SBI Pension Seva Portal 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है, जो करीब 54 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को सेवाओं का लाभ प्रदान कर रही है। अब बैंक ने पेंशनभोगियों के लिए अतिरिक्त सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। पेंशनभोगी बिना बैंक जाए, घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपनी पेंशन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप भी एक पेंशनभोगी हैं और SBI की पेंशन सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको SBI Pension Seva Portal 2024 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिससे आप आसानी से पेंशन से जुड़ी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
SBI Pension Seva Portal 2024 क्या है ?
एसबीआई बैंक ने अपने पेंशनभोगी ग्राहकों की सुविधा के लिए एक विशेष पोर्टल तैयार किया है, जहाँ पेंशन से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। यदि आप भी एसबीआई की पेंशन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही, आप बैंक की किसी भी शाखा में जाकर पेंशन से संबंधित सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि पेंशनभोगी बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही पेंशन से जुड़ी आवश्यक जानकारी और सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2024
एसबीआई पेशन सेवा पोर्टल का उद्देश्य
भारतीय स्टेट बैंक ने SBI Pension Seva Portal 2024 को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य पेंशनभोगियों को डिजिटल सुविधा प्रदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से पेंशनभोगी बिना बैंक जाने, घर बैठे ही पेंशन से संबंधित जानकारी और सेवाएं आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इससे पेंशनभोगियों को बार-बार बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत होगी।
एसबीआई पेशन सेवा पोर्टल की सेवाएं
- पेंशन ट्रांजैक्शन डीटेल्स
- पेंशन स्लिप
- पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स
- इन्वेस्टमेंट का विवरण
- जीवन प्रमाण पत्र स्टेटस
- एरिया कैलकुलेशन शीट को डाउनलोड करने की सुविधा आदि।
SBI Pension Seva Portal 2024 के लाभ
एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल के पेंशनभोगियों को कई सारे लाभ है जैसे –
- पेंशनर को अपने पेंशन स्लिप की सभी जानकारी पेंशन पेइंग ब्रांच के ई-मेल द्वारा पता चल सकती है।
- आप देश के किसी भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
- इस पोर्टल के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ ले सकते है।
- एसबीआई पेंशन सेवा के द्वारा पेंशन भुगतान के संबंध मे जानकारी पेंशन भोगियों को एसएमएस के जरिये उनके मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी।
SBI Pension Seva Portal 2024 में रजिस्ट्रेशन करें
- सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की पेंशन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा.
- जिसके बाद आपको वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा. जिस पर आपको क्लिक करना है.
- जिसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको फॉर्म में अपनी सभी जानकारी को दर्ज करना है.
- फिर आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है. जिसके बाद आप नए पासवर्ड की पुष्टि करें.
- जिसके बाद आपको दो प्रश्नो को चुनना है, जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आपको रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक लिंक मिलेगा. जिस पर आपको क्लिक करना है. जिसके बाद आपको एसबीआई सेवा पोर्टल पर लॉगिन करना है.
- आप एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकते है.
एमपी मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना 2024
SBI Pension Seva Portal 2024 पर लॉगिन कैसे करें?
जब आपका पंजीकरण इस पोर्टल पर हो जाएगा तो आप जब भी दोबारा कभी इस पोर्टल पर जाओगे तो आपको लॉगिन करना होगा, और लॉगिन करने के लिए आपको इसकी प्रक्रिया जानना बेहद जरूरी है।
- सबसे पहले आपको एसबीआई पेंशन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज़ पर Sign in का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने इसका लॉगिन पेज़ खुल जाएगा।
- जिसमे आपको आईडी, पासवर्ड जो आपने पंजीकरण के समय दर्ज किया था वो दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना है और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसका प्रकार से आप एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।