जियो फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे ले | Jio Gigafiber Registration

Jio Giga Fiber :- रिलायंस ने अपने जियो उत्पादों की श्रेणी में एक और कड़ी जोड़ते हुए मोस्ट अवेटेड रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा “जियो गीगा फाइबर‘” को शुरू कर दिया है। यह सर्विस 5 सितम्बर को शाम 5 बजे 1600 से ज्यादा शहरों में शुरू की गई है। जियो कंपनी तेज़ी से बाजार में सस्ती सेवाएं प्रदान करके अपने उत्पादों को बाजार में उतारती जा रही है। जियो सिम, फ़ोन, ब्रॉडबैंड की सुविधा के बाद अब जियो गीगा फाइबर को बाजार में उतरा गया है। देश के सभी यूजर जियो गीगा फाइबर सर्विस का लाभ उठा सकते है। इसके लिए कंपनी ने ₹700 रुपये के प्लान के साथ 10,000 रूपये तक के प्रीमियम प्लान तैयार किये हैं जिसमे यूजर को कई आकर्षक ऑफर भी दिए जायेंगे।

जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस 2023

रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड द्वारा जियो कंपनी के अंतर्गत लांच किये गए सभी उत्पादों में जियो फाइबर को सबसे अहम माना जा रहा है। इस सर्विस के द्वारा जियो कंपनी घरो में तेज़ गति के साथ इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जियो कंपनी द्वारा जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड की कीमत 700 रूपए से 10,000 रूपए तक निर्धारित की है। आपके जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के अनुसार आपको कम से कम 100 एमबी प्रति सैकेंड और अधिकतम 1 जीबी प्रति सैकेंड स्पीड दी जाएगी। इस सर्विस के द्वारा जियो कंपनी यूजर को 100 एमबीपीएस से शुरू होकर 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट सर्फिंग स्पीड उपलब्ध कराने का दवा कर रही है। देश के सभी यूजर Jio Giga Fiber सर्विस का लाभ उठा सकते है। यहाँ हम कुछ श्रेणीवार विवरण की सहायता से इस ब्रॉडबैंड सर्विस में यूजर को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही हम आपको इस ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में भी आपको अपडेट देंगे।

Sabarimala Q Online Booking 2023

  • जियो कंपनी द्वारा 250000 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किये गए जियो गीगा फाइबर सर्विस के वार्षिक प्लान में यूजर को HD और 4K LED TV साथ ही 4K सेट टॉप बॉक्स बिना किसी शुल्क के दिया जायेगा।
  • इसके साथ ही ग्राहकों को मुफ्त लैंड लाइन कनेक्शन भी दिये जाने की घोषणा कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर की हुई है।
  • यदि आप भी रिलायंस Jio Giga Fiber ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते है तो आपको कनेक्शन के आवेदन के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ना होगा।

Reliance JIO Giga Fiber मुख्य तथ्य

  • किसी भी यूजर को जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लेने के लिए किसी भी प्रकार के सर्विस चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। आपको सिर्फ एक सिक्योरिटी फीस जमा करानी होगा जो आपको प्लान छोड़ने पर वापस कर दी जाएगी।
  • कंपनी द्वारा अपने यूजर को फ्री लैंडलाइन सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके द्वारा आप मात्र 500 रूपये मासिक प्लान के साथ असीमित अंतराष्टीय कॉल कर सकेंगे। इस प्लान की वैधता एक माह रखी गई है।
  • सभी ग्राहक/यूजर इस सर्विस में जियो टीवी और जियो सिनेमा के साथ अन्य कई थर्ड पार्टी  स्ट्रीमिंग सर्विसेज का लाभ ले सकेंगे।
  • प्रीमियम यूजर को कंपनी द्वारा Jio पोस्टपेड प्लस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस सुविधा में आपको पूरी फैमली के साथ डेटा शेयरिंग सुविधा, इंटरनेशनल रोमिंग जैसी बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होंगी।
  • इसके साथ ही साल 2020 की शुरुआत से यूजर एक खास सर्विस जिसे First-Day-First-Show Movie का नाम दिया गया है उसका लाभ ले सकेंगे। इस सर्विस में यूजर अपने घर बैठे फिल्में और वेब सीरीज लॉन्चिंग के दिन ही देख सकेंगे।

रिलायंस जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस प्लान्स और ऑफर्स

जियो गीगा फाइबर सर्विस के वार्षिक प्लान में यूजर को HD और 4K LED TV साथ ही 4K सेट टॉप बॉक्स बिना किसी शुल्क के दिया जायेगा। इन सब्बि सेट टॉप बॉक्स में आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन गेमिंग और ऐप्स का एक्सेस दिया जायेगा। जियो कंपनी द्वारा गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत के साथ ही यूजर की जरूरत के हिसाब से सामान्य और प्रीमियम प्लान्स की शुरुआत की घोषणा की गई थी। यहाँ हम आपको कुछ सामान्य प्लान्स और उनमे मिलने वाले डेटा, स्पीड और कालिंग के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

8,999 रुपये (टाइटेनियम प्लान)

  1. 1 Gbps
  2. अनलिमिटेड डेटा (5000GB एक्स्ट्रा)
  3. फ्री वॉयस कॉलिंग
  4. 4K स्मार्ट टेलिविजन

3,999 रुपये (प्लैटिनम प्लान)

  1. 1 Gbps
  2. अनलिमिटेड डेटा (2500GB एक्स्ट्रा)
  3. फ्री वॉयस कॉलिंग
  4. 4K स्मार्ट टेलिविजन

