UP Free Smartphone Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @ digishakti.up.gov.in | यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना आवेदन फॉर्म, लाभार्थी सूची देखे
विश्व में आज युवाओ के द्वारा अपने जीवन में इंटरनेट को बहुत अधिक महत्व दिया जा रहा है एवं दिन प्रतिदिन इंटरनेट का महत्व बढ़ता ही जा रहा है। अब हाल ही में देखा जाए तो कोरोनावायरस के समय में युवाओं द्वारा अपनी शिक्षा की प्राप्ति भी इंटरनेट के माध्यम से ही की गई है। लेकिन कुछ ऐसे युवा छात्र भी थे जो अपनी शिक्षा को जारी नहीं रख पाए। क्योंकि अपनी आर्थिक एवं वित्तीय स्थिति कमजोर होने के कारण वह टेबलेट स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अपने राज्य के छात्रों को फ्री में टेबलेट स्मार्टफोन प्रदान करने के लिए एक योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसका नाम यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के छात्र हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से UP Free Tablet Yojana से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं।

Up free Smartphone Tablet Yojana
यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किए जाएंगे। इस बात की घोषणा 19 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री जी के द्वारा विधानसभा के दौरान की गई है। UP Free Smartphone Tablet Yojana 2023 के तहत प्रदेश के लगभग 1 करोड़ युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा तथा इसका सुचारू रूप से संचालन करने के लिए यूपी सरकार ने 3000 करोड़ों रुपए का बजट सुनिश्चित किया है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदेश के स्नातक, परस्नातक, टेक्निकल एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। ताकि राज्य के युवाओं को अपनी शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए और राज्य के युवा नई आधुनिकरण शिक्षा प्रणाली का हिस्सा बन सके।
9 लाख छात्रों को प्रदान किया जाएगा पहले चरण में टैबलेट और स्मार्टफोन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा लकभग 2 करोड़ छात्रों के लिए यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना को शुरु किया गया था। आपको बता दे की इस योजना को मुख्यमंत्री जी के द्वारा दोबारा से शुरु किया जा रहा है। इस योजना के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा जिले के अधिकारियो को आवश्यक इंतज़ाम के निर्देश दिए गए है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अपनी सरकार में पहले 100 दिन की कार्य सूची में स्थान प्रदान किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जिला स्तर पर छात्रों को चिन्हित करने का काम भी शुरु कर दिया गया है।
2 करोड़ युवाओं को आवंटित किए जाएंगे टेबलेट/स्मार्टफोन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा प्रदेश के छात्रों के लिए यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना का संचालन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इलेक्शन से पहले प्रदेश के छात्रों को स्मार्ट फ़ोन एवं टेबलेट प्रदान किये गए थे। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इन चुनाव के वजह से इस योजना पर रोक लगा दी गई थी आपको बता दे की एक बार फिर प्रदेश के छात्रों को लिए इस योजना को शुरु किया जायेगा। इस यूपी फ्री टेबलेट एवं स्मार्ट फ़ोन योजना के माध्यम से छात्रों को विश्व के विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराये जायेंगे। इसी के साथ सभी छात्रों को डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जायेगा।
टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण का प्रथम चरण
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ युवाओं को लाभान्वित करने की घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत टेबलेट एवं स्मार्टफोन के वितरण का पहले चरण आरंभ हो गया है। राज्य के अंतिम वर्ष के एमबीबीएस, एमडी, बी टेक, एमटेक, पीएचडी, स्किल डेवलपमेंट पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रथम चरण में सरकार द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 25 दिसंबर 2021 को अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के अवसर पर लगभग प्रदेश के 1 लाख युवा छात्रों को फ्री मे मोबाइल एवं टेबलेट वितरित किए जाएंगे। इस वितरण कार्यक्रम मे प्रदेश के प्रत्येक जिले से काफी संख्या में विद्यार्थियों भी शामिल होंगे एवं यह वितरण कार्यक्रम सरकार द्वारा अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम मे किया जाएगा। 25 दिसंबर 2021 को Up Free Tablet Smartphone Yojana के प्रथम चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 60000 मोबाइल एवं 40000 टेबलेट बांटे जाएंगे।
सरकार द्वारा टेबलेट एवं स्मार्टफोन की खरीद के लिए 2035 करोड़ रुपए का दिया गया आर्डर
