सकते हैं।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2024 के लाभ

  • इस Rajasthan Jan Soochna Portal की शुरुआत के बाद आम जनता और विभिन्न विभागों के मध्य सामंजस्य बैठाने में मदद मिलेगी जिससे भष्टाचार को कम किया जा सकेगा।
  • राजस्थान के लोग Jan Soochna Portal के द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा शुरू की गयी योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से आप योजनाओं की पात्रता, लाभार्थी सूची, आवेदन की स्थिति से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
  • यह पोर्टल लोग के समय की बचत के साथ-साथ भष्टाचार को कम करने का काम करेगा।
  • अब राजस्थान के लोग बिना आरटीआई दर्ज कराये किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जन सूचना पोर्टल से जुड़े 117 विभाग

  • Development and Panchayat Raj department
  • Department of administrative reforms and coordination
  • Food and civil supply department
  • School education department
  • Co-Operative department of Rajasthan
  • Social justice and empowerment department
  • Labour department
  • Department of mines in geology
  • Planning department
  • Department of medical health and family welfare
  • Energy department
  • Revenue department
  • Trible area development
  • Justice department
  • Department of skills development and entrepreneurship
  • Board of revenue
  • State election commission Rajasthan
  • Urban development and housing department
  • Rajasthan police
  • Industries department
  • Department of consumer affairs
  • Tourism department
  • RIICO
  • PHED
  • PWD
  • RSLDC
  • Department of women and child development
  • Commercial taxes department of Rajasthan
  • Department of animal husbandry
  • Horticulture department
  • Agriculture department
  • Local self government department
  • Gopalan department
  • State insurance and provident fund department
  • Higher and technical education department
  • State directorate of revenue intelligence
  • Rajasthan state excise department
  • SPPP (state public procurement portal)
  • Devasthan department
  • Ayurveda and Indian medicine department
  • Department of treauries and accounts
  • Command area development
  • Bio fuel authority
  • Disaster management relief and civil defence department
  • Directorate of economics and statics
  • Department of fisheries
  • Forest department
  • Ground water department
  • Homeguard department
  • Department of minority affairs and waqf
  • Department of archaeology and museum
  • Water resources department.
  • Home department
  • Rajasthan state legal services authority
  • Department of language and library
  • Department of mid day meal
  • Parliamentary affairs department
  • Rajasthan urban drinking water sewerage and infrastructure corporation limited
  • Rajasthan state warehousing corporation
  • DoIT&C department
  • Rajasthan state textbook board
  • Rajasthan state seeds corporation limited
  • Rajasthan state seed and organic production certification agency
  • Department of information and public relation
  • Environmental department
  • Department of science and technology
  • Factories and boilers inspection department government of Rajasthan
  • Agriculture marketing department
  • Rajasthan state agriculture marketing board
  • Department of transportation
  • Rajasthan financial corporation
  • Local fund audit department
  • Settlement department
  • General administration and cabinet secretariat
  • Department of personnel
  • Board of secondary education Rajasthan
  • Registration and stamps department Rajasthan
  • Rajasthan housing board
  • Petroleum department Rajasthan
  • Medical education department
  • Department of pension and pensioners welfare
  • Civil aviation department
  • Board of technical education
  • Colonization department
  • Employee state insurance
  • Department of redressal public grievances
  • Department of Prosecution
  • Directorate of evolution organisation
  • Finance department
  • Rajasthan Awas Vikas and infrastructure limited
  • Rajasthan prisons
  • Sanskrit education
  • Directorate of special ebled person
  • State forensic science laboratory
  • Town planning department
  • Unani chikitsa
  • Watershed development and soil conservation
  • Wildlife
  • Delhi Mumbai industrial corridor
  • Mobile surgical unit
  • Electrical inspectorate department
  • Homeopathic chikitsa vibhag
  • Literacy and continuing education
  • Litigation department
  • Rajasthan livestock development board
  • Rajasthan urban infrastructure development project
  • Rajasthan state biodiversity board
  • Rajasthan state bus terminal development authorities
  • Rajasthan information commission
  • Rajasthan public service commission
  • Rajasthan staff selection board
  • Rajasthan state power finance corporation limited
  • Art and culture department
  • Rajasthan state commission for women

राजस्थान रोजगार मेला

राजस्थान जन सूचना पोर्टल महत्वपूर्ण जानकारियां

राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से राइट्स एक्ट 2005 की धारा 4 (2) के तहत योजनाओं की जानकारी दी जाती है। आप किसी भी योजना से संबंधित जानकारी जन सूचना पोर्टल या जन सूचना ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस उस योजना के विकल्प का चयन करना होगा और संबंधित जानकारी  आपके सामने होगी। ई-मित्र प्लस मशीन और सार्वजनिक सूचना मोबाइल ऐप पर पर भी यह जानकारी उपलब्ध हैं। इस पोर्टल पर आप SSO ID के बीना भी  जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता। इस पोर्टल के माध्यम से नीचे दी गयी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आवेदन कैसे करे?

