LIC Jeevan Umang Plan 945 | एलआईसी जीवन उमंग योजना

लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन देश में जानी मानी सबसे बड़ी जीवन बिमा निगम है जिसे आज के समय में लगभग सभी जानते है यह जीवन बिमा निगम देश के नागरिको के लिए समय-समय पर विभन तरह के प्लान लेकर आती है जिससे नागरिको बहुत लाभ पहुँचता है ऐसे ही एक प्लान एलआईसी जीवन उमंग प्लान को शुरू किया गया है इस प्लान के माध्यम से आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित कर 100 वर्ष की आयु तक लाभ प्राप्त कर सकते है आप इस प्लान में इन्वेस्ट कर वार्षिक 36000 रुपए आसानी से प्राप्त कर सकते है और आसानी से अपना जीवन यापन कर सकते है आज हम आपको LIC Jeevan Umang Plan से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाली है इसलिए आप सभी से अनुरोध करते है हमारे इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना

LIC Jeevan Umang Plan 2023

लाइफ इन्शुरन्स बिमा कारपोरेशन द्वारा नागरिको के लिए जीवन उमग प्लान को आरम्भ किया है इस प्लान के माध्यम से नागरिक निवेशक कर इन्शुरन्स के साथ में एक फिक्स्ड डिपोसिट इनकम प्राप्त कर सकता है इस प्लान को 90 दिन से 55 साल के नागरिक निवेश कर सकते है LIC Jeevan Umang Plan नागरिक को 100 साल तक लाइफ इन्शुरन्स का कवर प्रदान करता है जब आप मैच्योर हो जाते है तो आपको एक फिक्स्ड रकम आपके बैंकखाते में प्रतिवर्ष ट्रांसफर की जाती है अगर पालिसी धारक की मृत्यु होजाती है तो इस स्तिथि में उसके नॉमिनी को एक मुश्त धनराशि प्रदान की जाती है इस पॉलिसी में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आयकर छूट प्राप्त कर सकते है पालिसीहोल्डर को 200000 रुपए का सम एश्योर्ड मिलता है इस प्लान को नागरिक चार टाइम पीरियड में खरीद सकता है जिसमे 15, 20, 25 और 30 साल आता है।

LIC Jeevan Umang Plan 945

Key Point एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी

लेख का नामएलआईसी जीवन उमंग प्लान
लांच की गईभारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यआजीवन लाइफ कवर प्रदान करना
पॉलिसी की अवधि15 से 35 साल
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

इस तरह मिलेगी 36,000 रूपए की पेंशन

  • इस प्लान के माध्यम से आप अपने बुढ़ापे की सुरक्षा कर सकते है।
  • आप 100 वर्ष की आयु तक इस प्लान के माध्यम से लाभ उठा सकते है।
  • जितने वर्ष के लिए आप पालिसी को खरीदते है उसके बाद आपको एक फिक्स्ड इनकम प्राप्त होती रहती है।
  • आपके लिए गए प्लान के अनुसार यह इनकम 100 साल की उम्र तक मिलेगी।
  • आपको लिए गए प्लान 8% वार्षिक के हिसाब से मिलता है।
  • अगर नागरिक इस प्लान को 26 साल की आयु में 4.5 लाख रुपए का सम एश्योर्ड 30 वर्षों के लिए खरीदता है तो उस पॉलिसी धारक को 31वें साल से निवेश की गई राशि का 8% जो कि 36000 सालाना के हिसाब से इनकम के तहत में मिलने लगता है।
  • यह रिटर्न पॉलिसी धारक को एक पेंशन के रूप में 100 साल की उम्र तक मिल सकता है।
  • इसके अलावा हर साल का प्रीमियम 30वें साल में एकमुश्त मिल जाता है।

LIC Jeevan Umang Plan की मुख्य विशेषताएं

  • यह प्लान 100 साल के लिए है।
  • इस प्लान के आखिर में पालिसी धारक को 8% बीमित राशि का भुगतान किया जाता है
  • जीवन उमंग प्लान पेंशन के लिए उपयुक्त योजना है।
  • इस पॉलिसी में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आयकर छूट प्राप्त कर सकते है।
  • पॉलिसी धारक को सरल रिवर्सनरी बोनस परिपक्वता या अकालघटित मौत पर दिया जाता है।
  • दुर्घटनाग्रस्त मौत, विकलांग लाभ, राइडर और टॉम राइडर जैसे लाभ भी इस प्लान के अंतर्गत उपलब्ध होते हैं।

LIC Jeevan Umang Plan के लाभ जानिए

  • लाइफ इन्शुरन्स बिमा कारपोरेशन द्वारा नागरिको के लिए जीवन उमग प्लान को आरम्भ किया है।
  • LIC Jeevan Umang Plan नागरिक को 100 साल तक लाइफ इन्शुरन्स का कवर प्रदान करता है।
  • पॉलिसी धारक को जोखिम कवर पहले दिन से ही प्राप्त होता है यानी जब पॉलिसी खरीदी जाती है।
  • जीवन उमंग प्लान में पॉलिसी की अवधि के अंत तक जोखिम कवरेज प्राप्त होता है।
  • इस पॉलिसी में इनकम टैक्स की धारा 80C के अंतर्गत करों से छूट तथा 10D के अंतर्गत परिपक्वता रिटर्न से छूट प्रदान की जाती है।
  • इस प्लान के पहले अवैतनिक प्रीमियम की तारीख से 2 साल तक पॉलिसी पुनर्जीवित की जा सकती है।
  • अगर पालिसी धारक को पालिसी की नियम और शर्तों से संतुष्ट नहीं है तो वह पालिसी लेने की अवधि से 15 दिनों के अंदर पॉलिसी वापस कर सकता है।
  • यदि पालिसी धारक 1 साल के अंदर आत्महत्या कर लेता है तो भुगतान राशि का 80% उसके परिवारवालों को वापिस दे दिया जाता है।
  • पॉलिसी के तहत प्रीमियम भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक कर सकते हैं।
  • प्रीमियम भुगतान मोड पर सालाना 2% छूट, अर्धवार्षिक पर 1% छूट, त्रैमासिक और मासिक पर शून्य छूट होती है।
  • इस प्लान को नागरिक चार टाइम पीरियड में खरीद सकता है जिसमे 15, 20, 25 और 30 साल आता है।

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के लिए पात्रता

  • भारत का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • इस पॉलिसी में 90 दिन से लेकर 55 साल की आयु के नागरिक निवेश कर सकते हैं।
  • इस पॉलिसी में निवेश कर 100 साल तक लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

पालिसी खरीदने के लिए उपयोगी दस्तावेज सूचि

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मेडिकल हिस्ट्री
  • पैन कार्ड
  • आवेदन प्रपत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

LIC Jeevan Umang Plan Apply Process

जो इच्छुक नागरिक इस पालिसी में निवेश करना चाहते है उन्हें बतादे की इस प्लान में ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है आपको यह पालिसी अपने नज़दीकी LIC ब्रांच या एलआईसी ऑफिसर से संपर्क करना होगा। आप को सम्पर्क करते समाया बताना होगा के आप LIC Jeevan Umang Plan में निवेश करना चाहते है फिर आपको पालिसी खरीदने के लिए फॉर्म दिया जाएगा। आपको वह फॉर्म दर्ज करना होगा। एलआईसी ऑफिसर आपसे आप की महत्वपूर्ण जानकारी एवं दस्तावेजों को प्राप्त कर लेगा। इसके बाद आपको प्रीमियम राशि ऑफिसर के पास जमा करनी होगी। इस तरह आसानी से आप इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।

Leave a Comment