दिल्ली e-district पोर्टल 2022 : e-district Delhi पंजीकरण, लॉगिन कैसे करें

ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली लॉगिन | दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन | Delhi e-district Portal Registration | e- district Online Portal Delhi पंजीकरण प्रक्रिया

e-district Delhi पोर्टल की बदौलत डिजिटल माध्यमों से सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं और प्रमाणपत्रों का लाभ उठा सकते हैं। ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की एक बड़ी सूची है, जो दिल्ली के सभी विभागों से संबंधित है, जिसका उपयोग दिल्ली के नागरिक ऑनलाइन समयबद्ध और परेशानी मुक्त तरीके से कर सकते हैं। e-District दिल्ली पोर्टल दिल्ली सरकार की एक  पहल है जो नागरिकों को समयबद्ध और परेशानी मुक्त तरीके से सेवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा प्रदान करती है।अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।  इस लेख में हम आपको इसके उद्देश्य, बेनिफिट, दस्तावेज, पंजीकरण की प्रक्रिया और लॉगिन को शामिल करके इस पोर्टल के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश करेंगे, इसलिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

Table of Contents

e-district Delhi Registration

दिल्ली राज्य की सरकार प्रदेश के गरीब नागरिकों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। परन्तु फिर भी कई पात्र व्यक्ति ऐसे होते है जिन्हे समय या जानकारी के आभाव के चलते इन योजनाओ का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता।परन्तु अब राज्य के जो भी पात्र  नागरिक इन  सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है, वह e-district Delhi Portal पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते है और इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। यह ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल दिल्ली के सभी नागरिको को प्रदान करने के लिए बनाया गया है। अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है, अब आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से किसी भी योजना के लिए पंजीकरण कर सकते है ।

दिल्ली e-district पोर्टल का उद्देश्य

आम तौर पर, नागरिकों को सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सरकार और सरकारी कार्यालयों द्वारा शुरू की गई योजनाओं का दौरा करना पड़ता है, जिसमें उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल शुरू किया है ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।  अब दिल्ली राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। सभी सेवाएं दिल्ली e-district पोर्टल के माध्यम से आसानी से देश के नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएंगी और विभागों के काम में भी पारदर्शिता देखी जाएगी। राजधानी के सभी नागरिक तहसील में बने दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण आदि के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल दिल्ली के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Delhi e-district Portal Benefits

  • दिल्ली के सभी  नागरिक  e-district Delhi Portal का लाभ उठा सकते है।
  • लोग इस ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र उम्मीदवार बन सकते है।
  • दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य ई डिस्टिक सेवा पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करना है ।
  • Delhi e-district Portal सरकारी कार्यालयों में काम की पारदर्शिता लाने का काम भी करेगा।
  • राजधानी के नागरिक दिल्ली e-district पोर्टल के माध्यम से अपने सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल की शुरुआत का एक बड़ा लाभ यह भी है की आप तहसील में बनाये जाने वाले दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाणपत्र,जाति प्रमाण पत्र,विवाह पंजीकरण आदि के लिए e-district delhi के पोर्टल पर खुद ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  

Departments Under e-district Delhi Portal

Department of Revenue

B-Book for inspection, NOC and Certified Copy
Deed writer for preparation of various deeds
Enrolment as Civil Defence Volunteer
e-Search for Property
Final Judgment on Court Cases
Grant of License of Cinematograph
Help Desk for search dues pending at various local bodies
Issuance of Caste (OBC) Certificate
Issuance of Caste (SC) Certificate
Issuance of Caste (ST) Certificate
Issuance of Delayed Birth Order
Issuance of Delayed Death Order
Issuance of Domicile Certificate
Issuance of Income Certificate
Issuance of Lal Dora Certificate
Issuance of Land Status Report
Issuance of Permanent Identity Card to the Disabled Person
Issuance of ROR
Issuance of Solvency Certificate
Issuance of Surviving Member Certificate
Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana
Mutation
Online Cause List
Payment and Relief Service
Payment of Govt. Due/Recovery
Property registration fee and circle rate calculation
Provisional Certificate of Cinematograph
Registration of Marriage
Renewal of License of Cinematograph
Right to Information (RTI)
Solemnization of Marriage
Status Tracking of Recovery
Track Court Cases

Department of Social Welfare

Delhi Family Benefit Scheme
Disability Pension Scheme
Old Age Pension Scheme

Women & Child Development Department

Delhi Pension Scheme to Women in Distress

Department of Food and Supply

FPS Change in the AAY/Priority Household Card
Head of Family Change in the AAY/Priority Household Card
Issuance of AAY/Priority Household Card
Member Deletion in the AAY/Priority Household Card
New Member Addition in the AAY/Priority Household Card
Other Details Updation in the AAY/Priority Household Card
Surrender of AAY/Priority Household Card
Updation of Member Details in the AAY/Priority Household Card

