पंडित दीनदयाल होम स्टे योजना 2022: Pandit Deen Dayal रजिस्ट्रेशन फॉर्म

पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना 2022 | Pandit Deen Dayal Awas Yojana Online Apply | उत्तराखंड पंडित दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना पंजीकरण

उत्तराखंड की राज्य सरकार द्वारा पंडित दीन दयाल गृह आवास होम स्टे योजना की शुरुआत राज्य में आने वाले पर्यटकों को किसी व्यक्ति के ज़रिये अपने घर में ठैहराने के लिए की गयी है। हम जानते हैं कि कोरोना वायरस से हुए लॉक-डाउन की वजह से जिन पर्यटकों को रहने की सुविधा नहीं मिल पा रही है, तो इन पर्यटकों के लिए राज्य सरकार ने Pandit Deen Dayal Griha Awas Home Stay Yojana की शुरुआत की है। पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना के माध्यम से लोग उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को अपने घर में ठहरा सकेंगे और इसके द्वारा अपनी आजीविका में सुधार भी ला सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस लेख में हम आपको पंडित दीन दयाल होम स्टे योजना के ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

उत्तराखंड पंडित दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना

उत्तराखंड राज्य में पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना को सुव्यवस्थित और सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर द्वारा सभी जिलों के जिला पर्यटन अधिकारियों और सभी मुख्य बैंकों के नियंत्रकों व अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई है। अधिकारीयों और बैंक नियंत्रकों के साथ पर्यटन  सचिव द्वारा सभी जिला पर्यटन अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये हैं। उत्तराखंड सरकार की उत्तराखंड होम स्टे योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये बैंकों के प्रतिनिधि करने वालों के साथ जनपद स्तर पर प्राप्त आवेदनों को अधिक से अधिक वित्त पोशण किये जाने पर बल दिया गया है। बैठक में बताया गया है कि पर्यटन विभाग में पंजीकृत सभी होमस्टे का प्रचार-प्रसार पर्यटन विभाग के माध्यम से किया जायेगा, जिससे कि होमस्टे स्वामियों को अच्छा व्यवसाय प्राप्त होना शुरू हो जाए और ठहरने वाले पर्यटकों को भी रहने के लिए अच्छी सुविधा प्रदान हो जाये।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

Overview of Pandit Deen Dayal Home Stay Yojana

योजना का नामपंडित दीन दयाल गृह आवास योजना
आरम्भ की गईपर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर
लाभार्थीराज्य के स्थानीय निवासी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यअतिरिक्त आय के अवसर प्रदान करना
लाभस्वरोजगार के माध्यम से आय
श्रेणीउत्तराखंड सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटvcsgscheme.uk.gov.in/

पंडित दीन दयाल गृह आवास (होम स्टे) योजना का उद्देश्य

हम जानते हैं कि कोरोना वायरस महामारी काल में अधिकतर देश के लोग बेरोजगार हुए हैं, और कोरोना वायरस से हुए लॉक-डाउन की वजह से बहुत से पर्यटक, पर्यटन स्थान पर ही फंस चुके हैं। इसी समस्या का समाधान करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना 2020 की शुरुआत की है, जिससे की स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जा सकें और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। पंडित दीन दयाल होम स्टे योजना का उद्देश्य है कि अलग-अलग शहरों से आये पर्यटकों को स्थानीय लोगों द्वारा रहने की सुविधा प्रदान की जाये, जिससे कि स्थानीय लोगो को रोजगार प्राप्त हो जायेगा और पर्यटकों को रहने के लिए स्थान भी मिल जायेगा। इस योजना के ज़रिये 2020 के अंतर्गत 5000 होम स्टे विकसित किये जायेंगे, जिससे कि राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और लोगों को दूसरे राज्य में पलायन करने से रोका जा सकेगा।

