Unnat Bharat Abhiyan Yojana :- इस योजना की शुरुआत 11 नवंबर 2014 को गाँवो में विकास के उद्देश्य से की गयी है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत गाँवो में बुनियादी विकास तथा उच्च शिक्षण की व्यवस्था के लिए की गई है। इस योजना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों और उनके समुदायों को उच्च शिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास किया जायेगा, जो अभी तक पिछड़े हुए ग्रामीण क्षेत्र और जो अभी तक पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाए हैं, साथ ही देश के सभी गाँव अब उन्नति की ओर बढ़ेंगे। इस लेख में हम आपको उन्नत भारत अभियान योजना के ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Table of Contents
Unnat Bharat Abhiyan
केंद्र सरकार द्वारा उन्नत भारत अभियान योजना के माध्यम से देश में गावों के नागरिकों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए सरकार द्वारा उच्च शैक्षणिक संस्थाएं, स्थानीय ग्रामीण समुदायों और लोगो को अच्छी शिक्षा और कौशल विकास का मौका प्रदान किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से कम-से-कम गावों के समूह बना कर उन गाँवों को शिक्षा संस्थानों से जोड़ा जायेगा, जिससे कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और विकास की क्रांति आयेगी। इस Unnat Bharat Abhiyan के तहत इन गाँवों को आर्थिक और सामजिक स्तर पर सशक्त बनाया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जो भी इच्छुक लाभार्थी इस अभियान का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह एक ऐसी योजना है, जो एक सम्मिलित भारत के निर्माण में मदद करने के लिए शिक्षा संस्थानों के लाभ से ग्रामीण विकास की प्रक्रिया में बदलाव करने के लिए एक बेहतर रास्ता बनेगा।

उन्नत भारत अभियान योजना दूसरा संस्करण
देश के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा 25 अप्रैल 2018 को उन्नत भारत अभियान 2020 के दूसरे संस्करण की शुरुआत की गयी थी। इस योजना के तहत देश भर के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा गांवों को गोद लिया जायेगा और इस योजना में कालेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को भी शामिल किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत कुल 748 संस्थाएं कार्य कर रही हैं, जिसमे से 143 संस्थाए फेज -1 में और 605 संस्थाए भाग लेगी, और 313 टेक्निकल संस्थाए, 292 नॉन टेक्निकल संस्थाए कार्यरत की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित सभी उच्च शिक्षा संस्थानों और उन्नत भारत अभियान योजना के अनुसार सभी पिछड़े ग्रामीण पंचायतों और गाँवों को अपने अनुभूति में लेने तथा उनके ज्ञान और विशेषज्ञता का प्रयोग ग्राम पंचायतों में होने वाली कमी और आने वाली सभी समयस्याओं को दूर करने के लिए कहा है। मानव संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत उन्नत भारत अभियान के पूरी देख-रेख में इस अभियान को जारी किया जा रहा है।
उन्नत भारत अभियान योजना का कार्यान्वयन
सरकार उन्नत भारत अभियान योजना के तहत कुछ उच्च शिक्षा संस्थानों का चयन करेगी। इन चिन्हित संस्थानों को विशेष विशेषज्ञ समूहों और क्षेत्रीय सामान्य संस्थानों द्वारा निर्देशित किया जाएगा। उन्नत भारत अभियान का नेशनल बर्ड नेटिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी दिल्ली होगा। इन पहचान किए गए संस्थानों के सभी छात्रों को स्थानीय समस्याओं और जरूरतों का अध्ययन कराया जाएगा। छात्रों के अध्ययन के बाद यह सभी संस्थान, दिए गए गांव की समस्या का समाधान करने का कार्य करेंगे। सभी संस्थान जिला प्रशासन पंचायत के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों और अन्य चित्र धारकों के साथ काम करेंगे।
Unnat Bharat Abhiyan Yojana पृष्ठभूमि
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने दिल्ली में ग्रामीण विकास के लिए उन्नत भारत अभियान योजना शुरू की। लंबे समय से यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए काम कर रहा है। राष्ट्रीय आईआईटी दिल्ली में सितंबर 2014 में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसके तहत उन्नत भारत अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस अभियान की शुरुआत करने से पहले इसके लिए बहुत से ऐसे संगठनों का परामर्श लिया गया था जो ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे।