Department of Welfare of SC/ST

Dr. B.R. Ambedkar State Toppers Award for Students belonging to SC/ST/OBC/Minority Category
Financial Assistance for purchase of Stationery and Merit Scholarship to SC/ST/OBC/Minority Category Students from Class I to XII ( Previously (for session 2016-17, 2017-18 & 2018-19) known as Merit Scholarship to SC/ST/OBC/Minority Students Category Students from Class I to XII )
Merit Scholarship to SC/ST/OBC/Minority Students of College/Professional Institutions
Post Matric Scholarship for OBC Students(PMS-OBC)
Post matric Scholarship schemes for SC
Pre-Matric Scholarship for OBC Students(PMS-OBC)
Pre-Matric Scholarship schemes for SC
Reimbursement of Tuition Fees for Students Belonging to SC/ST/OBC/Minority Category

Labour Department

Application Form for Grant of Electrical Contractor’s License
Application Form for Issuance of Certificate of Competency Class-I (Electrical Supervisor)
Application for Statutory Inspection of the Electrical Installations under Regulations 43 & 30 of Central Electricity Authority (Measures relating to Safety and Electric Supply) Regulations, 2010 for Approval of the Electrical Inspector for Energization(Overhead Transmission Lines)
Application for Statutory Inspection of the Electrical Installations under Regulations 43 & 32 of Central Electricity Authority (Measures relating to Safety and Electric Supply) Regulations, 2010 for Approval of the Electrical Inspector for Energization(Other than Overhead Transmission Lines) FORM A
Approval of Installation of Passenger Lift, Lift Shaft and Machine Room
Authorization of a person to carry out testing and certifying the lift’s
Grant of License for Contractor under Section 12 of Contract Labour (Regulation & Abolition) Act, 1970
Grant of License for Working of Passenger Lift
Grant of Registration of Establishment employing Building Workers of BOCW (RE&CS) Act, 1996
Grant of Registration of Establishment Employing Contract Labour under Section 7 of Contract Labour (Regulation & Abolition) Act, 1970
Online Issuance of Certificate of Boiler Manufacturer under the Boiler Act, 1923
Periodical Inspection of Electrical Installation under regulation 30 of the Central Electricity Authority (Measures relating to Safety and Electric Supply) Regulations, 2010 (Form-C)
Periodical Inspection of Lifts
Registration and certification of New Boilers under Boiler Act, 1923
Registration and Grant of Factory License Under the Factories Act, 1948
Registration of Establishment under Inter State Migrant Workmen (RE&CS) Act, 1979
Renewal/Amendment of Licence for Contractor under Contract Labour (R&A) Act, 1970
Renewal of certificate of boilers manufacturer
Renewal of certificate of boilers under the Boilers Act. 1923
Renewal of License under the Factories Act, 1948

Higher Education

Merit-cum-Means Income Linked Financial Assistance Scheme of Delhi Higher Education Aid Trust
Modified Higher Education and Skill Development Guarantee Scheme

डिस्ट्रिक्ट दिल्ली सर्विसेज

  • BSES Rajdhaani Power Ltd. (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड)
  • BSES Yamuna Power Ltd. (बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड)
  • Delhi Jal Board (दिल्ली जल बोर्ड)
  • Department Of Food & Supply (खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग)
  • The Department Of Revenue (राजस्व विभाग)
  • Department Of Social Welfare (समाजिक कल्याण विभाग)
  • Department Of Welfare Of Sc/St(एससी / एसटी कल्याण विभाग )
  • Higher Education (उच्च शिक्षा)
  • Labour Department (श्रम विभाग)
  • Tata Power – DDL (टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड)
  • Women & Child Development Department (महिला और बाल विकास विभाग)

E-District Delhi पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • माता-पिता की पहचान प्रमाण (नाबालिग के लिए आवेदन करने के मामले में)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो के साथ राशन कार्ड
  • वोटर आई कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • एक नाबालिग के लिए, स्कूल के प्रधानाचार्य (लेटर हेड पर) द्वारा लिखा अप्रूवल लेटर या जन्म प्रमाण पत्र जो की 5 वर्ष या इससे कम आयु के मामले में भी स्वीकार्य होगा।

दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के ऑनलाइन  पंजीकरण के लिए आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “New User” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
  • इस पेज पर आप Citizen Registration Form देख सकते है।  जिसमे आपको अपना डॉक्यूमेंट टाइप चुनना होगा और फिर अपने चुने गए डॉक्यूमेंट की आईडी भरनी होगी। 
  • अंत में स्क्रीन पर दिया गया कोड धयानपूर्वक भरें और फिर continue का बटन दबाये और रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा। 
दिल्ली e-district पोर्टल
  • इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे नाम ,पिता का नाम , डेट ऑफ़ बर्थ आदि भरे और फिर आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक्सेस कोड व पासवर्ड को भरें। 
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद Continue to Register बटन दबाकर इसे जमा करें। जमा करते ही एक रजिस्ट्रेशन एकनोलेजमेन्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।  आप इसे डाउनलोड करके सेव भी कर सकते है।
दिल्ली e-district
  • इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड भी भेजा जाएगा, जिससे आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

दिल्ली e-district पोर्टल लॉगिन प्रक्रिया

आप पंजीकरण के बाद पोर्टल पर लॉगिन भी कर सकते है। इसके लिए दिए गए आसान से चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “Registerd Users Login” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आप Citizen Login Form देख सकते है, जिसमे आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड भरना होगा। 
  • अंत में स्क्रीन पर दिया गया कोड धयानपूर्वक भरें और फिर लॉगिन का बटन दबाये और और आप ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर लॉगिन कर जायेंगे।

Delhi e-district Portal आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर आवेदन के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच नीचे दिए गए चरणों के द्वारा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “Track your application” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको ट्रेक योर एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे Department , Applied For , Application No , Applicant Name आदि जानकारी भरें और जानकारी भरने के बाद  सर्च के बटन पर क्लिक करें। 
  • सर्च का बटन दबाते ही आपके आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी।

ओबीसी प्रमाणपत्र के लिए पात्रता

दिल्ली के ओबीसी प्रमाणपत्र के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को ध्यान में  रखना होगा:

  • आवेदक का भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • किसी भी पितृ संबंधी रिश्तेदार जैसे पिता / चाचा  के पास अपना पहले से ही जारी किया गया ओबीसी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • एक व्यक्ति जो 8 सितंबर 1993 को या उससे पहले दिल्ली का स्थायी निवासी है इस पोर्टल के माध्यम से ओबीसी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकता है।
  • यदि आवेदक ने दिल्ली के एनसीटी के सरकार में अधिसूचित जाति के लिए आवेदन किया है तो भी वह ये सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकता है।
  • जिन आवेदको को समय पर भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट क्रीमी लेयर श्रेणी के तहत कवर नहीं किया गया है।
  • जो कोई भी ओबीसी श्रेणी से संबंधित नहीं है, वह विवाह के बाद भी इसके लिए दावा नहीं कर सकता।

सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

e-district पोर्टल पर सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया के लिए आपको नीचे दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “Registerd Users Login” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आप Citizen Login Form देख सकते है, जिसमे आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड भरना होगा। 
  • अंत में स्क्रीन पर दिया गया कोड धयानपूर्वक भरें और फिर लॉगिन का बटन दबाये | इस प्रकार आपके लॉगिन की प्रक्रिया पूर्ण होती है और अब आप जिस सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस सर्टिफिकेट का चयन करें। 
  • अब उस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा इस आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरें और उसके पश्चात सम्मिट का बटन दबाएं। 
  • जैसे ही आप सबमिट का बटन दब आएंगे आप का सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड या प्रिंट कैसे करे

दिल्ली e-district पोर्टल पर सर्टिफिकेट को डाउनलोड या प्रिंट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जो कि हम नीचे बताने जा रहे हैं। 

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “प्रिंट/डाउनलोड सर्टिफिकेट” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • यहां दिए गए फॉर्म में आपको अपना डिपार्टमेंट, एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि भरना होगा। और सभी जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू का बटन दबाएं। 
  • कंटिन्यू का बटन दबाते ही आपका सर्टिफिकेट आपके सामने खुलकर आ जाएगा इस सर्टिफिकेट को आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

Delhi e-district Portal पर सर्टिफिकेट को वेरिफिकेशन

यह पोर्टल सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के साथ-साथ उनके वेरिफिकेशन के लिए भी लाभकारी है जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है ।

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
दर्ज शिकायत की स्थिति कैसे देखे
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “Verify Your Certificate” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • अब यहां पर आप एक फॉर्म देख सकते हैं इस फॉर्म में आपको अपना Department, Applied For , Application/Certificate No , Applicant Name आदि भरना होगा| 
  • सभी जानकारी भरने के बाद सर्च का बटन दबाएं और आपका सर्टिफिकेट वेरीफाई हो जाएगा।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया 

आप दिए गए आसान से चरणों के द्वारा दिल्ली e-district पोर्टल में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
register-grievanc
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “Register Grievances” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • अब यहां पर आप एक फॉर्म देख सकते हैं इस फॉर्म में आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी ,एप्लीकेशन नंबर , शिकायत आदि भरना होगा| 
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबाएं और आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी|

नोटिस सर्च कैसे करे?

