UP CM Fellowship Yojana: युवाओं को हर महीने 40 हजार रु देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओ के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है, इन कल्याणी योजना का लाभ युवाओ को प्रदान कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है ऐसे ही एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओ के लिए आरम्भ की गई है, जिसका नाम यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना है। इस योजना के तहत राज्य के रिसर्च विद्यार्थी को फेलोशिप के माध्यम हर महीने 30,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। UP CM Fellowship Yojana का लाभ सिर्फ राज्य के 100 रिसर्च विद्यार्थी को प्रदान किया जाएगा। अगर आप यूपी राज्य के रिसर्च विद्यार्थी है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारे लेख को अंत तक अवश्य पढ़े आज हम आप सभी को इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

UP CM Fellowship Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के रिसर्च विद्यार्थी के लिए फ़ेलोशिप योजना को शुरू किया गया है, इस योजना का लाभ राज्य के केवल 100 युवाओ को प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों के लिए 100 रिसर्च विद्यार्थी को सेलेक्ट किया जाएगा जो डेवलेपमेंट कार्य को ज़्यादा तेज़ी से कर सके। साथ ही युवाओ द्वारा विभिन परिकर का सुजाओ भी देंगे जैसे सर्विस में हेल्प करेंगे, पढ़ाई में और कई तरह के डाटा कलेक्शन में, निगरानी में और योजनाओं के संचालन में प्रकट होने वाली आपत्ति का समाधान भी देंगे।

  • UP CM Fellowship scheme के तहत युवाओ को विभिन कार्यो में लाभ लिया जाएगा जिससे उनको 30000 रुपए हर महीने प्रदान किए जाएंगे।
  • साथ ही विद्यार्थी को हर महीने 10,000 रुपए टूर प्रोग्राम के तहत प्रदान कए जाएंगे।
  • विद्यार्थी को टेबलेट खरीदने के लिए 15000 रुपए भी प्रदान कए जाएंगे।
  • इस योजना के तहत युवा को 1 साल तक इस प्रोग्राम में रखा जाएगा।
  • यदि युवा का काम डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट या डेवलपमेंट ऑफिसर को पसंद आया तो इस कार्य काल की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है।
यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना

UP CM Fellowship Scheme Of Highlight

योजना का नामयूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना
कौन आवेदन कर सकताग्रेजुएट युवा 60% अंक ग्रेजुएशन में प्राप्त कए हैं और अनुसंधान की तलाश कर रहे हैं
सेलेक्ट होने वाले छात्रों की संख्याकेवल 100 छात्र
ऑनलाइन आवेदन शुरू होता हैजल्द आ रहा है
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिजल्द आ रहा है
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

शौचालय सूची

इन विभाग में कार्य करेंगे चयनित युवा

  • कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज,
  • वन, पर्यावरण और जलवायु
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, और कौशल; ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा
  • पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत,
  • एआई, बायोटेक, एमएल, डेटा गवर्नेंस विमोचित अनुसंधान के क्षेत्र: बैंकिंग, वित्त और राजस्व
  • सार्वजनिक नीति

UP CM Fellowship Yojana के उद्देश्य

सरकार द्वारा UP CM Fellowship Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और नए सुझाव का उपयोग करना है, जिससे कार्य को नागरिको तक आसानी से पहुंचाया जा सके। इस योजना इस योजना का लाभ सिर्फ रिसर्च विद्यार्थियों को प्रदान किया जायेगा साथ ही इस योजना के तहत राज्य के 100 युवाओ को चयनित किया जाएगा।

UP CM Fellowship के तहत 26 हजार 684 शोधार्थियों के आवेदन हुए प्राप्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को उत्तर प्रदेश में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उत्तर प्रदेश के नागरिको को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए IIT के छात्र छात्राएं भी आगे आ रहे है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा महत्वाकांक्षी योजना से जुड़ने के लिए 26684 शोधार्थियों ने अपने आवेदन स्वीकार किये है। इस योजना के अंतर्गत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधार्थियों ने भी बड़ी संख्या में अपना आवेदन किया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की कमेटी के द्वारा इन 26684 आवेदकों में से 400 आवेदकों को साक्षरता के लिए चयन किया जाएगा। साक्षरता में इन 400 लोगों में से 100 लोगों को अंतिम रूप चयन किया जायेगा।

