Bihar Mukhyamantri Balika Balak Protsahan Yojana :- बिहार सरकार द्वारा राज्य में कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह रोकने के लिए योजनाओं की शुरुआत की जाती रही है। इसी क्रम में सरकार ने एक और कल्याणकारी मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है। बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बालिका बालक प्रोत्साहन योजना की शुरुआत 10वी परीक्षा पास कर चुकी छात्राओं को आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार प्रथम ग्रेड से 10वी की परीक्षा पास करने वाले छात्र तथा छात्राओं को 10,000 रूपये आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी। यह सहायता राशि केवल प्रथम ग्रेड से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ekalyan.bih.nic.in छात्रों को ही दी जाएगी।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना स्टेटस
Table of Contents
Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana
द्वितीय श्रेणी से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana के तहत 8000 रूपये सहायता राशि प्रदान की जाएगी। बिहार मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत केवल अविवाहित और गरीब बीपीएल परिवारों की लड़कियों को ही आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2019 को आधिकारिक रूप से घोषणा के पश्चात् अभी तक Bihar Mukhyamantri Balak – Balika Protsahan Yojana से अनेको छात्र-छात्राओं को लाभ दिया जा चूका है। प्रदेश सरकार इस समय प्रतिवर्ष 840 करोड़ रूपये लड़कियों की शिक्षा व अन्य मदो पर खर्च कर रही है |
जिसे आगे बढाकर प्रतिवर्ष 1400 करोड़ रुपये किये जाने की रुपरेखा तैयार की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद कुल राशि 2240 करोड़ रुपये प्रति वर्ष हो जाएगी। किसी भी प्रकार के जाति, धर्म, आय के आधार पर बटवारे के बिना सभी को एकसमान रूप से लाभ पहुंचाने वाली Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana एक सार्वभौमिक योजना है। इसके साथ ही सरकार ने माध्यमिक +2 वर्ष के लिए हर लड़की को 25,000 रूपये देने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।
बालक /बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन में15 मई तक कर सकते है
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी मुख्यमंत्री बालक / बालिका , 10वी पास प्रोत्साहन स्कीम 2024 के अंतर्गत आवेदन कर लाभ उठाना चाहते हैं, तो वह ई कल्याण बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ भी सकते है। विधार्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे आपके समय की भी बचत होगी। छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय में किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ या आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है तथा आवेदक को अपने अविवाहित होने की घोषण केवल आवेदन में ही करनी है । लाभार्थियों का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, क्योंकि यह Bihar Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana की शर्त है।
Highlights of Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना |
आरम्भ की गई | बिहार सरकार द्वारा |
विभाग | ई कल्याण विभाग बिहार |
लाभार्थी | 10 वी पास बालक /बालिका |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि देना |
श्रेणी | बिहार सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | edudbt.bih.nic.in/ |
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य
हम जानते हैं कि देश में बहुत ऐसे विधार्थी हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वे आगे पढाई नहीं कर पाते हैं, जो बेरोजगारी का बहुत बड़ा कारण बन जाता है। इसी ही स्थिति बिहार राज्य में भी है, जिससे विधार्थियों आगे की पढाई करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए बिहार राज्य सरकार द्वारा Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana की शुरुआत की गयी है। इस मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य सरकार द्वारा 10 वी की बोर्ड की परीक्षा में 1st डिवीज़न से पास बालक और बालिकाओ को 10,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जिससे विधार्थियों को भविष्य में आने वाली आर्थिक परेशानियों नहीं गुजरना पड़ेगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना की प्रमुख विशेषताएं
बिहार सरकार द्वारा मुख्य रूप से कन्याओ को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई इस कल्याणकारी योजना की प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं: –
- इस योजना के कार्यान्वयन के पश्चात् बिहार में कन्या लिंग अनुपात में आए बड़े अंतर को कम किया जा सकेगा।
- मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना के शुरू होने से बिहार में लड़कियों का जीवन-स्तर ऊपर उठेगा।
- यह योजना बिहार में लड़कियों को बोझ समझे जाने की सोच को बदलने का कार्य करेगी।
- इसके साथ ही लड़किया कन्या उत्थान योजना के द्वारा जन्म से प्राप्त होने वाली सहायता राशि की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेगी।
- इस योजना के द्वारा बिना किसी प्रकार के भेदभाव सभी जाति, धर्म, समुदाय की छात्राओं को लाभ पहुंचाया जायेगा।
मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि
बिहार सरकार द्वारा राज्य में गिरते शिक्षा के स्तर को उठाने तथा लड़कियों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए शुरू की गयी मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्राओं में सहायता राशि का वितरण किया जाता है।
लड़की के 10वी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर
बिहार सरकार शिक्षा विभाग के सहयोग से 10वी परीक्षा प्रथम ग्रेड से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को 10,000 रूपये सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाती तथा पिछड़े वर्ग के छात्रों को द्वितीय ग्रेड पर 8,000 रूपये सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
Bihar Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana पात्रता मानदंड
यदि आप भी अपनी बिटिया के लिए मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना चाहते है तो दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना पड़ेगा।
- केवल बिहार की स्थायी निवासी छात्रा ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है।
- इस योजना के द्वारा सिर्फ गरीब बीपिएल परिवारों से सम्बन्ध रखने वाली छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए सहायता राशि का लाभ दिया जायेगा।
- यदि लाभार्थी छात्रा के परिवार से कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता है तब इस स्थिति में आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते।
- बिहार बालक /बालिका प्रोत्साहन स्कीम में लाभार्थी छात्रा को सहायता राशि का लाभ चरणों के अनुसार स्कूली शिक्षा के आधार पर दिया जायेगा।
- केवल 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्र-छात्राएं ही अभी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी छात्रा के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वी कक्षा की मार्कशीट
- बैंक खाते की जानकारी
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 आवेदन कैसे करे?
यदि आप ऊपर दिए गए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते है तब आप सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने की स्थिति में दिए गए चरणों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: –
- सबसे पहले आपको शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गयी ई कल्याण बिहार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “मुख्यमंत्री बालक /बालिका 10 वी पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको कुछ दिशा निर्देश प्रदर्शित हो जायेंगे, जिन्हे पढ़ने के बाद आपको “Verify Name and Account Details” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- अब आपको बिहार में जिलानुसार 10वी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट देखने के लिए अपने सम्बंधिर जिले तथा कॉलेज का चयन करके “View” के बटन पर क्लिक कर देना है। यदि आपका नाम प्रथम ग्रेड छात्र-छात्रा सूची में आता है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- अपने नाम के सूची में दर्ज पाए जाने पर आपको पुनः दूसरे पेज पर जाना होगा। इसके बाद आपको “Click here to Apply” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- लॉगिन आईडी, पासवर्ड, कॅप्टचा कोड आदि दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, आईएफएससी कोड आदि दर्ज करके आपको “Save” के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको “Go to home” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपको होम पेज पर “Finalize Application” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आपका इस योजना के अंतर्गत आवेदन सफल हो जायेगा।
आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे?
- सबसे पहले आपको शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गयी ई कल्याण बिहार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। इसके
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “मुख्यमंत्री बालक /बालिका 10 वी पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको “Important Link” के सेक्शन से “Click here to View Application Status” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके “Search” के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति की प्रदर्शित हो जाएगी।
Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana नाम तथा अकाउंट डिटेल वेरीफाई करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ई कल्याण की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- सके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री बालक/ बालिका (10th passed) प्रोत्साहन योजना- मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10th passed) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको वेरीफाई नेम एंड अकाउंट डिटेल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने जिले तथा कॉलेज का चयन करना होगा।
- जैसे ही आप अपने जिले के कॉलेज का चयन करेंगे आपके सामने सूची खुलकर आ जाएगी।
- इस सूची से अपना नाम तथा अकाउंट डिटेल वेरीफाई कर सकते हैं।
डिस्ट्रिक्ट वॉइस टोटल रिजेक्टेड लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले ई कल्याण की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री बालक/ बालिका (10th passed) प्रोत्साहन योजना- मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10th passed) प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करें कि लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको डिस्ट्रिक्ट वाइज टोटल रिजेक्टेड लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- डिस्ट्रिक्ट वॉइस टोटल रिजेक्टेड लिस्ट
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएग। इस पेज पर आपको अपने जिले तथा कॉलेज का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको View के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने डिस्टिक वाइज रिजेक्टेड स्टूडेंट लिस्ट की सूची खुलकर आ जाएगी।
Contact Us
यदि आपको आवेदन पत्र भरने में किसी तकनिकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए संपर्क सूत्र पर संपर्क कर सकते है।
- Adarsh Abhishek – +91-8292825106
- Raj Kumar – +91-9534547098
- Kumar Indrajeet – +91-8986294256
- IP Phone (For NIC) – 23323
Gram bhaluka post malaypur ps barhat dist jamui pin cod 811313