उत्तराखंड पंडित दीन दयाल होम स्टे योजना के फायदे

  • इस योजना के तहत घरों के नवीनीकरण करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बैंकों से ऋण लिए जाने की सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • पर्यटकों के माध्यम से की जाने वाली कमाई पर शुरू के तीन सालों तक एसजीएसटी (SGST) की धनराशि का वहन विभाग द्वारा किया जायेगा।
  • पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना के प्रचार प्रसार के लिए वेबसाइट और एप दोनो का निर्माण किया जाएगा।
  • पर्यटकों को ठहराने के लिए चुने गए लाभार्थियों को आतिथ्य सत्कार की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से स्थानीय लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • वे आवेदक जो Pandit Deen Dayal Griha Awas Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के अनुसार पुराने भवनों में उच्चीकरण, साज-सज्जा, अनुरक्षण एवं 2 लाख तक की सीमा तक नए शौचालयों के निर्माण पर भू-परिवर्तन की आवश्यकता नहीं होगी।
  • स्थानीय लोग अपने घरों को इस्तेमाल व्यवसायिक रूप से करने की वजह से पर्यटक आम कल्चर को आसानी से समझ पाएंगे।
  • पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना पर्यटकों के लिए रहने की अधिक और उचित व्यवस्थाओं में सुधार होगा।

Guidelines of Deen Dayal Home Stay Yojana

उत्तराखण्ड की यात्रा में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करने के साथ ही स्थानीय लोगों की खुशहाली के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना शुरु की गई है | अब आप अपने घर का पर्यटकों के विश्राम स्थल के रूप में उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना पात्रता मानदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा –

  • जो आवेदक इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं वे आवेदक अपने परिवार के साथ घऱ में ही रह रहा हो।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को पंजीकरण कराना आवश्यक है।
  • वे आवेदक जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे आवेदक उत्तराखंड के मूल-निवासी होने चाहिए।
  • यदि इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास खुद का घर है तो आवेदक इस योजना के पात्र होगा।
  • आवेदक को इस योजना के अनुसार पर्यटकों को रहने के लिए 1 से लेकर 6 कमरों तक का इंतजाम किया जाना आवश्यक है।
  • पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना को नगर निगम के अतिरिक्त सम्पूर्ण राज्य में लागू की जाएगी।
  • जो पारंपरिक, पहाड़ी शैली से निर्माण किए गए हैं, उन घरों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत सब्सिडी के द्वारा हासिल की गई रकम के अलावा बची हुई सारी रकम का इंतजाम आवेदक को करना होगा, इसके लिए वह लोन भी ले सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

उत्तराखंड पंडित दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना पंजीकरण

आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा आवेदन कर सकते हैं-     

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “पंजीकरण करें” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना
  • इस पंजीकरण फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करके “जमा करें” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके फॉर्म की जांच होगी और सब कुछ सही होने पर आपको सूचित कर दिया जाएगा।
  • इस प्रकार आपका पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना (Pandit Deen Dayal Griha Awas Yojana) के अंतर्गत पंजीकरण सफल हो जायेगा।

यह भी पढ़े – उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

हम उम्मीद करते हैं की आपको पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

क्या पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना में आवेदन किये बिना घरो का व्यावसयिक इस्तेमाल हो सकता है?

नहीं, आप बिना अनुमति के घरो का व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते।

पंडित दीनदयाल होम स्टे योजना में सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी?

हां, सरकार द्वारा आवेदन करने वालो को उन्हें क्षेत्र के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत और पर्वतिय क्षेत्रों में 33 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी।

पंडित दीन दयाल गृह आवास योजना किस राज्य द्वारा चलाई जा रही है?

इस योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है।

पंडित दीनदयाल होम स्टे योजना का क्रियान्वयन किस प्रकार होगा?

इस योजना के तहत राज्य में पर्यटको से आम नागरिको को होने वाले आय को बढ़ाने के लिए आम घरों को पर्यटकों के ठहरने लायक बनाया जाएगा।

Leave a Comment