Doodh Ganga Yojana क्या है| डेयरी फार्मिंग बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें

HP Dairy Farming Business Loan | दूध गंगा योजना ऑनलाइन आवेदन | Doodh Ganga Yojana Eligibility and Benefits | हिमाचल प्रदेश डेयरी फार्मिंग बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें |

जैसे की हम सब जानते है की हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में‌ दुग्ध उत्पादन व्यवसाय को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा दूग्ध व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े पशुपालकों एवं दुग्ध उद्यमियों को विभिन प्रकार के लाभ प्रदान करने के लिए सन् 2010 से एक को शुरु किया जा रहा है जिसका नाम दूध गंगा योजना है। इस योजना योजना के माध्यम से दूध उत्पादन कार्यो से जुड़े लोगो को 30 लाख रुपए तक का लोन बहुत काम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके माध्यम से प्रदेश के छोटे डेयरी फार्मिंग को संगठित विकसित डेयरी व्यवसाय में बदला जा सके। यदि आप हिमाचल प्रदेश के नागरिक है और Dhoodh Ganga Yojana 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हो तो आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े। हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Doodh Ganga Yojana 2022

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के दूध उत्पादन क्षेत्र से जुड़े किसानों/ पशुपालकों/दुग्ध उद्यमियों को 30 लाख तक लोन दूध गंगा योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। डेयरी उद्यम पूंजी योजना के रूप में इस योजना को 2010 में राष्ट्री कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के माध्यम से लांच किया गया था। आपको बता दे की शुरुआती दौर में इस योजना का नाम दूध गंगा योजना का नाम दूध गंगा परियोजना (डेरी वेंचर कैपिटल फंड) था जसिएक अंतर्गत ब्याज मुक्त लोन देने का प्रावधान था। लेकिन सरकार के द्वारा बाद में इस योजना का परिवर्तन कर इस योजना का नाम बदलकर दूध गंगा योजना (एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट स्कीम) रखा गया है। जिसके माध्यम से लोन मुक्त ऋण राशि पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

दूध गंगा योजना

Key Of Highlights Dhoodh Ganga Yojana 2022

योजना का नामदूध गंगा योजना
शुरू की गईभारत सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा
आरंभ वर्षसन् 2010
लाभार्थीदुग्ध उत्पादन उद्योग से जुड़े लोग
उद्देश्यऋण उपलब्ध करवाना
ऋण की राशि30 लाख रुपए तक
साल2022
राज्यहिमाचल प्रदेश
अधिकारिक वेबसाइटhttp://hpagrisnet.gov.in/

दूध गंगा योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी

हिमाचल प्रदेश दूध गंगा योजना 2022 योजना के माध्यम से राज्य के पशुपालक एवं किसानो दूध का बिज़नेस करने के लिए उचित ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जाता है। हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा इस ऋण की राशि की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। सब्सिडी की राशि के लिए ऋण पर आधारित होती हैं जो ST/SC वर्ग के लाभार्थियों को 33%, सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 25% दी जाती है। इसी के साथं हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा अतिरिकत सब्सिडी भी मुहैया कराई जाएगी। जो देशी गाय/भैंस खरीदने पर 20% एवं जर्सी गाय खरीदने पर 10% की सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी।

महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना

Doodh Ganga Yojana 2022 का उद्देश्य

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा इस Doodh Ganga Yojana 2022 को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के छोटे उद्योगों को बड़े डेयरी फार्मिंग बिजनेस को तब्दील करना है। जिसके अंतर्गत राज्य के दूध गंगा योजना 2022 के तहत जुड़े लोगो के माध्यम से 30 लाख रुपए तक का लोन उचित ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा। इसी के साथ सरकार के द्वारा ऐसे दूध वालो को आर्थिक सहयता प्रदान करने के लिए सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य के दुग्ध उत्पादन क्षेत्र से जुड़े लोगों को परंपरागत तकनिकी से छुटकारा पा कर आधुनिक तकनिकी से जोड़ा जायेगा। इसके अलावा दूध गंगा योजना 2022 को शुरू करने का एक ओर मुख्य उद्देश्य 10 हजार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 50 हजार ग्रामीण परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना का मुख्य रूप निर्धीरत किया गया है।

Dhoodh Ganga Yojana 2022 के तहत ऋण विवरण

  • इस योजना का माध्यम से 2 से 10 दुधारू पशुओं के लिए पशुपालक किसानों को ₹500000 तक लोन मुहैया कराया जायेगा।
  • 5 से 20 बछड़ा पालन के लिए 4.80 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जायेगा।
  • दूध देने की मशीन ,मिल्कोटैस्टर, बड़े दूध कूलर इकाई के लिए (2000 लीटर तक) 18.00 लाख तक का ऋण प्रदान किया जायेगा।
  • दूध उत्पादों की ढुलाई एवं कोल्ड चैन सुविधा हेतु 24.00 लाख रुपए तक ऋण पशुपालको को मुहैया कराया जायेगा।
  • हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा मोबाइल इकाई के लिए 2.40 लाख का लोन उपलब्ध कराया जायेगा।
  • रहने वाली जगह के लिए 1.80 लाख रुपए तक ऋण मुहैया कराया जायेगा।
  • दूध बेचने के लिए बूथ निर्माण के लिए 0.56 लाख रुपए तक ऋण सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

Doodh Ganga Yojana 2022 के तहत आवेदन हेतु पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • व्यक्ति विशेष/स्वयं सहायता समूह/गैर सरकारी संगठन/दुग्ध संगठन/दुग्ध सहकारी सभाएं/कंपनियां आदि दूध गंगा योजना 2022 का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार के एक से अधिक सदस्य भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है लेकिनउनकी स्थापित इकाइयां एक दूसरे से कम से कम 500 मीटर दूरी पर होनी चाहिए।

दूध गंगा योजना 2022 के तहत आवेदन कैसे करें?

  • सवर्पर्थम आपको माचल प्रदेश की Department Of Animal Husbandry की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके समाने एक होम पेज खुल जायेगा।
दूध गंगा योजना
  • आपको अब इस होम पेज पर दूध गंगा योजना जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो।

दूध गंगा योजना से मिलने वाली सब्सिडी

परियोजनाएँपरियोजना खर्च
2 से 10 दुधारू पशुओं के लिए ऋणरु० 05.00 लाख
5 से 20 के बछडियो पालन हेतू ऋणरु० 4.80 लाख
वर्मी कम्पोस्ट (दुधारू गायों के इकाई के साथ जुड़ा होगा)रु० 0.20 लाख
दूध दोहने की मशीन/मिल्कोटैस्टर/ बड़े दूध कूलर इकाई (2000 लीटर तक)रु० 18.00 लाख
दूध से देसी उत्पाद बनाने की इकाइयाँरु० 12.00 लाख
दूध उत्पादों की ढुलाई तथा कोल्ड चैन सुविधा हेतु ऋणरु० 24.00 लाख
दूध व् दूध उत्पादों के शीत भण्डारण हेतूरु० 30.00 लाख
निजी पशु चिकित्सा इकाइयों के लिए ऋण
(क) मोबाइल इकाईरु० 2.40 लाख
(ख) स्थाई इकाईरु० 1.80 लाख
दूध उत्पाद बेचने हेतू बूथ स्थापनारु० 0.56 लाख

Leave a Comment