उन्नत भारत अभियान प्रगति
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्नत भारत अभियान की प्रगति जानने के लिए 20 नवंबर 2020 को एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक के परिणामों के अनुसार, उन्नत भारत अभियान के तहत अब तक 14000 से अधिक गांवों और 26 हजार से अधिक संस्थानों का एक नेटवर्क तैयार किया गया है। इसके साथ ही, यह भी बताया गया कि उन्नत भारत अभियान के पोर्टल पर 4650 ग्राम सर्वेक्षण डेटा और 475702 घरेलू स्तर के सर्वेक्षण डेटा उपलब्ध हैं। उन्नत भारत अभियान ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ सभी गांवों को जोड़ा है। जिसके लिए IIT दिल्ली को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भी सराहा। शिक्षा मंत्री ने भाग लेने वाले संस्थानों को सभी गांवों के 3 से 5 मुद्दों की पहचान करने और उन पर काम करने के लिए कहा है, इसके साथ ही वे उच्च शिक्षा संस्थान की संख्या बढ़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं, तांकि अधिक से अधिक गांव इस योजना का लाभ उठाएं। । शिक्षा मंत्री के अनुसार, अब उन्नत भारत अभियान भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Unnat Bharat Abhiyan Yojana के उद्देश्य
हम जानते हैं कि देश में अभी-भी बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जो आज भी विकास और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए हैं। यदि देश के किसी भी ग्रामीण में ऐसी समस्याएं होंगी तो वे क्षेत्र कभी-भी आर्थिक और विकास के क्षेत्र में उन्नत नहीं हो पाएंगे। सरकार ने ऐसी ही समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा इस उन्नत भारत अभियान योजना (Unnat Bharat Abhiyan Yojana) की शुरुआत की गयी है। उन्नत भारत अभियान योजना का उद्देश्य ग्रामीण सूत्रो में रहने वाले नागरिकों को शिक्षा प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करना है जिससे विभिन्न प्रकार की तकनीकों का इस्तेमाल कर देश की प्रगति की चुनौतियों का समाधान किया जायेगा। इसके लिए उच्च शिक्षा के संस्थानो को शामिल किया गया है, जो आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायता कर सके।
उन्नत भारत अभियान योजना के लाभ और विशेषताएं
- केंद्र सरकार की पहल उन्नत भारत अभियान योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को प्रदान किया जायेगा।
- गाँवो में निवास करनें वाले नागरिकों एवं उनके समुदायों को उच्च शिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से उन गाँवों में विकास करना संभव हो जायेगा।
- इस योजना के माध्यम से कम-से-कम गाँवो का समूह तैयार करके उन गाँवों को शिक्षा संस्थानो से जोड़ा जाएगा।
- गांव के विकास के लिए शिक्षा संस्थानों, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी, नवाचार और स्थानीय समुदाय के लोग शामिल होकर इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- उन्नत भारत अभियान योजना के माध्यम से पूरे देश के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेने का काम करेंगे |
- इस योजना के आधार पर संस्थानों का चयन दूसरे चरण में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बाद किया गया है। इन 840 संस्थानों में 521 तकनीकी संस्थान और 319 गैर-तकनीकी संस्थान शामिल होंगे।
Unnat Bharat Abhiyan पात्रता मानदंड
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-
- इस योजना का लाभ केवल भारत देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को प्रदान किया जायेगा।
- यदि इच्छुक आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है।
- आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना अनियार्य है, साथ बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक होना आवश्यक है, अन्यथा आवेदक को योजना के पात्र नहीं माना जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज
- डीसी को पत्र
- संस्थागत बैंक विवरण / जनादेश प्रपत्र
- मान्य AISHE कोड।
- समन्वयक और सूचना संस्थान के प्रमुख।
- मान्य ईमेल आईडी और संपर्क नंबर।
- ग्रामीणों की संख्या और नाम को अपनाने का प्रस्ताव।
उन्नत भारत अभियान योजना ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?
आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “JOIN UBA” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।

- पंजीकरण फॉर्म खुलने से पहले आपके सामने एक Popup आ जायेगा जिसमे आपको “Proceed” के बटन पर क्लिक कर देना है। फिर आपके सामने पूरी तरह से फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी विवरण जैसे- नाम ,पता ,मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
- सभी संस्थानो को इस फॉर्म के भरने पर Login ID और पासवर्ड दिया जायेगा, जिससे आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PI लॉगिन या SEG लॉगिन कर सकते है।
- फिर आप वेबसाइट पर जाकर भी योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
संस्थान की सूची कैसे देखे?
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “JPROGRESS” के सेक्शन से “Participating Institutes” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।

- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी विवरण जैसे- स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, विलेज, आर्डर बय, सॉर्टिंग आदि का चयन करके Apply Filter बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने भाग लेने वाले सभी संस्थानों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
सब्जेक्ट एक्सपर्ट ग्रुप लोगिन कैसे करे?
- सब्जेक्ट एक्सपर्ट ग्रुप लोगिन करने के लिए आप निचे दिए गए कुछ आसान चरणों का पालन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको उन्नत भारत अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको SEG टैब के अंतर्गत “सब्जेक्ट एक्सपर्ट ग्रुप लॉगइन” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म में अपना इमेल आईडी तथा पासवर्ड भरें।
- जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबाएं और आप वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे।
रीजनल कोऑर्डिनेशन इंस्टीट्यूट लॉगइन कैसे करे?
निचे दिए गए कुछ आसान चरणों के द्वारा आप आसानी से रीजनल कोऑर्डिनेशन इंस्टीट्यूट लॉगइन कर पाएंगे।
- सबसे पहले आपको उन्नत भारत अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको RCI टैब के अंतर्गत “रीजनल कोआर्डिनेशन इंस्टीट्यूट लॉगइन” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज में दिए गए बॉक्स में अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड भरें और साइन इन का बटन दबाएं।
- इस प्रकार साइन इन का दबाते ही आपके रीजनल कोऑर्डिनेशन इंस्टीट्यूट लॉगइन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पार्टिसिपेटिंग इंस्टिट्यूट लॉगइन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको उन्नत भारत अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।

- वेबसाइट के होमपेज पर आपको PI टैब के अंतर्गत “पार्टिसिपेटिंग इंस्टीट्यूट लॉगइन ” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- लॉगिन फॉर्म आपके सामने होगा, इस फॉर्म में अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड भरें।
- अब साइन इन का बटन दबाकर प्रक्रिया पूरी करें। यदि आपका यूजर नेम तथा पासवर्ड सही होगा तो ही आप लॉगिन कर पाएंगे।
Contact Us
हमारी वेबसाइट माध्यम से आपको उन्नत भारत अभियान योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि इसके बाद भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। आप निम्न हेल्पलाइन नंबर तथा ई मेल आईडी के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं-
- Prof. Virendra Kumar Vijay
- National Coordinator, Unnat Bharat Abhiyan Centre for Rural Development and Technology Indian Institute of Technology Delhi Hauz Khas, New Delhi – 110016, India
- Email: unnatbharatabhiyaniitd@gmail.com
- Phone: +911126591157, +911126596451, +911126596351
यह भी पढ़े – झटपट बिजली कनेक्शन योजना, नया बिजली कनेक्शन स्कीम
हम उम्मीद करते हैं की आपको उन्नत भारत अभियान योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।
यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।