Sukanya Samriddhi Yojana Form 2024: सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरे

Sukanya Samriddhi Yojana Form Kaise Bhare :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गयी थी। इस योजना के तहत बेटियों के लिए पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने व्यवस्था की गयी है। वह सभी बालिकाएं जिनकी आयु 10 वर्ष से कम है वह पोस्ट ऑफिस ,राष्ट्रीय बैंक ,अन्य एजेंसी के द्वारा बचत खाता खुलवा सकती है। इस बचत खाते को Sukanya Yojana Form Hindi के नाम से भी जाना जाता है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

Sukanya Samridhi Yojana Form Pdf 2024

हमारे देश में आज भी लड़कियों को बोझ की नजर से देखा जाता है, ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षा पर लड़को की तुलना में कम ध्यान दिया जाता है। इसी को देखते हुए बेटियों के भविष्य की सुरक्षा एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम के तहत Sukanya Yojana Online Form PDF की शुरुआत की गयी है। इसमें बिटिया के लिए पोस्ट ऑफिस ,अन्य एजेंसी में न्यूनतम 250 रूपये में बचत खाता खोलने की व्यवस्था की गयी है जिसमे अधिकतम पांच लाख रूपये की राशि जमा कराई का सकती है। यह योजना मुख्य रूप से बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की गयी है। प्रारंभ में केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता पर 9 .1 % अंतर वार्षिक दर पर ब्याज दिया जाता था जिसे अब घटाकर 8 .6 % करने पर सहमति बनी हुई है। यह स्कीम मुख्य रूप से उन मजदूर वर्ग के लोगो के लिए एक महत्वपूर्ण स्कीम है जो मजदूरी करके जीवन-निर्वाह करते है और उनकी आमदनी बहुत ही कम है।

sukanya samriddhi yojana form kaise Bhare

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 का उद्देश्य

Sukanya Samriddhi Yojana Form Kaise Bhare का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना है और शादी के योग्य होने पर पैसे की कमी नहीं होने देना है। देश के गरीब लोग आसानी से अपनी बेटी की शिक्षा और शादी और उनकी बेटी के खर्चों को पूरा करने के लिए बचत खाते में पैसे जोड़ सकते हैं। बैंक में न्यूनतम 250 रुपये में खाता खोला जा सकता है। इस SSY 2021 के साथ, देश की लड़कियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे आगे बढ़ सकेंगी। इस योजना के माध्यम से लड़कियों की  भ्रूण हत्या को रोकने का प्रयास भी किया जायेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ

  • देश की 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत, 10 साल से कम आयु लड़कियों के अभिभावक उनके लिए एक बचत खाता खोल सकते हैं।
  • चालू वित्त वर्ष के दौरान, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
  • आप PM कन्या योजना 2021 के तहत, अपनी बेटियों के भविष्य को आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं।
  • यह राशि आपकी लड़की की शिक्षा या शादी में सहायता करेगी।
  • आप इस योजना को, किसी भी बैंक या डाकघर में आसानी से शुरू कर सकते हैं।
  • यह योजना बेटी और उसके माता-पिता / अभिभावक दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
  • इस योजना के तहत अभिभावक या प्राकृतिक माता-पिता को केवल दो लड़कियों के लिए ही खाता खोल सकते है।
  • जमाकर्ता खाता खोलने की तारीख से चौदह साल पूरा होने तक लड़की की ओर से खाते में पैसा जमा कर सकता है।

पात्रता मानदंड

  • इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु न्यूनतम 10 वर्ष निर्धारित है।
  • केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ केवल माता-पिता एवं संरक्षक की देखरेख में ही लिया जा सकता है।
  • शेयर बाजार के जोखिम, फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की गिरती ब्याज दर से अलग यह सबसे पसंदीदा निवेश का विकल्प बानी हुई है।

आवश्यक दस्तावेज

आपको सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित संभावित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • पहचान का प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड)
  • माता-पिता का की फोटोग्राफ
  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सुकन्या समृद्धि आवेदन फॉर्म