UP Free Tablet Yojana के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लावा, सैमसंग एवं एसर कंपनियों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दे दिए गए है। 24 दिसंबर 2021 को इन कंपनियों द्वारा पहली आपूर्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत प्रथम चरण में मोबाइल एवं लैपटॉप खरीदने के लिए जेम पोर्टल पर 2035 करोड़ रुपए का आर्डर जारी किया गया है। यह आर्डर जेम पोर्टल पर अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। सरकार द्वारा कंपनियों से 10740 रुपए की दर से 10.5 लाख मोबाइल खरीदे जाएंगे एवं 12606 रुपए की दर से 7 लाख 20 हजार टेबलेट खरीदे जाएंगे। अब तक डीजी शक्ति पोर्टल पर 38 लाख से भी अधिक युवा अपना पंजीकरण करवा चुके हैं तथा युवाओं द्वारा पंजीकरण अभी भी करवाया जा रहा है।
Key Highlights Of UP Free Tablet/Smartphone Yojana
योजना का नाम | यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
लाभार्थी | स्नातक,स्नातकोत्तर, टेक्निकल एवं डिप्लोमा में अध्ययनरत युवा |
लाभार्थियों की संख्या | 1 करोड़ |
उद्देश्य | निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण करना |
बजट | 3000 करोड़ रुपए |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | http://upcmo.up.nic.in/ |
स्मार्टफोन/टेबलेट वितरित करने के लिए डीजी शक्ति पोर्टल का किया गया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के तहत टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित करने के लिए डीज़ी शक्ति पोर्टल को लॉन्च किया है। प्रदेश के विश्वविद्यालय द्वारा डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का डाटा फीड किया जाएगा तथा इस पोर्टल के द्वारा विद्यार्थियों का डाटा भी स्टोर किया जा सकेगा। इस योजना के तहत प्रथम चरण में मुख्यमंत्री जी के द्वारा 2.5 लाख टेबलेट एवं 5 लाख मोबाइल विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। यह वितरण प्रक्रिया दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आरंभ होंगी। इस योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए छात्रों को कहीं भी पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पंजीकरण कार्य विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा तथा विश्वविद्यालयों को छात्रों का डाटा महाविद्यालय प्रदान करेंगे। ऐसा करने से UP Free Tablet/Smartphone Yojana की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और पात्र छात्रों को ही योजना के तहत आसानी से लाभान्वित किया जा सकेगा। डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से भविष्य में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी प्रदान की जाएगी।
यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के तहत 4700 करोड़ रुपए का किया गया टेंडर जारी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टेबलेट और मोबाइल खरीदने के लिए जेम पोर्टल पर 4700 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है। यह जेम पोर्टल पर जारी अब तक का सबसे बड़ा टेंडर है। इस टेंडर के लिए काफी कंपनियों ने स्मार्टफोन एवं टेबलेट की आपूर्ति करने के लिए टेंडर भरे हैं। इनमें विशलेट, सैमसंग, एसर जैसी कंपनियां शामिल है। यह टेंडर कंपनियों द्वारा दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक पूरा कर दिया जाएगा इस योजना के तहत अब तक 27 लाख छात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है और बचे छात्रों के डाटा की अपलोडिंग प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इसी के साथ छात्रों को उनके मोबाइल पर s.m.s. एवं ईमेल के द्वारा टेबलेट/मोबाइल वितरण की जानकारी भी समय-समय पर प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
1 करोड़ युवा होंगे योजना के द्वारा लाभान्वित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 19 अगस्त 2023 को विधानसभा मे एक करोड़ युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन एवं टेबलेट देने का ऐलान किया गया है। सरकार की UP Free Tablet Yojana के तहत स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल एजुकेशन, कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग लेने के लिए, टेक्निकल एवं डिप्लोमा करने वाले छात्रों को फ्री स्माटफोन एवं टेबलेट प्रदान किए जाएगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए 3000 करोड़ रुपए का खर्च निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा इस योजना का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे 6 सदस्य की एक कमेटी बनाई जाएगी। यह 6 सदस्यो की कमेटी चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार करेगी। सरकार द्वारा मोबाइल एवं टेबलेट जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे जाएंगे तथा इस योजना का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जेम पोर्टल के द्वारा एक नोडल एजेंसी निर्धारित की गई है।
टेबलेट/मोबाइल का वितरण होगा दिसंबर 2023 में
यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के द्वारा उत्तर प्रदेश के युवाओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। क्योंकि आज के समय में शिक्षा को इंटरनेट से जोड़कर उसका आधुनिकरण कर दिया गया है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य राज्य के छात्र को नए आधुनिकरण शिक्षा प्रणाली का हिस्सा बनना है। अब सरकार द्वारा UP Free Tablet Yojana के तहत युवाओं को दिसंबर के महीने में मोबाइल एवं टेबलेट वितरित किए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी अधिकारियों को सूची तैयार करने के लिए दिशा निर्देश भी दे दिए हैं।
- इस योजना के बारे में अधिकारियों द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि आचार संहिता लागू होने से पहले सभी पात्र लाभार्थियों को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित करने की कोशिश की जाएगी।
- इस योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए युवाओं को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसके तहत पंजीकरण विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा जहां युवा अध्ययनरत है।
यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना को शुरू करने का किया गया ऐलान
इस योजना को नवंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू करने का ऐलान किया गया है। नवंबर से पात्र लाभार्थियों को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए जाने शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इस बात की घोषणा 23 अक्टूबर 2021 को की गई है यह घोषणा सुल्तानपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखते समय आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा है कि युवाओं को आत्मनिर्भर एवं आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जाएंगे और इस योजना के द्वारा राज्य के युवा नवीनतम तकनीकों से भी जुड़ेंगे।
- यूपी के कैबिनेट ने अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में राज्य के युवाओं का तकनीकी सशक्तिकरण करने के लिए फ्री स्मार्टफोन एवं टेबलेट योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इस योजना के द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को फ्री में स्मार्टफोन एम टेबलेट प्रदान किए जाएंगे।
- सरकार ने इस योजना के लिए 3000 करोड़ रुपए के खर्च को निर्धारित किया है।
- ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीटेक, पॉलिटेक्निक, मेडिकल एजुकेशन, पैरामेडिक एवं कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे युवाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
सरकार द्वारा सेवा प्रदाताओं को भी प्रदान किया जाएगा योजना का लाभ
आप लोग जानते ही हैं कि UP Tablet Yojana के तहत छात्रों को निशुल्क टेबलेट एवं मोबाइल प्रदान किए जाएंगे। लेकिन छात्रों के अलावा अन्य नागरिक भी इस योजना के तहत लाभान्वित किए जाएंगे। प्लंबर, कारपेंटर, एसीमकैनिक, इलेक्ट्रीशियन नर्स आदि को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। ताकि यह लोग अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सके और अपनी आय में बढ़ोतरी कर सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा वितरण के लिए लाभार्थी वर्ग की प्राथमिकता का निर्धारण एवं चरणबद्ध क्रय के लिए भी निर्णय लिया जाएगा। लाभार्थियों का चयन करने के लिए प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी द्वारा चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार की जाएगी और उसके बाद पात्र लाभार्थियों को फ्री टेबलेट एवं मोबाइल बांटे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
मुख्यमंत्री जी के स्तर पर किया जाएगा प्राथमिक वर्ग का निर्धारण
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना का लाभ विद्यार्थियों के साथ-साथ राज्य के अन्य लोगों को भी दिया जाएगा। अब प्लंबर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रिशियन, मकैनिक आदि भी इस योजना के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस योजना के तहत लाभान्वित होकर राज्य के यह नागरिक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा एवं सेवाएं प्रदान कर सकेंगे और अपनी आय को भी बढ़ा सकेंगे। इस बात का निर्णय मुख्यमंत्री जी के स्तर पर लिया जाएगा कि किस वर्ग को स्मार्टफोन प्रदान किए जाए और किस वर्ग को नहीं तथा लाभार्थी वर्ग की प्राथमिकता का निर्धारण एवं चरणबद्ध क्रय के संबंध में भी निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर लिया जाएगा। इसके अलावा UP Free Tablet Yojana में समय के साथ साथ संशोधन किए जाने पर भी विचार किया गया है।
सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यो को भी बांटे जाएंगे टेबलेट
