रोजगार सेतु योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन: MP Rojgar Setu Yojana

Rojgar Setu Yojana : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा दूसरे राज्यों से लोटे प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार सेतु योजना (Rojgar Setu Yojana) की शुरुआत की है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक-डाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों की प्रदेश में वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दूसरे राज्यों से लोटे श्रमिको को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से MP रोजगार सेतु योजना की शुरआत की है। सभी श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रवासियों का एक कौशल रजिस्टर तैयार किया जायेगा

ग्रामीण कामगार सेतु योजना

MP Rojgar Setu Yojana 2024

आप सभी जानते है की कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में देश में लॉक-डाउन की स्थिति बनी हुई है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के द्वारा दूसरे राज्यों में फंसे हुए श्रमिक मजदूरों को उनके प्रदेश में वापस लाने का कार्य किया जा रहा है। इस स्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दूसरे राज्यों से लोटे श्रमिकों के लिए रोजगार सेतु योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत सभी प्रवासी श्रमिकों का डाटा तैयार किया जायेगा। सभी श्रमिकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए स्वयं को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत होना होगा। । प्रवासी श्रमिक सांसद रोज़गार सेतु योजना पोर्टल पर प्रवासी मज़दूर ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरकर आवेदन कर सकेंगे |

  • इस योजना के माध्यम से दूसरे राज्यों से लौटने वाले श्रमिकों को बहुत राहत प्राप्त होगी। इस समय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण देश के दूसरे राज्यों में कार्य करने वाले 5 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक मध्यप्रदेश लौटे हैं।
  • यहाँ इस लेख में हम आपको MP रोजगार सेतु योजना के तहत ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड तथा अन्य आवश्यक जानकारियों का विवरण उपलब्ध कराएँगे।
रोजगार सेतु योजना

Highlights of Madhya Pradesh Rojgar Setu Yojana

योजना का नाममध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना
आरम्भ की गईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
लाभार्थीप्रवासी श्रमिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यप्रवासी श्रमिकों को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटsambal.mp.gov.in/

मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना 2024 का उद्देश्य

आप सभी जानते है की इस समय पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉक-डाउन की स्थिति बनी हुई है। भारत में भी लॉक-डाउन की अवधि को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को घर वापस लाने का कार्य किया जा रहा है। इस स्थिति में दूसरे राज्यों से मध्य प्रदेश में लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना (MP Rojgar Setu Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा।

एमपी रोजगार सेतु योजना के मुख्य तथ्य

  • इस योजना की शुरुआत दूसरे राज्यों से लोटे वासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए की गयी है।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरो को रोजगार सेतु योजना के द्वारा उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया कराया जायेगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर मुहैया कराये जायेंगे।
  • वह सभी प्रवासी मजदूर जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • सभी कुशल प्रवासी मजदूरों को खुद को पंजीकृत करने के लिए सांसद रोजगार सेतु योजना ऑनलाइन आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरना होगा।
  • MP रोज़गार सेतु पोर्टल पर मौजूद जानकारी में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, कौशल, पहले की नौकरी, पिछले वेतन, पिछले नियोक्ताओं, मासिक वेतन और प्रवासियों के काम करने के इच्छुक क्षेत्र शामिल होंगे।
  • कोरोनोवायरस (COVID-19) संक्रमण के समय में लगभग 6.5 लाख प्रवासी कर्मचारी मध्य प्रदेश लौटे हैं जिसकी संख्या लगभग 13 लाख तक पहुंच सकती है।

MP रोजगार सेतु योजना के तहत रोजगार के क्षेत्र

वह सभी प्रवासी श्रमिक जो दूसरे राज्यों से प्रदेश में लोटे हैं उन्हें उनके कौशल के अनुरूप निम्न श्रेणियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।

  • भवन और अन्य निर्माण श्रमिक
  • ईंट भट्ठा खनन
  • कपड़ा
  • फैक्टरी
  • कृषि और संबद्ध गतिविधियाँ
  • अन्य सरकार। सेक्टर्स

रोजगार सेतु योजना पात्रता मानदंड

मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी श्रमिकों को दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।

  • केवल मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी श्रमिक ही इस योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • MP रोजगार सेतु योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए आवेदक का श्रमिक का बेरोजगार होना अनिवार्य है।
  • इसके आलावा जिनके पास समग्र आईडी नहीं है, नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • श्रमिक कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MP रोजगार सेतु योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

वह सभी इच्छुक व्यक्ति जो ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वह दिए गए आसान से चरणों के द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में MP रोजगार सेतु योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • वह सभी प्रवासी मजदूर जिनके पास समग्र आईडी  नहीं है, उनकी नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जनरेट की जाएगी। इसके बाद ही इन श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन कार्य पोर्टल पर समग्र आईडी का उल्लेख करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा।
  • मंत्रालय के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पोर्टल पर समग्र आईडी तथा आधार कार्ड नंबर अंकित किया जाना अनिवार्य होगा। सर्वे, सत्यापन और पंजीयन उन्हीं श्रमिकों का किया जायेगा जो ‘मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना’ अथवा ‘भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल’ में पंजीयन की पात्रता रखते हैं।
  • सभी प्रवासी श्रमिकों से निर्धारित समय में सर्वे फार्म में जानकारी प्राप्त कर 3 जून 2020 के पहले पोर्टल पर अपलोड किए जाना तथा सर्वे फार्म को रिकार्ड में सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत के सचिव तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी सर्वे फार्म भरने में आवेदक की सहायता सुनिश्चित करेंगे।
  • इसके लिए  जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह सारी कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा नगर निगमों में निगम आयुक्त द्वारा अधिकृत अधिकारी होंगे।

रोजगार सेतु योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

वह सभी इच्छुक आवेदक जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैओ उन्हें दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
रोजगार सेतु योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “पंजीयन करे” का विकल्प  दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
रोजगार सेतु योजना
  • आपके द्वारा इस विकल्प पर क्लिक किये जाने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Employer Details , Employer Details आदि को दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आप Register Details के बटन पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपका MP रोजगार सेतु योजना के तहत आवेदन पूरा हो जायेगा।

एमपी रोजगार सेतु योजना के अंतर्गत लॉगिन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “लॉगिन करे” का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
MP Rojgar Setu Login
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहा आपको दिए गए स्थान में यूजर नेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड को भर देना है।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप लॉगिन कर पाएंगे।

MP Rojgar Setu Yojana पंजीयन की स्थिति कैसे जाने?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “श्रमिक अपने पंजीयन की स्थिति जाने” का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
MP Rojgar Setu Yojana Status
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको खोज श्रेणी का चयन करना होगा जिसमे मोबाइल नंबर, समग्र आईडी या फिर बैंक खाता नंबर दर्ज कर देना है।
  • अब कॅप्टचा कोड को भरकर “खोजे” बटन पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आप पंजीयन की स्थिति जान पाएंगे।

MP Rojgar Setu Yojana डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले रोजगार सेतु पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के  होम पेज पर डैशबोर्ड देखें का  विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप डैशबोर्ड देख सकते है

हम उम्मीद करते हैं की आपको मध्य प्रदेश रोजगार सेतु योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

1 thought on “रोजगार सेतु योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन: MP Rojgar Setu Yojana”

Leave a Comment