यदि कोई भी इच्छुक लाभार्थी Rajasthan Jan soochna Portal 2024 पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “चयन करें/Click Here” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके  बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको “सेवाओं / योजनाओं के चयन के लिए यहाँ क्लिक करें /Click here for Services / Schemes” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको उस सर्विस का चयन करना है, जिसके अंतर्गत आप आवेदन करना चाहते हैं। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज करके और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके आपको “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपका जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2024 के अंतर्गत आवेदन सफल हो जायेगा।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल – सभी 344 योजनाओं की जानकारी

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको योजनाओं की जानकारी पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने सभी स्कीम चित्र सहित खुलकर आ जाएगी।
Rajasthan Jan Soochna Portal

Jan Soochna – जन सूचना पोर्टल शिकायत पंजीकरण कैसे करे?

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2024 पर शिकायत पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
राजस्थान जन सूचना पोर्टल
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “शिकायत/समस्या दर्ज” का एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक किये जाने के बाद आपके सामने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल का पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको वेब पेज पर “शिकायत दर्ज करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Rajasthan Jan soochna Portal 2020
  • सीके बाद आपके समाने स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर, शिकायत का विविरण तथा आवश्यक दसतावेजो को उपलोड कर देना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आप “सबमिट” बटन पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज करनी की प्रकिया पूरी हो जाएगी।

कंप्लेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको फाइल ए कंप्लेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब व्यू ग्रीवेंस स्टेटस के पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको अपनी ग्रीवेंस आईडी या मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड भरना होगा।
  • इसके पश्चात आप व्यू के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने ग्रीवेंस स्टेटस की जानकारी आ जाएगी।

जन सूचना पोर्टल पर सहायता केन्द्रो की जानकारी कैसे देखे ?

  • सबसे पहले आपको जन सुचना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Help Desk का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Jan Soochna Help Center
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक किये जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको सभी सहायता केन्द्रो की जानकारी दिखाई देगी।

जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करे?

यदि कोई भी इच्छुक लाभार्थी जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-

  • जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे  पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के “Google Play Store” में जाना है। इसके बाद आपके सामने प्ले स्टोर का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको सर्च बार में “जन सूचना राजस्थान” दर्ज कर देना है। इसके बाद आपके सामने “जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप” प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अब आपको “जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने “Install” का बटन प्रदर्शित हो जायेगा। अब आपको इस बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल में “जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप” डाउनलोड हो जायेगा।
  • जन सूचना राजस्थान मोबाइल ऐप डाउनलोड होने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते हैं।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल को सब्सक्राइब करने की प्रकिया

  • सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “सब्सक्राइब नाउ” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरे और सबमिट  बटन दबाये। इस प्रकार आपके सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर फीडबैक दर्ज कैसे करें?

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा राजस्थान जन सूचना पोर्टल  में फीडबैक दर्ज करा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “फीडबैक” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर फीडबैक दर्ज कैसे करें?
  • इस पेज पर आप फीडबैक फॉर्म देख सकते है। फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरे जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि।
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबाये और आपकी फीडबैक दर्ज हो जाएगी।

स्कीम वाइज नोडल ऑफिसर लिस्ट कैसे देखे?

स्कीम वाइज नोडल ऑफिसर लिस्ट देखने के लिए नीचेव दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “हेल्प डेस्क” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
स्कीम वाइज नोडल ऑफिसर लिस्ट कैसे देखे?
  • इस पेज पर आपको सभी स्कीम के नोडल ऑफिसर की जानकारी दिखाई देगी।
  • आप अपनी स्कीम के अनुसार नोडल ऑफिसर का संपर्क विवरण लेकर उन्हें संपर्क कर सकते है।

योजनाओं की पात्रता कैसे देखे?

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर योजनाओं की पात्रता देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “योजना की पात्रता” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपके लिए सभी योजनाओ की सूचि खुल जाएगी।
  • इस सूचि में से जिस भी योजना का लाभ आप लेना चाहते है उस योजना क नाम ढूंढे और योजना की पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देखे।

योजनाओं के लाभार्थियों से संबंधित जानकारी कैसे देखें?

आप दिए गए आसान चरणों के द्वारा राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर योजनाओं के लाभार्थियों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “क्लिक हियर फॉर स्कीम्स” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2020
  • इस पेज पर आप सभी योजनाओ के नाम देख सकते है।
  • उस योजना के नाम पर क्लिक करे जिससे सम्बंधित जानकारी आप देखना चाहते है।
  • योजना के नाम पर क्लिक करते ही सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन  जाएगी।

1 thought on “राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2024: Employment Card, योजनाओ की सूची”

Leave a Comment