Bihar Khatiyan Online | Bihar Khatiyan Kaise Nikale: बिहार में खतियान कैसे देखें

Bihar Khatiyan Online :- जैसा कि हम सभी जानते है बढ़ते समय के साथ हमारे देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देते हुए सभी कामों ऑनलाइन के माध्यम से आसान कर दिया गया है। यदि आप भी अपना जमीन का खतियान निकालना चाहते हैं तो अब आप बसरलता से ऑनलाइन की मदद से अपनी जमीन का खतियान निकाल सकते है। अब इस प्रक्रिया को पहले से अनुसार अब बहुत आसान बना दिया गया है यहाँ हम आपको सूचित करना चाहते है कि खतियान शब्द खतयोनि शब्द से बना है जो की एक बहुत महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है। इस दस्तावेज में खतियान धारी किसान के नाम, पिता का नाम, मौजा का नाम,जाति, थाना नंबर, अंचल का नाम, जिला का नाम,राज्य का नाम, खाता नंबर, खेसरा नंबर , जमीन के चौहदी, जमीन का दखल और दखल का स्वरुप, नवैयत-जमाबंदी नंबर, आदि आवश्यक विवरण मौजूद होता है। आप किस प्रकार सभी जिलों का बिहार खतियान निकाल सकते है इसकी सभी जानकारी हमने आपको अपने इस लेख में स्टेप बय स्टेप दी हुई है।

Highlights of Bihar Khatiyan Online

Name of service:-बिहार के सभी जिलों का खतियान कैसे देखें
Post Date:-14/01/2023 07:00
Mode:-Online
Service For:-People Of Bihar
Authority:-Bihar Land & Revenue Department

बिहार में खतियान के प्रकार

  • रैयती खतियान: साधारण भूमिधारियों की जानकारी जिस खतियान में दर्ज हो ,उसको रैयती खतियान कहा जाता है।
  • सिकमी खतियान: इसमें भूमि की जानकारी चैथाई के रूप में लिखी होती है उसे सिकमी खतियान कहा  जाता हैं।
  • मुस्त्वाहा खतियान: इस खतियान में दान की हुए जमीन की जानकारी लिखी होती है इसको मुस्त्वाहा खतियान कहते है।
  • मुक्त तनाजा खतियान: यह ऐसा खतियान जिसमे कोई सबूत या सही कागज़ात न होने पर विवाद में रहने वाले जमीन का विवरण दर्ज हो उसको मुक्त तनाजा खतियान कहते हैं।
  • बिहार सरकार का खतियान: इस खतियान में बिहार राज्य की सरकारी जमीन आती है जिसमें लावारिश जमीन, छोटा बांध, जलाशय,पुरानी परती तालाब, छोटा जंगल, छोटा नदी आदि का विवरण होता है।

Bihar Ke Kin Kin District Ka Khatiyan Nikal Skte Hai

  • औरंगाबाद (Aurangabad)
  • अररिया (Araria)
  • अरवल (Arwal)
  • भागलपुर (Bhagalpur)
  • बेगूसराय (Begusarai)
  • बक्सर (Buxar)
  • बांका (Banka)
  • पूर्व चंपारण (East champaran)
  • भोजपुर (Bhojpur)
  • दरभंगा (Darbhanga)
  • गया (Gaya)
  • गोपालगंज (Gopalganj)
  • जमुई (Jamui)
  • जहानाबाद (Jehanabad)
  • कटिहार (Katihar)
  • कैमूर (Kaimur)
  • खगडिया (Khagaria)
  • किशनगंज (Kishanganj)
  • लखीसराय (Lakhisarai)
  • मधेपुरा (Madhepura)
  • मधुबनी (Madhubani)
  • मुज़फ़्फ़रपुर (Muzaffarpur)
  • मुंगेर (Munger)
  • नालंदा (Nalanda)
  • नवादा (Nawada)
  • पटना (Patna)
  • पूर्णिया (Purnea)
  • रोहतास (Rohtas)
  • सीतामढ़ी (Sitamarhi)
  • शेखपुरा (Shiekhpura)
  • सहरसा (Saharsa)
  • वैशाली (Vaishali)
  • शिवहर (Sheohar)
  • सारण (Saran)
  • समस्तीपुर (Samastipur)
  • सुपौल (Supaul)
  • सिवान (Siwan)
  • पश्चिम चंपारण (West champaran)

बिहार में जमीन का खतियान कैसे निकाले ऑनलाइन?

  • सबसे पहले आपको जमीन का खतियान ऑनलाइन निकालने हेतु राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के इस होम पेज पर बिहार का नक्शा दिखाई देगा।
  • अब आपको उस जिले पर क्लिक करना होगा जिसका आप खतियान निकालना चाहते है।
  • इस पेज में आपको अपने जिला का चयन करके सिवान जिला को सेलेक्ट करना होगा।
  • जिला सेलेक्ट करने के पश्चात् आपकी स्क्रीन पर अपना ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने मौजा / गांव केे नाम का चयन करके अंचल और अनुमंडल को दिए गए ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको खतियान देखने के लिए उपलब्ध ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको सभी जानकारी दर्ज करने के बाद खाता खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको कुछ खातो की संख्या दिखाई देगी।
  • इसमें आपको नए पर अपना नाम चेक करे के सामने “देखे” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही बिहार जमीन का खतियान आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इस पेज से प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर खतियान को सफलतापूर्वक डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment