CFMS Bihar 2023: Salary Slip, Download at e-nidhi.bihar.gov.in

CFMS Bihar Employee Salary Slip Download :- भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया बनाने के लिए विभिन तरह की सुविधा एवं सेवाएं ऑनलाइन जारी कर रही है जिसके ज़रिये घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से सुविधाओं का लाभ उठा सकते है इसी क्रम में डिजिटलकरण को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य के सरकारी करम चरियो के लिए सीएफएमएस बिहार एम्प्लोयी स्लिप पोर्टल को शुरू किया गया है जिसक माध्यम से सरकारी कर्मचारी प्राप्त वेनत की स्लिप महीने एवं वर्ष के हिसाब से ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। साथ में सीएफएमएस बिहार पोर्टल पर लॉगिन कर वेतन भुगतान से सम्बन्धी अन्य भत्तों की महत्पूर्ण जानकारी को भी प्राप्त कर सकेंगे। आज इस लेख के माध्यम से CFMS Bihar Employee Salary Slip से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि इस लेख में उपलब्ध जानकरी आपके लिए बहुत लाभकारी होने वाली है।

बिहार आकस्मिक फसल योजना

बिहार एम्प्लोयी सैलरी स्लिप 2023

बिहार सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन सुविधा के तहत वेतन पर्ची प्राप्त करने के लिए CFMS Bihar पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिसके माध्यम से सरकारी कर्मचारी अपने वेतन से संबधी जानकारी को महीने एवं वार्षिक के हिसाब से ऑनलाइन के माध्यम से देख सकेंगे। साथ में उस जानकारी को डाउनलोड भी कर सकते है CFMS Bihar Employee Salary Slip के माध्यम से अन्य सुविधाएं जैसे- कर्मचारी वेतन विवरण, वेतन वृद्धि, बजट आवंटन, सेवा विवरण, वेतन पर्ची डाउनलोड आदि भी उपलब्ध कराई गयी है जिससे कर्मचारी अपने किसी भी माह के वेतन भुगतान की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से बड़ी ही सरलता से घर बैठे प्राप्त कर सकते है इस पोर्टल का संचालन राज्य के वित्त विभाग द्वारा किया जाता है आपकी जानकारी के बतादे CFMS Bihar का पूरा नाम व्यापक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (Comprehensive Financial Management System) है।

e-Nidhi CFMS Bihar Employee Salary Slip Key Highlight

नामCFMS बिहार कर्मचारी सैलरी स्लिप
आरम्भ की गईवित्तीय विभाग, बिहार सरकार द्वारा
वर्ष2023
लाभार्थीप्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन मोड
उद्देश्यराज्य सरकारी कर्मचारियों को उनकी सैलरी स्लिप ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान करना
लाभसैलरी स्लिप ऑनलाइन देखने की सुविधा
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

सीएफएमएस बिहार एम्प्लोयी सैलरी स्लिप का उद्देश्य क्या है

बिहार सरकार द्वारा CFMS Bihar पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के सरकरी कर्मचारी को उनके वेतन की पर्ची महीने एवं वर्ष के हिसाब से ऑनलाइन देखने के साथ डाउनलोड करने का लाभ प्रदान करना है CFMS Bihar Employee Salary Slip के माध्यम से अन्य सुविधाएं  जैसे- कर्मचारी वेतन विवरण, वेतन वृद्धि, बजट आवंटन, सेवा विवरण, वेतन पर्ची डाउनलोड आदि भी उपलब्ध कराई गयी है जिससे कर्मचारी अपने किसी भी माह के वेतन भुगतान की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से बड़ी ही सरलता से घर बैठे प्राप्त कर सकते है सरकार द्वारा शुरू की गयी सीएफएमएस बिहार सुविधा के माध्यम से यूजर इंटरफ़ेस को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। जिससे राज्य के सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आएगी।

CFMS Bihar

बिहार सरकार द्वारा CFMS Bihar पोर्टल राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई एक ऑनलाइन सुविधा है जिसक माध्यम से कर्मचारी अपने वेतन की जानकारी महीने एवं वार्षिक के हिसाब से देखने के साथ डाउनलोड भी कर सकते है इसके अलावा इस पोर्टल पर अन्य सुविधाएं जैसे- कर्मचारी वेतन विवरण, वेतन वृद्धि, बजट आवंटन, सेवा विवरण, वेतन पर्ची डाउनलोड आदि उपलब्ध है जिससे कर्मचारी अपने किसी भी माह के वेतन भुगतान की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से बड़ी ही सरलता से घर बैठे प्राप्त कर सकते है राज्य के जो सरकारी कर्मचारी इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते है वह (e-nidhi.bihar.gov.in) पोर्टल पर जाकर अपनी आईडी से लॉगिन करके पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