इस योजना के तहत छात्रों के साथ साथ सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य को भी टेबलेट बांटे जाएंगे। राज्य के 2204 सरकारी हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाने की घोषणा की गई है। राज्य के प्रत्येक स्कूल को टेबलेट के लिए ₹10000 प्रदान किए जाएंगे। जिसके लिए सरकार 2 करोड़ रुपए का खर्च करेगी। फ्री टेबलेट प्रदान करके स्कूलों के प्रधानाचार्य को टेक्निकल रूप से मजबूत किया जाएगा। इसी के साथ लर्निंग आउटकम तथा बोर्ड रिजल्ट का विश्लेषण भी इन्हीं टेबलेटो के माध्यम से किया जाएगा और स्कूल के अन्य कार्य भी इन्हीं टेबलेट के माध्यम से किए जाएंगे जैसे कि निरीक्षण की रिपोर्ट, अवस्थापना सुविधा, जानकारियों का आदान-प्रदान इत्यादि।
प्राइमरी स्कूलों को भी किया जाएगा लाभान्वित
अब राज्य के प्राइमरी स्कूलों को भी टेबलेट प्रदान किए जाएंगे। इन टेबलेट के माध्यम से स्कूलों के रिजल्ट का विश्लेषण आसानी से किया जा सकेगा। प्राइमरी स्कूलों को टेबलेट परफॉर्मिंग, ग्रेडिंग, इंडेक्स के आधार पर वितरित किए जाएंगे।159043 सरकारी स्कूलों, 880 खंड शिक्षा अधिकारियों एवं 4400 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को यह टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूलों में इन टेबलेट के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी एवं स्कूलों में शिक्षकों की अटेंडेंस बायोमैट्रिक तरीके से भी इन टेबलेट के माध्यम से आसानी से की जा सकेगी। प्राइमरी स्कूलों में इन टेबलेट के माध्यम से शिक्षकों को बहुत सहायता मिलेगी और इसके उपयोग से उपस्थित डाटा राज्य स्तर पर देखा जा सकेगा। इसके लिए क्लाउड स्टोरेज होगा। अब राज्य के स्कूलों पर सरकार द्वारा आसानी से निगरानी रखी जा सकेगी।
यूपी सरकार द्वारा फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना का किया गया शुभारंभ
UP Tablet Yojana के तहत टेबलेट वितरण की प्रक्रिया अक्टूबर 2021 से आरंभ हो गई है। इस योजना के तहत 18 से 25 वर्ष के सभी विद्यार्थी युवाओं को अक्टूबर 2021 से टेबलेट बांटे जाएंगे। इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा ट्वीट के माध्यम से साझा की गई हैं। आप जानते हैं कि इस योजना के तहत 1 करोड़ युवाओं को मुफ्त में टेबलेट एवं मोबाइल बांटे जाएंगे। ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन तकनीकी एवं डिप्लोमा कर रहे युवाओं को इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया जाएगा। ताकि वह आज की तकनीकी शिक्षा प्रणाली से जुड़ सकें और अन्य राज्य के विद्यार्थियों की तरह आत्मनिर्भर एवं टेक्निकल प्रगति कर सकें।
अब फ्री टेबलेट स्किल्ड वर्करों को भी प्रदान किए जाएंगे
मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना के तहत अब स्किल्ड वर्करों को भी फ्री में टेबलेट प्रदान किए जाएंगे। कम से कम राज्य के 1 लाख स्किल्ड वर्कर इस योजना के तहत लाभान्वित किए जाएंगे। सरकार द्वारा विकसित किए गए कौशल विकास मिशन के वेब पोर्टल, एप तथा हेल्पलाइन नंबर 155330 पर लोगों को रोजमर्रा से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा इस पोर्टल के माध्यम से स्किल्ड वर्कर को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। अब स्किल्ड वर्कर भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करके होकर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे।
यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को निशुल्क टेबलेट एवं मोबाइल प्रदान करना है। क्योंकि हाल ही में कोरोनावायरस के दौरान देखा गया है कि आर्थिक एवं वित्तीय रूप से कमजोर कुछ विद्यार्थी अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टेबलेट एवं स्मार्टफोन नहीं खरीद पाए। जिसके कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट एवं मोबाइल प्रदान करने का निर्णय लिया गया। अब राज्य के युवा यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन 2023 के तहत टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्राप्त कर सकेंगे और भविष्य में इन टेबलेट एवं स्मार्टफोन की सहायता से आसानी से ऑनलाइन माध्यम से नौकरी भी ढूंढ सकेंगे। राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र आधुनिक दुनिया से जुड़ सकेंगे और ऑनलाइन शिक्षा प्राप्ति की नई नई तकनीकों को भी सीख सकेंगे।
यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किए जाएंगे।
- इस बात की घोषणा 19 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री जी के द्वारा विधानसभा के दौरान की गई है।
- UP Free Smartphone Tablet Yojana 2023 के तहत प्रदेश के लगभग 1 करोड़ युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा
- इस योजना का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए यूपी सरकार ने 3000 करोड़ों रुपए का बजट सुनिश्चित किया है।
- निशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन के साथ-साथ युवाओं को निशुल्क डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा।
- इन टेबलेट एवं स्मार्टफोन की सहायता से उत्तर प्रदेश के युवा आसानी से ऑनलाइन माध्यम से नौकरी भी ढूंढ सकेंगे।
- प्रदेश के स्नातक, परस्नातक, टेक्निकल एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्राइमरी स्कूलों, स्किल्ड वर्करों को भी इस योजना के लिए टेबलेट बांटे जाएंगे।
