बिहार में एक पंचायत एक बैंक योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन & पत्रता

Bihar Ek Panchayat Ek Bank Yojana:- बिहार सरकार द्वारा आए दिन विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे राज्य के निवासी एवं राज्य का कल्याण किया जा सके। ऐसे में बिहार सरकार द्वारा राज्य की सभी पंचायतो के लिए बिहार एक पंचायत एक बैंक योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से सभी पंचायत को एक खाते से जोड़ा जाएगा। यानि के सिर्फ हर पंचायत में एक बैंक होगा। जिससे सरकार को पैसे की लेनदेन की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Bihar One Panchayat One Bank Account Yojana से जुडी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपके लिए लाभकारी साबित होने वाली है इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट

Bihar Ek Panchayat Ek Bank Yojana 2023

बिहार सरकार द्वारा राज्य की सभी पंचायतों के लिए बिहार एक पंचायत एक बैंक योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से प्रदेश की सभी 8057 पंचायत एक बैंक खाता योजना से जोड़ा जाएगा। बिहार सरकार द्वारा राज्य की अलग-अलग बैंको को MOU भी किया गया है जिन बैंको को राज्य सरकार द्वारा चयन किया गया है उन बैंको की सूचि जल्द से जल्द सभी ग्राम पंचायत को भेजी जाएगी। जिन बैंको की सूचि ग्राम पंचायत को भेजी जाएगी। उन्ही में से किसी एक बैंक में ग्राम पंचायत का खाता होना ज़रूरी है Bihar Ek Panchayat Ek Bank Yojana के सफल कार्यवन्त के लिए देख रेख का उत्तरदायित्व पंचायती राज विभाग का होगा। ताकि ग्राम पंचायत में होरही लेनदेन पर निगरानी की जा सके। साथ में भ्रष्टाचार खत्म किया जा सके।

One Panchayat One Bank Account Yojana

योजना का नाम Bihar Ek Panchayat Ek Bank Yojana
घोषणा की गई बिहार सरकार द्वारा
विभाग पंचायती राज विभाग
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य राज्य की सभी ग्राम पंचायतों को एक स्तर पर बैंक की सुविधा उपलब्ध करना 
बिहार में पंचायत की संख्या 8057
राज्य बिहार
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन 
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द लांच होगी 

बिहार एक पंचायत एक बैंक खाता योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना को सिर्फ बिहार राज्य में लागु की जाएगी।
  • इस योजना से केवल बिहार की ग्राम पंचायत ही जुड़ सकती है।
  • यदि ग्राम पंचायत का बैंक खाता चयनित 8 बैंको के अलावा है तो उसे बैंक करके चयन किये गए बैंक में खुलवाना पड़ेगा।

One Panchayat One Bank Account Yojana का उद्देश्य क्या है

  • राज्य सरकार द्वारा एक पंचायत एक बैंक योजना को शुरू करने का उद्देश्य प्रदेश के सभी पंचायत को एक जगह जोड़ना है।
  • जिससे यह पता चल सकेगा की सरकार भेजी गई धनराशि का उपयोग सही हो रहा है या नहीं।
  • इस योजना के आरम्भ से भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकेगा।
  • Bihar Ek Panchayat Ek Bank Yojana के सफल कार्यवन्त के लिए देख रेख का उत्तरदायित्व पंचायती राज विभाग का होगा। ताकि ग्राम पंचायत में हो रही लेनदेन पर निगरानी की जा सकेगी।

बिहार एक पंचायत एक बैंक खाता योजना में कौन -कौन बैंक शामिल है

पंचायत राज विभाग द्वारा इस योजना के अंतगत 8 बैंक को चयन किया है जिन पंचायतों का बैंक खाता इन 8 में से है वह उसे चला सकते है लेकिन जिन पंचायत का खाता इन चयन किये बैंको में से नहीं है उन्हें वह बैंक करके इन 8 में से किसी एक में खुलवाना होगा।

  • बैंक ऑफ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • सेंट्रल बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
  • उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
  • ICICI बैंक
Bihar Ek Panchayat Ek Bank Yojana

Bihar Ek Panchayat Ek Bank Yojana के लाभ एवं विशेषताएं जानिए

  • बिहार सरकार द्वारा राज्य की सभी पंचायतों के लिए बिहार एक पंचायत एक बैंक योजना को शुरू किया है।
  • इस योजना के माध्यम से एक ग्राम पंचायत में एक बैंक खाता सक्रिय रहेगा।
  • राज्य नागरिक जल्द से जल्द इस योजना के तहत सरकारी योजनाओं के आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत में हो रही फ़िज़ूल खर्च पर रोक लग सकेगी।
  • सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के एक ही खाते में राशि भेजी जाएगी और इसी खाते से की जा सकेगी।
  • पंचायतों के बैंक खातों पर विभाग के मुख्यालय द्वारा निगरानी रखी जा सकेगी।
  • इस योजना के तहत राज्य के पंचायत में बैंक शाखा विकसित हो सकेगी।
  • Bihar Ek Panchayat Ek Bank Yojana के सफल कार्यवन्त के लिए देख रेख का उत्तरदायित्व पंचायती राज विभाग का होगा।
  • इस योजना के लिए 8 बैंको क चयन किया गया है भविष्य में यह 10 तक पहुंच सकेगी।
  • राज्य सरकार बैंक शाखा खोलने के लिए ग्राम पंचायतों फ्री जगह दी जाएगी। जिससे ग्रामीण बैंक से सम्बन्धी कार्य आसानी से किया जा सके।

Bihar Ek Panchayat Ek Bank Yojana Apply

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसी भी तरह की सुचना प्रदन नहीं की गई है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा अभी सिर्फ इस योजना को शुरू करने का एलान किया है जैसे ही बिहार एक पंचायत एक बैंक खाता योजना को शुरू किया जाएगा और आवेदन से सम्बन्धी जानकारी को सावर्जनिक किया जाएगा तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से अगवत करेंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख के साथ अवश्य जुड़े रहे। ताकि आप हर नई अपडेट को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment