दिल्ली वकील कल्याण योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन स्टेटस

Delhi Lawyers Welfare Scheme Application Form, वकील कल्याण योजना दिल्ली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और Delhi Lawyers Welfare Scheme लॉगिन प्रक्रिया, लाभ, उद्देश्य व विशेषताएं जाने

दिल्ली के वकीलों या अधिवक्ताओं को जीवन बीमा की सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य से दिल्ली वकील कल्याण योजना को नियोजित किया गया है। इस योजना के तहत दिल्ली के वकीलों को₹500000 तक का चिकित्सा बीमा और 1000000 रुपए तक का जीवन बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी। अगर आप भी दिल्ली के निवासी हैं और एक वकील है तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Delhi Lawyers Welfare Scheme 2023 से जुड़ी सभी बातों से अवगत कराने जा रहे हैं जैसे-वकीलों को इसके क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे, आवेदन करने हेतु पात्रता,आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया इत्यादि। इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Delhi Lawyers Welfare Scheme 2023

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि दिल्ली वकील कल्याण योजना को राजधानी के वकीलों को बीमा कवर की सुविधा पहुंचाने के लिए आरंभ किया गया है। लेकिन इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वकील को दिल्ली में ही प्रैक्टिस करना जरूरी है और वह दिल्ली बार काउंसलिंग में पंजीकृत होना चाहिए। इसके अलावा उसका नाम दिल्ली की मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए। दिल्ली के सभी वकीलों को Delhi Lawyers Welfare Scheme 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना है। सरकार द्वारा 31 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे। जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह इस योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सरकार द्वारा सीएम अधिवक्ता कल्याण योजना 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन  21 से लेकर 31 मार्च तक ‌ स्वीकार किए जाएंगे।

दिल्ली वकील कल्याण योजना के तहत शुरू किए गए दोबारा से आवेदन

इस योजना के तहत अब दोबारा से नए आवेदन आमंत्रित करने के पोर्टल को खोल दिया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी सन् 2023 निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक वकील 8 फरवरी 2022 को सुबह 12:00 बजे से 17 फरवरी 2022 की रात 12:00 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली वह सभी वकील जो बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया के तहत पंजीकृत है और दिल्ली की मतदाता सूची में शामिल है साथ ही दिल्ली में ही अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं वही इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कर सकते हैं। दिल्ली वकील कल्याण योजना के तहत पहले से ही पंजीकृत वकीलों को नए तरीके से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पहले से ही पंजीकृत वकील केवल अपनी साख को सत्यापित कर सकते हैं एवं किसी भी  विसंगति के मामले में अपडेट कर सकते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि इसका लाभ दिल्ली में प्रैक्टिस करने वाले दूसरे राज्यों के पते पर रहने वाले वकीलों को भी प्रदान किया जाएगा।

सरकार द्वारा सत्यापन के बाद प्रदान किया जाएगा योजना का लाभ

सरकार द्वारा दोहरे प्रीमियम के भुगतान के मामले से बचने के लिए केवल ग्रुप मेडिक्लेम इंश्योरेंस के मामले में सभी पंजीकृत वकीलों से यह निवेदन किया गया है कि वह विभाग के इन मामलों के बारे में अद्यतन करें अगर जहां पति एवं पत्नी दोनों साथ रह रहे हैं और दोनों ग्रुप मेडिक्लेम इंश्योरेंस के लिए पंजीकृत हैं। ऐसे मामले में उनमें से केवल एक को वेब पोर्टल पर लॉगइन करना है और अपेक्षित जानकारी प्रदान करनी है। अगर ऐसे मामले अंतिम तिथि होने के बाद सामने आते है तो इस दशा में ग्रुप मेडिक्लेम इंसुरेंस के लाभार्थियों में से एक का नाम रद्द कर दिया जाएगा। अगर लाभार्थी की नामांकन संख्या‌ और ईपीआईसी नंबर क्रमांश, दिल्ली बार काउंसलिंग और ईसीआई के एनवीएसपी पोर्टल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा सत्यापित नहीं किया जाता है तो इस दशा में लाभार्थियों को लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।

Key Highlights Of Delhi Lawyers Welfare Scheme 2023

योजना का नामदिल्ली वकील कल्याण योजना
शुरू की गईमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा
विभागकानून न्याय और विधायी मामलों की विदाई
लाभार्थीदिल्ली के वकील
आवेदन शुरू होने की तिथि21 मार्च सन् 2020
अंतिम तिथि31 मार्च सन् 2020
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.cmaws.delhi.gov.in/

बार काउंसलिंग ऑफ दिल्ली के तहत पंजीकृत सभी वकीलों को प्रदान किया जाएगा लाइफ इंश्योरेंस कवरेज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा शुरू की गई दिल्ली वकील कल्याण योजना के तहत राजधानी में रहने वाले वकीलों को 1000000 रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान किया जाएगा। नवंबर 2019 में इस योजना की घोषणा की गई थी। शुरुआत में इस योजना के तहत केवल दिल्ली में रहने वाले सभी वकीलों को लाभ पहुंचाने का प्रावधान रखा गया था। लेकिन अब इस योजना का लाभ उन सभी वकीलों को भी प्रदान किया जाएगा जो दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं लेकिन रहते एनसीआर के इलाके में है। वह सभी वकील इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जो बार काउंसलिंग ऑफ दिल्ली के तहत पंजीकृत हैं। यह निर्णय एक याचिका के तहत लिया गया है जिसके अंतर्गत यह कहा गया है कि इस योजना का लाभ उन सभी वकीलों को भी प्रदान किया जाएगा जो बार काउंसलिंग ऑफ दिल्ली के तहत पंजीकृत हैं।

केजरीवाल सरकार द्वारा इस योजना का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए 50 करोड़ रुपए कै धनराशि निर्धारित की गई थी। जिसके उपयोग पर सिफारिश देने के लिए 13 वकीलों की सदस्य समिति बनाई गई थी। इस समिति की सिफारिश को 18 दिसंबर 2022 को स्वीकार कर लिया गया था। यह योजना राज्य के वकीलों को भविष्य के लिए आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाएगी।

योजना का लाभ सत्यापन के पश्चात किया जाएगा प्रदान

दिल्ली सरकार के द्वारा दोहरे प्रीमियम के भुगतान के मामले से बचने के लिए केवल ग्रुप मेडिक्लेम इंश्योरेंस के मामले में सभी पंजीकृत वकीलों से यह अनुरोध किया जायेगा जहा पर पति पत्नी दोनों साथ अध्यन कर रहे हो जहा पर पति पत्नी दोनों साथ रहते हो तथा दोनों ग्रुप मेडिक्लेम इंश्योरेंस हेतु पंजीकृत है। यदि ऐसा किसी प्रकार होता है तो उनमे तिथि होने के पश्चात ऐसा किसी प्रकार का कोई मामला आता है तो सामने आता है तो इस स्थिति में ग्रुप मेडिक्लेम इंश्योरेंस के लाभार्थियों में से किसी नाम हटा सकते है।

दिल्ली वकील कल्याण योजना 2023 की विशेषताएं

  • दिल्ली सरकार ने इस योजना के तहत वकीलों का कल्याण करने के लिए विधि विभाग ने अलग से एक आईटी विभाग का गठन किया है जो ओटीपी सुविधा के साथ ऑनलाइन आवेदन करने पर काम कर रहा है।
  • वकीलों को इस योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा।
  • साथ ही दिल्ली के वकीलों, उनकी पत्नी, 25 वर्ष से कम आयु के बच्चों को 5 लाख रुपए तक के ग्रुप मेडि-क्लेम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • Delhi Lawyers Welfare Scheme 2023 के तहत सरकार ने 50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।
  • मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के तहत जो वकील दिल्ली बार काउंसलिंग में पंजीकृत हैं और दिल्ली की मतदाता सूची में शामिल हैं वह लाभ प्राप्त करने के लिए इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • न्यायालयों में ई-लाइब्रेरी सिस्टम : अब से सभी 10 न्यायालयों तीस हजारी कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट, साकेत कोर्ट, द्वारका कोर्ट और रोहिणी कोर्ट में 10 कंप्यूटरों के साथ ई-जर्नल, वेब संस्करणों समेत अन्य सुविधाओं से युक्त ई-लाइब्रेरी (E-Library System in Delhi Courts) स्थापित की जाएगी।
  • महिला अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के लिए क्रेच सुविधा : अदालतों में कार्यरत महिला अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की समस्याओं के मद्देनजर समिति ने सभी छह जिला अदालतों में मुफ्त में क्रेच चलाने की सिफारिश की थी। अब सभी अदालतों में क्रेच की व्यवस्था भी की जाएगी।

दिल्ली वकील कल्याण योजना के तहत आवेदन हेतु पात्रता

  • आवेदक को दिल्ली का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • वकील को बार काउंसलिंग ऑफ दिल्ली के तहत पंजीकृत होना चाहिए।
  • आवेदक का नाम दिल्ली की मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए।
  • दिल्ली में ही प्रैक्टिस करने वाले वकील इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

दिल्ली वकील कल्याण योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको न्यू यूजर के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको गेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप दिल्ली वकील कल्याण योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको दिल्ली वकील कल्याण योजना की अधिकारिक वेबसाइट  पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगइन सेक्शन के अंतर्गत अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप लॉगइन कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

आपको अपने इस लेख के माध्यम से दिल्ली वकील कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन और इससे सम्बंधित जानकारी साझा करेंगे। यदि आप अभी भी इस योजना में किसी प्रकार की समस्य का सामना कर रहे हो तो आप हमसे नीचे कमेंट्स बॉक्स में अपनी समस्य जान सकते है हम आपकी प्रत्येक कमैंट्स का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Helping Number

  • Address- Department of Law, Justice & Legislative Affairs

Government of NCT of Delhi

8th Level, C-Wing, Delhi Secretariat, New Delhi-110002

  • Contact No. 011-23392024, 23392455
  • email ID: law-gnctd@delhi.gov.in

Leave a Comment