Sandes App: डाउनलोड, Modi सरकार Whatsapp Alternative App डाउनलोड करे

Sandes App Download करने की प्रक्रिया | Whatsapp Alternative App | Sandes ऐप | Sandes App Kya Hai | Sandes App New Update

हमारे देश के प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा Sandes App को एक मैसेजिंग ऐप के रूप में लांच किया गया है। हम जानते हैं कि दुनियाभर में अन्य मैसेजिंग ऐप डेटा प्राइवेसी को लेकर बहुत चर्चा में रही है, जिससे देश के नागरिकों में एक डर डेटा प्राइवेसी को लेकर भी है। हम जानते हैं कि WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर लोगों में नाराजगी पैदा हो गयी थी, जिससे लोगों ने WhatsApp को चलाने से इंकार कर दिया था। इस पालिसी में डेटा प्राइवेसी को लेकर बदलाव किये गए थे, जिससे दुनियाभर के लोग सहमत नहीं थे। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा Sandes ऐप लांच किया गया है, जिससे भारत के लोग अपने ही देश का ऐप उपयोग में लेकर अपने डेटा को सुरक्षित  कर सकते हैं। 

Sandes ऐप

सरकार और आम उपयोगकर्ता इन दिनों डेटा गोपनीयता को लेकर चिंतित हैं। हाल ही में, व्हाट्सएप की नई डेटा नीति ने सामान्य उपयोगकर्ताओं को नाराज किया है, सरकार ने इसकी काट तैयार की है। मोदी सरकार ने देश के लिए अपना मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम Sandes App है। ये ऐप वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही इसे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हम जानते हैं कि हमारे देश में डाटा प्राइवेसी को लेकर नागरिकों नाराजगी जतायी है, जिसके चलते लोगों में सभी लोगों में मैसेजिंग ऐप को लेकर नकारात्मकता आयी है। केंद्र सरकार द्वारा डाटा की चोरी और प्राइवेसी के लिए Sandes App की शुरुआत की गयी है, जिसके माध्यम से लोग इसे मैसेज के लिए उपयोग कर पाएंगे। सरकार द्वारा यह ऐप अभी सरकारी कर्मचारी के लिए लांच किया है। सरकार द्वारा  शुरू की गयी इस ऐप को सरकारी इंस्टैंट मैसेजिंग सिस्टम (GIMS) भी कहा जाता है।

Sandes App Download

Highlights of Sandes App 

योजना का नामSandes App 
वर्ष2023
आरम्भ की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया
उद्देश्यडाटा को सुरक्षित करना
लाभनागरिक के नागरिक अपने देश का मेसेजिंग ऐप उपयोग कर सकेंगे
श्रेणीकेंद्र सरकार योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.gims.gov.in/dash/dlink

Sandes ऐप का मुख्य उद्देश्य

हम जानते हैं कि हमारे देश में कई मेसेजिंग ऐप लांच हुई हैं जैसे- व्हाट्सएप आदि। इन ऐप की वजह से देश के नागरिकों में डाटा के चोरी होने और गोपनीयता असुरक्षित होने का डर बना हुआ है। हाल ही में व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पालिसी के कारण लोगों ने व्हाट्सएप को चलने से साफ़ इंकार भी किया है। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा Sandes App की शुरुआत की गयी है। इस Sandes ऐप का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के नागरिकों को मेसेजिंग ऐप प्रदान करना है, जिसमे देश के सभी नागरिकों को प्राइवेसी और डाटा चोरी होने का डर न हो। यह सभी मेसेजिंग ऐप के सामान ही है, इसमें आपको सभी फीचर्स प्रदान किये जायेंगे। इस ऐप के जरिये लोगों को किसी भी प्रकार का डाटा चोरी होने का डर नहीं होगा और सभी नागरिक अपनी गोपनीयता को सुरक्षित कर पाएंगे।

सरकार कर्मचारियों को ही मिलेगा एक्सेस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस नए ऐप को gims.gov.in से एक्सेस किया जा सकता है। वर्तमान में, आम लोगों को इसका उपयोग करने की अनुमति नहीं है। यदि कोई इस साइट पर क्लिक करता है, तो उसे ‘अधिकृत सरकारी अधिकारियों के लिए यह प्रमाणीकरण पद्धति लागू होती है’ का संदेश देखने को मिलता है। इसके बाद ही सरकारी कर्मचारी Sandes App Download कर सकते हैं।

Android और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध Sandes App

यह Sandes ऐप एंड्राइड और आईओएस जैसे प्लेटफार्म पर उप्लंध किया गया है। जो नागरिक Sandes App Download करना चाहते हैं, वे इन दोनों प्लेटफार्म से डाउनलोड कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे Adroid और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के समर्थन से तैयार किया गया है। इस ऐप को नए आधुनिक चैटिंग ऐप के समान बनाया गया है और चैटिंग ऐप में वॉयस और डेटा भेजा जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में डेटा चोरी और प्राइवेसी असुरक्षित होने के कई मामले सामने आए हैं। हालाँकि, केंद्र सरकार सभी इंटरनेट कंपनियों को भारत में अपने सर्वर स्थापित करने के लिए कह रही है। लेकिन किसी भी इंटरनेट कंपनी ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। पिछले एक साल में केंद्र सरकार ने आंकड़ों को लेकर गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है, जिसके लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाने की सम्भावना है।

Sandes ऐप को एक्सेस करने के तरीके

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम के लिए संक्षिप्त नाम GIMS का इस्तेमाल अधिकारी पहले ही कर चुके हैं। इस प्रणाली को Sandes नाम दिया गया है, जैसा कि आधिकारिक GIMS वेबसाइट gims.gov.in द्वारा पुष्टि की गई है। यह Sandes जैसे समान नामों के साथ मौजूदा अनुप्रयोगों के साथ भ्रमित नहीं होना है। GIMS के उद्घाटन पृष्ठ में साइन-इन LDAP, Sandes OTP के साथ साइन-इन, और Sandes वेब सहित ऐप को एक्सेस करने के तरीके हैं। किसी भी विकल्प पर टैप करने पर, पृष्ठ एक संदेश दिखाता है जिसमें लिखा है, “यह प्रमाणीकरण विधि अधिकृत सरकारी अधिकारियों के लिए लागू है।” यह आवेदन सोशल मीडिया नेटवर्क से सरकारी कर्मचारियों को स्थानांतरित करने के लिए है जो संभावित सुरक्षा जोखिमों को जन्म दे सकता है। अब तक, Sandes App का उपयोग विशेष रूप से सरकारी अधिकारियों द्वारा किया जा सकता है, हालांकि, बाद में एक व्यापक रोलआउट से इनकार नहीं किया किया जायेगा।

Sandes Appमोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

जो नागरिक इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, उनको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको सरकारी इंस्टैंट मैसेजिंग सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
Download Sandes Mobile App
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपने अनुसार “Android” या “iOS” ऐप को डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऐप डाउनलोड हो जायेगा, जिसके बाद आपको ऐप इंस्टॉल कर देना है।
  • अब आप ऐप में लॉगिन करके इसका उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

हम उम्मीद करते हैं की आपको Sandes App से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

Leave a Comment