Janani Suraksha Yojana 2022 Registration | जननी सुरक्षा योजना फॉर्म | JSY Online Registration | Janani Suraksha Yojana Application Form Download | पीएम जननी सुरक्षा योजना फॉर्म पीडीएफ
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओं की स्थिति में सुधार करने के लिए पीएम जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अनुसार देश के ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं और शहर की गर्भवती महिलाओं को भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अनुसार गर्भवतियों की सारी जांच और बच्चे की डिलीवरी नि:शुल्क होती है। इस लेख में हम आपको जननी सुरक्षा योजना के ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Table of Contents
Janani Suraksha Yojana 2022
इस योजना के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा दो अलग-अलग क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओ को शामिल किया गया है और उन्हें अलग-अलग ही गर्भ अवस्था के समय सरकार द्वारा धनराशि देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जैसे हमने नीचे दी हुई है आप इसे विस्तारपूर्वक पढ़े और योजना का लाभ उठाये।
- ग्रामीण क्षेत्रो की गर्भवाली महिलाओ को – इस जननी सुरक्षा योजना 2022 के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रो की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली गर्भवती महिलाओ को प्रसव के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 1400 रूपये नकद धनराशि दी जाएगी और आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 300 रुपये और प्रसव के पूर्व सेवा प्रदान करने के लिए भी 300 रूपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
- शहरी क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओ को – इस JSY Scheme 2021 के अंतर्गत शहरी क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओ को सरकार की तरफ से 1000 रूपये की नकद धनराशि की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 200 रुपये और प्रसव के पूर्व सेवा प्रदान करने के लिए भी 200 रूपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
Janani Suraksha Yojana 2022 Registration
वे सभी गर्भवती महिलाएं, जो सरकार की तरफ से चलाई गयी Janani Suraksha Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहती है, इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती है। योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं का प्रसव सरकारी अस्पताल या योजना के अंतर्गत मान्य निजी अस्पतालों में होना चाहिए। यदि योजना का लाभ उठाने वाली महिला का कोई बैंक खाता नहीं है तो उसे योजना में आवेदन करने से पहले अपने नाम पर बैंक एकाउंट खुलवाना होगा। यदि आपका पहले से ही बैंक अकाउंट है तो इस बात का ध्यान रखें की वह आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थिओं को दी जाने वाली धनराशि सीधे पात्र लाभार्थी के बैंक अकाउंट में स्थान्तरित की जाएगी।
जननी सुरक्षा योजना | JSY Scheme
देश के जो इच्छुक लाभार्थी जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana 2021) के अंतर्गत केंद्र सरकार की तरफ से लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन गर्भवती महिलाओ को इस योजना के तहत आवेदन करना अनिवार्य है। सरकारी अस्पताल या मान्य प्राप्त निजी अस्पतालों में यदि गर्भवती महिलायें प्रसव कराती हैं, तो वे महिलायें भी इस जननी सुरक्षा योजना 2021 का लाभ उठा सकती हैं। केंद्र सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना (JSY Scheme) के तहत गर्भवती महिला को दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस सहायता राशि के माध्यम से गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाली महिलाये अपने गर्भवस्था के समय अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी। इस सहायता राशि के माध्यम से गर्भवती महिलाएं अस्पताल में सुरक्षित डिलीवरी करवा सकेंगी।
Purpose of Janani Suraksha Yojana
हम जानते हैं कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली महिलाएं अपने गर्भावस्था के समय अपने स्वास्थ्य को लेकर अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती हैं, और ना ही अपनी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होती हैं। हम जानते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा की सुविधाओं की उपलब्धता पूरी तरह से ठीक नहीं है। इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है। इस Janani Suraksha Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है कि गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा और वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिसके माध्यम से माताओं की मृत्यु दर में कमी आएगी और बच्चों की भी मृत्यु दर में भी कमी आएगी। इस योजना के ज़रिये ग़रीब महिलाएं भी अस्पताल में सुरक्षित डिलीवरी करवा सकती हैं, जिससे कि ज़च्चा-बच्चा आपात स्थितियों से बच सकें और सुरक्षित रहें।
जननी सुरक्षा योजना 2022 की विशेषताएं
- इस JSY Scheme को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया गया है, लेकिन मुख्य लक्ष्य निम्न प्रदर्शन करने वाले राज्यों जैसे बिहार, उड़ीसा, राजस्थान, झारखंड, एमपी, यूपी, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ आदि का विकास करना है।