  • आवेदक को सबसे पहले E-DISTRICT पोर्टल दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको सर्च नोटिस के विकल्प पर क्लिक कर देना है, आपके द्वारा क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • अब इस पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज कर देनी है, जैसे की :-
    • केस नंबर
    • केस टाइटल
    • Name to whom notice is issued
    • नोटिस इश्यूड U/s
    • कैप्चा कोड
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है

शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया 

आप अपने द्वारा दर्ज शिकायत की स्थिति की भी जाँच कर सकते है इसके लिए दिए गए आसान से चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “Track Grievance” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • इस पेज पर आपको मांगी गयी कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे शिकायत आईडी और मोबाइल नंबर ,कैप्चा कोड आदि। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद सर्च का बटन दबाये और आपके द्वारा दर्ज शिकायत की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Delhi e-district पर सेवाओं की सूची देखने की प्रक्रिया

निचे दिए गए आसान चरणों के द्वारा आप Delhi e-district Portal पर सेवाओं की सूची देख सकते है।

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
दर्ज शिकायत की स्थिति कैसे देखे
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “सर्विसेज” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • इस पेज पर आपको दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं की सूची मिलेगी|

सब डिवीजन लोकेट कैसे करें

ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल पर सब डिवीजन लोकेट करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको  “लोकेट योर सब डिविजन” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • अब इस पेज पर अपनी लोकेलिटी नेम या पिन कोड भरें और फिर कॅप्टचा कोड भरें। 
  • अंत में सर्च का बटन दबाकर आप अपनी आप सब डिवीजन लोकेट कर पाएंगे।

फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको e-district Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको  “फीडबैक” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 
  • इस पेज पर आपका फीडबैक फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरें। 
  • अंत में सर्च का बटन दबाएं और अपनी फीडबैक दर्ज करें।

मोबाइल सहायक लोगिन करने की प्रक्रिया

आपको सबसे पहले E-DISTRICT पोर्टल दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
इस होम पेज पर आपको मोबाइल सहायक लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके पश्चात आपको यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करनी होगी।
  • आप अब लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • इस प्रकार से आप मोबाइल सहायक लॉगिन कर पाएंगे।

Helpline Number

यदि आपको ऑनलाइन पोर्टल से पंजीकरण करने में कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप नीचे दी गई हेल्पलाइन डिटेल्स की सहायता ले सकते  है।

  • फोन नम्बर: 011-23935730, 31, 32, 33, 34
  • ईमेल: edistrictgrievance@gmail.com
  • वेबसाइट: www.delhigovt.nic.in

Download e-District Delhi Forms

  • B-Book for inspection, NOC and Certified Copy
  • e-Search for Property
  • Issuance of Caste (OBC) Certificate
  • Issuance of Caste (SC) Certificate
  • Issuance of Caste (ST) Certificate
  • Issuance of Delayed Birth Order
  • Issuance of Delayed Death Order
  • Issuance of Domicile Certificate
  • Issuance of Income Certificate
  • Issuance of Lal Dora Certificate
  • Issuance of Land Status Report
  • Issuance of ROR
  • Issuance of Solvency Certificate
  • Issuance of Surviving Member Certificate
  • Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana
  • Mutation
  • Payment and Relief Service
  • Registration of Marriage

यह भी पढ़े – दिल्ली मुख्यमंत्री आवास योजना 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (लिस्ट) Jhuggi Jhopdi Yojana List

हम उम्मीद करते हैं की आपको दिल्ली e-district पोर्टल से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।

पूछे गए प्रश्नो के उत्तर

ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल क्या है?

राजस्व विभाग, दिल्ली सरकार की एनसीटी ने ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पोर्टल की शुरुआत  नागरिकों को समयबद्ध और परेशानी मुक्त तरीके से ऑनलाइन सेवाओं की डिलीवरी प्रदान के लिए शुरू कि है।

पोर्टल पर दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए तकनीकी विनिर्देश क्या हैं?

पोर्टल पर अपलोड करने के लिए स्कैन्ड डॉक्यूमेंट की फ़ाइल का साइज 100 केबी से ज़्यदा नहीं होना चाहिए और दस्तावेज़ स्पष्ट रूप से पढ़ने योग्य होना चाहिए।

सूची में अपना एरिया मिलने पर क्या करे?

यदि आपको सूचि में अपना एरिया नहीं मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में स्थानीयता ड्रॉपडाउन के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करें या ऊपर दिए गए फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं या ईमेल भेज सकते है।

आवेदन अस्वीकार होने की स्थिति में क्या करे?

आवेदन अस्वीकार होने की स्थिति में आपको एक बार फिर से आवेदन करना होगा क्योंकि आवेदन अस्वीकृति के बाद, कोई और कार्रवाई नहीं की जा सकती।

Leave a Comment