2,499 रुपये (डायमंड प्लान)

  1. 500 Mbps की स्पीड
  2. अनलिमिटेड डेटा (1250GB+250GB एक्स्ट्रा)
  3. फ्री वॉयस कॉलिंग
  4. 4K स्मार्ट टेलिविजन

1,299 रुपये (गोल्ड प्लान)

  1. 250 Mbps की स्पीड
  2. अनलिमिटेड डेटा (500GB+250GB एक्स्ट्रा)
  3. फ्री वॉयस कॉलिंग
  4. 4K स्मार्ट टेलिविजन

849 रुपये

  1. 100 Mbps तक की स्पीड
  2. अनलिमिटेड डेटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा)
  3. फ्री वॉयस कॉलिंग

699 रुपये (ब्रोंज प्लान)

  • 100 Mbps तक की स्पीड
  • अनलिमिटेड डेटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा) 3) फ्री वॉइस कॉलिंग

Riyayati Kiraya Yojana

इसके साथ ही कंपनी द्वारा यूजर की जरूरत को देखते हुए कुछ प्रीमियम प्लान भी तैयार किये है। यह प्रीमियम प्लान 10,000 रूपये मासिक से शुरू होते हैं।

कनेक्शन लगवाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

  • Jio Gigafiber इंटरनेट कनेक्शन लगवाने के लिए आपको अपने पहचान प्रमाण तथा निवास प्रमाण की आवश्यकता होगी।
  • आप जिस व्यक्ति के नाम से कनेक्शन लगवाना चाहते है, एग्जीक्यूटिव  द्वारा उसकी लाइव फोटो ली जाएगी।
  • Jio Gigafiber सर्विस के लिए आपको 2,500 रूपये सिक्योरिटी फीस के रूप में जमा कराने पड़ेंगे। यह राशि आपको सर्विस छोड़ने पर वापस कर दी जाएगी।

जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड ऑनलाइन बुकिंग | JIO GIGA FIBER NEW REGISTRATION

यदि आप जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते है तो आपको दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आपको जियो गीगा फाइबर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
जियो गीगा फाइबर
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपनी लोकेशन शेयर करने के लिए कहा जायेगा। इसके द्वारा आपके क्षेत्र में जियो गीगा फाइबर सर्विस की उपलब्धता की जानकारी दी जाएगी।
  • लोकेशन शेयर करने के लिए आपको Current Location बॉक्स में अपनी लोकेशन टाइप करके दिए गए विकल्प में अपनी लोकेशन के चुनाव के बाद Confirm के बटन पर क्लिक करना होगा।
जियो गीगा फाइबर
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको आपके नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद आप अपनी सुविधानुसार इंटरनेट प्लान चुनकर Generate OTP पर क्लिक कर दे|
जियो गीगा फाइबर
  • अब आपके द्वारा दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा। आपको इस OTP को OTP बॉक्स में दर्ज करके “Verify OTP” पर क्लिक करना है|
जियो गीगा फाइबर
  • इस प्रकार आपका जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लेने के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा जिसके सम्बन्ध में आपको कन्फर्मेशन दी जाएगी। आपके द्वारा बताये गए चरणों के अनुसार फॉर्म भरे जाने की स्थिति में आपके आवेदन की जानकारी जियो के रिकार्ड में पहुंच जाएगी। इसके बाद कंपनी के अधिकारी द्वारा आपको एसएमएस या ईमेल के द्वारा आगे की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
  • यदि आपके क्षेत्र में एक कनेक्शन दिया जा सकता है, तो आपको सबसे पहले एक कॉल मिलेगा,, जिसमे आपको योजना के बारे में सूचित किया जाएगा और आवश्यक दस्तावेज की सुचना दी जाएगी। इसके बाद इंस्टालेशन इंजीनियर आपके ब्रॉडबैंड को आकर इंस्टॉल करेगा। इसके लिए आपके क्षेत्र में गीगा फाइबर सुविधा उपलब्ध होना आवश्यक है। स्थापना के बाद, आपको दो घंटे के बाद ब्रॉडबैंड सुविधा प्रदान की जाएगी।

Giga Fiber Broadband Scam Mails से दूर रहें

जैसे की हम सब जानते है की जब भी कोई चीज़ चलती है तो उसका दूसरा तरीका स्कैम भी होता है जिसमे काफी लोगो को नुकसान करना शुरु कर देते है। ऐसी ही आज के समय में देखा जा रहा है की लोगों को ऐसे Scam Email मिल रहे हैं Jio GigaFiber booking process के दौरान जिसमे उनसे उनकी bank account details मांगी जा रही है JioFiber subscription के नाम पर.मांगे जा रहे है। आपको इनकी ईमेल आईडीई भी वैसी नज़र आएगी जैसी ऑफिसियल की मानी जाती है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे समय ऐसी ईमेल खुल Jio GigaFiber official website खुल जाएगी।इसलिए आपसे हमारी राय की आप इन फेक साइट से दूर रहे है एवं अपनी किसी प्रकार की कोई जानकारी किसी को ना दे। केवल जिओ फाइबर के लिए जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना काम करे।

DelhiMumbai
KolkataJaipur
HyderabadSurat
VadodaraChennai
NoidaGhaziabad
BhubaneshwarVaranasi
AllahabadBengaluru
SuratAgra
MeerutVizag
LucknowJamshedpur
HaridwarGaya
PatnaPort Blair
Punjabऔर बहुत से राज्य

Leave a Comment