वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना उत्तराखंड 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म at vcsgscheme

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना 2021 | Veer Chandra Singh Garhwali Tourism Self-Employment Yojana

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना (Veer Chandra Singh Garhwali Tourism Self-Employment Yojana) की शुरुआत राज्य में रोजगार के अवसर प्रदान करने  के लिए की गयी है। रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वारोजगार योजनाओं पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लेना आरम्भ कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य में अधिक-से अधिक तोजगार पैदा किया जा सकेगा। इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार नागरिक इलेक्ट्रिक बस खरीदकर स्वयं का रोजगार शुरू कर पाएंगे। इस लेख में हम आपको उत्तराखंड वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना के ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार स्कीम क्या है?

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार की सहायता से उत्तराखंड के नागरिक खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। इस Veer Chandra Singh Garhwali Tourism Self-Employment Yojana के अंतर्गत बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बस या अन्य वाहनों खरीदने पर सब्सिडी प्रदान कराई जाएगी। इस सब्सिडी का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए किया जायेगा, जिससे बेरोजगार नागरिकों को लाभ पहुंचाया जायेगा। लाभार्थियो को इलेक्ट्रिक बस खरीदने के लिए सरकार द्वारा 50 % या 15 लाख रूपए की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य वाहनो पर पूर्व की भातिं 25% सब्सिडी दी जाएगी।  गैर वाहन की सूरत में आवेदको को पर्वतीय क्षेत्रों में  33 प्रतिशत या 15 लाख रूपए तक की छूट दी जाएगी और मैदानी क्षेत्रों में 25 % या 10 लाख रूपए तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ऋण योजना के तहत वित्त पोषण और राजकीय सहायता

भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से समय-समय वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत देश के जारी ब्याज दरों के अंतगर्त ही ब्याज तय किया जाता है, इसके आलावा नागरिको को केंद्र सरकार यह लोन प्रस्तावित योजना की आर्थिक परिपुष्टता सम्बंधित बैंक के माध्यम से सुनिश्चित करती है और इसके बाद ही प्रदान कराती है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा बतया गया है की 12.5 प्रतिशत लागत के बराबर धनराशि उद्यमी / मालिक के माध्यम से मार्जिन मनी के रूप में उपयोग की गई है, और वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के माध्यम से गैर वाहन लोन के लिए कई तरह प्रयोजनो हेतु पर्वतीय क्षेत्र में पूँजी संकर्म का 33 प्रतिशत ज़्यादा से ज़्यादा 15 लाख रुपये और वाहन लोन एवं मैदानी क्षेत्रों में गैर वाहन तथा वाहन ऋण के तहत 25 प्रतिशत ज़्यादा से ज़्यादा 10 लाख रूपये का राशि का अनुदान हुआ है, और इसके साथ ही वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत देश के नारीको को सहायता मिलेगी।

Overview of Veer Chandra Singh Garhwali Tourism

योजना का नामवीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना
विभागरोजगार कार्य मंत्रालय
लाभार्थीराज्य के स्थानीय निवासी
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यआय में वृद्धि के अवसर प्रदान करना
श्रेणीउत्तराखंड सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटvcsgscheme.uk.gov.in/

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में आरक्षण

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के माध्यम से हमारे राज्य के पिछड़े के वर्ग के अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग आदि के लोगो को भी इस योजना के द्वारा सही रूप से लाभ दिए जाने का उद्देश्य दिया है जिसके तहत राज्य सरकार के माध्यम से समय-समय पर जारी शासनादेश के अनुसार आरक्षण देने के लिए प्रावधान किये जाते है और इसके आलावा, इस योजना के द्वारा राज्य सरकार की सहायता से उत्तराखंड के लोग खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। राज्य सरकार ने इस Uttarakhand Tourism Self-Employment Yojana के अंतर्गत बताया है कि इलेक्ट्रिक बस या अन्य वाहनों खरीदने पर सहायता के रूप में सब्सिडी दी जाएगी।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के लाभ

  • इस योजना के जरिए राज्य में अधिक से अधिक रोजगार अवसर प्रदान किये जायेंगे।
  • उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को रोजगार मिलने से उनको रोजगार के लिए किसी दूसरे प्रदेश या शहर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के नागरिक आसानी से खुद का काम शुरू कर सकेंगे।
  • पर्यटन सेवा में सुधार  होने के कारण अधिक मात्रा में पर्यटक राज्य में आना शुरू हो जायेंगे।
  • उत्तराखंड पर्यटन स्वरोजगार योजना के माध्यम से राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा।
  • बेरोज़गारी दर में तेजी से कमी आने से ननगरिकों का जीवन सुखमय हो जायेगा।
  • जिन आम लोगों के पास रोजगार नहीं था, उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के कंपोनेंट्स

इस योजना के तहत सरकार द्वारा आप निम्नलिखित व्यवसायों के लिए लोन ले सकते हैं।

  • बस / टैक्सी परिवहन सुविधाओं का विकास,
  • मोटर गैराज / वर्कशॉप निर्माण,
  • फास्टफूड सेण्टर की स्थापना,
  • साधना कुटीर / योग ध्यान केंद्रों की स्थापना,
  • टेंट आवासीय सुविधा के विकास हेतु
  • क्षेत्र विशेष के आकषर्णों एवं विशेषताओं के अनुरूप पर्यटन अभिनव परियोजना हेतु
  • 8 – 10 कक्षीय मोटेलनुमा आवासीय सुविधाओं की स्थापना / होटल / पेइंग गेस्ट योजना,
  • स्थानीय प्रतीकात्मक वस्तुओं के विक्रय केंद्रों की स्थापना,
  • साहसिक क्रियाकलापन / एडवेंचर स्पोर्ट हेतु उपकरणों के लिए,
  • पीसीओ सिविधायुक्त पर्यटन सूचना केंद्र  स्थापना

Veer Chandra Singh Garhwali Tourism Self-Employment Yojana पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-

  • वे आवेदक जो उत्तराखंड गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उनको उत्तराखंड का मूल-निवासी होना आवश्यक है।
  • यदि आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है और  जिस भी वस्तु से जुड़ा कारोबार करना चाहता है, उसे सब्सिडी के अलावा बची हुई रकम खुद जुटानी होगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • जन्मतिथि या आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पूर्व अनुभव प्रमाण पत्र
  • पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • भूमि सम्बन्धी प्रमाण पत्र
  • परिशिष्ट-1 पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • नोटरी द्वारा शपथ पत्र
  • तकनिकी / पर्यटन विषयक विशेष ज्ञान के प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
  • उत्तराखंड के मूल / स्थाई निवास होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।   

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “पंजीकरण करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना
  • इस पंजीकरण फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करके “जमा करें” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपका Uttarakhand Tourism Self-Employment Yojana के अंतर्गत पंजीकरण सफल हो जायेगा। इससे आगे की सुचना आपको विभाग द्वारा प्रदान कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े – उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना ऑनलाइन मोड में आवेदन करे

हम उम्मीद करते हैं की आपको वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

VSG Scheme को उत्तराखंड राज्य में शुरू किया गया है।

वीएसजी स्कीम में आवेदन में कोण व्यक्ति आवेदन कर सकता है?

इस स्कीम के तहत उत्तराखंड के स्थायी निवासी आवेदन करके लाभ ले सकते हैं

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में बसों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी?

प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 प्रतिशत या करीब 15 लाख रूपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है।

Leave a Comment