सीएफएमएस बिहार पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ

  • CFMS बिहार कर्मचारी सैलरी स्लिप देखने की सुविधा
  • वार्षिक वेतन में वृद्धि की जानकारी
  • कर्मचारी के पदोन्नति की जानकारी
  • कर्मचारी वेतन से वसूली एवं आवंटन
  • e-Nidhi CFMS Bihar
  • सीएमएफएस बिहार यूजर
  • कर्मचारी रख रखाव
  • सीएमएफएस बिहार हिंदी में
  • क्रिएशन फॉर्म
  • ई-निधि बिहार लॉगिन
  • समूह निर्माण
  • एलपीसी इन/एलपीसी आउट
  • निष्क्रिय/सक्रिय कर्मचारी
  • सीएमएफएस बिहार शिक्षा विभाग

CFMS Bihar के फायदे [Benefits]

  • राज्य के वित्त विभाग द्वारा संचालित CFMS Bihar Employee Salary Slip का लाभ राज्य के सरकारी कर्मचारी को प्रदान किया जाता है।
  • इस पोर्टल की सहयता से सरकारी कर्मचारी अपने वेतन की पर्ची महीने एवं वार्षिक के हिसाब से ऑनलाइन देख सकते है।
  • राज्य के सरकारी पोर्टल पर लॉगिन करके अपनी वेतन पर्ची, एनएसपी कंट्रीब्यूशन, टैक्स डिडक्शन, जीआईएस कंट्रीब्यूशन, सर्विस डिटेल आदि की जानकारी का लाभ घर बैठे उठा सकते है।
  • CFMS Bihar Portal के शुरू होने से कर्मचारियों को अपने वेतन से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर आने जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
  • इससे कर्मचारियों के समय एवं पैसों दोनों की बचत होगी और प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी। 
  • वित्त विभाग द्वारा प्रारंभ की गयी इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से कर्मचारियों की पूरी जानकारी सुरक्षित दर्ज की जाएगी, जिसे लाभार्थी कर्मचारी बड़ी ही आसानी से घर बैठे जानकारी देख सकेंगे।

बिहार एम्प्लोयी सैलरी स्लिप योग्यता मानदंड

  • इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ सिर्फ बिहार राज्य का सरकारी कर्मचारी प्राप्त करने के योग्य है।
  • लाभ्यर्थी सरकारी कर्मचारी होना चाहिए।

CFMS Bihar Employee Salary Slip Online Download

  • आपको पहले सीएफएमएस बिहार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
बिहार एम्प्लोयी सैलरी स्लिप
  • अब आपसे वेबसाइट पर मालूम की गई जानकारी जैसे -अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर लॉगिन ऐस के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ड्रॉपबॉक्स खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको कर्मचारी के तहत लॉगिन करने के लिए ड्रॉपबॉक्स में उपलब्ध इन तीनो विकल्प एम्प्लोयी/पेयी/पेंशनर सेल्फ सर्विसेस में से “एम्प्लोयी” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने सेल्फ सर्विसेस का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी जैसे आपका पैन नंबर, जीपीएफ/पीआरएएन नंबर, आधार नंबर को दर्जा करना है।
  • अब आपको ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन करना होगा जिसके लिए आपको जेनरेट ओटीपी क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आपको जेनरेट ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है  अब आपको “गेट मी इन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपके सम्पूर्ण वेतन की जानकारी खुलकर आ जाएगी
  • अब आपको अपनी आखरी सैलरी रिसीप्ट देखने के लिए “लास्ट सैलरी स्टेटमेंट” सेक्शन के तहत “सैलरी स्लिप” के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • अगर आप तीन या फिर छः महीने पहले की सैलरी स्लिप दखना चाहते है तो आपको “क्विक डाउनलोड” सेक्शन में से जिस महीने की रिसीप्ट देखना चाहते हैं, उस महीने के विकल्प पर क्लिक कर करना होगा।
  • इसके बाद आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है अगर आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकल सकते है

बिहार ई-निधि पोर्टल को किस तरह खोले

अगर की इच्छुक कर्मचारी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करना चाहता है लेकिन वह ओपन नहीं हो रही है उसकी जगह वहां ”योर कनेक्शन इज़ नोट प्राइवेट” अथवा ”इरर” शो हो रहा है तो आपको योर कनेक्शन इज़ नोट प्राइवेट के नीचे ”एडवांस्ड” के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद आपके सामने ”Proceed to e-nidhi-portal.bihar.gov.in (unsafe)” दिखाई देगा। अब आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना है और आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे

  • आपको पहले सीएफएमएस बिहार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर  ई-निधि लॉगिन सेक्शन में मालूम की गयी जानकारी जैसे-अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।

संपर्क विवरण

हेल्पलाइन नंबर:- 06122211355, 8540048477, 8987247585, 9473019597

ईमेल आईडी:- helpdesk@e-nidhi.bihar.gov.in

Leave a Comment