- UP Free Tablet Yojana के द्वारा प्रदेश के स्नातक, परस्नातक, टेक्निकल एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्राइमरी स्कूलों, स्किल्ड वर्करों को भी इस योजना के तहत टेबलेट बांटे जाएंगे।
टैबलेट एवं स्मार्टफोन टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
सैमसंग स्मार्टफोन
Model | AO3/AO3s |
RAM | 3 जीबी |
Rome | 32 जीबी |
Processor | ऑक्टा कोर |
kemar | 8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट |
Battery | 5000 MAH |
storage capacity | 1 टीबी |
लावा स्मार्टफोन
Model | LE000Z93P (Z3) |
Ram | 3 जीबी |
Rome | 32 जीबी |
Processor | क्वाड कोर |
Kemar | 8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट |
Battery | 5000 MAH |
storage capacity | 16 जीबी |
सैमसंग टेबलेट
मॉडल | A7 Lite LTE-T225 |
रैम | 3 जीबी |
रोम | 32 जीबी |
प्रोसेसर | ऑक्टा कोर |
केमर | 8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट |
बैटरी | 5100 MAH |
लावा टेबलेट
Model | T81n |
RAM | 2 जीबी |
Rome | 32 जीबी |
Processor | क्वाड कोर |
Kemar | 8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट |
Battery | 5100 MAH |
एसर टैबलेट
Model | Acer One 8 T4-82L |
RAM | 2 जीबी |
Rome | 32 जीबी |
Processor | क्वाड कोर |
Kemar | 8 मेगा पिक्सल बैक, 5 मेगा पिक्सल फ्रंट |
Battery | 5100 MAH |
उत्तर प्रदेश फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत आवेदन हेतु पात्रता
- छात्र को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल एवं डिप्लोमा में अध्ययनरत छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
- निजी या सरकारी स्कूल में छात्र अध्ययनरत होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए या इससे कम की होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मार्कशीट बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश चीफ मिनिस्टर ऑफिसर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।

- वेबसाइट के होमपेज पर आपको यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे- आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना लिस्ट कैसे देखें
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश चीफ मिनिस्टर ऑफिसर की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इस पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना है। इसके बाद आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है।
- अब आपको व्यू लिस्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लॉगिन प्रक्रिया
- आवेदक को इस योजना के अंतर्गत Sign In करने के लिए सवर्पर्थम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपको अब निम्लिखित उपयोकर्ता में से निम्म का चयन करना होगा।
- अपर मुख्य सचिव
- यूपीडेस्को
- विभाग (प्राविधिक शिक्षा विभाग/उच्च शिक्षा विभाग/चिकित्सा शिक्षा विभाग/व्यवसायिक शिक्षा विभाग/अन्य)
- जिला प्रशासन
- विश्वविद्यालय/बोर्ड/सोसाइटी/परिषद
- महाविद्यालय/संस्था/विश्वविद्यालय परिसर/प्रशिक्षण केंद्र/जिला ऑडियोगिक आयुक्त
- User Ide , Password एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

- इसके पश्चात आपको अब Sign In के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने अब Dashboard खुलकर जायेगा।
- अब आपके सामने सॉफ्टवेयर संचालन की प्रक्रिया प्रदर्शित हो जाएगी।
- अगर किसी कारणवंश अपना पासवर्ड भूल गए है तो इस स्थिति में आप Forgot Password के लिंक पर क्लिक करके संबंधित फील्डो में अपना प्रकार तथा User Id भरनी होगी। जिसके तहत आपको अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडीई पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। अब आपको यह ओटीपी ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा। इसके पश्चात आप अब अपना Password Reset कर सकते है।
यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सवर्पर्थम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपके समाने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के विकल्प पर क्लिक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- आपको अब अपने जिले का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको ब्लॉक का चयन करना होगा।
- उसके बाद आपको व्यू लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपके समाने अब यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना की लिस्ट खुल कर आ जाएगी |
सर्विस सेंटर से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
- आवेदक को सबसे पहले डीजी शक्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने मुख्य पृष्ट खुल जायेगा।
- इस पृष्ट आपको टेबलेट/ मोबाइल फोन सर्विस सेंटर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

आपके समाने अब निम्मलिखित विकल्प खुल जायेंगे |
- आपको अब अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।
- आप अब इस पेज पर सर्विस सेंटर से संबंधित जानकारी आ जाएगी।