सुकन्या समृद्धि योजना में खता खुलवाने के नियम

बेटी के माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकते है। यह खाता बेटी के जन्म से 10 वर्ष की आयु तक खोला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक बेटी के लिए केवल एक खाता खोला जा सकता है, जिसके लिए बेटी के जन्म प्रमाण पत्र को पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करवाने की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आपको अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पहचान पत्र और पते का प्रमाण आदि भी जमा करवाना पड़ेगा।

सुकन्या समृद्धि खाता फॉर्म भरने की प्रकिया

हमने आपके लिए सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलने के ​लिए सैंपल के रूप में हमने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर मौजूद सुकन्या समृद्धि खाता फॉर्म का इस्तेमाल किया है। आपको फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया को समझने में के लिए हमने पूरे Form को 5 भागों में विभाजित कर किया है।

Part 1

To,
The Postmaster/Manager
………………………………………………..
…………………………………………………

फॉर्म में सबसे ऊपर बाईं तरफ आपको उस पोस्ट ऑफिस या बैंक की शाखा का नाम लिखना है, जिस शाखा में आप अपने बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा रहे हैं।

Sir,
I ………………………..(name of parent/guardian)
यहां, खाली जगह पर पर आपको अपना यानी बच्ची के माता/पिता/ या अभिभावक का नाम लिखना है।

hereby apply for opening an account under ‘Sukanya Samriddhi Account’ scheme,………
यहां योजना के लागू होेने का वर्ष यानी 2015 डालना है।

in the name of Kumari…………………………… ………………………………….
यहां, खाली जगह पर उस बच्ची का नाम लिखना है, जिसके नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा रहा है।

of whom I am the guardian and tender herewith Rs……………………../ (Rs…………………………………………………………….)
यहां पर खाआपको पहले अंकों में जमाराशि लिखनी है। अब उसी को शब्दों में भी भरना है। जैसे 50,000 और पचास हजार रुपए।

in cash/ Cheque/DD. No………………… date………. as initial subscription.
यह आप चेक से या डिमांड ड्राफ्ट से पैसा जमा कर रहे हैं तो उसका नंबर और तारीख खाली जगहों पर लिखे

Part 2

  1. Name of Account holder (girl child) Ku. ………………………………………
    यहां, खाली जगह पर उस बच्ची का नाम भरना है, जिसके जिसकी तरफ से आप सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा रहे हैं।
  2. Daughter of (father /mother’s name) ……………………………………………………………
    यहां, खाली जगह में आपको अ​पना (बच्ची के माता/पिता या अभिभावक) का नाम लिखे ।
  3. Date of Birth ……… ..……… ………………
    (DD / MM / YYYY)
    (In words) ……………………………………………………………

यहां, आपको उस बच्ची की जन्मतिथि लिखे , जिसका सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा रहा हैं। जन्म तिथि पहले वाली खाली जगह पर अंकों में भरी जाएगी, फिर अगली खाली जगह पर शब्दों में भरना है। अंकों में जन्मतिथि भरते वक्त दिए हुए फॉर्मेट (DD/MM/YYYY) में ही तारीख भरें।

जैसे 30 जनवरी 2018 को पैदा हुुई बच्ची की जन्मतिथि अंकों में इस प्रकार जाएगी— 30/01/2018

यही जन्मतिथि शब्दों में (In words) इस प्रकार भरी जाएगी-एक जनवरी दो हजार अठारह

Part 3

  1. Details of Birth Certificate ……………………………………………………….
    यहां आपको उस बच्ची के जन्म प्रमाणपत्र के बारे में यह बताना है वह किस प्रकार का प्रमाणपत्र है, जैसे कि

अस्पताल से जारी जन्म प्रमाणपत्र
या
सरकारी विभाग का जन्म पंजीकरण प्रमाणपत्र
या
स्कूल से जारी जन्मतिथि युक्त प्रमाण
या
बच्ची का आधार कार्ड
या
बच्ची का पैन कार्ड
या
बच्ची का पासपोर्ट

(जन्म संबंधी जिस भी प्रमाणपत्र का उल्लेख यहां किया जाए उसकी फोटोकॉपी भी फॉर्म के साथ अटैच कर दे ।)

a) Certificate No. ……………………………………………………………………..
यहां पर जन्म प्रमाणपत्र का नंबर भरना है, जो उसमें ऊपर दर्ज होगा।
b) Date OF Issue …………………………………………………………………….
यहां पर जन्म प्रमाणपत्र के जारी होने की तारीख लिखनी है।
c) issuing authority) …………………………………………………………………….
यहां पर जन्म प्रमाणपत्र जिस अधिकारी की ओर से जारी किया गया है, उसका पदनाम भरना है।