UP CM Fellowship Yojana Benefits

  • इस योजना का लाभ राज्य के युवाओ को प्रदान किया जाएगा
  • UP Mukhymantri Fellowship Yojana के तहत राज्य के युवाओ को हर महीने 30,000 रुपए प्रदान किए जाएगा।
  • चयनित रिसर्च विद्यार्थीओ से कार्य के लिए सम्पूर्ण लाभ प्राप्त किया जाएगा अनेक विभिन डिपार्टमेंट के लिए।
  • युवाओ को टेबलेट खरीदने के लिए आर्थिक सहयता भी प्रदान की जाएगी जिससे युवा डिजिटल कारन का उपयोग कर रिसर्च के लाभ पहुंचाए।

यूपी के 34 जनपदों के 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों की सूची

क्रमांक संख्याआकांक्षात्मक विकास खंडजनपद का नाम
1 2 3भीटी भियांव टाण्डाअम्बेडकर नगर
4 5 6जगदीशपुर जामों शुकुलबाजारअमेठी
7 8 9 10 11 12 13 14बांसडीह चिलकहर गरवार हनुमानगंज मनियर पन्दह रसड़ा सोहावंबलिया
15 16 17बबेरु बिसण्डा कमासिनबांदा
18कबरईमहोबा
19 20 21 22 23बहेड़ी फतेहगंज मझगांव रिच्छा (दमखौदा) शेरगढ़बरेली
24पूरनपुरपीलीभीत
25 26 27 28हरैया कुदरहा सल्टौवा गोपालपुर विक्रमजोतबस्ती
29 39 31बघौली पौली सांथासंतकबीर नगर
32 33कोतवाली नजीबाबादबिजनौर
34 35 36 37 38 39अम्बियापुर आसफपुर कादरचौक सलारपुर उसवां वजीरगंजबदायूं
40 41 42 43 44   45देवकली मरदाह रेवतीपुर सादात बाराछवार  बिरनोगाजीपुर
46गौरी बाजारदेवरिया
47 48 49बांसगांव ब्रह्मपुर कैंम्पियरगंजगोरखपुर
50विष्णुपुराकुशीनगर
51 52जालौन रामपुराजालौन
53मंडवाराललितपुर
54 55 56अनगढ़ जैथरा सकीटएटा
57 58नवाबगंज राजेपुरफर्रुखाबाद
59 60मछली शहर रामपुरजौनपुर
61औराईसंत रविदास नगर
62 63कौशांबी मंझनपुरकौशांबी
64 65 66बहरिया कोरांव मण्डाप्रयागनगर
67 68 69 70 71 72महाराजगंज मिठौरा नौतनवा निचलौल पनियरा परथावलमहाराजगंज
73 74 75बाभनजोत पन्धरी कृपाल रुपईडीहगोण्डा
76 77निंदूरा पुरेडलईबाराबंकी
78 79 80 81 82हलिया मरिहन (पटेहरा) नगर सिटी पहाड़ी राजगढ़मिर्जापुर
83 84 85 86बांकेगंज धौरहरा ईसानगर रमियाबेहड़खीरी
87सण्डीलाहरदोई
88बिसवांसीतापुर
89 90 91 92 93 94 95राजपुरा संभल असमोली असमोली गुन्नौर जुवई पवांसासंभल
96बैद्यनाथरामपुर
97गंगीरीअलीगढ़
98 99 100गंगीरी गंजडुंडवारा सौरोंकासगंज

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना योग्यता मानदंड

  • आवेदन युवा उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • युवा 60% अंको से ग्रेजुएशन पास कए हो।
  • उमीदवार को कंप्यूटर और आईटी का ज्ञान होना चाहिए।
  • युवा की आयु 40 वर्ष से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना महत्पूर्ण दस्तावेज

  • डोमिसाइल
  • ग्रेजुएशन मार्क्स सर्टिफिकेट
  • कंप्यूटर या आईटी से पास किया प्रमाण पत्र
  • आईडिया आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP Mukhymantri Fellowship Yojana Registration

  • सवर्पर्थम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
  • आपको सभी शर्तें स्वीकार करते हुए Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्टर फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको अब इस फॉर्म में अपनी सभी जरूरी जानकारी प्रदान करनी होगी जैसे नाम, जेंडर, जन्मतिथि, नागरिकता, बाप का नाम, मां का नाम, क्वालिफिकेशन, मोबाइल नंबर, एड्रेस, वगैरह
  • आपको अब अपने फोटो पर हस्ताक्सर करके अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़नी होगी।
  • आपको अब अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक्स करना होगा।
  • इस प्रकार से आप सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

कैंडिडेट लॉगइन कैसे करें

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस नए पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  • अब आपको यहाँ पर अपना पासवर्ड भरना होगा।
  • अब आपको स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड दर्ज करना है
  • इसके बाद आपको लॉगिन का ऑप्शन पर क्लिक करना है

Leave a Comment