- प्रत्येक पंजीकृत लाभार्थी के पास एमसीएच कार्ड के साथ-साथ जननी सुरक्षा योजना कार्ड भी होना आवश्यक है।
- जननी सुरक्षा योजना एक 100% केंद्र प्रायोजित योजना है और यह नकद सहायता को एकीकृत करता है।
- इस योजना के द्वारा ASHA को मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में पहचान दी है।
- जो गर्भवती महिलाये आंगनवाड़ी या आशा के चिकित्सकों की सहायता से घर पर बच्चे को जन्म देती है, तो इस योजना के अनुसार इन उम्मीदवारों को 500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- बच्चे की नि:शुल्क डिलीवरी के बाद पांच साल तक जच्चा-बच्चा के टीकाकरण से सम्बंधित जानकारी उन्हें भेजी जाती है, और नि:शुल्क टीकाकरण किया जाता है|
- इस योजना के अनुसार पंजीकरण कराने वाली सभी महिलाओं को कम-से-कम दो प्रसव-पूर्व जाँच, बिना किसी शुल्क के दी जाएँगी।
- इसके अतिरिक्त आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी संबंधित सेवाओं के साथ डिलीवरी के बाद की अवधि में उनकी सहायता की जाएगी।
Janani Suraksha Yojana 2022 पात्रता मानदंड
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा-
- देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो की गर्भवती महिलाये Janani Suraksha Yojana 2021 में अपना पंजीकरण करवाने के पात्र होंगी।
- केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओ को तभी आर्थिक सहायता प्रदना की जायेगा जब वह 19 वर्ष या उससे अधिक आयु के हों, अन्यथा इस आयु के नीचे कोई भी व्यक्ति नामांकन के लिए पात्र नहीं होगा।
- इस योजना के तहत जो आवेदक नामांकित हुई हैं, उन्हें केवल सरकारी अस्पतालों या किसी निजी संस्थान में जाना होगा जो सरकार द्वारा चुनी गई है।
- केंद्र सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना 2021 के माध्यम से केवल दो बच्चों को जन्म देने के लिए, गर्भवती महिलाओं को सभी चिकित्सा और वित्तीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
- यदि गर्भवती महिला मृत बच्चे को जन्म देती है, तो समय से पहले या बीच में जीवित बच्चों को जन्म देना वैध मामलों के रूप में माना जाएगा,और योजना के अनुसार महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे आने वाली देश की महिलाओ को लाभ प्रदान किया जायेगा।
JSY 2022 आवश्यक दस्तावेज
- आवेदिका का आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- पते का सबूत
- निवास प्रमाण पत्र
- जननी सुरक्षा कार्ड
- सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
JSY Scheme | जननी सुरक्षा योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन
आपके द्वारा ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा किये जाने की स्थिति में आप दिए गए चरणों के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Application Form PDF Download करना है। इसके बाद आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लेना है।
- इस फॉर्म में आपसे पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- महिला का नाम, विलेज नाम, पता, आदि दर्ज करके अपने सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर देना है।
- इसके बाद आप फॉर्म को आंगनवाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जमा कर देना है।
जननी सुरक्षा योजना आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया
जैसा की आप जानते है जननी सुरक्षा योजना के आवेदन ऑनलाइन जमा नहीं किये जा रहे है। आपको आवेदन पत्र भरकर क्षेत्र की आंगनवाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र में जमा करवाना होगा। ऐसे ही आपके आवेदन की स्थिति देखने की सुविधा भी अभी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। जैसे ही पोर्टल पर यह जानकारी उपलब्ध होगी हम आपके लिए उसे यहाँ अपडेट कर देंगे। तब तक यदि आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहती है, तो उसके लिए भी आपको सम्बंधित आंगनवाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र (जहां आपने आवेदन जमा करवाया है ) में जाकर जानकारी लेनी होगी।
स्टेट्स/यूनियन टेरिटरीज संपर्क नंबर देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको जननी सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में “कांटेक्ट अस” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक ड्राप डाउन लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट में से स्टेट्स/यूटी ऑफिशियल के विकल्प पर क्लिक करें और एक नया पेज आपके सामने खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको राज्य का अनुसार सम्बंधित व्यक्तिओ की सूचि दी गयी है।
- जिस व्यक्ति से संपर्क की जानकारी आप लेना चाहते है उनके नाम पर जाएं और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री रोजगार योजना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर
हम उम्मीद करते हैं की आपको जननी सुरक्षा योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस लेख में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है। यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।