Part 4

  1. Name of Parent / Guardian ……………………………………………………….
    इस जगहा , बच्ची के माता-पिता या अभिभावक का नाम लिखना है, जो बच्ची की तरफ से खाता के संचालन के लिए अधिकृत होगा।
  2. ID details of parent/guardian ……………………………………………………….
    इस जगहा पर अभिभावक के उस पहचान प्रमाणपत्र का नाम देना है जो आप फॉर्म के साथ लगा रहे हैं। जैसे कि आधार कार्ड, मतदाता पहचानपत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट वगैरह में से कोई एक।

(जिस प्रमाणपत्र की एक फोटोकॉपी भी फॉर्म के साथ अटैच करें)

a) Certificate No. …………………………………………………………………….
इस जगहा , पहचान प्रमाणपत्र का नंबर भरना है, जो उस प्रमाणपत्र में पहले से दर्ज होगा।

b) Date OF Issue …………………………………………………………………….
पहचान प्रमाणपत्र जिस तारीख को जारी हुआ है, उसकी ​तारीख यहां भरनी है।

c) issuing authority …………………………………………………………………….
पहचान प्रमाणपत्र जिस अधिकारी की ओर से जारी किया गया है, उसका पद (post) यहां पर लिखे है।

  1. Address (Present) ……………………………………………………….
    यहां पर अभिभावक के उस पते का उल्लेख करना है, जहां पर आप इस समय रह रहे हैं (अस्थायी पता)।

(Permanent) ……………………………………………………….
इस खली जगह पर अभिभावक के स्थायी पता लिखना है।

  1. Details of other KYC documents attached ………………………………………………………
    यहां पर उन केवाईसी दस्तावेजों का विवरण देनाहै, जो पहचान प्रमाणपत्र, एड्रेस प्रूफ और बच्ची के जन्म प्रमाणपत्र के अलावा जमा किए जा रहे हैं।

Part 5

घोषणापत्र
आपको यहां पर दो घोषणाएं करनी हैं।

पहली घोषणा यह करनी है कि आप सुकन्या समृद्धि खाता/योजना के प्रावधानों व नियमों और उनमें हुए संशोधनों को मान्य करते हैं।
I hereby undertake to abide by the provisions/rules of the ‘Sukanya Samriddhi Account’ and amendments issued thereto from time to time.

दूसरी यह करनी है कि आपने, उस बच्ची के नाम पर किसी अन्य जगह (पोस्ट ऑफिस या बैंक में) सुकन्या समृद्धि खाता नहीं खोला है। यहां खाली जगह पर बच्ची का नाम भी लिखना है।
I hereby declare that I have not opened OR maintaining any other account under the same scheme in the name of ………………………………. (Name of girl child) in any other Post Office or Bank.

घोषणापत्र के ठीक नीचे दाहिनी ओर अभिभावक के हस्ताक्षर के लिए जगह होती है—

यहां अभिभावक को अपने हस्ताक्षर या अंगूठा लगाना है
Signature or thumb impression of Parent/guardian

यहां पर दोबारा अभिभावक को हस्ताक्षर या अंगूठा लगाना है .
(ये नमूना हस्ताक्षर हैं। आगे कभी इस खाते से जुड़ी प्र​क्रिया में इससे मिलान करके ही कार्रवाई पूरी हो सकेगी)
Additional Specimen signatures।

सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे

वह सभी जो केंद्र सरकार की कल्याणकारी सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म को  डाउनलोड करना होगा।
  • आप सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक शाखा से भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करके सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर लेना है।
  • आपको पोस्ट ऑफिस में आवेदन फॉर्म को दस्तावेज और सम्बंधित दस्तावेजों के साथ जमा करना है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें। बैंक शाखा एवं पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने सम्बन्धी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

2 thoughts on “Sukanya Samriddhi Yojana Form 2024: सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरे”

Leave a Comment